सुनती है तो सुने बिहार सरकार
_________________________________________
अजीब है पर बेहद खेद है. महामारी की चपेट विश्व झेल रहा और लेख का विषय मानवता है. हमारे अधिकारी देश के अग्रमी उत्सव में लिप्त या नियुक्त अवस्था में होंगे. सरकार न्यायपुर्ण रहे यही युवा मगध का स्वरूप है.
Editorial Desk
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट
सुशासन बाबू के गृह प्रखंड हरनौत में अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल जनता तो दूर यहां पत्रकार भी नहीं है सुरक्षित।
हरनौत थाना क्षेत्र के जोरारपुर गांव में खबर छापने से बौखलाए बदमाशों ने एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।जख्मी पत्रकार हरनौत थाना इलाके के जोरारपुर गांव निवासी रवि कुमार है।
आनन-फानन में इलाज के लिए हरनौत पीएचसी में भर्ती कराया गया।रवि कुमार ने बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे।तभी नारायण या
#Viral_Video
#अंचल_कार्यालय_हरनौत
News Credit NEWS18 बिहार झारखंड
हरनौत।। परिवार के द्वारा कमाये गए धन में से ही छोटी छोटी बचत कर किसी जरूरतमंदों का बड़ा -बड़ा कार्य की जा सकती है। यह बातें इनरव्हील क्लब आम्रपाली के प्रेसिडेंट तृप्ति सिंह, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्वेता सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने सामूहिक रुप से कहा। मौका था, प्रखंड के बस्ती पंचायत स्थित जोरारपुर गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में इनरव्हील क्लब अमरपाली पटना के द्वारा शौचालय के उद्घाटन कार्यक्रम का. बताते चलें कि इनरव्हील क्लब आम्रपाली पटना के द्वारा स्कूल में जीर्ण शीर्ण हुए शौचालय को नया बनाया गया। अपने संबोधन में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि साफ सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने इनरव्हील क्लब के बारे में बताया कि यह रोटरी क्लब का ही महिला विंग है, जो लोगों के द्वारा दी गई छोटी छोटी डोनेशन को ही आवश्यक रूप से जरूरतमंदों के बीच ले जाकर विकास का कार्य करते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच करने से बीमारी के साथ ही आर्थिक तंगी भी होती है। परिवार के आमदनी का मुख्य भाग बीमारी में खर्च हो जाता है। जिस कारण परिवार का सामूहिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बच्चों से बचत के बारे में बताया कि परिवार के आमदनी का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा बचाकर ही बड़ा कार्य किया जा सकता है। यह बातें हर लोगों को सोचना होगा। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा मुख्य सड़क से स्कूल तक पहुंच पथ बनाने के मांग पर बीडीओ ने सड़क बनबाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गान गाकर स्वागत किया। मौके पर ही सभी स्कूली छात्र छात्राओं को बिस्किट का पैकेट दिया गया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब आम्रपाली पटना के प्रेसिडेंट तृप्ति सिंह ,डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्वेता सिन्हा, सीजी कस्तूरी घोषाल ,पास्ट प्रेजिडेंट इला गिरी, बीपी गीता सिंह वाइस प्रेसिडेंट अंजू सिन्हा विभा कुमार ,शिखा शाह ,रूपा वर्मा ,सोमा, डॉ ऐ के सिन्हा ,बीडीओ देवेंद्र कुमार, आरपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ उपेंद्र कुमार सिन्हा, प्रोफेसर धनंजय कुमार, अपना सर्जिकल के निदेशक प्रो धनंजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक उदय कुमार, अन्य सहायक शिक्षक, सभी छात्र- छात्राओं सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने किया हमला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने तब हमला कर दिया जब वो बक्सर के नंदन गांव विकास कार्य की समीक्षा के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के काफिले पर भीड़ ने पत्थरबाजी की और नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की। पथराव और विरोध के बीच सीएम को सुरक्षित बचाकर हरियाणा फॉर्म ले जाया गया। इस घटना में नीतीश के सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। यह घटना बक्सर के नंदन में उस समय हुई जब नीतीश कुमार ‘समीक्षा यात्रा’ में शामिल हो रहे थे.
क्यों हुआ हमला?
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए बिहार राज्य में आयोजित समीक्षा यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने दिसंबर के महीने में समीक्षा यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू की थी। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हर जिले का दौरा कर रहे हैं और जिले के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, नंदन गांव के दलित बस्ती के लोगों की मांग थी कि सीएम उनकी बस्ती आएं और देखें कि वो किस स्थिति में हैं। सीएम का काफिला जैसे ही पहुंचा लोग उन्हें दलित बस्ती ले जाने की मांग करने लगे। लेकिन मांग के बावजूद काफिला आगे बढ़ने लगा तो लोग उग्र हो गए। उनलोगों ने काफिले पर पथराव कर दिया। सुरक्षाकर्मी सीएम को नंदन पंचायत के हरियाणा फॉर्म ले गए। यहां सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
हरनौत।। स्थानीय सरकारी अस्पताल में पिछले दो महीने से एंबुलेंस सेवा वाधित है। जिसे लेकर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में भी भिक्षाटन किया। भिक्षाटन से मिले सारे रकम को एंबुलेंस बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पिछले दो महीने से स्थानीय पीएचसी में एंबुलेंस सेवा बाधित है। जिसके चलते मुख्य रूप से गर्भवती महिला, वृद्ध एवं सड़क दुर्घटना में हुए घायलों का होता है। समय पर एंबुलेंस नहीं रहने से मरीजों को फजीहत का सामना उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना के दौरान निजी वाहन से ले जाते समय घायल की मौत बीच रास्ते में हो गई थी। इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय प्रखंड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में भिक्षाटन किया।
नीतीश सरकार के विरोध में आज लगे नारे
ट्रेन के चपेट में आये 300भेड़
हरनौत।। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव के सामने पंचमुहवा रेलवे पुल के पास दानापुर राजगीर इंटरसिटी ट्रेन से काटकर लगभग ढाई सौ भेड़ो की मौत रेलवे लाइन पर हो गई। घटना रविवार के शाम करीब छह बजे घटी। पीड़ित भेड़पालक चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाला है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीड़ित भेड़ पालक अर्जुन पाल एवं पिंटू पाल ने बताया कि धोबा नदी के पास से भेड़ चराकर रेलवे लाइन के रास्ते वापस लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही दानापुर राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में भेड़ों का पूरा झुंड आ गया। जिससे करीब तीन सौ भेड़ों की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। हादसा के बाद पीड़ित भेड़ पालक अर्जुन पाल का हालत रोते बिलखते खराब हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा निजी अस्पताल में भेड़ पालक को भर्ती कराया गया.घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस एवं पदाधिकारी को दी गई, बाबजूद समाचार प्रेषण तक कोई भी अधिकारी नहीं आये। पीड़ित परिवार को पुलिस एवं पदाधिकारी के द्वारा सैंकड़ो भेड़ों की मौत के वावजूद भी कोई सुध लेने नहीं पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव से दर्जनों की संख्या में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।
कल्याणबीघा।। शादी में अनावश्यक दिखावा करने से परहेज रखने वाले सीएम नीतीश कुमार अपने पिता के पूण्य तिथि पर मंहगे पंडाल से गुजरे। मामला था कि उनके ही गांव के मुन्ना कुमार के पुत्री अंजली कुमारी की शादी पड़ोसी गांव बराह के विकास कुमार के साथ हो रही है। जिसे लेकर पंडाल का निर्माण की गई थी। हालांकि इस दौरान सीएम नीतीश कुमार शादी समारोह के दौरान मुन्ना सिंह के घर जाकर कुशलक्षेम भी जाने।
-- सड़क दुर्घटना में छात्रा की दुर्घटनास्थल पे मौत --
हरनौत।। हरनौत थाना के चेरो ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरुआरा गांव के निकट NH31 पर यात्री बस से हुई सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मौत मौक़े पर ही हो गई. छात्रा की पहचान हरनौत प्रखंड के पचौरा गांव निवासी स्वर्गीय धनोज रविदास के लगभग बारह वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रीति कुमारी स्कूल जाने के क्रम में जैसे ही एनएच 31 पर पहुंची ,बख्तियारपुर के तरफ से तेज गति से आ रही यात्री बस के चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोर थी की उसका शरीर क्षत विक्षत हो गया। जो बीच सड़क पर ही फैल गया.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.सड़क जाम लगभग छः घंटे तक लगा रहा। मौके पर पुलिस अधिकारी एवं प्रखंड के अधिकारी पहुंचकर मामले को हल करने में जुटे रहे। जाम का नजारा घटनास्थल के दोनों तरफ लगभग करीब चार किलोमीटर तक लगा रहा.इस दौरान इमरजेंसी गाड़ियों का परिचालन चालू रहा। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी है। जिसके चलते मृतक अपने नानी घर गोसाईं बीघा में रहकर पढ़ाई कार्य करती थी। वह बिंद प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ती थी। घटना उस समय घटी जब वह छठ पर्व के बाद अपने नानी घर गोंसाईविगहा से कस्तूरबा विद्यालय बिंद पढ़ने जा रही थी। घटना के समय भी वह अपने बैग में छठ पूजा का प्रसाद,भूंजा लिए हुई थी.जो दुर्घटना के बाद बीच सड़क पर ही फैल गया। हालांकि ग्रामीणों ने प्रखंड के अधिकारियों से एनएच के किनारे गड्ढों को भरने का मांगे किया, जिससे दुर्घटना नहीं हो सके। वहीं अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए मामले को एनएच के हवाले टाल दिया। उन्होंने बताया कि यह एनएच का मामला है, हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं है। कई ग्रामीणों ने तेज गति से अनियंत्रित गाड़ी पर काबू पाने के लिये सड़क पर ठोकर बनाने का मांग कर रहे थे। बीडीओ के द्वारा मृतक के परिजनों को बीस हजार रु का चेक दी गई।
|| ग्रमीणों को पुल बिना क्यों है परेशानी, सुने उनके ही मुहजुबानी ||
______________________________________
हरनौत प्रखण्ड के गोसाई विगहा गाँव मे आजादी के 70दशक बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गांधीगिरी का सहारा लेते हुए पुल निर्माण स्थल के समीप धरना-प्रदर्शन देकर सरकार और जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश।
|| पुल नहीं रहने से अब तक दो दर्जन लोग काल के गाल में समाए ||
मामला - मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड के गोसाइ विगहा गांव का।पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीणों ने चंदा करके पंद्रह लाख की लागत से नौ कठा जमीन खरीद की। फिर भी बांस पे टिकी है, हजारों की जिंदगी।
#भंगड़ा
।।दुर्गा आराधना मंदिर।।
।।बीच बाजार, हरनौत।।