Top News

Top News Top News Himachal Pradesh update
जैसा नाम वैसा काम Top news Hamirpur Himachal Pradesh update all news to Himachal Pradesh

भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल रात रात को 12:00 के बाद भी लोगों का फोन उठाकर उनकी सहायता के लिए तत्पर रह...
04/02/2025

भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल रात रात को 12:00 के बाद भी लोगों का फोन उठाकर उनकी सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। जब तक कांग्रेस पार्टी में रहे तब तक जो उन्होंने कांग्रेस से संस्कार लिए उन्हीं के बल पर आज भी आगे बढ़ रहे हैं। सोमवार रात विधानसभा क्षेत्र के बणी पंचायत की महिला एम्स एम्स बिलासपुर में भर्ती हुई थी उनके रिश्तेदार में विधायक लखनपाल को फोन पर अपना दर्द बताया तथा सहायता करने की मांग की। विधायक में रात किसने सिर्फ फोन ही नहीं उठाया बल्कि अपनी सूत्रों से सहायता प्राप्त करवाने के लिए अस्पताल में भी व्यवस्था करवाई इसके बाद जिस व्यक्ति ने फोन किया था उसे भी फोन कर बताया कि सारी व्यवस्था करवा दी गई है अगर इसके बाद भी कोई जरूरत होगी कोई इमरजेंसी हो तो आप कभी भीफोन कर सकते हैं। जिस परिवार की सहायता विधायक ने की है उसे परिवार के लोगों ने विधायिका आभार व्यक्त कियाहै

सतीश शर्मा बिट्टू मुख्य संपादक टॉप न्यूज हिमाचल भारत हिमाचल राजनीति पर वर्तमान टिप्पणीहिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ...
04/02/2025

सतीश शर्मा बिट्टू मुख्य संपादक टॉप न्यूज हिमाचल भारत हिमाचल राजनीति पर वर्तमान टिप्पणी
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर मुकेश अग्निहोत्री का नाम आगे
प्रयागराज में स्नान कर लौट के बाद मिल सकता है बड़ा दायित्व
पंडित सुखराम के जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में सुधीर शर्मा इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा कांग्रेस से कर चुके हैं किनारा
बाली के बाद ब्राह्मण नेताओं की हिमाचल कांग्रेस में कमी
दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में ब्राह्मण लावी को आगे करने के लिए कांग्रेस पार्टी में बड़ा खेल खेला जा रहा है जिसमें मुकेश अग्निहोत्री को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष का जिम्मा सौंप कर नया पैंतरा चला जा रहा है। दिल्ली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में छिपी छिपकलियों बता रही हैं कि हिमाचल प्रदेश में मुकेश अग्निहोत्री को संगठन का दायित्व देकर कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण लावी को हिमाचल प्रदेश में एकजुट करने का प्रयास करेगी। अधिकतर ब्राह्मण नेता कांग्रेस पार्टी में निपट चुके हैं इकका-दुक्का बचे हैं राजेश धर्मानी बिलासपुर जिला से हैं मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं विरोधी धड़ा उन्हें भी संगठन का दायित्व देकर अपने को सुरक्षित रखना चाहता है। संगठन में भी धर्मानी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं लेकिन उनसे भी बड़ा चेहरा मुकेश अग्निहोत्री लंबी पारी खेल चुके हैं वर्तमान में उपमुख्यमंत्री भी हैं उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस में जो खेला हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी का एक धड़ा विरोधियों को निपटाने की कोशिश में है। कांग्रेस पार्टी से बड़े नेता किनारा कर चुके हैं पंडित सुखराम, जीएस बाली इस दुनिया में नहीं रहे जो बचे थे उनमें सुधीर शर्मा इंद्र दत्त लखनपाल चैतन्य शर्मा सहित आकर्षक चेहरे भाजपा के कीचड़ कमल के संग जुड़ गएहैं। मुकेश अग्निहोत्री प्रयागराज तथा अन्य स्थानों का लाभ ले चुके हैं भारतीय जनता पार्टी जयराम ठाकुर को अध्यक्ष पद के लिए आगे कर रही है तो कांग्रेस पार्टी जयराम के संगठन की कार्यशाली को लेकर सचेत है मंडी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार पूरे मंडी पर जयराम ने कब्जा किया है। मुकेश अग्निहोत्री का नाम आगे आने से दोनों धड़े कांग्रेस की एकजुट में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे वैसे कांग्रेस पार्टी आरक्षित वर्ग को भी आगे करने की तैयारी कर रही है विरोधी धड़े के पास आरक्षित वर्ग में बड़ा चेहरा नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर के कट्टर समर्थक सुरेश कुमार जिला हमीरपुर से बड़ा चेहरा हो सकते हैं। मुकेश अग्निहोत्री को संगठन का दायित्व मिलता है तो उपमुख्यमंत्री सहित मंत्री का पद भी किसी अन्य विधायक को दिया जा सकता है ।भाजपा का सपना पूरे प्रदेश का है इसलिए जयराम को आगे किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस पार्टी को खतरा मोल नहीं लेना चाहती ब्राह्मण वोट भारतीय जनता पार्टी में भी महत्वपूर्ण भूमिका आदर करता है मुकेश को अध्यक्ष बनाकर से जुड़े ब्राह्मण नेताओं को आगे कर ब्राह्मण एकजुट होकर कांग्रेस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

मैहरे में ₹5 का
04/02/2025

मैहरे में ₹5 का

04/02/2025

उपमंडल बड़सर के तहत मक्कड़ छिंज मेले में रविवार को दंगल लड़ते हुए एक पहलवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पहलवान होमगार्ड जवान उधम सिंह को तुरंत उपचार के लिए भोटा अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दंगल में दांवपेच लड़ाते हुए वह अचानक लड़खड़ा गया। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।9218747777

गत दिवस मक्कड़ में आयोजित दंगल में यह घटना पेश आई है। 56 वर्षीय उद्यम सिंह की अचानक जब तबीयत बिगड़ गई तो आयोजकों और दर्शकों ने तुरंत पहलवान को प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे भोटा पीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

04/02/2025

टॉप न्यूज हिमाचल भारत की पहल पहले इंटीग्रेटेड अस्पताल खोलने जा रहा आप भी इस अभियान से जुड़े तथा अपना सहयोग करें।
हिमाचल प्रदेश के उस जिले में जो हिमाचल का पहला जिला है जिसने भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी दोनों दलों के मुख्यमंत्री हिमाचल को दिए। अब हिमाचल को मिलने जा रहा हूं एक इंटीग्रेटेड अस्पताल जिसमें सभी असाध्याय बीमारियों का भी इलाज होगा
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के आयुर्वैदिक डॉक्टर जो लंबा अनुभव रखते हैं रिटायर हो चुके हैं उनके लिए एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है टॉप न्यूज के माध्यम से जिसके लिए तिथि निर्धारित कर सूचित कर दिया जाएगा सभी आयुर्वेदिक डॉक्टर से मेरा निवेदन है कि इसके लिए आप पंजीकरण करवा यह सेमिनार इस विधानसभा क्षेत्र तथा हिमाचल के लिए उन रोगियों के लिए रामबाण साबित होगा जो विभिन्न असाध्याय बीमारियों से ग्रस्त है तथा अपना इलाज करवाना चाहते हैं
पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें तथा अपने कमेंट भी जरूर
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

04/02/2025

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब लोगों को जरूरी प्रमाण के लिए पंचायतों में सचिव के पास चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को परिवार नकल, विवाह प्रमाण पत्र व बीपीएल प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं अब ई-परिवार पोर्टल और ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए घर बैठे ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. प्रदेश सरकार ने लोगों को पंचायतों में ये सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं.

इसके तहत साल 2024-25 में अब तक 11,016 परिवार नकल, 3,595 विवाह प्रमाण पत्र और 5,004 बीपीएल प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए साल 2024-25 के दौरान 780 ग्राम पंचायत भवनों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) स्थापित किए गए हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कार्य कर रही है. इस प्रयास में विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने विभाग को अपनी कार्यप्रणाली को डिजिटल बनाने के भी निर्देश दिए हैं.

18.96 लाख परिवारों का पंजीकरण

सीएम सुक्खू ने कहा, "27 अप्रैल, 2024 से ई-परिवार रजिस्टर का कार्यान्वयन अनिवार्य किया गया है. इस पहल के तहत 18.96 लाख परिवारों (99.84 फीसदी) का पंजीकरण किया जा चुका है. पहली बार दिसंबर, 2024 से इसी पोर्टल पर पशुधन का पंजीकरण भी शुरू किया गया है."

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Devraj Lakhanpal, Raj Kumar Sharma, Gaurav...
03/02/2025

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Devraj Lakhanpal, Raj Kumar Sharma, Gaurav Sharma, Rakesh Sharma Sharma, Atul Sharma, Sandeep Kumar Sharma, Ramesh Sharma, Satish Soni, Sharma Anil, Neha Rajput, Mahesh Kumar, Parkash Chand Sandhu, Yeshpal Sharma, Gopal Krishan Sharma, Sanjeev Sharma, Naresh Kumar

Drop a comment to welcome them to our community,

03/02/2025
कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के अभिषेक को पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री
03/02/2025

कुंभ स्नान के बाद काशी विश्वनाथ के अभिषेक को पहुंचे मुकेश अग्निहोत्री

संस्मरण प्रयागराज यात्रा 2025 महाकुंभ स्नान 1 फरवरीप्रयागराज यात्रा टॉप न्यूज़ हिमाचल भारत 30जनवरी से 3 फरवरी तकप्रयागरा...
03/02/2025

संस्मरण प्रयागराज यात्रा 2025 महाकुंभ स्नान 1 फरवरी
प्रयागराज यात्रा टॉप न्यूज़ हिमाचल भारत 30जनवरी से 3 फरवरी तक
प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा टॉप न्यूज हिमाचल भारत परिवार की ओर से 30 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक आयोजित की गई इस यात्रा में टॉप न्यूज परिवार की ओर से मुख्य संपादक सतीश शर्मा बिट्टू के साथ टॉप न्यूज निर्देशक अनीता तथा अर्पित शर्मा विशेष तौर पर टॉप न्यूज टीम के साथ उपस्थित रहे इस कड़ी में करीब डेट दर्जन सदस्य उपस्थित रहे। जिनमें किशोरी लाल सालन उनकी धर्मपत्नी कथा के सारे भी उपस्थित रहे। 30 जनवरी को यात्रा से शुरू हुई‌
सनातन के प्रचार प्रसार के लिए देश दुनिया में इस महाकुंभ का विस्तार से वर्णन किया जा रहा है। जिस प्रकार अफवाहें फैलाई जा रही थी कि वह जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी इस यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। कानपुर में गुरुद्वारा गुमटी में रात 31 जनवरी को हम रुके। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा काफी सहयोग किया गया रहने के लिए हर में व्यवस्था की गई जो बहुत ही शानदार बना था। गुरुद्वारा में ही खाने की भी व्यवस्था करवा दी गई। सुबह 4:00 हम प्रयागराज की ओर चल पड़े रास्ते में चाय पान नाश्ता करने के बाद प्रयागराज में के एमपी कॉलेज की पार्किंग नंबर 2 में गाड़ी को लगाया गया। उसके बाद घाट पर स्नान के लिए रस्सी साथ लेकर हम सब निकल तथा तीन किलोमीटर की यात्रा करने के बाद घाट पर स्नान करने के लिएपहुंचे। घाट पर शानदार तरीके से स्नान कर कर हम अंबानी परिवार द्वारा लगाए गए लंगर में भी पहुंचे जिसमें हर दिन करीब एक लाख से अधिक लोग भोजन की व्यवस्था का आनंद ले रहे थे अंबानी परिवार द्वारा भंडारे की व्यवस्था करवाई गई थी जिसमें हर दिन 1 लाख से अधिक लोग भोजन कर रहे थे लंबी लाइन लेकिन ढाई सौ के करीब कर्मचारी भोजन वितरण का जिम्मा संभाले थे। उसके बाद बड़ा हनुमान मंदिर से होते हुए हम के एमपी पार्किंग स्थल पर पहुंचे जहां से करीब 4:00 बजे शाम को चाय पान ।कर कर हमने वापसी के लिए यात्रा शुरू की। चंडीगढ़ पहुंचकर रास्ते में दो-तीन जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी। उसके बाद रास्ते में रात को हम भूरे का ढाबा पर रुके वहां चाय पान करने के बाद सुबह पहुंचे। इस प्रकार यात्रा शानदार रही।

03/02/2025
बंडोस मेला में पंहुचते पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा।
03/02/2025

बंडोस मेला में पंहुचते पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा।

भगदड़ का सच कितने मरे कितने घायल सच क्या है सच।
03/02/2025

भगदड़ का सच कितने मरे कितने घायल सच क्या है सच।

Mahakumbh in Prayagraj isn’t just witnessing chaos at the Sangam, but also in Jhunsi, where a stampede broke out. While this incident remained hidden, Lallan...

** *बटसेरी पंचायत में कल्याण विभाग का जागरूकता शिविर आयोजित**सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द...
03/02/2025

** *बटसेरी पंचायत में कल्याण विभाग का जागरूकता शिविर आयोजित**

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर की सांगला तहसील की ग्राम पंचायत बटसेरी के पंचायत घर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता शिविर में वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास संरक्षण अधिकारी सुभद्रा देवी द्वारा आई.सी.डी.एस.के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय व मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना एवं पोषण अभियान के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।
इस दौरान जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ने कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं एवं समावेशी नीतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बताया कि वर्तमान राज्य सरकार निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और धरातल पर लोगों को लाभ मिल रहा है जोकि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुकखू की व्यवस्था परिवर्तन की नवीन सोच है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान परदीप कुमार, पंचायत जन-प्रतिनिधि सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।

03/02/2025

मजदूरों की छटनी को लेकर क्या बोले सुनिए

03/02/2025

संतोष चोपड़ा राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता शिक्षक शिशु माडल स्कूल शाह तलाई में स्कूल के संस्थापक एवं पंजाब केसरी रिपोर्ट वेद शर्मा भी उपस्थित रहे। सुनिए क्या बोले संतोष चोपड़ा। पिछले 35 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श स्थापित कर रहा है स्कूल। स्कूल के कई छात्र हिमाचल सरकार में विभिन्न पदों पर तैनात हैं तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बिलासपुर जिला के इस क्षेत्र में पहले निजी स्कूल का गौरव प्राप्त है स्कूल को। प्रधानाचार्य स्वदेश कुमारी निरंतर 35 सालों से दे रही है अपनीसेवाएं।

Address

Hamirpur
234

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Top News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Top News:

Videos

Share