ADM News bhart

ADM News bhart news & entertainment,poltical,crime,other services news website & web portal
(1)

27/01/2025

गुड़िया रेप व मर्डर केस में कस्टडी में सूरज हत्या मामले में दोषी हिमाचल के IG समेत 8 पुलिस अधिकारियों को आज सुनाई जाएगी सजा…

चाणक्य speaks
27/01/2025

चाणक्य speaks

जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों में भी फहराया राष्ट्रीय ध्वजहमीरपुर/ जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर औ...
26/01/2025

जिला हमीरपुर के तीनों न्यायिक परिसरों में भी फहराया राष्ट्रीय ध्वज
हमीरपुर/
जिला के तीनों न्यायिक परिसरों हमीरपुर, बड़सर और नादौन में भी शनिवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।
जिला न्यायिक परिसर में आयोजित समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश भुवनेश अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्या प्रकाश, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल भमनोत्रा, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, न्यायिक परिसर के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जेसी शर्मा, अन्य अधिवक्ता और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
उधर, बड़सर के न्यायिक परिसर में न्यायिक दंडाधिकारी मनु प्रिंजा ने अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि, नादौन के न्यायिक परिसर में सीनियर सिविल जज अनुज बहल ने भी अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों तथा अधिवक्ताओं की उपस्थिति में तिरंगा फहराया।

26/01/2025

हमीरपुर। सत्या कॉम्प्लेक्स हमीरपुर के एलआईसी कार्यालय में नया जरनेटर स्थापित करने के लिए अवरुद्ध रहा कुछ समय के लिए नादौन चौक से भोटा चौंक तक का सड़क मार्ग

आज महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ऐतिहासिक रिज, शिमला में 76वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ...
26/01/2025

आज महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने ऐतिहासिक रिज, शिमला में 76वें गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने समारोह में सहभागिता की।

इस दौरान विभिन्न विभागों की विकासात्मक गतिविधियों को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, प्रधान सचिव देवेश कुमार, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सैन्य अधिकारी तथा प्रदेश भर से आए गणमान्य भी मौजूद रहे।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च...
26/01/2025

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायकगण, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा, पूर्व मंत्रीगण, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, स्वतंत्रता सेनानी, शहर के गणमान्य, वरिष्ठ नागरिक, पुलिस और सैन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

CMO Himachal
RajBhavan HP
Ashwini Vaishnaw
Narendra Modi

ज़िला कांगड़ा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष  में आयोजित कार्यक्रम के दौरान। आशीष butail
26/01/2025

ज़िला कांगड़ा में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान। आशीष butail

26/01/2025

राहुल गांधी की डबल डेटिंग, रज़ाई से निकल नि रहे, अनुराग ठाकुर की चुटकी

Virals
26/01/2025

Virals

जिला स्तरीय गंणतंत्र दिवस पर केलांग में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने फहराया तिरंगा,,,,,,,,,,,लाहौल स्पिति में जनजाती...
26/01/2025

जिला स्तरीय गंणतंत्र दिवस पर केलांग में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने फहराया तिरंगा,,,,,,,,,,,

लाहौल स्पिति में जनजातीय विकास के तहत 86 करोड़ 27 लाख रूपये व्यय किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो पर- विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार,,,,,,,,

केलांग, 26 जनवरी,2025....जनजातीय जिला लाहौल स्पिति में 76वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस ग्राउंड केलांग में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने की। सर्वप्रथम मुख्याअतिथि ने देश की आन वान शान का प्रतीक तिरंगा झण्ड़ा फहराया तत्पशचात उन्होंने परेड़ का निरीक्षण किया व पुलिस, होमगार्ड, वन व स्थानिय पाठशालाओं के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई भव्य परेड़ की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है वर्ष 1950 में इसी दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई थी, और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना।
उन्होंने इस ऐतिहासिक दिवस पर देश और प्रदेश के महान सपूतों और देशभक्तों को नमन किया जिन्होंने देश को स्वाधीनता दिलवाने में अनेक कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा प्रदेश के युवा सुरक्षा बलों व सैन्य बलों में सेवा करना अपनी शान समझते हैं।
उन्होंने जिला के विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला लाहौल स्पिति विकास की दृष्टि से पीछे नहीं है तथा प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। जनजातीय क्षेत्रों का समान और संतुलित विकास तथा जनजातीय लोगों का कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मे है । जिला लाहौल स्पिति में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनजातीय विकास के तहत 86 करोड़ 27 लाख रूपये व्यय किये जा रहे हैं । जनजातीय उप योजना के अर्न्तगत लाहौल मंडल के लिए 45 करोड़ 67 लाख रूपये तथा स्पिति उपमंडल के लिए 40 करोड़ 60 लाख रूपये का बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता को दी गई 10 गारंटीयों में से 6 को पूरा कर दिया गया है और बाकी गारंटीयों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही पूरा किया गया और प्रदेश में कर्मचारियों के सम्मानजनक सेवानिवृत जीवन सुनिश्चित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का निर्णय लिया गया, जिससे 1 लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारी लाभान्वित हुए और हिमाचल प्रदेश ओपीएस लागू करने वाला पहला राज्य बना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 7 हजार 355 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुरानी पैंशन योजना के अंतर्गत पेंशन मिलनी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से उबरने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावित परिवारों को 4500 करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वाभिमान और सम्मानजनक जीवन यापन के लिए सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना शुरू की है, जिसमें पात्र महिलाओं को चरणबद्ध रूप से 1500 रुपये प्रदान किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष पहल की है और सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिस मीडियम शुरू करने की गारंटी को भी पूरा किया है उन्होंने बताया कि सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक व उपकरणों से युक्त राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना शुरू की है जिससे ई-टैक्सी खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां का भी उन्होंने अवलोकन किया। इस दौरान गत वर्ष विभिन्न विभागों के उतकृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में स्थानिय पाठशालाओं केे बच्चों व स्थानिय महिला मण्ड़लों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिन्हे बाद में मुख्याअतिथि द्वारा पुरूस्कार देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर स्थानिय विधायक अनुराधा राणा, जिला परिषद अध्यक्ष बीना कुमारी, उपायुक्त लाहौल स्पिति राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक मंयक चौधरी सहित जिला के विभिन्न अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
[26/01, 17:09] Subhash Chand: केलांग 26 जनवरी
लाहौल स्पीति में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस ग्राउंड केलांग में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वर्ष 2023 24 की मेधावी छात्राओं को टैबलेट्स देकर पुरस्कृत किया गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गूलिंग की दसवीं कक्षा की छात्रा तनंजिन डोलमा, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा की तंजीन लामो, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलिंग के छात्रा डिचौन यँगजोम को तथा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल काजा की जमा दो कक्षा की छात्रा टशी अंगमो, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोसर के छात्रा लोबजंग डेकिट को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने इन छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की भी कामनाएं की।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जिला लाहौल स्पीति में वन अधिकार अधिनियम के तहत इस मर्तबा प्रशासन द्वारा 57 मामलों के पट्टे भी मंजूर किए गए। उन्होंने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने कर कमलों द्वारा लाहौल के 15 व काजा के 42 पट्टे हित धारकों को प्रदान कर शुभकामनाएं दी। काजा का मार्ग वाया लोसर अवरुद्ध के चलते 42 पट्टे राजस्व अधिकारी को काजा के हित धारकों को सुपुर्द करने के भी निर्देश जारी किये।

लाहौल स्पीति की सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन की टीमों को सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान केलांग मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा खोज एवं बचाव कार्यों के लिए गठित विभिन्न ऑपरेशंस की टीमों में शामिल भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान जिस्पा व पुलिस विभाग के व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।

पुलिस विभाग के डीएसपी राजकुमार व अन्य टीम के सदस्य तथा भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस इंस्पेक्टर रोहित सिंह के नेतृत्व में उनके दल को, पर्वतारोहण संस्थान जिसपा के इंस्ट्रक्टर सोनम तेजीन, पवन सेन को वर्ष भर विभिन्न सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एसएचओ केलांग जावल सिंह,एसएचओ उदयपुर मुकुल शर्मा प्रभारी एएसआई चेक पोस्ट कोक्सर उत्तमचंद को भी सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

अग्निशमन उप केंद्र केलांग के फायरमैन वीरेंद्र कुमार, हवलदार रविंद्र कुमार को गत वर्ष तीन मंजिल के सरकारी आवासीय भवन में लगी आग को बुझाने के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए घायल होने के बावजूद भी आग पर काबू पाया और करोड़ों की संपत्ति को खाक होने से बचाया। घायल होने की अवस्था पर उन्हें उपचार हेतु कुल्लू रेफर किया गया उनकी बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए दोनों कर्मियों को सम्मानित किया गया । ए एस आई परमार सिंह पुलिस स्टेशन काजा को विभिन्न मामलों की जांच पड़ताल में निष्पक्षता से कार्य करने के लिए भी पुरस्कृत किया गया, मादक पदार्थों व नशे की रोकथाम के लिए बेहतरीन सेवाओं के लिए हेड कांस्टेबल कैलाश गुलरिया को तथा विभिन्न मामलों की जांच करने के लिए हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार उदयपुर को तथा ए एस आई रणवीर सिंह व उनकी टीम को यातायात नियमों की कड़ाई से लागू करने तथा लोगों को ट्रैफिक कलचर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी सम्मानित किया गया।
इसी तरह से जल शक्ति विभाग के कर्मियों को भीषण सर्दी के मौसम में निरंतर जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बलदेव प्रकाश को, इलेक्शन कानून गो चंद्रकांत को व मनीष प्रभाकर को चुनावी प्रक्रिया के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए, ई डिस्टिक मैनेजर प्रदीप कपलेश तथा सीमा सड़क संगठन 94 आरसीसी ग्रेफ के कर्मियों तथा श्रमिकों को बेहतरीन कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खेलकूद गतिविधियों में लाहौल की रापे गांव की प्रकृति ठाकुर को 21 से 25 फरवरी 2024 तक जम्मू कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024 में स्नो बोर्डिंग खेल में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश में एकमात्र सोवा रिगपा पद्धति के चिकित्सा जो की आयुष डिपार्टमेंट केलांग में सेवारत हैं। उन्होंने कपिंग व नीडलिंग के माध्यम से कई पुराने असाध्य रोगों से पीड़ित रोगियों का उपचार कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया। उन्हें भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

हमीरपुर सदर  कॉंग्रेस leader pushpinder verma के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
26/01/2025

हमीरपुर सदर कॉंग्रेस leader pushpinder verma के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

Two brahmin top leaders of hp, from bjp jp nadda and from cong mukesh, on 26th January
26/01/2025

Two brahmin top leaders of hp, from bjp jp nadda and from cong mukesh, on 26th January

जुगलबंदी,,युवा leaders of himachal,,anirudh singh and trilok jamwaal
26/01/2025

जुगलबंदी,,युवा leaders of himachal,,anirudh singh and trilok jamwaal

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊना की पावन धरा से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  जय हिंद 🇮🇳,,dycm mukesh
26/01/2025

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऊना की पावन धरा से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

जय हिंद 🇮🇳,,dycm mukesh

26/01/2025

शिक्षा विभाग में भरे जा रहे हैं 15 हजार पद : रोहित ठाकुर
उपनिदेशक के पदों पर की गई हैं पदोन्नतियां, कालेज प्रिंसिपल के पद भी भरे
शिक्षा मंत्री ने हमीरपुर में की जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता
हमीरपुर/
76वां गणतंत्र दिवस हमीरपुर में भी हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। अणु के सिंथेटिक ट्रैक मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री रोहित ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली।
परेड कमांडर एसआई अंदेश कुमार की अगुवाई में आयोजित परेड में पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की टुकड़ियों तथा विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने शानदार मार्चपास्ट किया।
इस अवसर पर सभी जिलावासियों को बधाई देते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि 26 जनवरी का दिन हम सभी के लिए ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण दिन है। वर्ष 1950 में इसी दिन हमारे देश में संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई थी और भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणराज्य बना था। स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सैनिकों को नमन करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं में जिला हमीरपुर का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है।
प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि भीषण आपदा से प्रभावित हुए हजारों परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से 4500 करोड़ रुपये का पैकेज का प्रावधान करके बहुत बड़ी राहत प्रदान की थी। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करके और दूध के दामों में भारी बढ़ोतरी करके पूरे देश में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी नए मेडिकल कालेजों के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श अस्पताल का प्रावधान करके लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है।
रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की है और विभिन्न विभागों में हजारों पद भरने का निर्णय लिया गया है। अकेले शिक्षा विभाग में ही लगभग 15 हजार पद भरे जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने और विभिन्न संस्थानों के संसाधनों के भरपूर उपयोग के लिए क्लस्टर सिस्टम लागू किया गया है। पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई आरंभ करने का निर्णय लिया गया है और प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए 6200 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग में पांच वर्षों के बाद उपनिदेशकों की पदोन्नति वर्तमान सरकार ने ही की है। कालेज प्रिंसिपलों के पद भी भरे गए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। भोरंज और नादौन विधानसभा क्षेत्र में इनका कार्य आरंभ भी कर दिया गया है। जिला हमीरपुर के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी इन संस्थानों के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। प्रदेश के 200 शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर सिंगापुर भेजा गया था। 50 मेधावी विद्यार्थियों को भी एक्सपोजर विजिट करवाई जाएगी।
रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं आरंभ की गई हैं।
समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं सचिवों, डिजिटल सेवाएं देने वाले राशन डिपुओं के सेल्समैनों एवं सहकारी सभाओं के सचिवों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने परेड के प्रतिभागियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया।

नेता विपक्ष सोशल मीडिया की ताकत से baqif है इसी लिए सक्रिय रहते है, यहां भी खुद तस्वीर लेकर पोस्ट की है उन्होंने, वहीं स...
26/01/2025

नेता विपक्ष सोशल मीडिया की ताकत से baqif है इसी लिए सक्रिय रहते है, यहां भी खुद तस्वीर लेकर पोस्ट की है उन्होंने, वहीं सीएम भी बड़े गोर से टकटकी लगाए हुए है. आज सीएम और नेता विपक्ष की दो तस्वीरे viral है.

Pics from una, 26 जनवरी, dycm
26/01/2025

Pics from una, 26 जनवरी, dycm

26/01/2025

हिमाचल, क्या प्रदेश मे क्रिमिनल type लोग सक्रिय हो रहे, दस मर्डर 25 दिन मे.

Address

Hamirpur
177001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ADM News bhart posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ADM News bhart:

Share