Shahabad samachar

Shahabad samachar newspaper

शुद्ध पेय जल, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय, हर खेत को पानी की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार!
29/11/2021

शुद्ध पेय जल, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय, हर खेत को पानी की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार!

ग्रामीण व कस्वाई अंचल में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराई जाने बाली अधिकांश धनराशि जिम्मेदारों की जेब के हबाले हो रही ह...
27/10/2021

ग्रामीण व कस्वाई अंचल में विकास कार्यों के लिए उपलब्ध कराई जाने बाली अधिकांश धनराशि जिम्मेदारों की जेब के हबाले हो रही है.ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा में बड़े पैमाने पर घपले-घोटालों की बहार है.जिम्मेदारों ने इसका मूल उद्देश्य ही तिरोहित कर दिया है.रोजगार गारंटी योजना का काम मांगने पर 100 दिन के रोजगार देने की योजना के स्थान पर जबरिया काम दर्शाने व setting-getting योजना में परिवर्तित हो धन दोहन न बंदरबाट योजना की तरह संचालित हो रही है,

शाहाबाद समाचार नियमित प्राप्त करने व विज्ञापन/सूचना आदि प्रकाशन के लिए WhatsApp 9415777355 से संबद्ध हो सकते हैं.
24/10/2021

शाहाबाद समाचार नियमित प्राप्त करने व विज्ञापन/सूचना आदि प्रकाशन के लिए WhatsApp 9415777355 से संबद्ध हो सकते हैं.

22/08/2021

गजब की फितरत, गजब की हिम्मत, गजब की हिकमत!

20/08/2021
19/08/2021

शाहाबाद हरदोई के मोहल्ला महमंद (बस स्टैंड से नगरिया रेलवे गेट मार्ग) नगर सीमा का दुर्दशा ग्रस्त मार्ग .इसी मार्ग पर क्षेत्र से चार बार विधायक रहे बाबू खान का आबासीय भवन भी है Asif Khan Babbu 155 Vidhan Sabha

16/06/2021

कोडरा सरैया, विकास खण्ड शाहाबाद हरदोई में सुखेता नाला पर चेकडेम, पर्यटन स्थल जैसी विकासशील परियोजना .

शाहाबाद समाचार दिनांक मई 18,2021
20/05/2021

शाहाबाद समाचार दिनांक मई 18,2021

शारदा नहर खंड हरदोई के अंतोरा माइनर पर श्रमिकों के स्थान पर जेसीवी!मनरेगा योजना की अवहेलना.
10/02/2021

शारदा नहर खंड हरदोई के अंतोरा माइनर पर श्रमिकों के स्थान पर जेसीवी!
मनरेगा योजना की अवहेलना.

Shahabadsamachar.page
30/11/2020

Shahabadsamachar.page

विश्व पत्रकारिता दिवस की 3 मई को धूम धडाका रहा।पत्रकारिता में स्वतंत्रता के पक्षधरता की भीड़ रही।पर उपदेश कुशल बहुतेरे,  ...
04/05/2020

विश्व पत्रकारिता दिवस की 3 मई को धूम धडाका रहा।पत्रकारिता में स्वतंत्रता के पक्षधरता की भीड़ रही।
पर उपदेश कुशल बहुतेरे, की तर्ज पर उपदेशामृत बंटा। सबने चटकारे लेकर चाटा भी।
पर क्या यह स्वतंत्रता देने के लिए हनकदार तैयार हैं, या फिर पत्रकारिता से संवद्ध लोग और लुगाइया इसे लेने के इच्छुक भी हैं?
जमीन पर इस पर विमर्श करने को तैयार भी है दोनों पक्षों में से कोई?

साथी  और मतभेदकुछ साथी अपने साथी की जरूरतों को  या भावनाओं को उसके बताने से पहले ही समझने लगते हैं और यह जानने की कोशिश ...
25/04/2020

साथी और मतभेद
कुछ साथी अपने साथी की जरूरतों को या भावनाओं को उसके बताने से पहले ही समझने लगते हैं और यह जानने की कोशिश नहीं करते कि वास्तव में उनका साथी क्या चाहता है। यही नहीं,ऐसे साथी स्वयं को किसी मेंटर से कम नहीं समझते और यह मानकर चलते हैं कि उन्हें साथी को सलाह देते रहना चाहिए। यह भूमिका निभाने में धीरे धीरे उन्हें मजा आने लगता है और वे स्वयं को एक ऊंचे पायदान पर बैठा महसूस करते हैं । इस तरह उनके अहंकार को भी हवा मिलती है। वे मानने लगते हैं कि सिर्फ वही साथी को हर मुश्किल से बचा सकते हैं, वही साथी को लगता है मानो उसका दम घुट रहा है। उसकी सोच पर जैसे उसे प्यार करने वाला साथी हावी होने लगता है। तब वह उस बंधन को तोड़ने के लिए बेचैन हो उठता है और झटके से साथी को उस पायदान से नीचे गिरा देता है। जाहिर है तब चीजों को पहले से समझने वाले साथी के अहंकार को ठेस पहुंचती है और आपस में मतभेद आरंभ हो जाता है।

Address

Hardoi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahabad samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shahabad samachar:

Videos

Share