KHABAR SEVEN LIVE

KHABAR SEVEN LIVE Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KHABAR SEVEN LIVE, Newspaper, Haldwani.
(3)

उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ कमजोरदेहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने...
03/02/2025

उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, कुछ इलाकों में बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ कमजोर

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज सोमवार को उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इनमें उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले शामिल हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

मंगलवार को भी मौसम खराब रहने के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम खराब हो सकता है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भले ही साल की शुरुआत से मौसम में बदलाव होने से ठंड का अहसास कम हुआ हो, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ रहा तापमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने लगा है, जिसके चलते पोस्ट विंटर की बारिश में गिरावट आई है। इससे न सिर्फ तापमान बढ़ रहा है, बल्कि हिमालय में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों के कारण बर्फ की चादर में तेजी से कमी देखी जा रही है।

प्राकृतिक प्रक्रियाओं में बदलाव से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, सर्दियों के बाद उत्तराखंड में तीन से चार बार मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आते थे। इसकी वजह से न सिर्फ प्रदेश भर में अच्छी बारिश होती थी, बल्कि ऊंचाई वाले इलाकों में खूब बर्फबारी भी होती थी। बीते कुछ सालों से ऐसा नहीं हो रहा है। इसकी वजह से मौसम में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मिजोरम विश्वविद्यालय, आइजोल के प्रोफेसर विश्वंभर प्रसाद सती ने बताया कि जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण प्राकृतिक प्रक्रियाओं में तेजी से हुए बदलाव की वजह से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हुआ है।

बर्फबारी के लिए बारिश जरूरी
प्राकृतिक प्रक्रियाओं के आधार पर ही हवाएं चलने के साथ बारिश भी नियमित होती है, लेकिन मानसून और सर्दियों में बारिश में कमी होने की वजह से बर्फबारी में भी कमी दर्ज की जा रही है। दरअसल, बर्फबारी के लिए बारिश का होना बहुत जरूरी है। बारिश के बाद ही तापमान में कमी आती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और मौसम के पैटर्न में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है।

शर्मनाक: युवती से दुष्कर्म कर बनाई वीडियो! कर रहा ब्लैकमेल..जिला ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक घट...
03/02/2025

शर्मनाक: युवती से दुष्कर्म कर बनाई वीडियो! कर रहा ब्लैकमेल..

जिला ऊधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर एक युवक ने दुष्कर्म कर वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने युवती को ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। अब पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार किच्छा क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा कि उसकी पुत्री ने उसे बताया कि कासिम निवासी कब्रिस्तान मोहल्ला किच्छा उसे डेढ़ साल से परेशान कर रहा है। आरोपी ने धोखे से उसकी वीडियो बना ली। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार रात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हल्द्वानी- 38वें नेशनल गेम्स में मूल रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, अन्य राज्यों के लिए खेलकर जीते प...
03/02/2025

हल्द्वानी- 38वें नेशनल गेम्स में मूल रूप से उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, अन्य राज्यों के लिए खेलकर जीते पदक

उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में स्थानीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि, कुछ उत्तराखंड के खिलाड़ी अन्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए भी पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

हल्द्वानी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुई स्विमिंग प्रतियोगिता में चमोली के कुशाग्र रावत और बेरिंग की प्रतिष्ठा डांगी ने शानदार प्रदर्शन किया। कुशाग्र रावत (दिल्ली के लिए खेलते हुए) ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड मेडल जीता। वे अब तक दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। प्रतिष्ठा डांगी (महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए) ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीता। वे अब तक तीन पदक जीत चुकी हैं।

उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। इन राष्ट्रीय खेलों में जीते गए पदक, ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर पहुंचने के उनके सपने को मजबूत आधार प्रदान करेंगे।

38वें राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी पुलिस के जवान ने पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्व...
03/02/2025

38वें राष्ट्रीय खेलों में पौड़ी पुलिस के जवान ने पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने पदक विजेता को दी शुभकामनाएं।

उत्तराखण्ड में हो रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पौड़ी पुलिस के मुख्य आरक्षी लवीश कुमार द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरूष वर्ग 85 किलोग्राम वुशु में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुख्य आरक्षी लवीश कुमार को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

हल्द्वानी शहर में ऑटो चोर निकले तीन भाई।हल्द्वानी : घर के बाहर खड़ा ऑटो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ...
03/02/2025

हल्द्वानी शहर में ऑटो चोर निकले तीन भाई।

हल्द्वानी : घर के बाहर खड़ा ऑटो सगे भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर लिया। इस मामले में काठगोदाम पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पुलिस को घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है।

वैलेजली लॉज भोटियापड़ाव निवासी रिंकू गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके पास एक ऑटो रिक्शा था, जिसका नंबर यूके 04 टीए 6081 है। आरोप है कि बीती 30 जनवरी को उसने अपना ऑटो मल्ला ब्यूरा काठगोदाम निवासी पुनीत कुमार के घर के बाहर खड़ा किया था। अगली सुबह करीब 5 बजे पता लगा कि उसका ऑटो घर के बाहर से गायब है। उन्होंने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी को जांच तो चार से पांच लोग उसका ऑटो ले जाते दिखाई दिए।

पीड़ित ने काठगोदाम निवासी सगे तीन भाई सोनू चौहान, राजू चौहान और दीपक चौहान समेत नहार अली और अनिल बिष्ट पर ऑटो को चोरी करने के आरोप लगा हुए पुलिस को तहरीर दी। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

“काशीपुर में सड़क सुरक्षा माह: नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली का जोरदार आयोजन”काशीपुर: सड़क सुरक्षा माह एवं नशा मुक्...
03/02/2025

“काशीपुर में सड़क सुरक्षा माह: नशा मुक्ति अभियान के तहत बाइक रैली का जोरदार आयोजन”

काशीपुर: सड़क सुरक्षा माह एवं नशा मुक्ति अभियान के उपलक्ष्य में आज काशीपुर में एक प्रभावशाली बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन कोतवाली काशीपुर पुलिस, यातायात पुलिस काशीपुर एवं सीपीयू काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करना और नशे के दुष्प्रभावों के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। रैली की शुरुआत यातायात निरीक्षक श्री जितेंद्र पाठक एवं एसएसआई अनिल जोशी द्वारा हरी झंडी दिखा कर की गई, जिससे सभी प्रतिभागियों ने अपनी बाइक रैली की शुरुआत की।

इस रैली में स्थानीय मीडिया कर्मी, खालसा फाउंडेशन के सदस्य तथा उत्साही बाइक राइडर्स ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। आयोजकों ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा बल्कि नशे के खिलाफ भी सशक्त संदेश दिया जाएगा।

रैली में शामिल सभी लोगों ने सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार व्यवहार का प्रदर्शन करते हुए यह संदेश दिया कि सड़क पर सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। आयोजकों का मानना है कि ऐसे अभियानों से न केवल नागरिकों में जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

आयोजनों के दौरान रैली की ऊर्जा और उत्साह ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों का आयोजन करते हुए सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाया जाएगा।

Bareilly: ब्लैकमेल करके प्रेमी करता था दुष्कर्म, तंग आकर प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट...ऐसे खुला राजभोजीपुरा, कारचोबी ठे...
03/02/2025

Bareilly: ब्लैकमेल करके प्रेमी करता था दुष्कर्म, तंग आकर प्रेमिका ने उतारा मौत के घाट...ऐसे खुला राज

भोजीपुरा, कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी रबीना ने जुर्म स्वीकार कर लिया है हत्यारोपी का कहना है कि इकबाल उसके मोबाइल से की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर उससे अवैध संबंध बनाता था, इससे तंग आकर उसने हत्या की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह उसके ही घर के बाहर सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस इसे हादसा मान रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मृतक की पत्नी शहनाज ने शनिवार को गांव की रहने वाली रबीना और उसके पति इदरीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने दंपती को रविवार दोपहर दो बजे पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। रबीना ने जुर्म हत्या करना स्वीकर कर लिया।

एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल अहमद रबीना से साड़ी और सूटों की कढ़ाई करवाता था। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध हो गए थे। 29 जनवरी को इकबाल ससुराल में ससुर की बरसी में पत्नी शहनाज को लेकर गया था। वह पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गया था। रबीना ने इकबाल को काल करके उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद इकबाल ने रबीना को दो नशे की गोलियां दीं और कहा पति को दे देना।

रबीना ने 29 जनवरी की शाम आठ बजे चाय बनाई जिसमें नशे की गोलियां डाल दीं थीं। अपनी और बच्चों की चाय में गोलियां नहीं डाली थीं। पति मोबाइल देखते -देखते सो गया। इकबाल ने रात 11.40 बजे फोन करके उसे घर बुलाया। जब वह इकबाल के घर गई तो इकबाल खिड़की के रास्ते घर से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला।

उसने संबंध बनाने की बात कही तभी उसने बातें करते करते इकबाल के दोनों हाथों- पैरों को दबाया एक हाथ मुंह और एक हाथ से गला घोंटकर मार डाला। शव दरवाजे की सीढ़ियों पर फेंक चली गई। उसने इस बात को पति से भी छिपाया। रबीना ने पुलिस को बताया कि इकबाल काल रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उसकी मर्जी के बगैर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। उसे डर था कि पति यह सब पता चल गया तो पति उसे घर में रहने नहीं देगा। इसी डर की वजह से हत्या कर दी। वह इकबाल अहमद से तंग गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तारपिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा से सटे ...
03/02/2025

प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती और सहेली की पत्थरों से कुचलकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़: भारत-नेपाल सीमा से सटे अछाम जिले के ढकारी गांव में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने अपनी सहेली के साथ मिलकर दो युवतियों की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिला प्रहरी प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर ईश्वरी प्रसाद के अनुसार, ढकारी गांव पालिका-8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का का फोन पर ढकारी गांव पालिका-3 के दीपेश और राजेश बुढ़ा से संपर्क हुआ था।

घटना के दिन दोनों लड़कियां जंगल में बकरियां चराने गई थीं, जहां दीपेश और राजेश उनसे पहली बार मिलने पहुंचे।बताया जा रहा है कि इस दौरान राजेश ने इशरा से प्रेम प्रस्ताव किया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। वहीं, दीपेश ने सरस्वती से प्रेम का इजहार किया, लेकिन सरस्वती ने इसे ठुकरा दिया। प्रस्ताव अस्वीकार करने से गुस्साए दीपेश ने पत्थर से हमला कर सरस्वती की हत्या कर दी। यह सब इशरा की आंखों के सामने हुआ। जब इशरा ने गांववालों को इसकी जानकारी देने की बात कही, तो दीपेश ने उस पर भी हमला कर उसकी जान ले ली।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जब दोनों युवतियां देर शाम तक घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। जंगल में शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए काफी खोजबीन के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।

"उत्तराखंड में साहसी बच्चों को मिलेगा राजकीय सम्मान"राज्य के बहादुर बच्चों को अब राज्य स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय ल...
03/02/2025

"उत्तराखंड में साहसी बच्चों को मिलेगा राजकीय सम्मान"

राज्य के बहादुर बच्चों को अब राज्य स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। अब तक भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा हर साल गणतंत्र दिवस पर इन बच्चों को सम्मानित किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से परिषद द्वारा आवेदन नहीं मांगे जा रहे थे। इसी कारण राज्य सरकार ने इन बच्चों के लिए अलग से पहल करने का निश्चय किया है।

राज्य बाल कल्याण परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है, जिसमें अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर वीरता पुरस्कार देने का प्रावधान रखा गया है। प्रस्ताव की मंजूरी राजभवन से 17 फरवरी को मिलने की संभावना है। मंजूरी प्राप्त होने के पश्चात राज्य में बहादुर बच्चों के आवेदन लिए जाएंगे और चयनित बाल वीरों को राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य उन गुलदार बच्चों को पहचान और प्रोत्साहन देना है जिन्होंने अपनी अदम्य साहस के बल पर संकट के समय में दूसरों की जान बचाई है। प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जैसे कि पानी में बहते समय बचाव या अन्य आपात स्थितियों में अपने प्राणों की परवाह किए बिना दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना

राज्य सरकार की इस पहल से न केवल इन नन्हे नायकाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि समाज में बच्चों के साहसिक कार्यों के लिए सकारात्मक संदेश भी जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों के माध्यम से इन बच्चों की बहादुरी और उनके अदम्य साहस को व्यापक स्तर पर मान्यता मिलेगी।

युवक ने अपनी मामी के बेटे का अपहरण कर मामी को अकेले लालकुआं बुलाया, पुलिस ने युवक को दबोचकर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त...
03/02/2025

युवक ने अपनी मामी के बेटे का अपहरण कर मामी को अकेले लालकुआं बुलाया, पुलिस ने युवक को दबोचकर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त कराया

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र निवासी एक युवक पर अपनी मामी के पांच वर्षीय बेटे के अपहरण का आरोप लगा है. बच्चे की मां (युवक की मामी) की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला और युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन तक साथ रहने के बाद अनबन हुई तो आरोपी ने महिला के बेटे का अपहरण कर लिया. जिसके एवज में उसने मामी को अकेले लालकुआं बुलाया. शिकायत पर पुलिस ने लालकुआं से युवक को दबोचकर बच्चे को उसके चंगुल से मुक्त कराया.

पुलिस के मुताबिक, इंदिरा नगर की एक महिला कुछ समय से अपने भांजे के साथ ही रह रही थी. बीते दिनों युवक को छोड़कर वो घर लौट आई थी. इससे भांजा नाराज हो गया और उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया. वो टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को घर से ले गया. बच्चा जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला को चिंता हुई. कुछ देर बाद महिला के पास फोन आया और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया. उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा ना करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी.

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और महिला को युवक के पास जाने को कहा गया. पीछे से सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई. जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसपी ने हर्षिल व मुखवा का किया स्थलीय निरीक्षणप्रधानमंत्री नरेन...
03/02/2025

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर डीएम, एसपी ने हर्षिल व मुखवा का किया स्थलीय निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रधानंमत्री के भ्रमण को लेकर की जा रही तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने और गुणवत्ता व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े सुरक्षा इंतजामों के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया और अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस माह गंगा जी की शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा एवं सीमांत क्षेत्र के वाईब्रेंट विलेज- हर्षिल का भ्रमण करने की संभावना है। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण से जुड़े इंतजामों को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं और मुखवा-हर्षिल क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर हर्षिल सहित आस-पास के अन्य हेलीपैड को चाक-चौबंद करने के साथ ही हैलीपैड से लेकर मुखवा तक की सड़कों को सुधारने का काम किया जा रहा है।

बगोरी हैलीपैड तक सड़क बनाने के साथ ही गंगोत्री मार्ग से सटे युकाडा हेलीपैड तक सड़क की पेंटिंग एवं अनुरक्षण के अनेक कार्य संपन्न कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत में हर्षिल में प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए उद्यान विभाग के परिसर में समतलीकरण व सौंदर्यीकरण सहित अनेक स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। मुखवा में गंगा मंदिर एवं आस-पास के घरों को प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए सजाया-संवारा जा रहा है। मुखवा में मंदिर के लिए पैदल मार्ग के सुधार, सीढियों के निर्माण के साथ ही पार्किंग का भी निर्माण कार्य प्रगति पर है। बिजली व पानी की सुचारू आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी इस क्षेत्र में कार्य कराए जा रहे हैं और सोलर हाईमास्ट लाईट्स एसवं स्ट्रीट लाईट्स स्थापित कराई जा रही हैं। सफाई एवं जन-सुविधाओं को लेकर भी क्षेत्र में अनेक कार्य कराए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की कमान खुद जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अपने हाथों में ले रखी है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल एवं मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल सहित अन्य अधिकारियों की टीम के साथ आज फिर से हर्षिल क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गंगोत्री मार्ग व बगोरी स्थित हैलीपैड का निरीक्षण कर लोनिवि व बीआरओ के अधिकारियों को सड़कों के अनुरक्षण एवं नव निर्माण के कार्यों को अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हर्षिल स्थित प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के लिए वैकल्पिक पैदल मार्ग का निर्माण किए जाने और कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं व सुरक्षा प्रबंधों को लेकर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पार्किंग स्थलों पर निरीक्षण कर हर्षिल-बगोरी में बनाई जा रही वीआईपी पार्किंग में प्रवेश व निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखने तथा आम आगंतुकों के लिए गंगोत्री राजमार्ग पर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुखवा में निर्माणाधीन पार्किंग तथा मंदिर के लिए बनाए जा रहे पैदल मार्ग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर मीडिया सेंटर, प्रदर्शनी, माउंटेन बाईक व एटीआर रैली तथा ट्रैकिंग अभियान के फ्लैंग ऑफ जैसी विभिन्न गतिविधियों को लेकर उपयुक्त इंतजाम करने तथा सुरक्षा हिदायतों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान हेलीपैड से लेकर हर्षिल-मुखवा तक स्वागत गेट एवं सजावट के अन्य कार्य कराने की भी व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मचारियों व कूड़ा ले जाने हेतु वाहन की तैनाती करने, जगह-जगह पर कूड़ादान स्थापित करने, टायलेटस की स्थापना करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर हर्षिल स्थित सैन्य बटालियन 14 राजपूताना राईफल्स के ले.कर्नल हर्षवर्द्धन सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारियों से भी विचार-विमर्श किया।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ने मुखवा गांव का भ्रमण कर सौंदर्यीकरण, व्यू-प्वांईट निर्माण सहित अन्य कार्यों का कार्यदायी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से निरीक्षण किया तथा मंदिर समिति के पदाधिकारियों व ग्रामीणों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम से जुड़े अनेक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, स्वजल परियोजना के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, रीप के परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नाई की घिनौनी करतूत… किशोरी से अश्लील हरकत, हंगामाउत्तराखंड में एक नाई की घिनौनी करतूत सामने आई है। ऊधम सिंह नगर जिले के...
03/02/2025

नाई की घिनौनी करतूत… किशोरी से अश्लील हरकत, हंगामा

उत्तराखंड में एक नाई की घिनौनी करतूत सामने आई है। ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में 13 वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत की गई।

घटना तब हुई जब बालिका अपनी मां के साथ बाल कटवाने सैलून पर गई थी। मां के बाहर जाने पर आरोपित ने बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिस पर बालिका ने शोर मचाया और मां ने हंगामा कर दिया।

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अकरम को पोक्सो न्यायालय में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महिला समेत वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपित कई बच्चों के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है।

हल्द्वानी: पांच साल के बच्चे को ले भागा मामी से 'खफा' भान्जा लालकुआं से गिरफ्तार,बच्चा बरामदहल्द्वानी। मामी के फोन पर बा...
03/02/2025

हल्द्वानी: पांच साल के बच्चे को ले भागा मामी से 'खफा' भान्जा लालकुआं से गिरफ्तार,बच्चा बरामद

हल्द्वानी। मामी के फोन पर बात न करने से नाराज होकर उसके पांच साल के बेटे को लेकर भागे भान्जे को बनभूलपुरा पुलिस ने लालकुआं से दबोच लिया। बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया है।

पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर की एक महिला के अपने ही भांजे से गहरे संबंध थे। वह कुछ समय से उसके साथ ही रह रही थी। दो तीन दिन पहले युवक को छोड़कर वह घर लौट आई थी। इससे भान्जा नाराज हो गया। उसने मामी को सबक सिखाने के लिए उसके पांच साल के मासूम बेटे का अपहरण करने का मन बना लिया।

वह टॉफी दिलाने के बहाने शनिवार को मासूम को घर से ले गया। मासूम जब काफी देर तक नहीं लौटा तो महिला को चिंता हुई। कुछ देर बाद महिला के पास फोन कॉल पहुंची और युवक ने उसे छोड़कर चले आने पर धमकाया। उसने मामी से अकेले वापस आने को कहा और ऐसा न करने पर बेटे की हत्या कर शव नाली में फेंकने की धमकी दी।

बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी ने बताया कि महिला ने मामले की सूचना थाने में दी। इस पर महिला को युवक के पास जाने को कहा गया। पीछे से सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों की टीम लगा दी गई।

जैसे ही आरोपी युवक महिला से मिलने के लिए लालकुआं स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मौके से ही मासूम को भी बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है। आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण किए जाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उत्तराखंड- वन विभाग में एसीएफ, रेंजर से लेकर वन आरक्षी तक की कमी होगी जल्द दूर, भर्ती करने की तैयारीवन विभाग में एसीएफ, ...
03/02/2025

उत्तराखंड- वन विभाग में एसीएफ, रेंजर से लेकर वन आरक्षी तक की कमी होगी जल्द दूर, भर्ती करने की तैयारी

वन विभाग में एसीएफ, रेंजर से लेकर वन आरक्षी तक की कमी जल्द दूर हो सकेगी। विभाग ने एसीएफ, रेंजर और वन निगम में लैगिंग अधिकारी के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा था, इसके बाद आयोग ने एसीएफ, रेंजर और लैगिंग अधिकारी के आवेदन से जुड़ी तारीख जारी की है।

वन विभाग जल्द ही वन आरक्षी के लिए भी अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है। वन विभाग में फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने की कोशिश में जुटा है। विभाग में लंबे समय के बाद उप प्रभागीय वनाधिकारियों की भर्ती हुई थी, इसके बाद भी कुछ पद रिक्त हैं। ऐसे में विभाग ने लोक सेवा आयोग के पास तीन एसीएफ पदों पर भर्ती के लिए अधियाचन भेजा था।

इसी तरह विभाग में रेंजर की कमी है, इसकी कमी को दूर करने के लिए 31 आरओ की भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेजा गया । वन निगम में भी 12 लैगिंग अधिकारी पद पर भर्ती की आयोग के माध्यम से पूरी की जाएगी।

मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन एवं कार्मिक प्रबंधन मीनाक्षी जोशी कहती हैं कि कार्बेट टाइगर रिजर्व में स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के तहत 81 वन आरक्षियों की भर्ती होनी है, इसका अधियाचन गया था जिसमें कमी थी। उसे दूर करन नए सिरे से अधियाचन को भेज दिया गया है। इसके अलावा वन आरक्षी पदों पर भर्ती की योजना है, इसके लिए भी जल्द अधियाचन भेज दिया जाएगा।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक, लैगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन करने और शुल्क जमा करने की तारीख जारी कर दी है। 30 जनवरी 2025 को विज्ञापन प्रकाशन की तिथि थी है, जबकि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 फरवरी तय की गई है। ऑनलाईन आवेदन में संशोधन/परिवर्तन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक है।

उत्‍तराखंड: प्राइमरी स्‍कूलों के बच्‍च्‍चों पर बढ़ा भार, अब पांच की जगह पढ़ेंगे सात सबजेक्‍टउत्तराखंड में स्कूली शिक्षा ...
03/02/2025

उत्‍तराखंड: प्राइमरी स्‍कूलों के बच्‍च्‍चों पर बढ़ा भार, अब पांच की जगह पढ़ेंगे सात सबजेक्‍ट

उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब प्राथमिक स्तर पर तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्र सात विषयों की पढ़ाई करेंगे जिसमें हिंदी अंग्रेजी संस्कृत गणित हमारे चारों ओर का संसार कला शिक्षा और शारीरिक शिक्षा शामिल हैं। उच्च प्राथमिक स्तर पर छठी से आठवीं कक्षा तक नौ विषय पढ़ाए जाएंगे।

प्राथमिक स्तर पर अब छात्र पांच के स्थान पर सात विषयों की पढ़ाई करेंगे। विद्यालयी शिक्षा की ओर से तैयार की गई राज्य पाठ्यचर्या का शनिवार को स्टीयरिंग कमेटी ने अनुमोदन कर दिया। अब इसे अंतिम अनुमोदन के लिए शासन में भेजा जाएगा।

अनुमोदित ड्राफ्ट में प्राथमिक स्तर पर तीसरी से पांचवीं कक्षा तक सात विषय पढ़ाए जाएंगे। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, हमारे चारों ओर का संसार, कला शिक्षा और शारीरिक शिक्षा को शामिल किया गया है। जबकि अभी तक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, पर्यावरण और गणित विषय ही पढ़ाए जा रहे हैं।

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर पर छठी से आठवीं कक्षा तक नौ विषय पढ़ाए जाएंगे। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य और व्यावसायिक शिक्षा शामिल हैं। स्कूल नहीं आने की स्थिति में छात्रों को आनलाइन भी पढ़ाया जाएगा।

ननूरखेड़ा स्थित सभागार में अपर निदेशक एससीईआरटी प्रदीप रावत की अध्यक्षता में राज्य पाठ्यचर्या का ड्राफ्ट स्टीयरिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

नौवीं व 10वीं कक्षा में गणित अनिवार्य
स्कूल शिक्षा के तहत नौवीं व 10वीं में गणित विषय अनिवार्य किया गया है, लेकिन इसका मूल्यांकन सामान्य और उच्च स्तर पर किया जाएगा। जो छात्र गणित का सामान्य अध्ययन करना चाहते हैं, उनका मूल्यांकन सामान्य स्तर पर किया जाएगा, ताकि गणित में कम रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को गणित बोझ न लगे।

नौवीं व 10वीं कक्षा में 10 विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य, अंतर विषयक क्षेत्र की शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा शामिल किए गए हैं। 11वीं व 12वीं कक्षा में उत्तराखंड बोर्ड की ओर से वर्तमान में संचालित सभी विषयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं के अनुरूप नए विषय समूह के अनुरूप अध्ययन का विकल्प यथावत रहेगा।

स्कूल समय भौगोलिक विषमता के अनुरूप
विद्यालय का समय व समय विभाजन चक्र प्रदेश की भौगोलिक विषमता के अनुरूप बनाया जा सकेगा। विकासखंड स्तर पर विद्यालय खुलने व बंद होने का समय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुकूल होगा। लेकिन, विद्यालय में पठन-पाठन के लिए निर्धारित समय में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी।

व्यावसायिक शिक्षा से लाभान्वित होंगे छात्र
विद्यालय शिक्षा के पाठ्यक्रम में पहली बार व्यावसायिक शिक्षा को जोड़ा गया है, ताकि शिक्षा रोजगारपरक हो और उन्हें करियर बनने में साहयता मिल सके। रटने की प्रणाली की जगह समझ आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है।

शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन के लिए सेवारत प्रशिक्षण के माध्यम से 50 घंटे का सतत व्यावसायिक विकास किया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा में भारतीय ज्ञान परंपरा को समाहित किया गया है। इसके अलावा स्थानीय व्यवसायों की संभावना को देखते हुए पाठ्यक्रम में मशरूम उत्पादन, डेरी, कुक्कुट पालन, हेरिटेज टूर गाइड, ब्यूटी थेरेपिस्ट, मृदा एवं जल परीक्षण प्रयोगशाला सहायक, बागवानी, फूलों की खेती, भेड़-बकरी पालन, बेकरी आदि शामिल किए गए हैं।

उद्यमसिंह नगर: यहां पुलिस और लकड़ी तस्करों की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायलरुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर म...
03/02/2025

उद्यमसिंह नगर: यहां पुलिस और लकड़ी तस्करों की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश घायल

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में केलाखेड़ा पुलिस और लकड़ी तस्कर के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से लकड़ी तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार, बीते नवंबर माह में गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलात और लकड़ी तस्करों के फायरिंग मामले में आरोपी तस्कर फरार चल रहे थे। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर केलाखेड़ा पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया। जबकि एक तस्कर फायर करता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई।

पुलिस की गोली तस्कर के पैर लगी। जिससे तस्कर जसविंदर सिंह उर्फ छिन्दर निवासी मडैया हट्टू (केलाखेड़ा) घायल हो गया। पुलिस ने घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ विभव सैनी ने बताया कि मुठभेड़ में लकड़ी तस्कर के पैर में गोली लगी है। तस्कर पुराने मामले में वांछित चल रहा है

अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने भारत और इंग्लैंड के ब...
02/02/2025

अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में शतक जड़ दिया है. अभिषेक ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के पांचवें मुकाबले में कमाल किया. उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक लगाया था.

02/02/2025

Haldwani international stadium,
राष्ट्रीय खेल 2025 उत्तराखंड v पश्चिम बंगाल महिला फुटबॉल से live

Address

Haldwani
263139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHABAR SEVEN LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category