Devbhumi Mirror

Devbhumi Mirror News Media Support page

28/02/2024

शिमला: सीएम सुक्खू ने आब्जर्वर को इस्तीफे की पेशकश, शाम तक होगा सीएम पद को लेकर बड़ा फैसला, अब हाईकमान के पाले में गेंद, हालांकि अभी राज्यपाल को नहीं सौंपा गया इस्तीफा, सदन में गतिरोध जारी, मार्शल विधायकों को सदन से बाहर निकालने का कर रहे प्रयास।

कुंता भयो झील के उत्तरी तट के हिस्से के बहुत निचे एक वाल्व के समान चट्टान है जो भीम द्वारा रखी मानी जाती है जो पानी अधिक...
13/08/2023

कुंता भयो झील के उत्तरी तट के हिस्से के बहुत निचे एक वाल्व के समान चट्टान है जो भीम द्वारा रखी मानी जाती है जो पानी अधिक मात्रा में आने पर भी कुंताभ्यो का जलस्तर भू गर्भ में बरकरार रखती है , दैवीय योजना से बाढ़ नही आने देती ।
पर लगता है थिना गलू सुक्का रीयुर, हवानी ,गंबर पुल, पतरौन ननाओ आदि किसी क्षेत्रों में कहीं बादल जरुर फटा है जिसके कारण सुकेति की सहायक खड्डो विशेष कर गंभर खड्ड और तुंगल क्षेत्र से इलाका पछीत की ओर बहने वाली त्र्यस्ली खड्ड में आपार जल राशि आई है जो सुकेती में मिलने से पहले और इसके बाद अपने बहाव और जल ग्रहण क्षेत्रों को पूर्णत जल मगन कर गई अभी और वर्षा सुकेती के जल संग्रहण क्षेत्र में होने का खतरा बना हुआ है l #श्रीराम

मंडी के 99% लोगो को सुकेती का जल संग्रहण क्षेत्र का नही पता है। कुंताभ्यो से खतरा कम है पर सुकेती के पुरे जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही अति वृष्टि और बादल फटने को घटनाओं से सुकेती और उसके जल संग्रहण क्षेत्र की खड्डों के चढ़े जल स्तर खास तौर पर बल्ह की कंसा खड्ड से बल्ह घाटी और मंडी शहर के कुछ क्षेत्रों को विशेष खतरा है l भगवान सभी को कुशल रखें 🙏

आपदा के समय राजनीति करना सरासर गलत : मीना चौहानदेवभूमि मिररशिमला। राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना चौहान ने ...
13/08/2023

आपदा के समय राजनीति करना सरासर गलत : मीना चौहान
देवभूमि मिरर
शिमला। राजधानी शिमला के वार्ड नंबर 1 की पार्षद मीना चौहान ने प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए बताया कि भराड़ी से दुधली को जोड़ने वाली सड़क कुछ समय से डंगा गिरने से अवरुद्ध है। मीना चौहान ने बताया कि भारी बारिश के चलते हुए कार्य करने में दिक्कत आ रही है पर इस समय कुछ लोग अपने आप को चमकाने के लिए राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जो कि सरासर गलत है। Devbhumi Mirror मीना चौहान ने इसके बारे में बताया कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन जगह का मुआयना कर चुका है। मीना चौहान ने आगे बताया कि स्थानीय विधायक और नगर निगम प्रशासन ने संबंधित विभाग द्वार बरसात में गिरे हुए डगों के कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। आपको बताते चलें कि भराड़ी में डंगा गिरने से वहां के बने मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। भवन मालिकों ने अपनी चिंता जाहिर की है और गिरे हुए दंगे को जल्द से जल्द लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है।

ये वही मूर्तियां हैं......प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की वे मूर्तियाँ जो सदियों तक अयोध्या के रामलला मंदिर में पू...
13/08/2023

ये वही मूर्तियां हैं......
प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की वे मूर्तियाँ जो सदियों तक अयोध्या के रामलला मंदिर में पूजी जाती रहीं हैं, औरंगज़ेब ने जब अयोध्या पर आक्रमण किया था तब मंदिर के पुजारी पंडित श्यामानन्द महाराज मूर्तियों को लेकर अयोध्या छोड़कर चले गए और पैठन के स्वामी एकनाथ महाराज को सौंप दीं, क्योंकि औरंगज़ेब शिवाजी महाराज के ही क़ाबू में आता था अतः वहाँ से मूर्तियाँ शिवाजी के गुरु समर्थ रामदास को मिलीं जिन्होंने कर्नाटक के हरिहर नाम की जगह पर तुंगभद्रा नदी के किनारे प्रतिष्ठापित कर दीं।तब से इन मूर्तियों की पूजा कर्नाटक के नारायण आश्रम में अनवरत जारी है और अब अयोध्या में वापस लाने की तैयारी हैं...
इन छोटी छोटी बातों को अपनी स्मृति कोश में जगह दीजिए क्योंकि यहीं से आपको अहसास होगा कि श्रीराम का इस देश के लिए क्या अर्थ है?
#श्रीराम Devbhumi Mirror
जय राम लक्ष्मण जानकी

पहाड़ी हो तो बताओ की ये किस चीज का पौधा है 🤔🤔
02/08/2023

पहाड़ी हो तो बताओ की ये किस चीज का पौधा है 🤔🤔

19/07/2023
जय श्री रामसुप्रभात
02/06/2023

जय श्री राम
सुप्रभात

ट्रैफ़िक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह यादव है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे...
02/06/2023

ट्रैफ़िक पुलिस के इस सिपाही का नाम रंजीत सिंह यादव है। 2 बच्चे रोड क्रॉस कर रहे थे सिग्नल बंद था बच्चे के पाँव जल रहे थे। बच्चे ने कहा- सर पाँव जल रहे हैं, रोड क्रॉस करवा दो, रंजीत ने कहा- जब तक ट्रैफ़िक रुकता नहीं मेरे पैर पर पैर रख लो”

सिपाही रंजीत सिंह जी ने अपने फ़ेसबुक पर लिखा है- जैसे ही उस बच्चे ने मेरे पैरों पर पाँव रखा, मुझे ऐसा लगा जेसे भगवान ने मेरे ऊपर पाँव रख दिए। मैंने चप्पल ख़रीद के दे तो दीं पर आज का ये अहसास ज़िंदगी भर याद रहेगा...!! 🙏🙏🙏

हमीरपुर मंडल के पदाधिकारी के आकस्मिक निधन से भाजपा में शोक की लहरभाजपा के कार्यालय सचिव राज गोपाल शर्मा की पिछले कल देर ...
25/05/2023

हमीरपुर मंडल के पदाधिकारी के आकस्मिक निधन से भाजपा में शोक की लहर
भाजपा के कार्यालय सचिव राज गोपाल शर्मा की पिछले कल देर रात अकस्मात् मृत्यु से मंडल हमीरपुर में शोक की लहार है। वह कुछ समय से दीर्घकालिक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके पैतृक गांव में आज उनका विधिवत अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि उनके जैसे कर्मठ कार्यकर्ता की अचानक मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों के साथ-साथ भाजपा परिवार को भी गहरी क्षति पंहुची है।
वहीं मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि राज गोपाल शर्मा के पार्टी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा की आगामी जो भी बैठक होगी उसमें सभी मंडल पदाधिकारियों द्वारा राज गोपाल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा जायेगा। भाजपा मंडल के सभी पदाधिकरियों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।हमीरपुर मंडल के पदाधिकारी के आकस्मिक निधन से भाजपा में शोक की लहर
भाजपा के कार्यालय सचिव राज गोपाल शर्मा की पिछले कल देर रात अकस्मात् मृत्यु से मंडल हमीरपुर में शोक की लहार है। वह कुछ समय से दीर्घकालिक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके पैतृक गांव में आज उनका विधिवत अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
पूर्व विधायक और भाजपा नेता नरेंद्र ठाकुर ने कहा है कि उनके जैसे कर्मठ कार्यकर्ता की अचानक मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों के साथ-साथ भाजपा परिवार को भी गहरी क्षति पंहुची है।
वहीं मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि राज गोपाल शर्मा के पार्टी में योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने जानकारी दी कि भाजपा की आगामी जो भी बैठक होगी उसमें सभी मंडल पदाधिकारियों द्वारा राज गोपाल शर्मा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा जायेगा। भाजपा मंडल के सभी पदाधिकरियों ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कांग्रेस नेता की स्कॉर्पियो से स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर घायलविकास ठाकुर/देवभूमि मिररहमीरपुर। हमीरपु...
19/04/2023

कांग्रेस नेता की स्कॉर्पियो से स्कूटी की आमने-सामने टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर घायल
विकास ठाकुर/देवभूमि मिरर
हमीरपुर। हमीरपुर में कांग्रेस नेता की गाड़ी और स्कूटी सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। गंभीर हालत में घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। घायल युवक की पहचान संजीव कुमार गांव बलोह हमीरपुर के तौर पर हुई है। गाड़ी में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन एवं हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव राणा सवार थे।

प्रदेश का पहला सीमेंट के उपकरणों से बना‌ जिम चकलोट कुल्लू में स्थापितमदन सांवरिया/ देवभूमि मिररनिरमंड। इस जिम के सभी उपक...
21/02/2023

प्रदेश का पहला सीमेंट के उपकरणों से बना‌ जिम चकलोट कुल्लू में स्थापित
मदन सांवरिया/ देवभूमि मिरर
निरमंड। इस जिम के सभी उपकरण सीमेंट से बने हुए हैं। राणा ने बताया कि वह हिंदुस्तान की मार्शल आर्ट जिसे कलरीपायट्टु नाम से जाना जाता है। कलरीपायट्टु को दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट तकनीक माना जाता है। इस कला की उत्पत्ति दक्षिण भारत के केरल राज्य में हुई। राणा का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना व नशे से दूर करना। साथ ही साथ लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी देते हैं। हिमाचल प्रदेश में नशा छोड़ो बॉडी बनाओ अभियान छेड़ा हुआ है। इस जिम को देखने के लिए आनी के डीएसपी रविंद्र नेगी ने इस जिम का निरीक्षण भी किया और जिम के संस्थापक की सराहना भी की।

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devbhumi Mirror posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devbhumi Mirror:

Videos

Share

Nearby media companies