स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.

  • Home
  • India
  • Hardoi
  • स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.

स्वरागिनी न्यूज उ. प्र. हर खबर की सबसे पहले जानकारी चाहिए तो अभी करें और पेज को Like करना न भूलें।
swaragini is a popular Hindi newspaper of india.
(2)

for all big breaking and latest update, you will like our newspapers page
thanks to all page likers.

थाना स्तर पर नही चलेगी कोई SOG, थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी सिविल (सादी वर्दी) में नही रहेगा, अगर किसी पुलिस वाले को ब...
17/01/2025

थाना स्तर पर नही चलेगी कोई SOG, थाने में तैनात कोई पुलिसकर्मी सिविल (सादी वर्दी) में नही रहेगा, अगर किसी पुलिस वाले को बिना ड्रेस कही ड्यूटी की आवश्कता है तो इसके लिए परमिशन लेनी होगी: DIG मेरठ

17/01/2025

बीती रात सीएम योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने के लिए रैन बसेरों में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, रात गुजार रहे लोगों से हाल चाल पूछा।


16/01/2025

#मुंबई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की फुटेज जारी

16/01/2025

#फर्रुखाबाद के सेंट्रल जेल चौराहा निकट स्थित महेंद्रा शोरूम (बेवर रोड पपियापुर) में गुरुवार को लगभग 6:30 बजे भीषण आग लग गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने पाया काबू,

16/01/2025

महाकुंभ को बताया अंधविश्वास, फूटा नागा साधुओं का गुस्सा, साधुओं ने फाड़ डाले पोस्टर और तोड़ डाले माइक स्पीकर, वीडियो में लोग कह रहे और कूटो.. वीडियो हुआ वायरल
प्रयागराज में पहुँचकर महाकुंभ को अंधविश्वास बताने वाले लोगों पर नागा बाबाओं का जबरदस्त गुस्सा फूटा। सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि महाकुंभ में कैसे कुछ लोग हाथ में पोस्टर लेकर महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे।
ये लोग माइक से भी ऐसी ही बातें अनाउंस कर रहे थे जिसकी आवाज नागा बाबाओं के कान में पड़ी। ये सुनने के बाद नागा बाबा वहाँ इकट्ठा हो गए और पोस्टर पर लिखी बातें देखकर सब भड़क गए। इसके बाद वहाँ पूरे सेट-अप को तोड़-फोड़ डाला गया।
कुछ लोगों ने इसी बीच प्रोपगेंडा फैलाने वालों का सारे सामान को इकट्ठा किया और आग लगाने को कहने लगे। मगर, नागा बाबाओं ने उस पोस्टर को संभाले रखा जिसमें महाकुंभ को ‘अंधविश्वास’ कहा जा रहा था। वीडियो बनाने वालों में से कोई बोला कि इस पोस्टर को ‘योगी बाबा’ को दिखाएँगे..
अब लोग इसी वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठा रहे हैं कि ये महाकुंभ में घुसे लोग कौन सी मानसिकता के हैं जिन्हें हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए और प्रोपगेंडा फैलाने के लिए महाकुंभ में ही आने की जरूरत पड़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर नागा बाबाओं की तारीफ हो रही है। कहा जा रहा है कि किसी को अधिकार नहीं कि वो हिंदुओं की आस्था के केंद्र महाकुंभ पहुँचकर इस तरह की बात करें। लोगों का कहना है कि साधुओं ने ऐसे लोगों की धुनाई करके सही किया।

पहली एचएमपीवी संक्रमित महिला की हुई मौत, 10 जनवरी को आई थी निगेटिव रिपोर्ट #लखनऊ की पहली एचएमपीवी संक्रमित महिला की मौत ...
16/01/2025

पहली एचएमपीवी संक्रमित महिला की हुई मौत, 10 जनवरी को आई थी निगेटिव रिपोर्ट

#लखनऊ की पहली एचएमपीवी संक्रमित महिला की मौत इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की रिपोर्ट 10 जनवरी को निगेटिव आ गई थी। टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी बीमारियों से ग्रसित महिला का बलरामपुर अस्पताल में भर्ती होकर इलाज चल रहा था।
मोती नगर के नेहरू नगर हनुमान मंदिर के पास रहने वाली बुजुर्ग महिला को 22 नवंबर से खांसी और बुखार की समस्या शुरू हुई थी। स्थानीय डॉक्टरों के इलाज से फायदा न होने पर उन्हें जनवरी में कानपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने महिला में निमोनिया व एचएचपीवी की आशंका जाहिर की थी। सात जनवरी को उनका नमूना लेकर निजी पैथोलॉजी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट में एचएमपीवी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला का दोबारा नमूना लिया और जांच के लिए दोनों नमूने केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे गए। यहां निजी अस्पताल का नमूना पॉजिटिव और बलरामपुर अस्पताल वाला निगेटिव आया। इसके बाद महिला की स्थिति गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था। जहां उनकी मौत हो गई।
बलरामपुर हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग की एचएमपीवी रिपोर्ट नेगेटिव थी। उन्हें टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, दिल समेत दूसरी कई बीमारियां थीं। सोमवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी। इस पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।

16/01/2025

#झांसी जिले मे अपनी ही पुलिस के उत्पीड़न से परेशान निलंबित पुलिस इस्पेक्टर रात मे धरने पर बैठे,
दो वर्षो से इंस्पेक्टर का हो रहा उत्पीड़न,
सुनिये! इंस्पेक्टर की दर्द भरी कहानी! उनकी जुबानी,
जमीन पर बैठकर रोते रहे इंस्पेक्टर, तमाशबीन बनी पुलिस

यूपी के झांसी की पुलिस लाइन में निलंबित इस्पेक्टर और आरआई भिड़ गए।अधिकारियों से पीड़ित इंस्पेक्टर देर रात थाने पहुंचे और जमीन पर बैठकर रोते रहे।उन्होंने बताया कि दो वर्षों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। कप्तान बोले! आरोप झूठे हैं तो वहीं दूसरी ओर थाने के पुलिसकर्मी निलंबित इस्पेक्टर को धरने से उठाने के लिए प्रयासरत थे।

16/01/2025

#प्रयागराज में मनोज पासी नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई,
झूँसी थाने में पुलिसकर्मियों ने की बेरहमी से पिटाई, लात घूंसे और जूतों से पिटाई के बाद बाल भी उखाड़े, वीडियो हुआ वायरल, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने फेसबुक एकाउंट पर वीडियो शेयर कर उत्तर पुलिस और योगी सरकार पर सवाल उठाए।

 #प्रयागराज साधुओं ने 2 बिजली ठेकेदारों समेत 8 को पीटा, झूंसी के अखाड़ा सेक्टर में साधुओं ने जमकर पिटाई की, पुलिस की लाठ...
16/01/2025

#प्रयागराज

साधुओं ने 2 बिजली ठेकेदारों समेत 8 को पीटा, झूंसी के अखाड़ा सेक्टर में साधुओं ने जमकर पिटाई की, पुलिस की लाठियां छीनकर पीटने का लगा आरोप, बिजली जाने पर स्टोर पर पहुंचे थे आधा दर्जन साधु, 18 हजार वोल्ट की लाइन ट्रिप होने से बिजली गई थी, मारपीट देख अन्य शिविर से 25-30 साधु पहुंच गए, ठेकेदारों का सिर फटा, साधुओं के खिलाफ थाने में तहरीर, साधुओं ने कहा, नशे की हालत में थे बिजलीकर्मी।

 #मुंबई अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, एक्टर सैफ अली खान पर चाक...
16/01/2025

#मुंबई
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, घर में घुसे चोर ने किए 3 वार, लीलावती अस्पताल में भर्ती।

15/01/2025

केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे ने दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा-

"आप का वोट बहुमूल्य है", अपना वोट निष्कलंक व्यक्ति को दें, #अरविंद #केजरीवाल शराब की काली कमाई और पैसे के नशे में डूब गया।

IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी।  #बिहार के प्रशासन...
15/01/2025

IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मंजूर, राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी।

#बिहार के प्रशासनिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया है। राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

 #हरिद्वार स्वर्गीय राजपाल यादव की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचा यूपी का कद्दावर राजनैतिक यादव परिवार, चाचा राजपाल यादव ...
15/01/2025

#हरिद्वार स्वर्गीय राजपाल यादव की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचा यूपी का कद्दावर राजनैतिक यादव परिवार, चाचा राजपाल यादव की अस्थियों के विसर्जन के दौरान मौजूद रहे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री शिवपाल यादव व पूरा यादव परिवार

15/01/2025

चाइनीज माझे के खिलाफ शुरू हुआ जन आंदोलन, सड़कों पर उतरकर लाउडस्पीकर से चाइनीज मांझे के घातक होने की दी गई लोगों को जानकारी,
#चाइनीज #फर्रुखाबाद

15/01/2025

#जेडीयू कार्यकर्ताओं ने की फर्जी किन्नर गैंग पर कार्रवाई करने की मांग,
#किन्नर गैंग द्वारा युवाओं को अगवा कर जबरिया लिंग परिवर्तन के लिए #कानपुर के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है और ओवरडोज इंजेक्शन देकर उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। शहर कोतवाल पंकज सिंह तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने व सभी लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने की मांग जेडीयू नेता ने की है।

15/01/2025

#सीतापुर अपनी ही सरकार में भ्रष्ट निर्माण कार्य की भाजपा विधायक मनीष रावत ने खोल दी पोल, सीडीओ को किया वीडियो कॉल!

15/01/2025

#राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी में एक धर्मशाला के अंदर 4 लाश मिली हैं।
मृतकों में पति, पत्नी, बेटा–बेटी हैं,चारों देहरादून के रहने वाले थे।
12 जनवरी को ये लोग बालाजी पहुंचे थे।
मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Address

Railway Ganj
Hardoi
241001

Telephone

+919838561160

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when स्वरागिनी न्यूज उ. प्र. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to स्वरागिनी न्यूज उ. प्र.:

Videos

Share