News 27

News 27 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News 27, Media/News Company, Hapur.

हापुड़ पुलिस ने जुआघर कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 17 सटोरियों को क्या गिरफ्तारथाना हापुड़ नगर पुलिस ने जुआ व खाईबाड़ी का ...
16/01/2024

हापुड़ पुलिस ने जुआघर कैसीनो का भंडाफोड़ करते हुए 17 सटोरियों को क्या गिरफ्तार

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने जुआ व खाईबाड़ी का खुलासा करते हुए 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से जूए से संबंधित ढेर सारा सामान बरामद किया है।

वीओ - आपको बता दे की हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने एक साथ 17 लोगो को मुजफ्फपुरा मीनाक्षी रोड से गिरफ्तार किया है। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह लोग लंबे समय से यहां पर जुआ सट्टा खिलाने का काम करते थे जिनमे राजेन्द्र उर्फ राय शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने मकान में जुआ/सट्टा खिलाता है तथा QR कोड़ जो राजेन्द्र के मोबाइल नंबर से लिंक है, उस पर ऑनलाइन पेमेन्ट करके भी जुआ और सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ कमाता है। वही अब हापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने वाली टीम को भी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा और ₹10000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,14,895/- रुपये नकदी, 18 मोबाईल फोन (12 टच स्क्रीन मोबाइल व 06 की-पैड मोबाइल), 05 कैलकुलेटर, 01 लैपटॉप मय चार्जर, 74 रशीद बुक, 28 रजिस्टर, 06 डेली डायरी, 537 ताश की गड्डी, 01 क्यूआर कोड, 03 फ्लैक्स बोर्ड, 02 पेन आदि बरामद किये है।

अयोध्या राम मंदिर के लिए 1950 किलो धी रवानादिनांक - 09/01/2024जनपद हापुड़ के खैरपुर खैराबाद स्थित आनंद डेयरी प्राइवेट लिम...
09/01/2024

अयोध्या राम मंदिर के लिए 1950 किलो धी रवाना
दिनांक - 09/01/2024

जनपद हापुड़ के खैरपुर खैराबाद स्थित आनंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड से 130 टीन देसी घी नि:शुल्क अयोध्या में आयोजित होने वाले भव्य उत्सव में प्रसाद व हवन कुंड में देने के लिए भेजा गया। आनंद डेरी से यह घी को एडीएम हापुड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया गया। आनंदा डेयरी के डायरेक्टर राहुल दीक्षित ने बताया कि आनंदा डेयरी के माध्यम से भगवान राम की सेवा के लिए जो भी उनसे सेवा हो सकती है वो उस सेवा को बढ़चढ़कर करेंगे। यह जो भी आनंद द्वारा नि:शुल्क 130 टीन देशी घी भेंट किया गया है इसका उपयोग अयोध्या में होने वाले हवन कुंड व प्रसाद आदि में उपयोग किया जाएगा।

02/01/2024

देहाती कलाकारों ने क्या सम्मान से स्वागत किया है

आज दिनांक 17.9.2023 को आर आर गार्डन खानपुर मोड सियाना रोड लखावटी बुलंदशहर में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसक...
17/09/2023

आज दिनांक 17.9.2023 को आर आर गार्डन खानपुर मोड सियाना रोड लखावटी बुलंदशहर में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके आयोजक पंडित अशोक शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा कराया गया भारी संख्या में ब्राह्मण एकत्रित हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित सुनील भराला,

ब्राह्मण महासम्मेलन में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत,

सनातन धर्म का अपमान बिल्कुल नहीं सहेगा अब ब्राह्मण - पंडित सुनील भराला,

बुलंदशहर जनपद के खानपुर मोड सियाना रोड लखावटी स्थित आर आर गार्डन में आज राष्ट्रीय परशुराम परिषद के नेतृत्व में विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें सैकड़ो की तादाद में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया , ब्राह्मण महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला पहुंचे, महासम्मेलन में पहुंचने पर पंडित सुनील भराला का ढोल नगाड़ों के साथ-साथ पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया गया,

कार्यक्रम में पहुंचे नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज वर्तमान की आवश्यकता है कि सनातन हिंदुओं पर जो हमले कर रहे हैं चाहे वह स्वामी प्रसाद मौर्य हो या स्टालिन हो चाहे कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उसका बेटा हो जो इस प्रकार की बातें करते हैं उससे में आज साफतौर पर कहना चाहता हूं ना तो सनातन को मुगल खत्म कर पाया थे, ना सनातनी को कोई दूसरे खत्म कर पाए थे, ना अंग्रेज खत्म कर पाए थे न कोई मशीनरी और जो क्रिश्चियन मशीनरी थी वह भी नहीं कर पाई थी तो इनको खुद सनातन ही नहीं खातमें की और डाल देगा और समाजवादी पार्टी और स्टालिन जैसे लोगों का पता भी नहीं लगेगा ,

साथ ही पंडित सुनील भराला ने तेज के सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही विश्वकर्मा दिवस पर श्रमिकों के कल्याण को लेकर भी उनको शुभकामनाएं दी गई ,

साथ ही ब्राह्मण महासम्मेलन में मंच से अतिथियों के द्वारा कहां गया कि साढ़े 18 परसेंट ब्राह्मणों के उत्थान कल्याण को लेकर के जो बात आज उठाई है वक्ताओं ने मंच से उसमे महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्तर प्रदेश के जो राजनीति में जो ब्राह्मणो की जाति संख्या है पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी कि मेरठ प्रांत में 19 विधायक ब्राह्मण हुआ करते थे और पांच- पांच सांसद रहा करते थे, आज उनकी घटती संख्या पर रोष व्याप्त किया गया साथ ही ब्राह्मण समाज के उत्थान और ब्राह्मण समाज की आवश्यकताओं कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में चर्चा की मुख्य अतिथि सुनील भराला ने मध्य प्रदेश में माननीय मोदी जी व गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान परशुराम के जन्म स्थान जानापाव इंदौर परशुराम धाम बनाने के लिए 100 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत करने पर आभार प्रकट किया, ब्राह्मण युवाओं के उत्थान उनकी शिक्षा उनके नैतिक कर्तव्य आदि के प्रति उनको जागरूक करने के लिए समस्त ब्राह्मणों ने उद्बोधन किया सभा का समापन अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने किया ।

कार्यक्रम में आयोजक पंडित अशोक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद उत्तर प्रदेश ,
अनिल शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री व वर्तमान विधायक शिकारपुर, संजय शर्मा विधायक अनूपशहर ,
डीके शर्मा ,अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बुलंदशहर, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मांगेराम त्यागी, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन ,श्रीमती अर्चना शर्मा पूर्व अध्यक्ष अनूपशहर , देवेंद्र कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, एसवीएम इंटर कॉलेज खिदरपुर ,प्रदीप कुमार पूर्व प्रधान खिदरपुर पुलकित शर्मा खिदरपुर छात्र नेता लखावटी,पंडित लक्ष्मण शर्मा मेरठ परशुराम स्वाभिमान सेना , दीपक मांकड़ी ,अंकुश भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, राजकुमार शर्मा पूर्व प्रधान खिदरपुर डॉक्टर हरीश शर्मा धर्मवीर शर्मा संजय प्रधान, सोनू पाठक परवाना सतपाल शर्मा मानपुर राकेश त्यागी पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश शर्मा अनुराग शर्मा गगन शर्मा प्रीतम शर्मा आदि मौजूद रहे।

हापुड़ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने/शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फ...
28/09/2022

हापुड़ आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने/शांति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया

एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

गांजा तस्करों का खुलासा जनपद हापुड़ - जनपद हापुड़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय अवै...
14/09/2022

गांजा तस्करों का खुलासा जनपद हापुड़

- जनपद हापुड़ में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 4 अंतरराज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें कि यह आरोपी लगातार एनसीआर क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप की तस्करी कर रहे थे जहां अब धौलाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा, मोबाइल फोन सिम कार्ड सहित हजारों की नकदी बरामद कर ली हैं।

बाईट - दीपक भूकर (एसपी हापुड़)

वीओ - दरअसल, धौलाना पुलिस को सूचना मिली की उड़ीसा से लाकर एनसीआर क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की सप्लाई होने वाली है, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार तस्करों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया, मौके से 30 किलो अवैध गांजा, एक एक्स क्यूबी कार,10 मोबाइल फोन,21 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड सहित हजारों रुपए की नकदी बरामद कर ली गई है, आरोपी एनसीआर में इस गांजे की सप्लाई कर रहे थे, मौके से यदुवीर, मनीष सिंह, सौरभ सिसोदिया और विकास को धौलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, बरामद गांजे की कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है, हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने पत्रकारों को प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है ।

Address

Hapur
524101

Opening Hours

Monday 10am - 4pm
Tuesday 10am - 4pm
Wednesday 10am - 4pm
Thursday 10am - 4pm
Friday 10am - 4pm
Saturday 10am - 4pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 27 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

News 27

News27 Live broadcast

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Hapur

Show All

You may also like