![इनामी बदमाशों को किया काबू- वर्ष 2024 में फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 5 ईनामी भगौड़ो जिनमें से एक आरोपी 25,000 रुपये...](https://img5.medioq.com/896/354/998476638963548.jpg)
03/01/2025
इनामी बदमाशों को किया काबू-
वर्ष 2024 में फतेहाबाद पुलिस के द्वारा 5 ईनामी भगौड़ो जिनमें से एक आरोपी 25,000 रुपये तथा 4 बदमाश जिन पर 5000 रुपये का ईनाम घोषित किए थे, को काबू करने मे सफलता हासिल की है।
👉🏿अवैध असला रखने वालों के खिलाफ की कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त अवैध रूप से असलहा रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 78 अभियोग दर्ज करके 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जा से 74 देशी कट्टे, 01 गन, 02 रिवालवर, 01 चाकू, 2 मैग्जीन एवं 104 जिंदा कारतूस बरामद किये ।
👉🏿एनडीपीएस एक्ट के तहत की कठोर कार्यवाहीः-
फतेहाबाद पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 25 कमर्शियल मामले दर्ज करते हुए जिला फतेहाबाद पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये 219 अभियोग अंकित करके 370 आरोपी गिरफ्तार किये गये। इन आरोपियों से 23.131 किलोग्राम अफीम, चूरा पोस्त 2036.181 किलोग्राम, सूल्फा 0.16 किलोग्राम, गांजा 594.297 किलोग्राम, हेरोईन 1431.98 ग्राम, 1393 चूरा पोस्त के पौधे व 22 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 34444 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए है।
👉🏿आबकारी अधिनियम के तहत 456 आरोपियों को किया गिरफ्तारः-
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 436 अभियोग दर्ज करके 456 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 15072.25 बोतल ठेका देशी शराब, 3105.48 बोतल देसी शराब (हथकड), 30713 बोतल अंग्रेजी शराब व 4032 बोतल बीयर व 10077 किलोग्राम लाहन एवं 22 चलती भट्टी को भी बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
👉🏿जुआ व सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फतेहाबाद पुलिस के द्वारा जुआ व सट्टा खेलने/लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 106 अभियोग दर्ज करके 251 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनसे 31,63,875 रुपये बरामद करके व अन्य सामान जब्त किया है।
👉🏿उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाहीः-
इसके अतिरिक्त उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 145 उद्घोषित अपराधी व 74 जमानत तर्क अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये केस दर्ज किये गये। इनमें से काफी आरोपी लंबे समय से अदालत से गैरहाजिर चल रहे थे ।
👉🏿चोरी के वाहनों की बरामदगीः-
इसके अतिरिक्त फतेहाबाद पुलिस ने करीब 29,42,800 रुपये के चोरी शुदा वाहन व लूट, डकैती, छीना छपटी मे करीब 3,14,42.225 रुपये की सामान बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
अपीलः-
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस के द्वारा जिला फतेहाबाद की आम जनता से अपील की गई है कि यदि उन्हें अपने इलाके में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, नशा तस्करी, अवैध असला व अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना में अथवा कंट्रोल रुम के नंबर 01667-30010 पर सूचित करें। अपने ईलाका में अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें। इस प्रकार की कोई सूचना पुलिस को देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।