DG News, Hardoi

DG News, Hardoi निष्पक्ष ख़बर

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरदोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदैचा निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजेंद्र सिंह की संपत्ति अ...
10/10/2021

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरदोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदैचा निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजेंद्र सिंह की संपत्ति अटैच की है। गुपचुप ढंग से आई प्रवर्तन निदेशालय की टीम कार्रवाई कर वापस चली गई। हिस्ट्रीशीटर राजू भदैचा बनारस जेल में बंद है। राजेंद्र के विरुद्ध विभिन्न जनपदों के अलग-अलग थानों और कोतवाली में 30 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, बलवा, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि के मामले शामिल हैं। राजेंद्र पूर्व में भदैचा का ग्राम प्रधान रह चुका है।...

https://dgnews.co.in/ed-govt-of-india/

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरदोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदैचा निवासी हिस्ट्रीशीटर राजू उर्फ राजेंद्र सिंह की स.....

डीजी न्यूज़ । हरदोई की बिलग्राम और मल्लावां विधानसभा से कई रह चुके लालन शर्मा का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो ग...
02/10/2021

डीजी न्यूज़ । हरदोई की बिलग्राम और मल्लावां विधानसभा से कई रह चुके लालन शर्मा का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह पूर्व एमएलसी और नेमिषारण्य तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष भी रहे हैं।शर्मा के निधन से जिले में शोक की लहर है। उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई।कई दशक तक वह जिले की राजनीति में सक्रिय रहे लालन शर्मा काफी सक्रिय नेताओं में शुमार थे। उनके पुत्र सुखसागर मिश्रा मधुर हरदोई नगर पालिका और भतीजा अनुराग मिश्रा माधोगंज नगर पंचायत के चेयरमैन हैं। मूल रूप से माधौगंज के निवासी लालन शर्मा काफी समय से हरदोई शहर के मोहल्ला सिविल लाइंस में परिवार समेत रह रहे थे।

https://dgnews.co.in/ex-mla-lalan-sharma/

डीजी न्यूज़ । हरदोई की बिलग्राम और मल्लावां विधानसभा से कई रह चुके लालन शर्मा का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निध.....

बंद चल रहे वीआइपी नंबर की जानकारी जुटाकर कंपनी के फस्र्ट टाइम एक्टिवेशन आफिसर अरुणेश कुमार से संपर्क कर उपभोक्ता का डिटे...
30/09/2021

बंद चल रहे वीआइपी नंबर की जानकारी जुटाकर कंपनी के फस्र्ट टाइम एक्टिवेशन आफिसर अरुणेश कुमार से संपर्क कर उपभोक्ता का डिटेल मंगवा लेते थे। फेक पैनकार्ड एप से फर्जी पैनकार्ड बनाकर सिम स्वैप कराते थे। फस्र्ट टाइम एक्टिवेशन आफिसर उस सिम को एक्टिवेट कर देता था। डीजी न्यूज़ हरदोई। मोबाइल के वीआइपी नंबर स्वैप कर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने राजफाश किया है। मामले में दो भाइयों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 16 वीआइपी नंबर की सिम, नौ मोबाइल और एक लैपटाप बरामद किया है। पुलिस इनके उड़ीसा और राजस्थान के दो साथियों की तलाश कर रही है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि एक निजी सेलुलर कंपनी से शिकायत मिली थी कि कंपनी के कुछ कर्मी सिम स्वैप कर वीआइपी नंबर की उपभोक्ताओं से मनमानी कीमत वसूल करते थे।...

https://dgnews.co.in/hardoi-police-2/

बंद चल रहे वीआइपी नंबर की जानकारी जुटाकर कंपनी के फस्र्ट टाइम एक्टिवेशन आफिसर अरुणेश कुमार से संपर्क कर उपभोक्ता ....

T.V. Actress- Shweta Tiwari टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों काफी बिजी रहने लगी हैं. हाल ही में एक्ट...
30/09/2021

T.V. Actress- Shweta Tiwari टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों काफी बिजी रहने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आई थीं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वे जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ में ट्राइब लीडर बनकर शामिल होने वाली हैं. इन बिजी शेड्यूल के चलते अब श्वेता की तबीयत खराब हो गई है....

https://dgnews.co.in/actress-sweta-tiwari/

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों काफी बिजी रहने लगी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतर...

टेली कालर अथवा सेल्स की नौकरी करने के लिए लखनऊ आईं युवत‍ियां अधिक रुपया कमाने के चक्कर में गिरोह से फंंस कर काल गर्ल बन ...
29/09/2021

टेली कालर अथवा सेल्स की नौकरी करने के लिए लखनऊ आईं युवत‍ियां अधिक रुपया कमाने के चक्कर में गिरोह से फंंस कर काल गर्ल बन गईं। ग‍िरोह के सदस्‍य लखनऊ में क‍िराए के मकान में करवा रहे थे देहव्‍यापार। डीजी न्यूज़ लखनऊ । आलमबाग के मधुबन नगर स्थित एक मकान में देह व्‍यापार का रैकेट चल रहा था। सोमवार दोपहर पुलिस ने छापेमारी कर मौके से संंचालिका समेत सात युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुएं, एक रजिस्टर समेत कुछ सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया।...

https://dgnews.co.in/lucknow-call-girl/

टेली कालर अथवा सेल्स की नौकरी करने के लिए लखनऊ आईं युवत‍ियां अधिक रुपया कमाने के चक्कर में गिरोह से फंंस कर काल गर्....

डीजी न्यूज़, हरदोई । आज सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बाहर से आयी कई कम्पनियों से शिरकत क...
28/09/2021

डीजी न्यूज़, हरदोई । आज सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बाहर से आयी कई कम्पनियों से शिरकत की । सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बाहर से आयी कंपनी के कर्मचारियों को साक्षात्कार दिया ! हरदोई- सेवायोजन कार्यालय भवन जिला सेवायोजन अधिकारी श्रीमती मीता गुप्ता की निगरानी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ । श्रीमती मीता गुप्ता ने रोजगार मेला में सभी को मास्क पहन कर ही साक्षात्कार में शामिल होने को कहा । बहुत से अभ्यर्थियों को कंपनियों के द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया । योग्यता व अनुभव के आधार पर उनका चयन किया जाएगा । साक्षात्कार के लिए इंतजार करते अभ्यर्थी

https://dgnews.co.in/rojgaar-mela-hardoi/

डीजी न्यूज़, हरदोई । आज सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमें बाहर से आयी कई कम्पनियों से शि....

डीजी न्यूज़ हरदोई । अर्श से फर्श तक सफर तय करने वाले, व्यापारियों के हित मे हमेशा साथ देने वाले, लगभग 26 सालों से लगातार...
27/09/2021

डीजी न्यूज़ हरदोई । अर्श से फर्श तक सफर तय करने वाले, व्यापारियों के हित मे हमेशा साथ देने वाले, लगभग 26 सालों से लगातार मंडी अध्यक्ष के पद पर काबिज़ रहे वेद प्रकाश गुप्ता की कल सुबह उनके आवास से 8 बजे अंतिम यात्रा नवीन गल्ला मंडी के लिए निकलेगी ।नवीन गल्ला मंडी में अध्यक्ष के अंतिम दर्शन के लिए समय 9 बजे रखा गया है । उंसके बाद 10 बजे महेंदीघाट के लिए निकलेंगे ।

https://dgnews.co.in/hardoi-mandi-samiti/

डीजी न्यूज़ हरदोई । अर्श से फर्श तक सफर तय करने वाले, व्यापारियों के हित मे हमेशा साथ देने वाले, लगभग 26 सालों से लगात.....

एक्ट्रेस व सांसद- नुसरत जहाँ नुसरत ने मनाया बेटे का जन्मदिन एक महीने के हुए Yishaan यश दासगुप्ता हैं पिता तृणमूल कांग्रे...
27/09/2021

एक्ट्रेस व सांसद- नुसरत जहाँ नुसरत ने मनाया बेटे का जन्मदिन एक महीने के हुए Yishaan यश दासगुप्ता हैं पिता तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने बेटे Yishaan के एक महीने के होने पर सेलिब्रेशन का आयोजन रखा था. नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने बेटे के एक महीने के बर्थडे को सेलिब्रेट किया. ऐसे में नुसरत जहां ने बेटे के बर्थडे केक की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है....

https://dgnews.co.in/actress-nusrat-jahan/

नुसरत ने मनाया बेटे का जन्मदिन एक महीने के हुए Yishaan यश दासगुप्ता हैं पिता तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत ....

ड़ीजी न्यूज़, हरदोई । पन्द्रह हजार से कम कमाई वाले सभी कामगार ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर किसी दुर्घटना व बीमारी ...
27/09/2021

ड़ीजी न्यूज़, हरदोई । पन्द्रह हजार से कम कमाई वाले सभी कामगार ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर किसी दुर्घटना व बीमारी के दौरान खर्च की चिंताओं से मुक्त हो सकते हैं। यानी ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के साथ ही असंगठित क्षेत्र के कामगार दुर्घटना की दशा में दो लाख बीमा के हकदार होंगे। वहीं परिवार को सालाना पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य सुरक्षा कवच देने वाली आयुष्मान योजना में भी शामिल हो जाएंगे। यही नहीं कोरोना जैसी किसी महामारी या आपात स्थित में सरकारी सहायता बिना किसी बाधा के असंगठित क्षेत्र में करोड़ों जरुरतमंद कामगारों तक पहुंच जाएगी। ...

https://dgnews.co.in/govt-scheme/

ड़ीजी न्यूज़, हरदोई । पन्द्रह हजार से कम कमाई वाले सभी कामगार ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर किसी दुर्घटना व बी....

26/09/2021

एसपी अजय कुमार ने देर रात किए तबादले, कई थानाध्यक्ष बदले पाली थानाध्यक्ष दीपक शुक्ला को शहर कोतवाली प्रभारी बनाया गया इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह को अतरौली थाना प्रभारी बनाया गया, इंस्पेक्टर संदीप सिंह को माधौगंज थाना प्रभारी बनाया गया इंस्पेक्टर संजय पांडे को पाली थाना प्रभारी बनाया गया थाना प्रभारियों का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर गैर जनपद से आये निरीक्षकों को थानों पर मिली नवीन तैनाती।

https://dgnews.co.in/hardoi-police/

अपर जिलाधिकारी- वंदना त्रिवेदी ड़ीजी न्यूज़ हरदोई । अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद के कर्मचारी, ...
26/09/2021

अपर जिलाधिकारी- वंदना त्रिवेदी ड़ीजी न्यूज़ हरदोई । अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद के कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर की वित्तीय एवं सेवा सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 30 सितम्बर 2021 को अपरान्ह 02 बजे विकास भवन सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उन्होने बताया कि बैठक में जनपद में कार्यरत कोई भी सरकारी सेवक, पेंशनर या उनके उत्तराधिकारी वित्तीय अथवा सेवा संबंधी लाभ नियमानुसार प्राप्त न होने पर प्रार्थना पत्र दे सकते है, प्राप्त आवेदन पत्रों का संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित निस्तारण कराया जायेगा और जिस कार्यालय के प्रकरण अनिस्तारित है उस कार्यालय के कार्यालयाध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम संचालक व प्रभारी दपर्ण कलेक्ट्रेट सुदेश कुमार दीक्षित से सम्पर्क करें।

https://dgnews.co.in/adm-hardoi/

ड़ीजी न्यूज़ हरदोई । अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी ने अवगत कराया है कि जनपद के कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर की वित्...

पूजा में हवन करते पुजारी डीजी न्यूज़, हरदोई । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम देवता की पूजा का आयोजन हुआ ! इस आयोजन में ...
20/09/2021

पूजा में हवन करते पुजारी डीजी न्यूज़, हरदोई । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम देवता की पूजा का आयोजन हुआ ! इस आयोजन में मुख्य पुजारी राम नरेश शुक्ला ने विधी पूर्वक हवन करवाकर पूजा को संपन्न कराया ! बीते कई वर्षों से श्री हरदेवराजा महाराज के स्थान पर इस पूजा का आयोजन किया जाता है ! हवन कार्यक्रम के बाद कन्याओं समेत अन्य लोगों को भी प्रसाद वितरण किया गया ! पूजा स्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे !

https://dgnews.co.in/puja-aayojan/

डीजी न्यूज़, हरदोई । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम देवता की पूजा का आयोजन हुआ ! इस आयोजन में मुख्य पुजारी रामContinue reading

यूपी- डिप्टी CM केशव मौर्य डीजी न्यूज़, हरदोई । आज उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद हरदोई के रसखा...
16/09/2021

यूपी- डिप्टी CM केशव मौर्य डीजी न्यूज़, हरदोई । आज उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।उप-मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं लोक निर्माण विभाग की 336.69 करोड़ रुपए की 159 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर कार्यक्रम को संबोधित किया। परियोजनाओं का शिलान्यास

https://dgnews.co.in/deputy-cm/

डीजी न्यूज़, हरदोई । आज उत्तरप्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में आय....

अभिनेत्री - रिमी सेन डीजी न्यूज़, हरदोई । बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन उत्तर प्रदेश बिजनेस अवार्ड में सेलिब्रिटी के रूप मे...
16/09/2021

अभिनेत्री - रिमी सेन डीजी न्यूज़, हरदोई । बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन उत्तर प्रदेश बिजनेस अवार्ड में सेलिब्रिटी के रूप में कई मॉडलों के साथ जबरदस्त एंट्री करेंगी और साथ ही इस कार्यक्रम में कई प्रतिभाओं को सम्मानित करेंगी ।मशहूर अभिनेत्री रिमी सेन को आप कई फिल्म में देख सकते हैं हंगामा फिल्म से अपना कैरियर शुरू करने वाली रिमी सेन अब तक बागवा, धूम, गरम मसाला, क्योंकि, फिर हेरा फेरी, गोलमाल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है वे 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा थी।...

https://dgnews.co.in/bollywood-actress/

डीजी न्यूज़, हरदोई । बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन उत्तर प्रदेश बिजनेस अवार्ड में सेलिब्रिटी के रूप में कई मॉडलों के ...

12/08/2021
डीजी न्यूज़ । पंचायत चुनाव को बीते अभी कुछ ही दिन हुये हैं ! नवनिर्वाचित प्रधानों के समर्थक बिल्कुल तानाशाही पर उतर आये ...
09/05/2021

डीजी न्यूज़ । पंचायत चुनाव को बीते अभी कुछ ही दिन हुये हैं ! नवनिर्वाचित प्रधानों के समर्थक बिल्कुल तानाशाही पर उतर आये हैं ! यही हाल हरदोई देहात के नवनिर्वाचित प्रधान श्यामू सिंह के समर्थकों का है ! कल रात करीब 7:00 बजे ऋषभ मिश्रा अपने घर की ओर अकेले जा रहा था तभी श्यामू सिंह प्रधान के समर्थक संजीव श्रीवास्तव ने उसे रास्ते मे रोक लिया !...

https://dgnews.co.in/hardoi-news-7/

डीजी न्यूज़ । पंचायत चुनाव को बीते अभी कुछ ही दिन हुये हैं ! नवनिर्वाचित प्रधानों के समर्थक बिल्कुल तानाशाही पर उत.....

हरदोई । पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां जनपद मे जोरों से चल रही हैं। इसी बीच भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने ...
05/03/2021

हरदोई । पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां जनपद मे जोरों से चल रही हैं। इसी बीच भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने को लेकर अपने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं । भाजपा युवा नेता दिवाकर मिश्रा को पंचायत चुनाव के जिला संयोजक राम बहादुर सिंह ने तीन ब्लॉकों की जिम्मेदारी पंचायत प्रभारी के रूप में सौंपी हैं ।

https://dgnews.co.in/panchayat-chunav/

हरदोई । पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां जनपद मे जोरों से चल रही हैं। इसी बीच भाजपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारन...

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है और आगे की जांच भी हो रही है। ड़ीजी न्यूज़। सोमवार को वायरल हुए ऑडियो को संज्ञा...
02/03/2021

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है और आगे की जांच भी हो रही है। ड़ीजी न्यूज़। सोमवार को वायरल हुए ऑडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी अनुराग वत्स ने एएसपी पूर्वी अनिल कुमार से जांच कराई। एएसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि थाना प्रभारी लेनदेन की बात कर रही हैं। हरदोई, । पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई में एक और पर गाज गिरी है। रिश्वत मांगने के आरोप का वायरल हुए ऑडियो पर पुलिस अधीक्षक ने महिला थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। ऑडियो में वह कहीत हैं कि ऊपर तक....एएसपी को पूरी जांच सौंपी गई है और रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। महिला थानाध्यक्ष सुधा सिंह पर लगे आरोप का वायरल हुए ऑडियो में वह किसी से बात कर रही हैं। ऑडियो में वह कहती हैं कि इतने से काम नहीं चलेगा और दीजिए। महिला और उसके साथ मौजूद व्यक्ति थाना प्रभारी से कहता है कि उसके पास कुछ है ही नहीं और इतने ही दे पाएगा।...

https://dgnews.co.in/up-police/

पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है और आगे की जांच भी हो रही है। ड़ीजी न्यूज़। सोमवार को वायरल हुए ऑडियो को सं...

यूपी की पहली एसी आम एवं फल मंडी मलिहाबाद में बनकर तैयार हो गई है। आमतौर पर अभी तक फल और आम मंडी में भंडारण की विशेष सुवि...
26/02/2021

यूपी की पहली एसी आम एवं फल मंडी मलिहाबाद में बनकर तैयार हो गई है। आमतौर पर अभी तक फल और आम मंडी में भंडारण की विशेष सुविधाएं नहीं थी। इससे माल खराब होने के आसार बने रहते थे। इस नवीन एसी मंडी में स्टोरेज की व्यवस्था के साथ पांच हजार मीट्रिक टन फल एवं आम माल रखे जाने की क्षमता...

https://dgnews.co.in/up-11/

यूपी की पहली एसी आम एवं फल मंडी मलिहाबाद में बनकर तैयार हो गई है। आमतौर पर अभी तक फल और आम मंडी में भंडारण की विशेष सु...

सांकेतिक तस्वीर हरदोई जिले में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या का फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र विजय श्री...
23/02/2021

सांकेतिक तस्वीर हरदोई जिले में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या का फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र विजय श्रीनेत ने रामचरित मानस की चौपाई पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में कहा गया है कि... अनुज बधू भगिनी सुत नारी। सुनु सठ कन्या सम ए चारी। इन्हहि कुदृष्टि बिलोकई जोई। ताहि बधें कछु पाप न होई। न्यायाधीश ने इस अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि छोटे भाई की स्त्री, बहन, पुत्र की स्त्री और कन्या ये चारों समान हैं। इनको जो कोई बुरी दृष्टि से देखता है, उसका वध करने में कोई पाप नहीं होता।...

https://dgnews.co.in/hardoi-up/

सांकेतिक तस्वीर हरदोई जिले में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या का फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र वि....

आरोपी की तलाश में मझिया में मौजूद दिल्ली पुलिस की टीम।  पिहानी (हरदोई)। शादी से इनकार करने पर दिल्ली में किशोरी की हत्या...
22/02/2021

आरोपी की तलाश में मझिया में मौजूद दिल्ली पुलिस की टीम। पिहानी (हरदोई)। शादी से इनकार करने पर दिल्ली में किशोरी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तलाश में रविवार को ग्राम मझिया में छापा मारा। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं लगा। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझिया निवासी लईक दिल्ली में नौकरी करता था। दिल्ली के बवाना इलाके में उसकी एक किशोरी से बातचीत होती थी। उसका आना-जाना भी किशोरी के घर था।...

https://dgnews.co.in/up-10/

आरोपी की तलाश में मझिया में मौजूद दिल्ली पुलिस की टीम। पिहानी (हरदोई)। शादी से इनकार करने पर दिल्ली में किशोरी की हत...

मृतक अनुपमा का फाइल फोटो। सरवनखेड़ा (कानपुर देहात)। गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में सेना जवान की पत्नी ने संदिग्ध ...
21/02/2021

मृतक अनुपमा का फाइल फोटो। सरवनखेड़ा (कानपुर देहात)। गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में सेना जवान की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम भेजा। कानपुर नगर के सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदनखेड़ा निवासी अनुपमा (28) का विवाह आठ साल पहले तरौंदा गांव निवासी फौजी श्याम सिंह से हुआ था। उसके पांच साल का बेटा निशांत है। श्याम सिंह की तैनाती देहरादून में है, लेकिन छह माह पूर्व लद्दाख के चीन बार्डर भेजा गया है। अनुपमा देहरादून में ही रहती थी। 16 फरवरी को छुट्टी लेकर श्याम सिंह पत्नी के साथ गांव आया था। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सो गए। सुबह जब काफी देर तक पत्नी कमरे से बाहर नहीं निकली तो पति ने जाकर देखा। कमरे के अंदर अनुपमा का शव पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे लटक रहा था। सूचना पर मायके पक्ष से भाई जितेंद्र सिंह सहित अन्य गांव पहुंचे। मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा। थानाध्यक्ष गंगा सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

https://dgnews.co.in/up-9/

मृतक अनुपमा का फाइल फोटो। सरवनखेड़ा (कानपुर देहात)। गजनेर थाना क्षेत्र के तरौंदा गांव में सेना जवान की पत्नी ने सं.....

सूचना विभाग की जर्जर हालत हरदोई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय का जर्जर अग्रभाग भरभरा कर गिरा,हादसे में कोचिंग जाने...
20/02/2021

सूचना विभाग की जर्जर हालत हरदोई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय का जर्जर अग्रभाग भरभरा कर गिरा,हादसे में कोचिंग जाने वाले छात्र व छात्राएं बाल-बाल बचे,कार्यालय के भीतर पीपल का विशाल पेड़ घुस गया है,जिससे कार्यालय जर्जर हालत में पहुंच चुका,सूचना विभाग के अधिकारी कर्मचारी जान को खतरे में डालकर जर्जर इमारत के अंदर मौजूद रहकर करते है कार्य,पूर्व में भी आला अधिकारियों से इस जर्जर इमारत से निजात पाने के लिए लगाई गई है गुहार।

https://dgnews.co.in/up-8/

सूचना विभाग की जर्जर हालत हरदोई : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय का जर्जर अग्रभाग भरभरा कर गिरा,हादसे में कोचिं...

LIC जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है. इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आजी...
20/02/2021

LIC जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है. इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक मिलता है. सांकेतिक तस्वीर देश की सबसे भरोसेमंद इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को ढेरों स्कीम देती है. मगर कुछ ऐसी भी खास स्कीम हैं, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है....

https://dgnews.co.in/sm-2/

LIC जीवन उमंग योजना बाजार जोखिम से रहित एक योजना है. इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8 प्रतिशत का लाभ आज....

सुरक्षा समितियों से जुड़ीं सात हजार महिलाएं अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की हो रही अपील -गांवों के हर अवैध काम पर रहेगी...
19/02/2021

सुरक्षा समितियों से जुड़ीं सात हजार महिलाएं अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की हो रही अपील -गांवों के हर अवैध काम पर रहेगी महिलाओं की निगाह हरदोई: गांवों में महिलाओं की सुरक्षा ही नहीं उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाने के लिए गठित कराई जा रहीं महिला सुरक्षा समितियों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। अभी तक सात हजार महिलाएं जुड़ चुकीं हैं। गांवों में महिला सुरक्षा समितियों का गठन कर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नई पहल की थी, जिसमें हर गांव की जागरूक महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी नोडल अधिकारी बनाई गईं हैं और थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधिकारी तक उनके संपर्क में रहेंगे। एसपी ने बताया कि गांव में अगर कोई भी गलत काम होता है, किसी महिला को परेशान किया जा रहा, गांव में रास्ते में कोई आवारागर्दी करता है इन सभी की कोई भी महिला चुपचाप सूचना दे देंगी। थाना पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। गांवों में शराब से परिवार तबाह हो रहे हैं, इस पर भी महिलाएं निगाह रखेंगी अगर गांव में कोई शराब बनाता या बेचता है, जुआ खेला जाता है तो उसकी सूचना देगी। महिलाओं का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कोई भी महिला सीधे अधिकारियों को भी सूचना दे सकता है। एसपी ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की अपील की जा रही है।...

https://dgnews.co.in/sm/

सुरक्षा समितियों से जुड़ीं सात हजार महिलाएं अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की हो रही अपील -गांवों के हर अवैध काम पर र...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। मु...
19/02/2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन रिक्त पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की नई भर्ती प्रक्रिया पर अपनी सहमति जता दी है। जिसके तहत अब जल्दी ही आयोग इन पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। इसके साथ ही आयोग वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित उन 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम भी अगले दो माह में जारी कर देगा। जिसके आधार पर पांच हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। उसी के बाद आयोग विभिन्न विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरु करेगा। ...

https://dgnews.co.in/cm-19/

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के सरकारी विभागों में रिक्त करीब 50 हजार पदों पर जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया शुरु हो...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकारी विभागों में खाली तीन लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। पिछले...
06/10/2020

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकारी विभागों में खाली तीन लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। पिछले साढ़े तीन सालों में तीन लाख से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा है कि ऊर्जा से भरपूर हमारे नौजवानों के लिए प्रदेश में काफी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर डॉ. [ 209 more words ]

http://dgnews.co.in/2020/10/06/recruitment/

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकारी विभागों में खाली तीन लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।...

वेब्‍ले एंड स्कॉट 15 देशों के लिए हथियारों का उत्पादन करती है. कंपनी अपने संडीला यूनिट में शुरुआत में .32 रिवॉल्वर का प्...
23/09/2020

वेब्‍ले एंड स्कॉट 15 देशों के लिए हथियारों का उत्पादन करती है. कंपनी अपने संडीला यूनिट में शुरुआत में .32 रिवॉल्वर का प्रॉडक्शन करेगी, बाद में गोला-बारूद, शॉटगन और एयरगन का प्रॉडक्शन भी शुरू होगा. हरदोई: बंदूक बनाने वाले मशहूर ब्रिटिश कंपनी वेब्‍ले एंड स्कॉट (Webley & Scott) नवंबर से उत्तर प्रदेश के हरदोई में अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने जा रही है. [ 137 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/09/23/sandila/

वेब्‍ले एंड स्कॉट 15 देशों के लिए हथियारों का उत्पादन करती है. कंपनी अपने संडीला यूनिट में शुरुआत में .32 रिवॉल्वर का .....

रागिनी ने कन्नड़ में वीर मदाकरी, विलेन, और शिवा जैसी फिल्मों में काम किया है। (फाइल फोटो) सीसीबी के अधिकारियों ने रागिनी...
12/09/2020

रागिनी ने कन्नड़ में वीर मदाकरी, विलेन, और शिवा जैसी फिल्मों में काम किया है। (फाइल फोटो) सीसीबी के अधिकारियों ने रागिनी के व्यवहार को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया सीसीबी ने 4 सितंबर को पूछताछ के बाद रागिनी द्विवेदी को गिरफ्तार किया था ड्रग पैडलिंग के आरोप में गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने अपने यूरीन में पानी मिलाकर ड्रग्स टेस्ट में धोखा देने की कोशिश की। हालांकि, डॉक्टर्स ने सैंपल में पानी की पहचान कर ली। बाद में एक्ट्रेस को पानी पिलाकर दोबारा सैंपल लिया गया। इस दौरान सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) के अधिकारियों ने यह श्योर किया कि रागिनी फिर से सैंपल में पानी न मिला सकें। रागिनी का टेस्ट गुरुवार को बेंगलुरु के केसी जनरल हॉस्पिटल में हुआ था। [ 306 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/09/12/indian-actress/

रागिनी ने कन्नड़ में वीर मदाकरी, विलेन, और शिवा जैसी फिल्मों में काम किया है। (फाइल फोटो) सीसीबी के अधिकारियों ने रा.....

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सुहाना खान (S...
30/08/2020

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी रोते हुए फोटो की शेयर सुहाना खान की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल वायरल फोटो में सुहाना खान रोते हुआ आ रही हैं नजर सुहाना खान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आपने मुझे रोते हुए नहीं देखा... [ 155 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/08/30/bollywood/

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपनी रोते...

UPSC 2020 Civil Services Prelims Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख की घोषणा क...
05/06/2020

UPSC 2020 Civil Services Prelims Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जानकारी दी गई है। इस बार परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले करीब 10 लाख उम्मीदवारों को इसका इंतजार था। इसके अनुसार, साल 2020 के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले ये परीक्षा 31 मई 2020 को किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस (Covid-19) व लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इस स्थगित कर दिया गया था। वहीं, सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2021 को किया जाएगा। [ 163 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/06/05/upsc-2/

UPSC 2020 Civil Services Prelims Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग की वेबसाइट upsc....

Watch “इस मामले मे शासन व प्रशासन को जल्द ही उचित कार्यवाही करके पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की जरूरत है । ये मामला उत...
31/05/2020

Watch “इस मामले मे शासन व प्रशासन को जल्द ही उचित कार्यवाही करके पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की जरूरत है । ये मामला उत्तर प्रदेश के जनपद- हरदोई का है ।”
http://dgnews.co.in/2020/05/31/uttar-pradesh-6/

/wp:paragraph –>

हरदोई : जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। हरदोई रेड से ऑरेंज जोन में आ गया है। बस सभी लोग जागरूक रहें और सावधानी बरतें।...
24/05/2020

हरदोई : जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। हरदोई रेड से ऑरेंज जोन में आ गया है। बस सभी लोग जागरूक रहें और सावधानी बरतें। तो निश्चित रूप से कोरोना के खिलाफ चल रही जंग जीत लेंगे। केंद्र सरकार की ओर से जिलों के किए गए श्रेणीकरण में शुक्रवार से जिला ऑरेंज जोन में आया गया है। एडीएम संजय कुमार सिंह ने जिले के ऑरेंज जोन में आने की रिपोर्ट जनपद न्यायाधीश को भेज दी है। ताकि ऑरेंज जोन में होने वाली गतिविधियों एवं न्यायालयीय कार्यों को संपादित कराए जाने के लिए जनपद न्यायाधीश अपने स्तर से व्यवस्था को प्रभावी बना सके। [ 115 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/05/24/hardoi-3/

हरदोई : जिलावासियों के लिए राहत की खबर है। हरदोई रेड से ऑरेंज जोन में आ गया है। बस सभी लोग जागरूक रहें और सावधानी बरत....

डीजी न्यूज़, हरदोई । यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हरदोई जिले में शनिवार को पांच और मरीजों मे...
23/05/2020

डीजी न्यूज़, हरदोई । यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हरदोई जिले में शनिवार को पांच और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पांचों युवक संडीला तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी लोग महाराष्ट्र से लौटे थे। इन्हें संडीला के क्वारंटीन सेंटर में रोका गया था। शनिवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में सभी पॉजिटिव पाए गए। हरदोई जनपद में संक्रमितों की संख्या 27 पहुंच गई है। जिले में अब एक्टिव केस 25 हैं। जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। संक्रमितों में 25 प्रवासी श्रमिक हैं।
http://dgnews.co.in/2020/05/23/up-7/

डीजी न्यूज़, हरदोई । यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हरदोई जिले में शनिवार को पांच और मरीज....

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। लंबे लॉकडाउन के बाद इस बार सरकार ने प्रदेश...
19/05/2020

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। लंबे लॉकडाउन के बाद इस बार सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ने अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने के विचार से कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। आइए देखते हैं सरकार ने इस बार क्या खोला है और किस पर पाबंदी लगाए रखी है- [ 348 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/05/19/cm-16/

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार रात लॉकडाउन 4.0 के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए। लंबे लॉकडाउन के बाद इस बार सरकार ने प्र...

डीजी न्यूज़, हरदोई । कमाने खाने के लिए परदेश में गए प्रवासियों के सामने महामारी में भूखों मरने की नौबत आई तो वे घर लौटने...
16/05/2020

डीजी न्यूज़, हरदोई । कमाने खाने के लिए परदेश में गए प्रवासियों के सामने महामारी में भूखों मरने की नौबत आई तो वे घर लौटने लगे हैं। शनिवार की सुबह पंजाब के लुधियाना से 1500 से अधिक प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हरदोई आई। यहां से 62 बसों के जरिए उन्हें उनके ब्लाक क्षेत्र में पहुंचाया गया।अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की देखरेख में प्रवासियों के आने से पहले ही जिला प्रशासन मोर्चे पर डट गया। एएसपी व सीओ समेत जीआरपी के जवान भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए डटे रहे। प्लेटफार्म पर उतारने के बाद एक-एक करके आने वाले प्रवासियों व उनके परिवार के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कई लोग संदिग्ध पाए गए। इनको स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में जिला अस्पताल सैंपल लेने के लिए भेजा गया। [ 101 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/05/16/uttar-pradesh-5/

डीजी न्यूज़, हरदोई । कमाने खाने के लिए परदेश में गए प्रवासियों के सामने महामारी में भूखों मरने की नौबत आई तो वे घर ल.....

सार लॉकडाउन 4.0 में लोगों को मिल सकती हैं कई छूट रेल सेवा और कुछ घरेलू उड़ानें हो सकती हैं शुरू बस और मेट्रो सेवाएं भी क...
16/05/2020

सार लॉकडाउन 4.0 में लोगों को मिल सकती हैं कई छूट रेल सेवा और कुछ घरेलू उड़ानें हो सकती हैं शुरू बस और मेट्रो सेवाएं भी की जा सकती हैं शुरू दुकानों के लिए लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला विस्तार देशभर में सोमवार से लॉकडाउन 4.0 लागू होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बार लॉकडाउन नए तरीके से लागू होगा जिसके बाद से माना जा रहा है कि इस लॉकडाउन में पहले से ज्यादा छूट मिलेगी। रेल सेवाओं के साथ कुछ घरेलू उड़ानें भी शुरू हो सकती हैं। … [ 303 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/05/16/lockdown-183/

सार लॉकडाउन 4.0 में लोगों को मिल सकती हैं कई छूटरेल सेवा और कुछ घरेलू उड़ानें हो सकती हैं शुरू बस और मेट्रो सेवाएं भी ....

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. बताया ...
16/05/2020

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि ये मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे. औरैया. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. वहीं अलग-अलग राज्यों में गए मजदूर सड़क के रास्ते ही अपने घर लौट रहे हैं. [ 262 more words ]
http://dgnews.co.in/2020/05/16/majdoor/

जानकारी के मुताबिक फरीदाबाद से 81 मजदूरों (Migrant Workers) को लेकर आ रहे खड़े ट्राला में डीसीएम ने टक्कर मार दी. बताया जा रहा ह.....

हरदोई जिले के बिलग्राम निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में बि...
09/04/2020

हरदोई जिले के बिलग्राम निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में बिलग्राम निवासी 50 वर्षीय शिक्षक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह बिलग्राम के ही एक मदरसे में पढ़ाते हैं। माना जा रहा है कि वह राजस्थान के धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमाती के संपर्क में बिलग्राम में रहने के दौरान आए थे। धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति जमाती था। हरदोई जिले मेँ अब तक दो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
http://dgnews.co.in/2020/04/09/corona-positive-3/

हरदोई जिले के बिलग्राम निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्.....

Address

Hardoi
241001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DG News, Hardoi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share