Traditional Himachal

Traditional Himachal The real Heaven on Earth is our Himachal Pradesh, which is gifted with the Treasure of Beauty by Nature. Rich Tradition & Culture make it the Heaven.
(2)

DEVBHOOMI...

09/08/2024

भूकंप के झटकों से हिला हिमाचल
मंडी में 3.3 रिक्टर स्केल का भूकंप आया
9 बजकर 53 मिनट पर आया भूकंप

07/08/2024

🌧️🌧️🌧️ बारिश कहां-कहां हो रही है अभी Please Comment 🙏

03/08/2024

बारिश कहां कहां हो रही है??
🌧️ ☔ 🌩️ ⛈️

महादेव जी का भजन और केदारनाथ के दर्शन !!! इस से बेहतर क्या होगाहर हर महादेव 🙏🙏
03/08/2024

महादेव जी का भजन और केदारनाथ के दर्शन !!! इस से बेहतर क्या होगा
हर हर महादेव 🙏🙏

03/08/2024

श्री खंड में फटा बादल
#𝕤𝕣𝕚𝕜𝕙𝕒𝕟𝕕𝕟𝕖𝕨𝕤 ..श्रीखंड में बादल फटा महादेव बहुत रुष्ट शिवलिंग को भी नुकसान हो सकता है!! महादेव ने तीसरी आंख खोल दी।। 🙏🕉️।।।
Video by Denta Negi

चंडीगढ़ शिमला फ़ॉरलेन पर आज तड़के सुबह सोलन के सनवारा नेचर पार्क के पास पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर आ गिरे। इस हादसे में एक...
29/07/2024

चंडीगढ़ शिमला फ़ॉरलेन पर आज तड़के सुबह
सोलन के सनवारा नेचर पार्क के पास पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर आ गिरे। इस हादसे में एक की मौत हो ज्ञी
यह गाड़ी चंडीगढ़ की तरफ से अखबार लेकर शिमला जा रही थी

29/07/2024

हम बस दबे जा रहे है तेरी यादों के बोझ तले,
ना तुझे पा सकते है, ना भुला सकते है…!!!

Lifeline of Himachal ❣️❤️
27/07/2024

Lifeline of Himachal ❣️❤️

24/07/2024

Koi hai 🤗

31/05/2024
30/05/2024

हैलीकॉप्टर से ऐसा दिखता है माता श्री वैष्णों देवी जी का भवन । जय माता दी 🙏🚩🙏

जय श्री राम जय हनुमान 🙏🙏
23/03/2024

जय श्री राम जय हनुमान 🙏🙏

सुनिए राम भजन और श्री हनुमान चालीसा एक साथ और अनुभूति करें राम जी और हनुमान जी की भक्ति की एक साथजय श्री रामजय हनुमा...

08/03/2024

महाशिवरात्रि ❤️❤️
जय बिजली महादेव 🙏🙏

17/02/2024

गाची,,
स्लेट,,
पट्टी,,
कलम,,
तुत्ते दी सोंठी दी मार,,
कुछ भुल्ले तां नी यार???

30/10/2023

स्त्रियां
बाथरूम मे जाकर कपड़े भिगोती हैं,बच्चो और पति की शर्ट की कॉलर घिसती है,बाथरूम का फर्श धोती है ताकि चिकना न रहे,फिर बाल्टी और मग भी मांजती है तब जाकर नहाती है
और तुम कहते हो कि स्त्रियां नहाने में कितनी देर लगातीं है।

स्त्रियां
किचन में जाकर सब्जियों को साफ करती है,तो कभी मसाले निकलती है।बार बार अपने हाथों को धोती है,आटा मलती है,बर्तनों को कपड़े से पोंछती है।वही दही जमाती घी बनाती है
और तुम कहते हो खाना में कितनी देर लगेगी ???

स्त्रियां
बाजार जाती है।एक एक सामान को ठहराती है,अच्छी सब्जियों फलों को छाट ती है,पैसे बचाने के चक्कर में पैदल
चल देती है,भीड में दुकान को तलाशती है।और तुम कहते हो कि इतनी देर से क्या ले रही थी ???

स्त्रियां
बच्चो और पति के जाने के बाद चादर की सलवटे सुधारती है,सोफे के कुशन को ठीक करती है,सब्जियां फ्रीज में रखती है,कपड़े घड़ी प्रेस करती है,राशन जमाती है,पौधों में पानी डालती है,कमरे साफ करती है,बर्तन सामान जमाती है,और तुम कहते हो कि दिनभर से क्या कर रही थी ???

स्त्रियां
कही जाने के लिए तैयार होते समय कपड़ो को उठाकर लाती है,दूध खाना फ्रिज में रखती है बच्चो को दिदायते देती है,नल चेक करती है,दरवाजे लगाती है,फिर खुद को खूबसूरत बनाती है ताकि तुमको अच्छा लगे और तुम कहते हो कितनी देर में तैयार होती हो।

स्त्रियां
बच्चो की पढ़ाई डिस्कस करती,खाना पूछती,घर का हिसाब बताती,रिश्ते नातों की हालचाल बताती,फीस बिल याद दिलाती और तुम कह देते कि कितना बोलती हो।

स्त्रियां
दिनभर काम करके थोड़ा दर्द तुमसे बाट देती है,मायके की कभी याद आने पर दुखी होती है,बच्चों के नंबर कम आने पर परेशान होती है,थोड़ा सा आसू अपने आप आ जाते है,मायके में ससुराल की इज़्ज़त,ससुराल में मायके की बात को रखने के लिए कुछ बाते बनाती और तुम कहते हो की स्त्रियां कितनी नाटकबाज होती है।

पर स्त्रियां फिर भी तुमसे ही सबसे ज्यादा प्यार
करती है...

🙏🙏🙏🙏🙏🙏

28/10/2023

कैसे हो सारे??
बड़े दिन हो गए बात ही नही हुई आपसे।।

18/09/2023

"अज्ज सुनम सुन्ने टप्परू मित्रों सुन्नम सुन्निया वाटा,
घर घर जंदरे लगे मित्रो खड़िया मंजिया खाटा ,
अज्ज़ छोकरु फिरन कुंवारे मिल्दी नी अज्ज हाणी,
चस्का लगेया चंडीगढ़ दा हुन ए दिल लगे ना सुरगानी,
ताज़ी हवा नी गम्दी मित्रो ना मगरूया पानी,
पिज्जा बर्गर खांदे मित्रो हुन छल्लीयां दी रोटी नी खानी,
अज्ज गऊयां फिरण आवारा मित्रों कुणिया टंगी मधानी,
चस्का लगेया चंडीगढ़ दा हुन ए दिल लगे ना सुरगानी।।

🙏

Guess the place???
10/09/2023

Guess the place???

09/09/2023

जय मणिमहेश कैलाश जी की

श्री मणिमहेश कैलाश यात्रा में माता पार्वती कुंड में विशेष रूप से आरती दर्शन सभी शिव भक्तों के लिए 🙏🏻🙏🏻

माता पार्वती जी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें

24/08/2023

हिमाचल में आज
कंहा कंहा बारिश हो रही है?

22/08/2023

अभी बारिश कहां कहां हो रही है???

18/08/2023

कोई है??

17/08/2023

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में प्रकोप के कारण :

1) देवी देवताओं की देवठियों में जिन स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं है उनमें जबरदस्ती घुसना।
2) जहां की जो परम्परा व नियम थे व बली प्रथा थी वो बंद करना।
3) देवभूमि को हनीमून भूमि बनाना।
4) देवनीति में राजनीति को घुसाना।
5) विकास के नाम पर देव स्थलों को उजाड़ना।
6) देवनीति में देवों के उप्पर से विश्वाश उठना
7) देवनीति में एक बोल एक वजन की बात छोड़कर अपनी अपनी डींगें मारना
8) देवी देवताओं के मेले त्यौहार आदि में इक्कठे न होना
9)अपने पशुओं को आवारा छोड़ना।

परिणाम तो अब भुगतने पड़ेंगे सबको ।। इसमें गेहूं के साथ गुण भी पिसेंगे ।।
अभी भी वक्त है सुधर जाओ
हिमाचल देवो की भूमि हे देवी देवताओं से खिलवाड़ अपने लिए ही हानिकारक है ।। देवी देवताओं की देवठियों में पूर्वजो द्वारा स्थापित नीति नियमो का श्रद्धापूर्वक पालन किया जाना चाहिए और अपने अपने घरों , गांव के झगड़े मन्दिर परिसर में न लाये ।।
देवी देवताओं के लिए सभी एक है और एकता अमन के माध्यम से देव संस्कृति को जोड़ने में सहयोग दे ।।

जय भोले।

17/08/2023

निभाना जिसको कहते हैं........❣️🍁..........वो कुछ ही लोगों को आता है ,
बहुत आसान है ये कहना मुझे मोहब्बत है तुम से ।।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के सैंज में भीषण बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 20  से अधिक की मौत की खबर, 16 के शव  निकाले, कई अभ...
04/07/2022

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के सैंज में भीषण बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 20 से अधिक की मौत की खबर, 16 के शव निकाले, कई अभी भी दबे। सभी घायल सकुशल रहे हम यही प्रार्थना करते हैं।

Address

Hamirpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Traditional Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Hamirpur

Show All