Haridwar Live

Haridwar Live Gateway to God = Haridwar
Follow Us for Every update of Haridwar
(1)

हरिद्वार में फिर हादसा, चाइनीस मांझे से कटी गर्दन, घायल हायर सेंटर रेफर हरिद्वार : ज्वालापुर के धीर वाली में चाइनीज मांझ...
02/02/2025

हरिद्वार में फिर हादसा, चाइनीस मांझे से कटी गर्दन, घायल हायर सेंटर रेफर
हरिद्वार : ज्वालापुर के धीर वाली में चाइनीज मांझा गले में लिपटकर कटी युवक की गर्दन। घायल को हायर सेंटर किया गया रेफर। मौके पर पहुंचे ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट। प्रशासन की सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे लोग।
For more updates Follow .in ✨

Happy Basant Panchami to All ✨For more updates Follow .in ✨
02/02/2025

Happy Basant Panchami to All ✨
For more updates Follow .in ✨

😱😱🚨For more updates Follow .in ✨
01/02/2025

😱😱🚨
For more updates Follow .in ✨

हरिद्वार के बहादराबाद की झाड़ियां में मिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का शव,हत्या की आशंका हरिद्वार:जिला अस्पताल हरमिलाप म...
01/02/2025

हरिद्वार के बहादराबाद की झाड़ियां में मिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का शव,हत्या की आशंका
हरिद्वार:जिला अस्पताल हरमिलाप में कार्यरत डॉक्टर गोपाल गुप्ता का शव बहादराबाद नहर पटरी पर मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

For more updates Follow .in ✨

अमरनाथ यात्रा करने वाली सभी यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आप सभी को बताते चलें अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्...
31/01/2025

अमरनाथ यात्रा करने वाली सभी यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आप सभी को बताते चलें अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब तक कान्वाई सिस्टम से जम्मू से कश्मीर घाटी के पहलगांव और बालटाल बेस कैंप तक पहुंचा जाता था पर अब अमरनाथ यात्रा के पारंपरिक रास्ते के पहलगांव। बेस कैंप से। मात्र 40 km की दूरी पर रेलगाड़ी की सुविधा पहुँच पाई है। अब आप आराम से अमरनाथ यात्रा कर पाएंगे और अनंतनाग रेलवे स्टेशन से पहलगांव की दूरी मात्र 40 km की है और यहाँ तक भारत की सबसे गति में चलने वाली रेलगाड़ी पहुंच चाहिए यानी कि वनडे भारत ट्रेन यहां तक पहुंच आई है। और बालटाल से यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ये गाड़ी जाएगी और श्रीनगर रेलवे स्टेशन से बालटाल की दूरी लगभग नाइनटी 6 km की है। आपको बताते चलें यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये सबसे बड़ी सौगात है अब आप पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा और माता। वैष्णो देवी यात्रा भी एक साथ कर पाएंगे।

Speaker 1 (01:14)
Usbrl परियोजना पूर्ण होने के साथ-साथ आप सभी माँ भगवती, माता वैष्णो देवी और बाबा अमरनाथ जी की यात्रा एक साथ कर पाएंगे क्योंकि आप सभी को बता दें यह परियोजना कटरा से चलती है और श्रीनगर बडगाम बारामुला तक ले जाती है जिसमें महत्त्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बाबा। अमरनाथ जी यात्रियों के लिए। बालटाल से यात्रा करने वालों के लिए श्रीनगर और पहलगांव यानी कि पारंपरिक रास्ते से यात्रा करने वालों के लिए अनंतनाग रेलवे स्टेशन रहेगा। और ये रेलगाड़ी जुड़ जाने के बाद आपके लिए यहां पर व्यवस्थाओं में और ज्यादा सुधार भी होगा। हालांकि प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। इस पर सीआरएस टाइल भी पूर्ण कर दिए गए हैं यानी कि अब बस देरी है कुछ ही दिनों में रेलगाड़ी चलने की

All Alcohol Shops Closed in Haridwar On 22nd 23rd 25th and 26th January in Haridwar 😱😥For more updates Follow .in ✨     ...
22/01/2025

All Alcohol Shops Closed in Haridwar On 22nd 23rd 25th and 26th January in Haridwar 😱😥
For more updates Follow .in ✨

21/01/2025

😱😍🔥

Dead Body Found Near BHEL Hospital ( Haridwar ) 😱😱😥For more updates Follow .in ✨
21/01/2025

Dead Body Found Near BHEL Hospital ( Haridwar ) 😱😱😥
For more updates Follow .in ✨

धर्मनगरी में पतंगबाजी में चीनी मांझे का प्रयोग बंद होने नाम नहीं ले रहा। लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल ह...
21/01/2025

धर्मनगरी में पतंगबाजी में चीनी मांझे का प्रयोग बंद होने नाम नहीं ले रहा। लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। श्यामपुर में भी एक युवक काम से लौटते वक्त चीनी मांझे की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके गले पर गहरे घाव हो गए। युवक को आनन फानन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की गर्दन में 42 टांके आए हैं।

जानकारी के अनुसार, सुमित(20) इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर का काम करता है। वह अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान अचानक मांझा उसकी गर्दन में लिपट गया। जिससे उसकी गर्दन पर गहरे घाव हो गए। वहीं, मामला सामना आने के बाद अज्ञात पतंगबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

चीनी मांझे से कार का बोनट हुआ क्षतिग्रस्त

चीनी मांझे में रोक के बावजूद भी धर्मनगरी में इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पतंगबाज भी चीनी मांझे के प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। रविवार को चलती कार में अचानक चीनी मांझा आ गया। मांझे से कार के बाेनट को नुकसान पहुंचा। वहीं, मांझा निकालते समय चालक का हाथ कट गया। देहरादून के नीरज कौशिक रविवार को हरिद्वार आ रहे थे। दोपहर करीब दो बजे ऋषिकुल के पास पहुंचे तो उनकी कार के सामने अचानक चीनी मांझा आ गया है। उन्होंने बताया कि मांझे से कार के बोनट को नुकसान हुआ है, जिसे ठीक करना पड़ेगा। उन्हाेंने बताया कि ड्राइवर मांझा हटाने लगा तो उसका हाथ में भी कट लग गया। गनीमत रही की दोपहिया वाहन चालक नहीं आया।

पहले ही सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हुए हैं। अगर कहीं कोई चीनी मांझा बेचा जा रहा है तो वहां छापामार मारकर उसे जब्त किया जाएगा। संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।
-प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार

चीनी मांझे पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी अगर कोई चीनी मांझा बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-कर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, हरिद्वार

Source : amarujala

16/01/2025

😱😱😍

प्रदेश में समान नागरिक संहिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि CM पुष्कर सिंह धामी...
16/01/2025

प्रदेश में समान नागरिक संहिता गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को लागू हो सकती है। माना जा रहा है कि CM पुष्कर सिंह धामी इसकी घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। नियमावली का विधायी विभाग में परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही इसमें विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए पंजीकरण शुल्क भी तय किया जा रहा है।

UCC लागू होने के बाद कई नियम बदल जाएंगे। लिव इन में रहने वालों को शादी की तरह रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। मुस्लिम समुदाय में प्रचलित हलाला और इद्दत की प्रथा पर रोक लगा दी जाएगी। उत्तराखंड में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार समान नागरिक संहिता कानून बना चुकी है।
इसे लागू करने के लिए नियमावली भी तैयार हो गई है। इसे विधायी के पास परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह देखा जा रहा है कि इसमें किसी भी केंद्रीय कानून का दोहराव न हो। इसके साथ ही समान नागरिक संहिता को धरातल पर उतारने के लिए ब्लाक स्तर के कार्मिकों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए कार्मिकों को चिह्नित कर दिया गया है।

समान नागरिक संहिता को लेकर दिया प्रशिक्षण

उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की मौजूदगी में पोखरी विकासखंड सभागार में समान नागरिक संहिता रजिस्ट्रेशन को लेकर ब्लाक कर्मचारियों, नगर पंचायत और तहसील कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें आनलाइन व आफलाइन पंजीयन को लेकर जानकारी दी गई।
इस मौके पर मास्टर ट्रेनर उपेंद्र रावत ने बताया कि समान नागरिक संहिता में लिव इन रिलेशनशिप के लिए पंजीकरण, लिव इन रिलेशनशिप की शिकायत के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन शिकायत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उन्होंने अन्य जानकारी भी दी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

1500 कर्मिकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

For more updates Follow .in ✨

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों क...
16/01/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंचे. अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर पहुंचे. तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम द्वारा विधि विधान के साथ अस्थि विसर्जन का कार्य संपन्न कराया गया. अस्थि विसर्जन राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव ने किया.

For more updates Follow .in ✨

भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में आता है उत्तराखंड: भूकंप के लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड का बड़ा हिस्सा जोन चार औ...
16/01/2025

भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में आता है उत्तराखंड: भूकंप के लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड का बड़ा हिस्सा जोन चार और पांच में आता है. साल 2024 में प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्र में अधिकतर भूकंप आए हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और कुछ टिहरी जिलों के उत्तरी भाग में भी भूकंप दर्ज किए गए हैं.
वैज्ञानिक बताते हैं कि, साल 2024 में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों जैसे नेपाल में 2.0 से 4.1 मैग्नीट्यूड तीव्रता वाले कुल 59 भूकंप दर्ज किए गए. इनमें से अधिकतर भूकंप कम मैग्नीट्यूड के थे, जिन्हें स्लो या फिर सूक्ष्म भूकंप कहा जाता है. स्लो भूकंप लोगों को महसूस नहीं होता है. हालांकि ये भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरण में रिकॉर्ड जरूर होता है. देश के हिमालयी क्षेत्रों में भूकंप का आना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन भूकंप की संख्या और भूकंप की तीव्रता समय के अनुसार घटती बढ़ती रहती है.
For more updates Follow .in ✨

😱😱For more updates Follow .in ✨
15/01/2025

😱😱
For more updates Follow .in ✨

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा न...
15/01/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाई और तस्वीरें भी शेयर की. जानकारी के अनुसार सपा चीफ ने उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में गंगा स्नान किया.
For more updates Follow .in ✨


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा न...
15/01/2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा नदी में डुबकी लगाई और तस्वीरें भी शेयर की. जानकारी के अनुसार सपा चीफ ने उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में गंगा स्नान किया.
For more updates Follow .in ✨


🙏🙏🔥For more updates Follow .in ✨
15/01/2025

🙏🙏🔥
For more updates Follow .in ✨

😱😱😢For more updates Follow .in ✨
14/01/2025

😱😱😢
For more updates Follow .in ✨

Address

Haridwar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haridwar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category