हसनपुर तक

हर छोटी बड़ी खबरे के साथ हसनपुर तक जुड़ने रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद हसनपुर तक फेसबुक पेज इंस्टाग्राम यूट्यूब को फॉलो जरूर करें छायाकार अमल कुमार( हसनपुर तक)

समस्तीपुर रोसड़ा थाना में पदस्थापित एसआई अनिल कुमार की हृदय गति रुकने से निधन।कुछ दिन पूर्व ही रोसड़ा थाना में योगदान दि...
21/12/2024

समस्तीपुर रोसड़ा थाना में पदस्थापित एसआई अनिल कुमार की हृदय गति रुकने से निधन।कुछ दिन पूर्व ही रोसड़ा थाना में योगदान दिया था/

21/12/2024

समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत अहिलवार पंचायत के गीजरी गांव में स्थित प्रथमिक विद्यालय के प्रांगण में "खेल मैदान" निर्माण कार्य का उद्घाटन अहिलवार पंचायत के मुखिया, श्री मति ममता कुमारी और सरपंच आशा देवी के हाथों फीता काटकर किया गया, मौके पर डब्लू यादव, अरुण यादव, रामबाबू रंगीला, नीतीश कुमार, बिरंची यादव, रंजीत महतों, विजय कुमार, पवन यादव, प्रदीप यादव के साथ साथ अनेकों ग्रामवाशी मौजूद थे।

21/12/2024

हसनपुर थाना में दो पदस्थापित बिहार पुलिस को पदोन्नति
किया गया।...हसनपुर थाना में दो पदस्थापित बिहार पुलिस को पदोन्नति किया
गया।... See more

16/12/2024

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

14/12/2024

#सोनपुर मेला से लाइव

11/12/2024

#बिजली करंट लगने से 13 वर्षीय ब्यूटी कुमारी मौत हो गई
#हसनपुर थाना क्षेत्र के नक़ुनी गांव निवासी रंजीत खतवे की पुत्री 13वर्षीय ब्यूटी कुमारी 11हजार वोल्ट के तार चपेट आने से मौत हो गई

30/11/2024


#डीपीएस स्कूल हसनपुर रोड समस्तीपुर

26/11/2024

Dps hasanpur

समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को रास्ट्रीय जनता दल का सभी...
24/11/2024

समस्तीपुर जिला के अन्तर्गत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनांक 30 नवंबर 2024 दिन शनिवार को रास्ट्रीय जनता दल का सभी पंचायत के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन गुप्ता होटल के सभा भवन में दिन के 11 बजे से आहुत की गयी है, सम्मलेन में पार्टी को बृथ स्तर तक सदस्यता अभियान में तेज़ी लाकर अधिक से अधिक लोगो को जोरकर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाना तथा ज्वलंत स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर आगे का कार्यकर्मों पर विचार विमर्श किया जाना। विदित हो की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार के नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियां से हो रहे नुकसान से आमजनों के बीच बताने को कार्यकता साथी से विमर्श करना ।
सम्मलेन में मुख्या अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष पूर्व M.L.C. श्रीमति रोमा भारती व विपिन सहनी प्रधान महासचिव सहित जिला एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी भाग लिंगे । विधानसभा क्षेत्र के तीनो प्रखंड राजद के अध्यक्ष हसनपुर राम प्रमोद यादव बिथान लक्ष्मी कुमार निराला सयणे यादक सिंधिया गरीब मांझी एवं पार्टी के वरिष्ठ साथिगन के राय से तथा जिला पार्टी के स्वीकृति से कार्यक्रम तय किया गया है। विधान सभा क्षेत्र के सभी राजद कार्यकर्ता साथियों से आग्रह पूर्वक अपील है कि निर्धारित तिथि दिनांक 30 नवंबर 2024 को अधिक से अधिक संख्या में गुप्ता होटल हसनपुर के कार्यक्रम में ससमय भाग लेकर सफल बनावें ।

*राकेश कुमार यादव उर्फ बबलू यादव को मनोनीत किए गए राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव"**समस्तीपुर/हसन...
19/11/2024

*राकेश कुमार यादव उर्फ बबलू यादव को मनोनीत किए गए राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव"*

*समस्तीपुर/हसनपुर/सं ।* विधानसभा क्षेत्र के बल्लहपुर गांव निवासी समाजसेवी सह राजद नेता राकेश कुमार यादव उर्फ बबलू यादव को राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के "प्रदेश सचिव" मनोनीत किया गया है। इस संबंध में राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के "प्रदेश अध्यक्ष" महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने उनके मनोनयन संबंधी पत्र उन्हें सौंपते हुए इसकी जानकारी दी है। उक्त मनोनयन पत्र के संबंध में राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के सहमति उपरांत माननीय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के परामर्शनुसार यह मनोनयन पत्र जारी किया गया है। मनोनयन पर राकेश कुमार यादव उर्फ बबलू यादव ने अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव , पूर्व उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ,प्रदेश अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी , पूर्व मंत्री सह हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , प्रदेश प्रधान महासिचव सह मोरवा विधायक रणविजय साहु , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन साहब, प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अरविन्द कुमार सहनी आदि गणमान्य नेता के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहां राजद और लालू यादव और तेजस्वी यादव के विचार धारा और संदेश को आम-आवाम तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे एवं विश्वास पर खड़ा उतरेंगे। राजद नेता के मनोनयन पर बधाई देने वालों मे जिला अध्यक्ष पूर्व विधान परिषद रोमा भारती,पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम, राजद के वरिष्ठ नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल, राजद के वरिष्ट नेता ललन यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ शंभूभूषण यादव, विधायक प्रतिनिधि सह राजद नेत्री विभा देवी , प्रधान महासिचव विपीन कुमार सहनी, प्रदेश सचिव फ़ैज़ूर रहमान फैज साहब,पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव , प्रखंड राजद अध्यक्ष सह मुखिया राम प्रमोद यादव,पूर्व मुखिया शिवचंद्र यादव , जिला राजद प्रवक्ता सह पूर्व मुखिया भिखारी लाल प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष पंचायतीराज प्रकोष्ठ राजेंद्र शाह , शिवनारायण यादव, शिव बालक यादव, विकाश राही,कपिलदेव यादव, सरोवर यादव, अंजनी कुमार उर्फ सुशील यादव,सुनील यादव,संजीव यादव, संजेश यादव, उमा पासवान, मुखिया राजेश कुमार रंजन यादव, पूर्व मुखिया जय- जय राम यादव, पूर्व मुखिया भीखरंजन यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, पूर्व युवा जिला उपाध्यक्ष रूपेश रंजन,युवा जिला सचिव टुनटुन साह,युवा जिला सचिव राजन यादव,पंकज प्रवीण,रूपेश राज,रुकेश यादव सहित अन्य गणमान्य पार्टी नेता एवं कार्यकताओं के नाम शामिल है।

10/11/2024

दलसिंहसराय में जाम

Address

Hasanpur
848206

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हसनपुर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हसनपुर तक:

Videos

Share