Hajipur Now

Hajipur Now Hajipur : City of Banana,River and Bridge.

(409)

Hajipur : City of Banana,River and Bridge.


ये पेज उन तमाम लोगो को जोड़ने का एक प्रयास है जो जिला से दूर है ।

12/01/2025

सफर में आपके साथ भी ऐसा होता है क्या...?

12/01/2025

महाकुंभ में कवरेज करने आये युट्यूबरो को मुश्किलें ज्यादा होगी!

अपने चैनल के रीच को बढ़ाने के चक्कर मे फालतू सवाल पूछेगे बाबा जी लोग चिमटे से ठोक पीट कर सही कर देंगे।🤣

छपरा-हाजीपुर हाईवे नेशनल हाईवे -19यह सड़क 66.74 किलोमीटर लंबीबिहार में स्थित हैसड़क मांझी-छपरा-पटना NH-19सड़क को पुराने ...
12/01/2025

छपरा-हाजीपुर हाईवे
नेशनल हाईवे -19

यह सड़क 66.74 किलोमीटर लंबी
बिहार में स्थित है
सड़क मांझी-छपरा-पटना NH-19

सड़क को पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के हिस्से के रूप में बहाल किया गया
पहले चरण में यह सड़क छपरा और हाजीपुर के बीच बनाई जा रही

हाजीपुर-छपरा-ग़ाज़ीपुर चार लेन राजमार्ग (NH-31) का हिस्सा बनेगी

छपरा को पटना से जोड़ने वाली इस सड़क की आवश्यकता जेपी सेतु और आरा-छपरा सेतु के चालू होने से बढ़ गई है
इसके साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पथ के निर्माण से इस सड़क का महत्व और भी बढ़ जाएगा

लोजपा( रा )के वरिष्ठ नेता एवं वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने बिहार के राजभवन जाकर नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल आ...
12/01/2025

लोजपा( रा )के वरिष्ठ नेता एवं वैशाली के पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह ने बिहार के राजभवन जाकर नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान को राजयपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी l

हाजीपुर निवासी मरीन अफसर श्रवण सिंधु  का मैराथन की प्रति अनोखा जुनून
12/01/2025

हाजीपुर निवासी मरीन अफसर श्रवण सिंधु का मैराथन की प्रति अनोखा जुनून

Hello  हाजीपुर के लोगों को 13 को मिलेगी बड़ी खुशखबरी।
12/01/2025

Hello
हाजीपुर के लोगों को 13 को मिलेगी बड़ी खुशखबरी।

नमस्कार,
मैं संगीता कुमारी, सभापति नगर परिषद, हाजीपुर, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ |
आप सभी के सहयोग एवं आशीर्वाद से दिनांक 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार समय 3:00 बजे नवनिर्मित पार्क का (स्थान- वैशाली महिला कॉलेज के सामने) शुभ उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है|
इस अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है|

साथ ही दिनांक 14 जनवरी 2025 को संध्या 5:00 बजे कौनहारा घाट के नारायणी तट पर भव्य एवं दिव्य गंगा आरती का आयोजन नगर परिषद के सौजन्य से किया जायेगा|आप सभी नगर वासियों से अनुरोध है कि दोनों अवसर पर पधारकर अनुगृहित करने की कृपा करें |
धन्यवाद|

ठंड को लेकर वैशाली डीएम ने वर्ग 8 वीं तक का 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का दिया आदेश।
12/01/2025

ठंड को लेकर वैशाली डीएम ने वर्ग 8 वीं तक का 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का दिया आदेश।

12/01/2025

कटिहार में बिहार बंद के दौरान एक युवक ने पप्पू यादव के लिए अपशब्द कह दिए जिसके बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी।

11/01/2025

पटना गांधी सेतु पर चलती बस में आग लगने से हड़कंप, यात्रियों ने किसी तरह बचाई अपनी जान। घटना करीब
11बजे दोपहर की है!

11/01/2025

बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सुकेश का चयन भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ है

11/01/2025
आजकल Google Maps भी तगड़े कांड करवा रहा हैअसम पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने के लिए रेड मारने गई, इस टीम में कुल 16 पुलिस व...
11/01/2025

आजकल Google Maps भी तगड़े कांड करवा रहा है

असम पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने के लिए रेड मारने गई, इस टीम में कुल 16 पुलिस वाले थे जिसमें

3 वर्दी में और बाक़ी सिविल ड्रेस में थे,

Google Map ने उन्हें रास्ता बताया और वो असम की जगह नागालैंड में पहुंच गए, फिर क्या था

स्थानीय लोगों ने उन्हें बदमाश समझकर बंदी बना लिया और रात भर बंदी बनाकर रखा, इन लोगों को तब छोड़ा गया

जब सुबह नागालैंड के पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा।

चीन में फैल रहे एक नए वायरस HMPV को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया जा रहा है। भारत में HMPV के तीन मामले सामने आ चुके हैं...
10/01/2025

चीन में फैल रहे एक नए वायरस HMPV को लेकर भारत में अलर्ट जारी किया जा रहा है। भारत में HMPV के तीन मामले सामने आ चुके हैं। जानिए इसके लक्षण क्या हैं? HMPV कैसे फैलता है इससे कैसे बचाव किया जा सकता है और संक्रमित होने पर क्या करें?


10/01/2025

गुजरात : अहमदाबाद के स्कूल में 8 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई !!

⚠️ Disturbing Visual ⚠️

Address

Hajipur
844101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hajipur Now posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hajipur Now:

Videos

Share

Our Story

पेज पर तो आ ही गये हो एक लाइक भी कर दो। 👇

Hajipur : City of Banana,River and Bridge. #MetropolisCity #IndustrialHub #MiniCapital ये पेज उन तमाम लोगो को जोड़ने का एक प्रयास है जो जिला से दूर है ।