Public Adda

Public Adda News

16/01/2025

स्वेटर वितरण कार्यक्रम

16/01/2025

उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी

11/01/2025

मैं वो शेर हूँ जो देखता सब रहता हूँ लेकिन जब मौका मिलता है शिकार कर लेता हूँ छोड़ता नहीं हूँ।
नरेश अग्रवाल_बीजेपी नेता
#बीजेपी नरेश अग्रवाल फैन्स क्लब Nitin Agarwal

11/01/2025

#कार्यकर्ता_सम्मान_समारोह
#बीजेपी
#केशवप्रसादमौर्य

लखनऊ-यूपी में 16 आईपीएस अफसरों का तबादलाIPS सोमेन वर्मा मिर्जापुर के कप्तान बनेअमित आनंद अमरोहा जिले के कप्तान बनेIPS अभ...
07/01/2025

लखनऊ-यूपी में 16 आईपीएस अफसरों का तबादला

IPS सोमेन वर्मा मिर्जापुर के कप्तान बने

अमित आनंद अमरोहा जिले के कप्तान बने

IPS अभिनंदन को बस्ती जिले की एसपी बने

IPS गणेश साहा मैनपुरी जिले के एसपी बने

IPS संकल्प शर्मा लखीमपुर खीरी के एसपी बने

IPS विनोद कुमार एसपी कन्नौज बनाए गए

IPS मीनाक्षी कात्ययान SP क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर

IPS बसंत लाल एसपी विजिलेंस बनाए गए

गोपाल कृष्ण चौधरी डीसीपी लखनऊ बनाए गए

अभिमन्यू मांगलिक एसपी भदोही बनाए गए

IPS व्योम बिंदल प्रभारी एसपी सहारनपुर बने

IPS संजीव गुप्ता अपर पुलिस महानिदेशक बने

IPS एन रविंदर ADG भ्रष्टाचार निवारण संगठन बने

नचिकेता झा पुलिस महानिरीक्षक स्थापना बने

शलभ माथुर आईजी कार्मिक DGP मुख्यालय बने

07/01/2025

#भागवतकथा
#रारा
#हरदोई

04/01/2025

हरदोई की सर्विलांस पुलिस टीम ने खोए हुए 88 मोबाइल फोन किए बरामद, खोए हुए मोबाइल फोन पाकर खिले लोगों के चेहरे

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं इन मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सौंप दिया गया है नए साल पर अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी है सभी ने हरदोई पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हरदोई पुलिस सर्विलांस टीम ने 88 खोए हुए मोबाइल किए बरामद

हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि हरदोई पुलिस की सर्विलांस टीम ने जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में खोए हुए 88 मोबाइल फोन की बरामदगी की है सर्विलांस टीम के द्वारा मोबाइल फोन बरामद करने के बाद उनके स्वामियों को वापस कर दिया गया है नए साल में अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाने के बाद मोबाइल फोन स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सर्विलांस टीम के द्वारा पूर्व में धोखाधड़ी में गए रुपए भी वापस कराए गए थे हरदोई पुलिस लगातार इस प्रकार की शिकायतों के निस्तारण का प्रयास कर रही है।

नए साल पर खोए मोबाइल प्रकार पुलिस को बोला थैंक यू

हरदोई में नए साल में पूर्व में खोए हुए 88 मोबाइल बरामद होने के बाद उनके स्वामियों को पुलिस ने सौंप दिए हैं अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने पुलिस का थैंक्यू बोला है।

04/01/2025

हरदोई पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले दो अभियुक्त को भैंस समेत किया गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी भी हुई बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भैंस व बकरी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं बड़ी तेजी से किसानों के जानवर चोरी होने की घटनाएं सामने आने के बाद में पुलिस पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है इसी क्रम में हरदोई पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर शातिर आरोपियों को चोरी गई भैंस समेत अन्य जानवरों को बेचकर प्राप्त नगदी भी बरामद की है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में जेल भेजने की कार्यवाही की है।

हिस्ट्रीशीटर अपराधी जगपाल और रघुनाथ जिले में पलक झपकते ही चुरा रहे थे भैंस

हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के कन्हईपुरवा निवासी मोहित पुत्र शिवकरण ने भैंस चोरी होने की सूचना थाने पर दर्ज कराई थी पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश कर रही थी मुखबिर की खास सूचना के आधार पर पुलिस ने लोनार थाना क्षेत्र के आरोपी रघुनाथ पुत्र नंदकिशोर वी जगपाल पुत्र श्रद्धा सिंह को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से चोरी गई एक भैंस व पूर्व में चोरी की गई एक भैंस का 27000 रुपया व घटना में प्रयुक्त एक पिकअप डाला अब बरामद किया है पुलिस शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

हरदोई की पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि गिरफ्तार दो आरोपियों से पूर्व में चोरी की गई एक भैंस के विक्रय से प्राप्त 27000 रुपए घटना में प्रयुक्त एक पिकअप डाला व चोरी गई एक भैंस बरामद की गई है आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद में जेल भेजने की कार्यवाही की गई है पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

04/01/2025

किसान समर्थन में उतरी कांग्रेस : प्रदीप जैन आदित्य पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की अपील, सौंपा ज्ञापन

02/01/2025

#दुर्गामंदिरधूरा
#रामायण
#जयश्रीरराम

31/12/2024

हरदोई: इं. एरिया संडीला में सौ छात्र- छात्राओं को कराया गया एक्सपोजर विजिट

खंड शिक्षा अधिकारी भरावन ब्रजेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिसाइल मैन के अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग बढ़ा रहा आगे

संडीला की अत्याधुनिक फैक्ट्रियों को देखकर चहके बच्चें।

Address

Hardoi
241001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share