Media Vision Indian

Media Vision Indian Himachal Pradesh's first and only 24*7 Digital News Channel. https://www.youtube.com/c/MediaVisionIn
(1)

28/12/2024

साक्षात्कार की तिथि में आंशिक बदलाव

बाल विकास परियोजना, #मण्डी-सदर के उप-मण्डल सदर के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/ सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने हेतु साक्षात्कार 30.12.2024 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में रखे गए थे तथा आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 28.12.2024 निश्चित की गई थी उक्त साक्षात्कार की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया हैं। अतः जो साक्षात्कार 30.12.2024 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में रखे गए थे वो अब 06.01.2025 को कार्यालय उप-मण्डलाधिकारी (ना0) सदर में प्रातः 11ः00 बजे से लिए जाएंगे तथा पात्र आवेदक उक्त पदों हेतु अब 03.01.2025 तक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, मण्डी-सदर, जिला मण्डी, हि0प्र0 में अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

28/12/2024

नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में कहा जा रहा है कि वो ऐसे ऑलराउंडर हैं जो न सिर्फ #आईपीएल बल्कि भारतीय क्रिकेट में धमाल मचा सकते हैं. वो आठवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

28/12/2024

Kullu
दोस्तों के साथ मनाली घूमने आए अमृतसर के पर्यटक की दिल का दौरा पड़ने से मौत

28/12/2024

किन्नौर
में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 2 NH सहित लगभग 90 संपर्क मार्ग बंद

28/12/2024


भवारना के बडगवार में आग की भेंट चढ़ा मकान, युवक जिंदा जला

भवारना के अंतर्गत आती बडगवार और बारी पंचायत में अग्निकांड की 2 घटनाएं पेश आई हैं। इनमें से एक घटना में एक व्यक्ति घर में जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार बडगवार में स्लेटपोश मकान में 2 भाई सोए हुए थे। आधी रात को अचानक घर में आग लग गई। जब एक भाई को मकान में आग लगने का आभास हुआ तो वह तुरंत उठा और मदद के लिए गांव के लोगों को उठाया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। आग से मकान की छत गिर गई, जिसके चलते संजय कुमार नाम का युवक दब गया और उसकी मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि घर में चूल्हा भी जला हुआ था या फिर धूम्रपान के दौरान निकली चिंगारी भी आग लगने का कारण हो सकती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

आरठ में भी मकान में लगी आग
दूसरी घटना शनिवार सुबह 10 बजे बारी पंचायत के आरठ गांव में हुई, जहां एक घर में आग लगने से छत पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि उस दौरान घर में कोई भी नहीं था। घर के मालिक दिनेश पठानिया ने बताया कि उन्होंने इस घर के साथ नया घर बनाया है। घर के सभी लोग नए घर में थे, जिसके चलते कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि बार-बार बिजली का लोड कम-ज्यादा हो रहा था। हो सकता है कि शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

28/12/2024

शिमला में जोरदार बारिश,
अगले 24 घंटे भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

28/12/2024

जिला कांग्रेस कमेटी
हमीरपुर
ने पूर्व PM डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

27/12/2024

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री बनकर देश को क्या दिया? ये रही लिस्ट

2004 में, डॉ. मनमोहन सिंह भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने. वे देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे. सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव उनके कार्यकाल की पहचान बने. अंतरराष्ट्रीय मंच पर, उन्होंने भारत की छवि को मजबूत किया. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े बदलाव किए.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ने अपनी मीडिया ब्रीफिंग में मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी है. पूर्व पीएम को 26 दिसंबर की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. शाम 9 बजकर 51 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर, 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत (अब पाकिस्तान) के गाह गांव में हुआ था. 1947 में विभाजन के बाद, 14 साल की आयु में उनका परिवार भारत आ गया. बचपन से ही शिक्षा के प्रति उनका विशेष लगाव था. पंजाब विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गए, जहां से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की.

शिक्षक से प्रशासक तक
डॉ. मनमोहन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप में की. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, और दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी. शिक्षण के बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में कदम रखा.
- 1972-1976: भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे.
- 1982-1985: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रहे.
- 1985-1987: योजना आयोग के अध्यक्ष रहे.

वित्तमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह
साल 1991, आर्थिक संकट के दौर में डॉ. सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाला. उन्होंने उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों को लागू किया. जो आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने वाले साबित हुईं. उनकी नीतियों ने भारत को आर्थिक संकट से बाहर निकाला और वैश्विक मंच पर एक मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया. उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 1993 और 1994 में 'फाइनेंस मिनिस्टर ऑफ द ईयर' का खिताब दिया गया.

#प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह
2004 में, डॉ. मनमोहन सिंह भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने. वे देश के पहले सिख प्रधानमंत्री थे. सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव उनके कार्यकाल की पहचान बने. अंतरराष्ट्रीय मंच पर, उन्होंने भारत की छवि को मजबूत किया. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बड़े बदलाव किए.

1. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA): साल 2005 में नरेगा स्कीम लागू की गई. इस योजना ने हर ग्रामीण परिवार को 100 दिनों के रोजगार की गारंटी दी. इस योजना से लाखों लोगों की आजीविका बेहतर हुई और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ.

2. सूचना का अधिकार (RTI): साल 2005 में ही पारित इस कानून ने नागरिकों को सरकारी जानकारी प्राप्त करने का अधिकार दिया, जिससे पारदर्शिता और नागरिक के प्रति सरकार की जवाबदेही को बढ़ावा मिला.

3. आधार योजना: आधार योजना की बदौलत हर भारतीय नागरिक को एक यूनिक पहचान दिलाई गई, जिससे सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हुई.

4. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT): मनमोहन सरकार की ओर से लागू इस प्रणाली के चलते कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई गई जिससे ऐसे मामलों में होने वाले भ्रष्टाचार में कमी आई.

5. किसान कर्ज माफी: साल 2008 में लागू 60,000 करोड़ रुपये की इस योजना से किसानों को कर्ज से छूटकारा दिलाया गया.

6. भारत-अमेरिका परमाणु समझौता: इस समझौते को डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धी के तौर पर देखा जाता है. साल 2005 में हुई इस ऐतिहासिक डील ने भारत को नागरिक परमाणु तकनीक तक पहुंच दिलाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति को मजबूत किया.

27/12/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है

27/12/2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन
पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

27/12/2024

₹10,50,000 तक की सैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स? मिडिल क्लास टैक्सपेयर को राहत देने की हो रही तैयारी

सरकार ₹10.5 लाख तक की वार्षिक आय पर कर देनदारी कम करने पर विचार कर रही है, जिसका उद्देश्य धीमी अर्थव्यवस्था और उच्च मुद्रास्फीति के बीच खपत को बढ़ावा देना है.

मिडिल क्लास टैक्सपेयर्स को सरकार की ओर से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि सरकार इस बार के बजट में 10.5 लाख रुपये तक के सालाना वेतन पर टैक्स देनदारी को घटा सकती है. 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले आगामी बजट में इसकी घोषणा की जा सकती है.

इस प्रस्ताव का उद्देश्य धीमी अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई के बीच खपत को बढ़ावा देना है. वर्तमान में ₹3 लाख से ₹10.5 लाख तक की आय पर 5% से 20% तक कर लगाया जाता है, जबकि ₹10.5 लाख से अधिक की आय पर 30% की दर लागू होती है.

आर्थिक और राजनीतिक संदर्भ
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की जीडीपी वृद्धि जुलाई-सितंबर 2024 में सात तिमाहियों में सबसे कमजोर रही है. वहीं, खाद्य मुद्रास्फीति से शहरी परिवारों की आय पर दबाव बढ़ा है, जिससे वाहनों, घरेलू सामानों और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों की मांग प्रभावित हो रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह प्रस्ताव लागू किया गया, तो उपभोक्ताओं के हाथ में अधिक डिस्पोजेबल इनकम आएगी, जिससे भारत की आर्थिक गतिविधियां तेज हो सकती हैं.

सरकार की स्थिति
सूत्रों के अनुसार, टैक्स कटौती के आकार और अन्य विवरणों को अंतिम रूप देने का निर्णय बजट की तारीख के करीब लिया जाएगा. हालांकि, वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्ताव या इसकी वजह से रेवेन्यू पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार को रेवेन्यू का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई अधिक लोगों के नई रिजीम के साथ जुड़ने के साथ हो जाएगी.

लाभ की उम्मीदें
अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो लाखों करदाताओं को राहत मिलेगी. इस कदम से आर्थिक गतिविधियों को गति मिलने के साथ-साथ सरकार का सरलीकृत कर ढांचा अपनाने का उद्देश्य भी पूरा होगा.

27/12/2024

बैंक धोखाधड़ी 8 गुना बढ़ी, आरबीआई ने बैंकों को किया अलर्ट, दिए सख्त निर्देश

RBI ने बैंकों को बैंक धोखाधड़ी में 8 गुना बढ़ोतरी के लिए अलर्ट किया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में धोखाधड़ी 21,367 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. RBI ने बैंकों से साइबर सुरक्षा बढ़ाने, धोखाधड़ी की तुरंत रिपोर्ट करने और ग्राहकों को जागरूक करने को कहा है.

#भारतीय #रिजर्वबैंक (RBI) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी के मामलों में चिंताजनक वृद्धि को उजागर किया है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में बैंकों में धोखाधड़ी की घटनाओं में 8 गुना वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कुल धोखाधड़ी का आंकड़ा 21,367 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बहुत अधिक है, जिसमें 2,623 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी रिपोर्ट की गई थी. इस वृद्धि ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में सुरक्षा की गंभीर चिंताओं को जन्म दिया है, और यह ग्राहकों के विश्वास के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

रिजर्व बैंक ने बताया कि इन धोखाधड़ी के मामलों का बड़ा हिस्सा निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में हुआ है. आंकड़ों के अनुसार, निजी क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी की घटनाएं अधिक संख्या में हुईं, जबकि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में धोखाधड़ी की राशि का हिस्सा अधिक रहा. खासतौर पर, कार्ड और इंटरनेट धोखाधड़ी में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही है. यह दर्शाता है कि डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन के बढ़ते उपयोग के साथ धोखाधड़ी के नए तरीके भी उभरकर सामने आए हैं.

शिकायत दर्ज करने में न करें देरी
रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे धोखाधड़ी की घटनाओं की रिपोर्टिंग में देरी न करें और यह सुनिश्चित करें कि हर धोखाधड़ी घटना को बिना किसी देरी के रिकॉर्ड किया जाए. इसके लिए बैंकों को एक मजबूत रिपोर्टिंग प्रणाली स्थापित करने की आवश्यकता है, जिससे धोखाधड़ी की घटनाओं का समय पर पता चल सके और उन्हें ठीक से ट्रैक किया जा सके. साथ ही, बैंक कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि धोखाधड़ी के मामलों में कोई भी चूक न हो.

बैंकों को साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने की जरूरत
बैंकों के लिए यह समय है कि वे अपनी सुरक्षा प्रणालियों को और भी सुदृढ़ करें. ग्राहकों को जागरूक करना और धोखाधड़ी के प्रति उनकी सतर्कता को बढ़ाना भी जरूरी है. यह सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को अपनी साइबर सुरक्षा रणनीतियों को फिर से देखना होगा, ताकि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सके. इसके अलावा, ग्राहकों को अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि का तुरंत रिपोर्ट करना उनके हित में होगा.

बैंकों को निर्देश
रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे धोखाधड़ी के मामलों का विश्लेषण करें और उनका अध्ययन करके ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रणनीतियां तैयार करें. इससे न केवल बैंकों की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि ग्राहकों का विश्वास भी पुनः स्थापित किया जा सकेगा. इस बढ़ते धोखाधड़ी संकट को रोकने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है, ताकि भारतीय बैंकिंग प्रणाली में सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके और लोगों का विश्वास बनाए रखा जा सके.

27/12/2024


सांसद जी बिजली चुरा रहे थे? जिया उर्र रहमान के मीटर में छेड़छाड़! सबकुछ मिला जीरो

#संभल के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क के घर से बरामद किए गए मीटर में गड़बड़ी पाई गई है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी ने दी है.

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सांसद जिया उर्र रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सांसद के घर से बिजली चोरी के मामले में जब्त किए गए दो मीटरों की लैब में टेस्टिंग की गई, जिसमें गड़बड़ी पाई गई है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी ने दी है. अधीक्षण अभियंता सुप्रीत सिंह ने बताया कि सांसद के घर से 2 मीटर बरामद किए गए थे, जिनमें से एक माननीय सांसद के नाम पर था और दूसरा सांसद के दादा जी के नाम पर था.

#सांसद के नाम पर रजिस्टर मीटर में गड़बड़ी!
अधिकारी ने बताया, ‘सबसे पहले सांसद जी का मीटर टेस्ट किया गया. लेकिन जब उसकी एमआरआई की गई तो उसमें कुछ कमी पाई गई. उसमें 30–5–2024 से 13–12– 2024 तक वोल्टेज जीरो आया. करेंट भी जीरो है, कंजेंपशन भी जीरो है. अधिकारी ने दावा किया कि मीटर में जब सारी चीज जीरो आ रही है तो कहीं न कहीं कुछ हुआ है. दूसरा मीटर उनके दादाजी के नाम पर था उसमें भी टेंपर पाया गया है. उसकी भी खपत जीरो है.

4 घंटे तक लैब में मीटर की टेस्टिंग हुई
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (परीक्षण) सुप्रीत सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘दोनों मीटर पहले ही काट दिए गए थे और गुरुवार को अधिकारियों और सांसद के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उनका निरीक्षण किया गया. दोनों मीटरों की जांच अपराह्न 12 बजे शुरू हुई और शाम चार बजे तक जारी रही.’ सांसद जिया उर रहमान बर्क के प्रतिनिधि फिरासत उल्ला ने वकील कासिम जमाल के साथ बिजली विभाग का दौरा किया और पत्रकारों से बात की.

सांसद के अधिवक्ता ने की टिप्पणी
उन्होंने कहा, ‘हम निरीक्षण में भाग लेने आए थे, लेकिन हमें अभी तक अंतिम रिपोर्ट नहीं मिली है, न तो इस बार और न ही पहले मिली थी. हम अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’ कथित अनियमितताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘दोनों मीटरों का निरीक्षण किया गया था और अब तक कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई है. मीटर की सील बरकरार हैं और मीटर ठीक से काम कर रहे हैं.’

विभाग के अधिकारियों ने वकील के बयान को बताया गलत
अधिकारियों ने फिरासत उल्ला के बयान को गलत बताते हुए कहा कि मीटर की भौतिक स्थिति सामान्य दिख रही थी, लेकिन एमआरआई रीडिंग में लंबे समय तक शून्य खपत दिखाई गई, जो बिजली चोरी का संकेत है. उन्होंने कहा कि अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. संभल में पिछली 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी थी. इस सिलसिले में दर्ज एक मुकदमे में क्षेत्रीय सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क भी आरोपी हैं. उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है. हालांकि उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए मामले को रद्द करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

27/12/2024

#हिमाचलप्रदेश
सुबह बड़े भाई तो शाम को छोटे भाई की मौत, जोगिंद्रनगर में एक ही दिन दुनिया से हुए रुखसत 2 भाई


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर से एक दुखदाई खबर आई है. यहां पर एक ही दिन दो भाइयों का निधन हो गया.

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल में दो सगे भाइयों की चंद घंटों के अंतराल के दौरान एक ही दिन मौत हो गई. इस खबर ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. पहले बड़े भाई ने संसार छोड़ा फिर उसके गम में छोटे भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिए. बड़े भाई का नाम रामनाथ था, जिनकी उम्र 60 वर्ष थी, जबकि छोटे भाई का नाम ज्ञान चंद (58) था. वह पुलिस विभाग में तैनात थे.

दोनों भाइयों ने अलग-अलग स्थानों पर अपने घर बनाए थे, लेकिन दोनों में प्रगाड़ प्रेम था. रामनाथ ने अपना घर द्रुबल पंचायत में जबकि ज्ञान चंद ने अपना घर टिकरी मुशैहरा पंचायत में बनाया हुआ था और एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होना और परिवारों को आपस में जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

दरअसल, दोनों ही भाई बीमारी से ग्रसित थे. रामनाथ का उपचार चंडीगढ़ के एक बड़े हॉस्पिटल से जबकि ज्ञान चंद का दिल्ली स्थित सेना के हॉस्पिटल से चल रहा था. मंगलवार सुबह रामनाथ की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बड़े भाई के निधन की खबर जब छोटे भाई ज्ञान चंद को मिली तो वह इस सदमे को सह नहीं पाए और शाम के समय उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने इस संसार को अलविदा कह दिया. बीते बुधवार को द्रुबल के मोक्षधाम में बडे भाई रामनाथ का अंतिम संस्कार हुआ.उनके बेटे साहिल ने अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाया और मुखाग्नि दी.

गुरुवार को सैनिक छोटे भाई का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ चौंतडा के मोक्षधाम में किया गया. यहां दोनों बेटों अक्षत और अतुल ने अंतिम संस्कार की रस्मों को पूरा किया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह दोनों भाईयों का प्रगाड़ प्रेम था, प्रभु की इच्छा या फिर नीयती का फेर. दोनों भाईयों के एक साथ चले जाने से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है.

27/12/2024

पूर्व PM
मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, 7 दिन के राष्‍ट्रीय शोक का ऐलान

27/12/2024

मनमोहन सिंह की जिंदगी में 26 का अजब संयोग, जन्‍म से मृत्‍यु तक नहीं छूटा साथ, जान‍िए उनके गांव की कहानी

मनमोहन‍ सिंह डेथ : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन में 26 नंबर का बेहद खास रिश्ता रहा है. एक ऐसा रिश्ता जो जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक उनके साथ रहा.

भारतीय ‘अर्थव्‍यवस्‍था के भीष्‍म पितामह’ माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी कई ऐसे किस्‍सों से भरी हुई है, ज‍िस पर यकीन करना मुश्क‍िल होता है. लेकिन उनकी जिंदगी में एक अजब संयोग रहा, जो जन्‍म से लेकर मृत्‍यु तक उनके साथ रहा. यह संयोग था 26 का अंक. मनमोहन सिंह का जन्‍म भी 26 को ही हुआ था और उनका निधन भी इसी तारीख को हुआ.

मनमोहन सिंह का जन्‍म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ था. यह हिस्सा अब पाकिस्तान में है. देश का बंटवारा हुआ तो मनमोहन सिंह का पर‍िवार अमृतसर आकर बस गया. यहीं से उनका असली कर‍ियर शुरू हुआ. मनमोहन सिंह पाक‍िस्‍तान के ज‍िस गाह में जन्‍मे, वहां उनके नाम पर एक स्‍कूल भी है. इसे ‘मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज स्कूल’ के नाम से जाना जाता है. इसी स्‍कूल में डॉ. मनमोहन सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की थी. कभी अंधेरे में जीने वाला यह गांव आज आदर्श गांव बन चुका है. यहां के लोग मनमोहन सिंह को धन्‍यवाद देते नहीं थकते.

पैसों की तंगी से जूझना पड़ा
गाह गांव से अमृतसर पहुंचे मनमोहन सिंह की असली कहानी यहां से शुरू हुई. पंजाब यूनविर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद वे कैंब्रिज गए. दुन‍िया की सबसे मशहूर यूनविर्सिटी ऑक्‍सफोड से डीफ‍िल क‍िया. मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने अपनी क‍िताब में तब की हालत के बारे में लिखा है. बताया है क‍ि उन्‍हें क‍िस तरह पैसों की कमी से जूझना पड़ा. फ‍िर भी उन्‍होंने ईमानदारी का दामन नहीं छोड़ा. शायद यही उनके काम आया क‍ि वे भारत के गर्वनर, वित्‍तमंत्री और फ‍िर प्रधानमंत्री के रूप में देश की इकोनॉमी को नई दिशा दे पाए.

पहले भारतीय जो दूसरी बार पीएम बने
मनमोहन सिंह के नाम अनेक उपलब्‍ध‍िया हैं. वे गर्वनर बने, वित्‍तमंत्री बने और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. इनता ही नहीं, जवाहरलाल नेहरू के बाद वे पहले भारतीय थे, जो लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. अपने फैसलों को लेकर वे काफी अड‍िग रहे. अमेर‍िका से न्‍यूक्‍ल‍ियर डील को उन्‍होंने देश के ल‍िए जरूरी समझा तो अपनी सरकार दांव पर लगा दी. वे आम सहमत‍ि के पक्षधर थे. लेकिन उनकी सबसे खास बात उनकी सादगी में थी. अब 26 दिसंबर 2024 को यह नेता सदा के ल‍िए सो गया.

Dr. Manmohan Singh

27/12/2024

#आजकाराशिफल
आज नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर, नौकरी में बदलाव के संकेत, अच्छी खबर से मन होगा खुश, पढ़ें अपना राशिफल


आज 27 दिसंबर का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर लेकर आया है. खुद पर विश्वास रखें, काम आसान होगा. वृश्चिक राशि वालों को नौकरी और पेशेवर जीवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे आपकी तरक्की होगी. मकर वालों को संतान पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है. पढ़ें आज का अपना राशिफल.

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा. आप ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहेंगे, जो आपके कार्यों में झलकेगा. आपके विचार स्पष्ट रहेंगे, जिससे आप अपनी योजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा पाएंगे. निजी संबंधों में कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन संवाद और समझौता आपकी मदद करेंगे. अगर आप अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करेंगे तो रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से आज आपको थोड़ा आराम करने की जरूरत है. ध्यान या योग में कुछ समय बिताना आपके मन और शरीर दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा. कार्यस्थल पर आपके विचारों को मान्यता मिलेगी, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. ध्यान रखें कि दूसरों की राय का सम्मान करना भी जरूरी है. आज का दिन संतुलित रहने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का है. चुनौतियों का सामना करें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें.

भाग्यशाली अंक: 3
भाग्यशाली रंग: सफेद

वृषभ राशि

गणेशजी कहते हैं कि आपको अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का कोई बढ़िया अवसर मिल सकता है. आप ऊर्जावान और प्रेरित महसूस करेंगे, जो आपके लिए नई परियोजनाओं और योजनाओं पर काम करने के लिए उपयुक्त होगा. अपने लक्ष्य के प्रति धैर्य रखें और ज़रूरी कदम उठाने में संकोच न करें. आपके सामाजिक जीवन में भी कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना आपको खुशी और संतुष्टि देगा. अगर कोई पुरानी बात आपको परेशान कर रही थी, तो आज आपको उस पर खुलकर बात करने का मौका मिल सकता है. स्वास्थ्य के मामले में भी आपको सावधान रहने की ज़रूरत है. खुद को फिट रखने और मानसिक शांति बनाए रखने के लिए अपने दिन में योग और ध्यान को शामिल करें. आज के दिन अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनें और अपने विचारों पर ध्यान दें. यह समय आत्मनिरीक्षण करने का है और आपके लिए यह समझने का अवसर है कि आप किस दिशा में जाना चाहते हैं. अपने सपनों की ओर बढ़ने का समय आ गया है, इसलिए उनसे दूर न भागें.

भाग्यशाली अंक: 10
भाग्यशाली रंग: हरा

मिथुन राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए सकारात्मक बदलावों का संकेत है. आज आपके सामाजिक संबंध और संचार कौशल मजबूत होंगे, जो आपको न केवल नए दोस्त बनाने का मौका देगा बल्कि अपने पुराने संबंधों को भी मजबूत करेगा. कामकाज के मोर्चे पर सोच-समझकर फैसले लें. आपके विचारों की सराहना होगी, लेकिन उन्हें प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण है. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो धैर्य रखें, सफलता धीरे-धीरे मिल सकती है. स्वास्थ्य के मोर्चे पर योग और प्राणायाम करने की कोशिश करें. मानसिक शांति के लिए मेडिटेशन भी फायदेमंद रहेगा. आज आर्थिक मामलों में चीजों पर नजर रखें. छोटे से लेकर बड़े खर्चों पर ध्यान दें और बजट का पालन करें. आध्यात्मिक विकास के लिए भी यह अच्छा समय है. आप किसी नई किताब या ज्ञानवर्धक कार्यक्रम से जुड़कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं. कुल मिलाकर यह दिन आपके लिए नई संभावनाओं और सकारात्मकता से भरा रहेगा. अपने विचारों को साझा करने से न चूकें, क्योंकि आपका संचार दूसरों को प्रेरित कर सकता है.

भाग्यशाली अंक: 5
भाग्यशाली रंग: गुलाबी

कर्क राशि

गणेशजी कहते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष रूप से उत्साहवर्धक रहेगा. निजी और पेशेवर दोनों क्षेत्रों में आपको प्रगति के संकेत मिल रहे हैं. आज आप अपनी भावनाओं को संतुलित रखने में सफल रहेंगे, जिससे आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए खुशी और सुकून लेकर आएगा. कार्यस्थल पर आपके विचारों और योजनाओं को मान्यता मिल सकती है. सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करने से नए अवसर खुल सकते हैं. आपको कुछ नई सीखने की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको उनका सकारात्मक रूप से सामना करना होगा. आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन उचित आराम और तनाव प्रबंधन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. अपने लिए कुछ समय निकालें और मानसिक शांति के लिए ध्यान या योग का सहारा लें. आर्थिक मामलों में कुछ स्थिरता संभव है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें. योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें और अनावश्यक खर्चों से बचें. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए नई संभावनाओं और सकारात्मकता से भरा रहेगा. आशावादी रवैया रखें और स्थिति का सामना करें.

भाग्यशाली अंक: 1
भाग्यशाली रंग: आसमानी नीला

सिंह राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर लेकर आएगा. आपका आत्मविश्वास और सकारात्मकता आज आपके कार्यों में झलकेगी. यदि आपने कोई नया प्रोजेक्ट शुरू किया है, तो उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का यही सही समय है. अपने विचारों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें, क्योंकि आपके शब्दों में वह शक्ति है जो दूसरों को प्रेरित कर सकती है. आपके रिश्ते भी बेहतर होंगे. परिवार के साथ समय बिताने से न केवल आपके मन को खुशी मिलेगी बल्कि आपसी संबंध भी मजबूत होंगे. यदि कोई पुरानी समस्या है, तो उसे बातचीत के माध्यम से सुलझाने का प्रयास करें. आर्थिक दृष्टिकोण से अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना जरूरी है. आज कोई भी निवेश या वित्तीय निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह सोच लें. स्वास्थ्य के मामले में स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम पर ध्यान दें. मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्यान या योग भी फायदेमंद रहेगा. कुल मिलाकर आज का दिन आपको सकारात्मकता, नई संभावनाएं और रिश्तों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा. खुद पर विश्वास रखें और जीवन को भरपूर जिएं!

भाग्यशाली अंक: 11
भाग्यशाली रंग: नीला

कन्या राशि

गणेशजी कहते हैं कि कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. आप अपने विचारों को स्पष्टता से व्यक्त कर पाएंगे, जिसका सकारात्मक असर काम और निजी जीवन दोनों पर पड़ेगा. कार्यस्थल पर किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर ध्यान देने का समय है. टीम के साथ मिलकर काम करने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. सामाजिक जीवन में भी कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे. दोस्तों और परिवार के साथ बिताया गया समय आपके मन को प्रसन्न रखेगा. अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करें, इससे रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने का दिन है. नियमित व्यायाम और संतुलित आहार आपके ऊर्जा स्तर को बनाए रखेंगे. मानसिक तनाव को कम करने के लिए ध्यान या योग का सहारा लें. अंत में, वित्तीय मामलों में सतर्क रहें. किसी भी बड़ी वित्तीय योजना या निवेश के बारे में सोचने से पहले पूरी जांच-पड़ताल कर लें. कुल मिलाकर यह दिन आपके लिए सफलता और संतुष्टि लेकर आएगा.

भाग्यशाली अंक: 3
भाग्यशाली रंग: बैंगनी

तुला राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए खास रहने वाला है. आज आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी और आप अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने का आनंद लेंगे. मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, क्योंकि आपके मन में कई विचार चल रहे होंगे. कामकाजी जीवन में सहकर्मी आपके विचारों का समर्थन करेंगे, जो आपको नई परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रेरित करेंगे. धैर्य रखें, क्योंकि कुछ चुनौतियाँ आ सकती हैं. निजी संबंधों में भी आज प्रेम और सहयोग का माहौल रहेगा. अपने साथी से बात करें और भावनाओं को साझा करें, इससे आपके रिश्ते में गहराई आएगी. स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ी शांति और आराम आपके लिए फायदेमंद रहेगा. योग या ध्यान करने से आप तरोताजा महसूस करेंगे. अपने लिए समय निकालना न भूलें. याद रखें, आपके मन में किसी भी संदेह को दूर करने का समय आ गया है. अपनी शक्तियों पर विश्वास करें और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें.

भाग्यशाली अंक: 6
भाग्यशाली रंग: भूरा

वृश्चिक राशि

गणेशजी कहते हैं कि यह आपके लिए आत्मचिंतन का समृद्ध समय है. आपके विचारों में गहराई और स्पष्टता होगी, जिससे आप अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. आपकी नौकरी और पेशेवर जीवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जो आपकी तरक्की में सहायक होंगे. आपके रिश्तों में भी सकारात्मक उथल-पुथल देखने को मिलेगी. यह समय अपनों से संवाद बढ़ाने का है, जिससे आपसी समझ और प्यार बढ़ेगा. कोई पुराना मामला जो आपको परेशान कर रहा था, अब सुलझ सकता है. स्वास्थ्य के मामले में आपको अपनी दिनचर्या पर ध्यान देने की जरूरत है. उचित खान-पान और व्यायाम आपकी ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. ध्यान और योग आपको मानसिक शांति प्रदान करेंगे. अपनी सूझ-बूझ और भावनात्मक गहराई का उपयोग करें, क्योंकि यह समय आपके लिए अपने सपनों और लक्ष्यों की ओर बढ़ने का है. सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत से आप किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं.

भाग्यशाली अंक: 9
भाग्यशाली रंग: गहरा हरा

धनु राशि

गणेशजी कहते हैं कि धनु राशि वालों के लिए आज का दिन काफी सकारात्मक रहने वाला है. आपके आस-पास की ऊर्जा आपको आपकी आकांक्षाओं के प्रति प्रेरित करेगी. आप नई रचनात्मकता से भरे रहेंगे, जो आपको अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में एक नई दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी. यह आपके लिए अपने विचारों को साझा करने और नए विचारों को अपनाने का समय है. दोस्तों और परिवार के साथ संवाद करने से आपके रिश्ते मजबूत होंगे. आप किसी पुराने विचार को लेकर थोड़े संशय में रह सकते हैं लेकिन अपने अंतर्ज्ञान पर भरोसा रखें. स्वास्थ्य के मामले में भी आप सक्रिय रहेंगे और अपनी दिनचर्या में शारीरिक व्यायाम को शामिल करने की इच्छा महसूस करेंगे. यात्रा की भी संभावना है, जो आपके लिए नए अनुभवों के द्वार खोल सकती है. याद रखें, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. यह समय अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है. सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखें और अपने जीवन में सकारात्मकता को जगह दें.

भाग्यशाली अंक: 3
भाग्यशाली रंग: बैंगनी

मकर राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कई सकारात्मक अवसर लेकर आएगा. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और लगन की सराहना होगी, जिससे आपके लिए नई परियोजनाएं शुरू करने का मार्ग प्रशस्त होगा. यदि आप व्यवसाय में हैं, तो सहकर्मियों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और सामूहिक प्रयास लाभ पहुंचाएंगे. निजी जीवन में परिवार के साथ समय बिताना काफी सुखद रहेगा. रिश्तेदारों से मुलाकात आपको खुशी और सुकून देगी. संतान को लेकर भी अच्छी खबर मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. हालाँकि, व्यस्तता के कारण थोड़ा आराम करना न भूलें. योग और ध्यान करने से मानसिक शांति मिलेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से, यह समय सोच-समझकर निवेश करने का है. आप जितनी योजना बनाएंगे, आपको उतनी ही सफलता मिलेगी. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए सफलता और सकारात्मकता से भरा रहेगा. इसे सही दिशा में निर्देशित करें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें.

भाग्यशाली अंक: 12
भाग्यशाली रंग: काला

कुंभ राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है. यह समय आपके निजी और पेशेवर जीवन में कुछ सकारात्मक बदलावों का संकेत दे रहा है. आपकी उम्मीदें और आकांक्षाएँ नई ऊँचाइयों पर पहुँच सकती हैं. आपकी रचनात्मकता आज चरम पर होगी, जिससे आपको नए विचार और समाधान मिलेंगे. यह समय अपने जुनून को पहचानने और उसे आगे बढ़ाने का है. अपने विचारों को साझा करने से न डरें- आपका नज़रिया दूसरों को प्रभावित कर सकता है. निजी रिश्तों में, अपने करीबियों से खुलकर बात करना आपके लिए महत्वपूर्ण होगा. भावनात्मक संबंधों को मज़बूत करने का यह अच्छा समय है. तनाव दूर करने के लिए आपको कुछ समय अपने लिए निकालना चाहिए. ध्यान और योग आपको मानसिक शांति दे सकते हैं. नकारात्मकता से दूर रहें और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करें. वर्तमान स्थिति को सकारात्मक नज़रिए से देखने से सफलता के नए दरवाज़े खुल सकते हैं. अपनी सूझ-बूझ पर भरोसा रखें और कोई भी फ़ैसला सावधानी से लें. आज का दिन आपके लिए नए अवसरों और रचनात्मक गतिविधियों का नया अध्याय खोल सकता है. अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें और आगे बढ़ते रहें.

भाग्यशाली अंक: 7
भाग्यशाली रंग: मैजेंटा

मीन राशि

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आएगा. आपके भीतर छिपी रचनात्मकता जागृत होगी, जिसका लाभ आप अपने काम में उठा सकते हैं. रिश्तों के क्षेत्र में भी सुधार होगा और आपके करीबी लोग आपके विचारों और भावनाओं को समझेंगे. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए ध्यान और योग लाभकारी रहेगा. कौशल विकास पर ध्यान दें, खासकर अपनी रुचि के अनुसार. वित्तीय मामलों में सावधान रहें और कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं पर विचार करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योंकि मानसिक तनाव आपके शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. आपके भावनात्मक संबंध मधुर बनेंगे, जिससे आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिताना चाहेंगे. संचार में संवेदनशील रहें, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा. आगे बढ़ते रहें, दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करें और सभी गतिविधियों का आनंद लें!

भाग्यशाली अंक: 15
भाग्यशाली रंग: नारंगी

Address

H No 230, Ward No 1, Hira Nagar
Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Media Vision Indian posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Media Vision Indian:

Videos

Share