News IDHAR UDHAR

News IDHAR UDHAR News Idhar Udhar में आपको देश,विदेश,बॉलीवुड,स्पोर्ट्स या राजनीति से जुड़ी हुई खबरें हम दिखाएंगे आपको सभी ?

* #एटा...**एटा में निकली भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा**जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में हजारों...
07/09/2023

* #एटा...*
*एटा में निकली भगवान श्रीकृष्ण की शोभायात्रा*
*जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा में हजारों लोगों ने लिया भाग,*

*कृष्ण प्रेमी लोगों ने जाति धर्म और मजहब को किनारे करते हुए लोगों ने जमकर लगाए योगेश्वर कृष्ण भगवान के जयकारे,*

*श्री कृष्ण यात्रा में भाजपा के पूर्व विधायक ममतेश शाक्य और सपा नेता बजीर सिंह,सुनील यादव,अखिल संघर्षी,मेधाब्रत शास्त्री,शत्तन शाक्य,सुरेंद्र ,नरेंद्र और सतेंद्र शाक्य,अनिल यादव नयाबांस सहित भारी संख्या में सपा नेता रहे यात्रा में मौजूद,*

*जगह जगह लोगों ने केंप लगाकर फल वितरित कर जलपान कराते हुए किया श्री कृष्ण यात्रा का भव्य स्वागत,*

*आरएसएस संगठन, ब्राह्मण समाज,लोधी समाज,शाक्य समाज, वाल्मीक समाज, जाटव समाज और मुश्लिम समाज सहित लोगों ने केंप लगाकर किया यात्रा का भव्य स्वागत,*

*यात्रा मौनी बाबा की बगीची से प्रारंभ होकर जीटी रोड़,ठंडी सड़क,मेहता पार्क घंटाघर, आगरा रोड सहित दर्जनों रोडों पर ये भव्य यात्रा निकाली गई,*
*शोभायात्रा का शुभारंभ आशीष यादव आशू सदस्य विधान परिषद, वीरेंद्र सिंह लोधी विधायक मारहरा ने संयुक्त रूप से किया। श्रीकृष्ण भगवान की शोभायात्रा श्रृंगार नगर बगीची से चलकर जीटी रोड से ठंडी सड़क, मेहता पार्क, कैलाश मंदिर से जीटी रोड फिर गांधी मार्केट से जेल रोड होते हुए आगरा चुंगी पहुंची।*
*शोभायात्रा में मेधावृत्त शास्त्री, राकेश गांधी, मंजीत यादव, सुनील यादव, संतोष यादव प्रधान, देवेंद्र चौधरी, विक्रम यादव प्रधान, सुनील यादव सभासद, विकास यादव, सौरभ यादव, जसवीर सिंह यादव, विवेक यादव, सौरभ यादव सहित सहित समाज के काफी लोग मेले में उपस्थित रहे। वहीं, सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते देखे गये।*

22/05/2023

*एटा न्यूज़*

*एटा में थाना मलावन पुलिस की गुंडागर्दी, मारपीट करते हुए की बर्बरता, पूरी घटना का वीडियो बस में सवार किसी सवारी ने बनाया और पूरा मारपीट और बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, तब आई थाना मलावन पुलिस की सच्चाई सामने,*

*मलावन थाने में तैनात बे लगाम पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी और मारपीट की लगातार शिकायतें मिल रही थी, घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल,*

*थाना मलावन पुलिस ने रोडवेज बस चालक और परिचालक के साथ बस में ही जमकर की मारपीट,*

*बस में सवारियों को बैठाने को लेकर हुई मारपीट,*

*थाना मलावन क्षेत्र का मामला।

26/12/2022

#पत्रकारों #को #सस्ते #दरों #पर #आवास #देगी #उत्तर #प्रदेश #सरकार

*उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा की प्रत्येक जनपद में पत्रकारों को आवास के लिए सस्ते दरों पर सरकार आवास देने का काम करेगी,गोरखपुर में सरकार ने इस योजना को बतौर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू कर दिया गया है , आगे इसे प्रत्येक जनपदों में सरकार लागू करेगी'.....!!

03/12/2022

दिल्ली:– पेट्रोल,डीजल के दामों में राहत, 9.50 रूपये पेट्रोल और 6.50 रूपये डीजल हुआ सस्ता, आज मध्यरात्रि से नई दर होगी लागू.*

Address

Hathras

Telephone

+919012505069

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News IDHAR UDHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Hathras

Show All