SHABD MANCH

SHABD MANCH सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, समसामयिक जानकारी का विश्वसनीय मंच _शब्द मंच

इनामी बदमाशों को किया काबू-         वर्ष 2024 में फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 5 ईनामी भगौड़ो जिनमें से एक आरोपी 25,000 रुपये...
03/01/2025

इनामी बदमाशों को किया काबू-
वर्ष 2024 में फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 5 ईनामी भगौड़ो जिनमें से एक आरोपी 25,000 रुपये तथा 4 बदमाश जिन पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किए थे, को काबू करने मे सफलता हासिल की है।
👉🏿अवैध असला रखने वालों के खिलाफ की कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त अवैध रूप से असलहा रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 78 अभियोग दर्ज करके 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 74 देशी कट्टे, 01 गन, 02 रिवालवर, 01 चाकू, 2 मैग्जीन एवं 104 जिंदा कारतूस बरामद किये ।
👉🏿एनडीपीएस एक्ट के तहत की कठोर कार्यवाहीः-
फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 25 कमर्शियल मामले दर्ज करते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 219 अभियोग अंकित करके 370 आरोपी गिरफ्तार किये गये। इन आरोपियों से 23.131 किलोग्राम अफीम, चूरा पोस्त 2036.181 किलोग्राम, सूल्फा 0.16 किलोग्राम, गांजा 594.297 किलोग्राम, हेरोईन 1431.98 ग्राम, 1393 चूरा पोस्त के पौधे व 22 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 34444 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए है।
👉🏿आबकारी अधिनियम के तहत 456 आरोपियों को किया गिरफ्तारः-
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 436 अभियोग दर्ज करके 456 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 15072.25 बोतल ठेका देशी शराब, 3105.48 बोतल देसी शराब (हथकड), 30713 बोतल अंग्रेजी शराब व 4032 बोतल बीयर व 10077 किलोग्राम लाहन एवं 22 चलती भट्टी को भी बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
👉🏿जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने/लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 106 अभियोग दर्ज करके 251 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे 31,63,875 रुपये बरामद करके व अन्य सामान जब्त किया है।
👉🏿उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 145 उद्घोषित अपराधी व 74 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किये गये। इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैरहाजिर चल रहे थे ।
👉🏿चोरी के वाहनों की बरामदगीः-
इसके अतिरिक्त फतेहाबाद पुलिस ने करीब 29,42,800 रुपये के चोरी शुदा वाहन व लूट, डकैती, छीना छपटी मे करीब 3,14,42.225 रुपये की सामान बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

अपीलः-
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के द्वारा जिला फतेहाबाद की आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाके में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम के नंबर 01667-30010 पर सूचित करें। अपने ईलाका में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ 25 जनवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम-हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीसी...
03/01/2025

हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ 25 जनवरी को आयोजित होगा कार्यक्रम
-हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीसी के माध्यम से जिला उपायुक्तों को दिए दिशा निर्देश
फतेहाबाद, 3 जनवरी। देश के संविधान के संस्थापकों के योगदान को सम्मान देने को हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान टैगलाइन के साथ सभी जिलों में 25 जनवरी को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले मंत्रीगण मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके दिशा निर्देश जारी किए।
डीसी मनदीप कौर ने बताया कि जिला में सालभर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गत 26 नवंबर से यह स्मरणोत्सव शुरू हुआ था जो इस वर्ष भी संविधान दिवस तक जारी रहेगा। डीसी ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों की विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाकर उन्हें 25 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत में संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर शिक्षा विभाग तथा पंचायत विभाग गतिविधियां आयोजित करेगा।
उपायुक्त ने बताया कि स्मरणोत्सव कार्यक्रमों का उद्देश्य भारत के संविधान में निहित मूल मूल्यों को दोहराना और नागरिकों को लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सही भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2025 तक 15 दिवसीय कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पंचायतों को बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर के योगदान का प्रचार करने के लिए माई भारत स्वयंसेवकों के माध्यम से संविधान स्वाभिमान यात्राएं आयोजित होंगी। यात्राओं के दौरान, जहां भी बाबा साहब की प्रतिमाएं होंगी, उन पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सरपंचों व नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास पर की चर्चा-राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ब...
03/01/2025

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सरपंचों व नागरिकों से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास पर की चर्चा
-राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बने सक्रिय अभियान के सदस्य
टोहाना, 3 जनवरी। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को उनके निवास स्थान पर जिला उपाध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक जगदीश राय शर्मा ने सक्रिय सदस्य बनाया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने संगठन की मजबूती और जनहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प दोहराया।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 'सक्रिय सदस्यता अभियान' पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है। सक्रिय सदस्यता अभियान सिर्फ एक सदस्यता प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक संगठनात्मक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य सशक्त और समर्पित कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण और ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्रेन सेवा के विस्तार और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज आम आदमी को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों सुनिश्चित हुई हैं।इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता वेद जांगड़ा, जॉनी खट्टर, कृष्ण नैन, धर्मपाल सैनी, जोरा सिंह गिल, गीन्द्र अमानी व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। इसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी का वा...
02/01/2025

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पुजारी-ग्रंथी योजना लॉन्च की। इसके तहत उन्हें हर महीने 18 हजार रुपए सैलरी का वादा है। भाजपा ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए X पर पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाया। BJP ने कहा, 'जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई।' जवाब में केजरीवाल ने X पर लिखा-

जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?

उपमंडल अधिकारी के तानाशाही रवैये से खफा बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शनफतेहाबाद।उप मंडल अधिकारी बड़ोपल के कर्मच...
02/01/2025

उपमंडल अधिकारी के तानाशाही रवैये से खफा बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
फतेहाबाद।
उप मंडल अधिकारी बड़ोपल के कर्मचारियों के प्रति तानाशाही रवैये को लेकर आल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन्स वर्कर यूनियन सब यूनिट बड़ोपल के आह्वान पर बिजली कर्मचारियों द्वारा विरोध गेट मीटिंग की गई। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोष जताया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता विनोद सैनी ने की व संचालन जीत सिंह ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट उप प्रधान धर्मपाल व ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि उप मंडल अधिकारी का अपने कर्मचारियों के प्रति रवैया ठीक नहीं है। कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल उप मंडल अधिकारी से कई बार मिल चुका है, और कल भी मिला था लेकिन अधिकारी ने यूनियन से अच्छा व्यवहार नहीं किया। अधिकारी ने यूनियन की तरफ से दिए गए एजेंडे को फाडक़र फेंक दिया और कहा कि मैं इस सिस्टम को अपने तरीके से चलाऊंगा, मैं किसी की नहीं सुनता। उप मंडल अधिकारी के ऐसे व्यवहार से बड़ोपल के सभी बिजली कर्मचारियों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी के ऐसे रवैये के खिलाफ कल भी गेट मीटिंग की जाएगी। फिर भी अगर अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की समस्यायों का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। गेट मीटिंग को प्रीतम सिंह, दीपक व छोटूराम ने भी संबोधित किया।

गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव के लिए पोलिंग बूथ निर्धारित
02/01/2025

गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी चुनाव के लिए पोलिंग बूथ निर्धारित

01/01/2025

अमित शाह को पद से हटाया जाए, भाजपा देश से माफी मांगे- टोहाना में गरजे प्रर्दशनकारी
डा.भीमराव अंबेडकर ने देश विदेश में भारत देश की गरीमा का बढाया उनके प्रति अपमानजनक शब्द देश बर्दाश्त नही करेगा
विशाल रोषसभा उपरान्त टोहाना की सडकों पर हुआ विरोध प्रर्दशन, राष्टपति के नाम भेजा ज्ञापन
फतेहाबाद, टोहाना ......................देश के केन्द्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के विरोध में बुद्धवार को सर्व समाज टोहाना द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, इसके बाद प्रतिरोध में रोष ज्ञापन एसडीएम टोहाना के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार के नाम भेजा गया
ज्ञापन मे सर्व समाज द्वारा पारित संयुक्त विरोध प्रस्ताव में लिखा गया है कि संसद में भाजपा नेता अमित शाह द्वारा जिस तरह से अपमान जनक भाषा का प्रयोग संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में नाम लेकर संबोधित करते हुए किया गयाहै वह बेहद निंदनीय है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि देश के सविधान निर्माता, दलित शोषित, दमित, भारत देश की जनता के दिनों में बसे नेता के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग करे। देश के अमर नायक डा. अंबेडकर जिन्होनें कि विदेशों में भी भारत की गरीमा,सम्मान को बौद्धिकता को बढाया है उनके प्रति सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए देश के संसद में ऐसा होना बेहद दुर्भायपूर्ण है इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को उनके पद से हटाते हुए, ठोस कार्यवाही करने चाहिए ताकि ऐसा अपमान करने की किसी की भी हिम्मत ने हो। भाजपा को देश से इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
रोष जताते हुए विधानसभा टोहाना में भारी संख्या में रोष जताते हुए प्रर्दशन किया गया, रोषसभा का आयोजन बाबा साहब डा.अंबेडकर चैक टोहाना पर किया गया, जिसमें वक्ताओं ने तीखा विरोध जताते कहा कि ऐसी घटनाओं पर देश की संसद को सख्त रूख अपनाना चाहिए। जिसके बाद रोष जताते हुए नारेबाजी करते हुए जनसमुह भगवान वाल्मीकि चैक से होते हुए लघु सचिवालय टोहाना पहुंचा।
लघुसचिवालय पहुच कर एसडीएम टोहाना के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय भारत सरकार को रोष जताते हुए ज्ञापन सोपा गया इस प्रदर्शन में डॉ. कर्मवीर दहिया, प्रीत रविदासिया, सतपाल पाली, राजपाल बोस्ती, राजेश पेटवाड, कुलदीप सिंह अमरीक सिंह इत्यादी सहित भारी संख्या में प्रदर्शकारी शामिल हुए।
फोटो - ज्ञापन सौपते हुए प्रर्दशनकारी, रोष जताते हुए प्रर्दशनकारी

01/01/2025
31/12/2024

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डाला, पुलिस ने केस दर्ज कर दबोचा

फतेहाबाद, 31 दिसंबर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना भूना के एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रदीप उर्फ दीप पुत्र करनैल निवासी वार्ड नं. 14 भूना के रूप में हुई है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

थाना भूना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड नं. 14, शांति निकेतन स्कूल, भूना के पास रहने वाला एक युवक ने हथियार के साथ फोटो फेसबुक पर अपलोड की हुई है। युवक ने अपनी फोटो फेसबुक आईडी दीप राठी भूना के नाम से बनी हुई है। फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डालकर युवक द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है और आम नागरिकों के मन में डर व दहशत फैलाई जा रही है। इस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

28/12/2024

जिलाधीश ने विवाह व अन्य समारोहों में रात्रि दस बजे के बाद डीजे बजाने पर लगाई रोक
फतेहाबाद, 27 दिसंबर। जिलाधीश मनदीप कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों के तहत जिला फतेहाबाद की सीमाओं में विवाह और अन्य समारोहों के दौरान फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके अलावा रात 10 बजे के बाद जश्न मनाने के लिए डीजे बजाने पर रोक लगाने के आदेश पारित किए है।
जारी आदेशों के तहत जिलाधीश ने बैंक्वेट हॉल/होटल मालिकों/प्रबंधकों आदि को निर्देश दिए है कि वे ऐसी सुविधाओं को बुक करने वाले पक्षों से लिखित आश्वासन लें कि समारोहों के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और इन समारोहों में रात 10 बजे के बाद डीजे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। समारोह के दौरान डीजे की आवाज निर्धारित सीमा के भीतर होनी चाहिए। इसके अलावा सभी संबंधितों को सभी बैंक्वेट हॉल/होटल आदि के परिसर में सीसीटीवी लगाने और इस संबंध में होर्डिंग्स लगाकर इस आशय की चेतावनी प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिए है। सीसीटीवी और डीवीआर की भंडारण क्षमता 15 दिनों से कम नहीं होनी चाहिए।
जिलाधीश ने जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जारी आदेशों का उल्लंघन करने पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223, ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 तथा अन्य लागू नियमों/अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

राहुल बोले- मैंने अपना गुरु खो दिया
27/12/2024

राहुल बोले- मैंने अपना गुरु खो दिया

जाखल नगर पालिका के होने वाले चुनावों को लेकर वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया का कार्य डी एम सी फतेहाबाद की देखरेख सम्पन्न हो...
23/12/2024

जाखल नगर पालिका के होने वाले चुनावों को लेकर वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया का कार्य डी एम सी फतेहाबाद की देखरेख सम्पन्न हो चुका है

ब्रह्माकुमारी परिसर में विषय ध्यान दिवस  कार्यक्रम का आयोजन
23/12/2024

ब्रह्माकुमारी परिसर में विषय ध्यान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, जन-जन में जाकर करेंगे भाजपा की जनविरोधी सोच को उजागर:
23/12/2024

बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, जन-जन में जाकर करेंगे भाजपा की जनविरोधी सोच को उजागर:

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मैथमेटिक्स क्विज का आयोजन, टैगोर हाउस ने प्राप्त की पहली पोजीशन
23/12/2024

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में हुआ मैथमेटिक्स क्विज का आयोजन, टैगोर हाउस ने प्राप्त की पहली पोजीशन

23/12/2024

हादसों की सड़क पर आपका स्वागत है, कृपया संभल कर चले यही पोस्टर लगना बाकी रह गया है ??
प्रशासन व सरकार से एक दर्शक का सवाल, स्थानीय लोग ही सब करेंगे तो सरकार क्या करेंगी , ??

दुड़ाराम बोले-चुनावी नतीजे जो भी रहे हों, सरकार अपनी है जन सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा ,शुरू किया चार दिवसीय धन्यवादी ...
21/12/2024

दुड़ाराम बोले-चुनावी नतीजे जो भी रहे हों, सरकार अपनी है जन सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा ,शुरू किया चार दिवसीय धन्यवादी दौरा,

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल,टोहाना में हुआ'राष्ट्रीय ध्वज जागरूकता अभियान कार्यक्रम' का आयोजन
21/12/2024

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल,टोहाना में हुआ'राष्ट्रीय ध्वज जागरूकता अभियान कार्यक्रम' का आयोजन

Address

Haryana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SHABD MANCH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SHABD MANCH:

Videos

Share