JIND PRIME

JIND PRIME हरियाणा और जींद जिले की हर खबर के लिए फेसबुक पेज को फॉलो करे.

02/05/2024
ऐसा क्या???
02/05/2024

ऐसा क्या???

04/04/2024

सोनीपत लोकसभा की जुलाना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल का नंदगढ़ गांव के लोगों ने किया विरोध.
#चुनाव

22/03/2024

किसान नेता अक्षय नरवाल 37 दिन बाद साथियों के साथ निकले जेल से बाहर।
#अरविंद #किसान

22/03/2024

सुशील कुमार गुप्ता दिल्ली के लिए हुए प्रचार छोड़कर रवाना।

22/03/2024

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की अम्बाला टीम ने 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते तहसील कल्याण अधिकारी विकास कुमार को रंगे हाथों किया गिरफ्तार*
*अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग लोगों के लिए संचालित सरकारी योजना के तहत मुआवजा की राशि उपलब्ध करवाने की एवज में शिकायतकर्ता से की थी रिश्वत की मांग*

05/03/2024

शामलो कलां से डॉ सुशील कुमार । #लिव

05/03/2024

बाडेटब् है तो कंप्यूटर कंप्यूटर खली जावे हैं

05/03/2024

कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ सुशील गुप्ता का हुआ पैतृक गांव शामलो कला में जोरदार स्वागत।
#जींद #न्यूज़

21/02/2024

जींद के किसानों की दिल्ली कुच को लेकर क्या है? रणनीति सुनिए
्रेकिंग #किसानआंदोलन #जींद

21/02/2024

जींद किसानो की दिल्ली कुच की तैयारी.
्रेकिंग #जींद #किसानआंदोलन

09/02/2024

जींद... डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द को मिली बडी कामयाबी

मकानों में चोरी के करने वाले गिरोह को किया काबू पूछताछ पर 5 मामलों का हुआ खुलासा।

जीन्द पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के घरों में चोरियों पर रोक लगाने व चोरों के सलाखों के पीछे भेजने के लिए चलाए विशेष अभियान के तहत डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने एक ऐसे गिरोह को काबु किया है जो घरों में चोरिया करता था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्की उर्फ काला उर्फ काना, संदीप उर्फ महाकाल, सुमित उर्फ गोलू वासी ओम नगर जीन्द, अमित उर्फ बच्ची गांधी गली रांगडान मौहला जीन्द के रूप में हुई है।

पै्रस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए जितेन्द्र सिंह डीएसपी डिटैक्टिव जीन्द ने बताया कि दिनांक 22-01-2024 को एक महिला ने थाना सिविल लाईन जीन्द में एक दरखास्त पेष की कि वह अपने परिवार के साथ बड़ौदा गाँव में शादी में गई हुई थी ज बवह वापिस आई तो उसे मकान का ताला टूटा हुआ पाया और अन्दर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था उसके मकान से सोने के गहने व अन्य सामान चोरी हुआ मिला जिसकी लिखित दरखास्त से थाना सिविल लाईन जीन्द में धारा 457/380 भादस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक जीन्द ने डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द को फाइल देते हुए चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए। उनके आदेशों की पालना करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज कुलदीप सिंह ने मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को काबु किया है। आरोपी अमित व विक्की को पहले पकड़ लिया उसके बाद उन्हें अदालत में पेश करके उनका 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया जिस दौरान अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने काबू कर लिया गया है जिन्हे अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा व चोरी किया गया सामान बरामद किया जाएगा।

पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे शराब व सुल्फा पीने के आदी हैं उन्होने योजना बनाई कि चारों मिलकर कोई बड़ा काम करते हैं जिसके बाद से वे सेक्टर व जीन्द की अन्य कालोनियों में बंद मकानों की तलाश करने लगे। 15/20 दिन खोजने के बाद उन्होंने सेक्टर 6 में एक बंद मकान मिला जिसके बाहर ताला लगा हुआ था जो रात के समय विक्की की मोटरसाईकिल पर आए विक्की इनके इन्तजार में कुछ दुरी पर खडा हो गया इनमें से सुमित माकन के बाहर खड़ा हो गया व दो मकान के अन्दर दीवार कुद कर चले गये जो मकान का ताला तोडकर अन्दर जाकर गहने व पैसे चोरी कर ली। इसके अलावा आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर करीब दो महीने पहले सैक्टर 7 से एक बन्द मकान में घुस कर 4 लाख रुपये की चोरी की थी इसी दौरान उन चारों ने मिलकर ओम नगर जीन्द के एक मकान से सोना चांदी व गहनों की चोरी की थी। करीब एक महीना पहले सैक्टर 8 के एक मकान में से एक एलईडी व 3 लाख 50 हजार रुपये चोरी किए थे व 8/10 दिन पहले ही उन चारों ने कृष्णा कॉलोनी जीन्द से चांदी के गहने व 8 लाख रुपये चोरी किए थे।
#जींद

09/02/2024

जींद... डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द ने नाजायज असलों सहित एक अभियुक्त को किया काबू।

आरोपी के कब्जे से दो पिस्तोल अवैध बरामद।

डिटेक्टिव स्टाफ को एक बडी सफलता हाथ लगी है टीम ने एक आरोपी को गुप्त सूचना पर गांव बरसोला के पास से काबु किया है आरोपी के पास 2 पिस्तोल 32 बोर बिना लाईसैसं के बरामद हुए हैं। पकडे गए आरोपी की पहचान दर्शन उर्फ काला वासी बरसोला के रूप में हुई है।

प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ जीन्द की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए गांव खटकड़ मौजूद थे कि मुख्य सिपाही अशोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक नौजवान लड़का जिसने स्लेटी रंग की लोवर व हरे रंग की जैकेट पहनी हुई है जो गावं बरसोला के पास बनी रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर गावं बरसोला की तरफ खड़ा हुआ है जिसके पास अवैध पिस्तौल है। जिस सूचना पर टीम ने तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुंच कर देखा तो एक नवयुवक बताये गए हुलिया अनुसार खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम तेज-तेज कदमो से गांव बरसोला की तरफ चलने लगा जिसको पुलिस की टीम ने काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दर्शन उर्फ काला वासी बरसोला बतलाया जिसकी नियमानुसार तलाशी ली तो आरोपी दर्शन की जैकेट की दाहिनी जेब से दो पिस्तौल देशी 32 बोर बरामद हुए आरोपी के खिलाफ थाना सदर जीन्द में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
#जींद ्रेकिंग #जींद_न्यूज़

04/02/2024

निर्देश....
#विश्व_कैंसर_दिवस नागरिक अस्पताल जींद डिप्टी एमएस डॉक्टर राजेश #भोला ।

04/02/2024

#विश्व_कैंसर_दिवस . नागरिक अस्पताल जींद।

04/02/2024

विश्व कैंसर दिवस।। नागरिक अस्पताल जींद।
#जींद

04/02/2024

विश्व कैंसर दिवस || क्यों होता कैंसर. केसे हो ईलाज.
#कैंसर

13/12/2023

उचाना स्कूल मामले को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
मिलेगा न्याय ...नहीं बख्शा जाएगा किसी को : आईपीएस दीप्ति गर्ग

13/12/2023

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आज जींद के घसो खुर्द गांव की नीलम ने संसद में किया प्रोटेस्ट, देशभर में मचा हंगामा

12/12/2023

खटखड टोल प्लाजा पर किसान विजय दिवस समारोह के दौरान किसान आंदोलन में शहिद किसानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

12/12/2023

खटकड़ टोल प्लाजा किसान विजय दिवस समारोह के दौरान दहाड़े कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Address

JIND
Haryana
126114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIND PRIME posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share