26/01/2025
जिला स्तरीय गंणतंत्र दिवस पर केलांग में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने फहराया तिरंगा,,,,,,,,,,,
लाहौल स्पिति में जनजातीय विकास के तहत 86 करोड़ 27 लाख रूपये व्यय किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो पर- विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार,,,,,,,,
केलांग, 26 जनवरी,2025....जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में 76वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड केलांग में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। सर्वप्रथम मुख्याअतिथि ने देश की आन वान शान का प्रतीक तिरंगा झण्ड़ा फहराया तत्पशचात उन्होंने परेड़ का निरीक्षण किया व पुलिस, होमगार्ड, वन व स्थानिय पाठशालाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई भव्य परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है वर्ष 1950 में इसी दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई थी, और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस पर देश और प्रदेश के महान सपूतों और देशभक्तों को नमन किया जिन्होंने देश को स्वाधीनता दिलवाने में अनेक कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं।
उन्होंने जिला के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला लाहौल स्पिति विकास की दृष्टि से पीछे नहीं है तथा प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनजातीय क्षेत्रों का समान और संतुलित विकास तथा जनजातीय लोगों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है । जिला लाहौल स्पिति में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनजातीय विकास के तहत 86 करोड़ 27 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं । जनजातीय उप योजना के अर्न्तगत लाहौल मंडल के लिए 45 करोड़ 67 लाख रूपये तथा स्पिति उपमंडल के लिए 40 करोड़ 60 लाख रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दी गई 10 गारंटीयों में से 6 को पूरा कर दिया गया है और बाकी गारंटीयों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पूरा किया गया और प्रदेश में कर्मचारियों के सम्मानजनक सेवानिवृत जीवन सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया गया, जिससे 1 लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए और हिमाचल प्रदेश ओपीएस लागू करने वाला पहला राज्य बना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 हजार 355 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पैंशन योजना के अंतर्गत पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावित परिवारों को 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मानजनक जीवन यापन के लिए सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना शुरू की है, जिसमें पात्र महिलाओं को चरणबद्ध रूप से 1500 रुपये प्रदान किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष पहल की है और सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिस मीडियम शुरू करने की गारंटी को भी पूरा किया है उन्होंने बताया कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से युक्त राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की है जिससे ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां का भी उन्होंने अवलोकन किया। इस दौरान गत वर्ष विभिन्न विभागों के उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानिय पाठशालाओं केे बच्चों व स्थानिय महिला मण्ड़लों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिन्हे बाद में मुख्याअतिथि द्वारा पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर स्थानिय विधायक अनुराधा राणा, जिला परिषद अध्यक्ष बीना कुमारी, उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी सहित जिला के विभिन्न अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[26/01, 17:09] Subhash Chand: केलांग 26 जनवरी
लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड केलांग में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वर्ष 2023 24 की मेधावी छात्राओं को टैबलेट्स देकर पुरस्कृत किया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गूलिंग की दसवीं कक्षा की छात्रा तनंजिन डोलमा, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा की तंजीन लामो, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलिंग के छात्रा डिचौन यँगजोम को तथा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा की जमा दो कक्षा की छात्रा टशी अंगमो, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोसर के छात्रा लोबजंग डेकिट को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की भी कामनाएं की।
इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जिला लाहौल स्पीति में वन अधिकार अधिनियम के तहत इस मर्तबा प्रशासन द्वारा 57 मामलों के पट्टे भी मंजूर किए गए। उन्होंने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने कर कमलों द्वारा लाहौल के 15 व काजा के 42 पट्टे हित धारकों को प्रदान कर शुभकामनाएं दी। काजा का मार्ग वाया लोसर अवरुद्ध के चलते 42 पट्टे राजस्व अधिकारी को काजा के हित धारकों को सुपुर्द करने के भी निर्देश जारी किये।
लाहौल स्पीति की सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमों को सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केलांग मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा खोज एवं बचाव कार्यों के लिए गठित विभिन्न ऑपरेशंस की टीमों में शामिल भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान जिस्पा व पुलिस विभाग के व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
पुलिस विभाग के डीएसपी राजकुमार व अन्य टीम के सदस्य तथा भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस इंस्पेक्टर रोहित सिंह के नेतृत्व में उनके दल को, पर्वतारोहण संस्थान जिसपा के इंस्ट्रक्टर सोनम तेजीन, पवन सेन को वर्ष भर विभिन्न सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसएचओ केलांग जावल सिंह,एसएचओ उदयपुर मुकुल शर्मा प्रभारी एएसआई चेक पोस्ट कोक्सर उत्तमचंद को भी सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
अग्निशमन उप केंद्र केलांग के फायरमैन वीरेंद्र कुमार, हवलदार रविंद्र कुमार को गत वर्ष तीन मंजिल के सरकारी आवासीय भवन में लगी आग को बुझाने के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल होने के बावजूद भी आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को खाक होने से बचाया। घायल होने की अवस्था पर उन्हें उपचार हेतु कुल्लू रेफर किया गया उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए दोनों कर्मियों को सम्मानित किया गया । ए एस आई परमार सिंह पुलिस स्टेशन काजा को विभिन्न मामलों की जांच पड़ताल में निष्पक्षता से कार्य करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया, मादक पदार्थों व नशे की रोकथाम के लिए बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल कैलाश गुलरिया को तथा विभिन्न मामलों की जांच करने के लिए हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार उदयपुर को तथा ए एस आई रणवीर सिंह व उनकी टीम को यातायात नियमों की कड़ाई से लागू करने तथा लोगों को ट्रैफिक कलचर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी सम्मानित किया गया।
इसी तरह से जल शक्ति विभाग के कर्मियों को भीषण सर्दी के मौसम में निरंतर जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बलदेव प्रकाश को, इलेक्शन कानून गो चंद्रकांत को व मनीष प्रभाकर को चुनावी प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए, ई डिस्टिक मैनेजर प्रदीप कपलेश तथा सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी ग्रेफ के कर्मियों तथा श्रमिकों को बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खेलकूद गतिविधियों में लाहौल की रापे गांव की प्रकृति ठाकुर को 21 से 25 फरवरी 2024 तक जम्मू कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 में स्नो बोर्डिंग खेल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश में एकमात्र सोवा रिगपा पद्धति के चिकित्सा जो की आयुष डिपार्टमेंट केलांग में सेवारत हैं। उन्होंने कपिंग व नीडलिंग के माध्यम से कई पुराने असाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।