Hajipur News Today

Hajipur News Today Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hajipur News Today, News & Media Website, Hajipur.
(1)

आपका अपना Hajipur News Today लोगों के मुद्दे ,आपकी समस्या को लेकर हमेशा आवाज उठाता रहा है और उठाता रहेगा। आप अपनी राय मैसेज बॉक्स में जरूर दें।
लाइक करें,कमेंट करें,शेयर जरूर करें।

अनवरी मुस्तफा कॉन्फ्रेंस जश्ने  दस्तारबंदी – मदरसा बरक़ातिया।दस्तारबंदी एक अहम इस्लामी रस्म है, जिसमें तालीम मुकम्मल करन...
03/02/2025

अनवरी मुस्तफा कॉन्फ्रेंस जश्ने दस्तारबंदी – मदरसा बरक़ातिया।
दस्तारबंदी एक अहम इस्लामी रस्म है, जिसमें तालीम मुकम्मल करने वाले तालिबे इल्म के सर पर दस्तार (पगड़ी) रखी जाती है। यह न सिर्फ इल्मी मुकाम की पहचान होती है, बल्कि बुजुर्गों की दुआओं का एक अमानत भी होती है। इसी सिलसिले में मदरसा बरक़तिया में "अनवरी मुस्तफा कॉन्फ्रेंस" का शानदार इंतेज़ाम किया गया, जहां 9 हुफफाj keram की दस्तारबंदी हुई। इस मौके पर कई अजीम उलमा-ए-किराम तशरीफ लाए और मज़हबी व इल्मी नसीहतों से महफिल को रोशन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए उत्पल यादव को सम्मानित किया गया साथ ही उत्पल यादव ने लोगों को संबोधित किया।
हुफफा जे के राम अपने इल्मी सफर में कई सालों से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने सिर्फ मज़हबी तालीम हासिल नहीं की, बल्कि मज़हबी तालीम को हंसी-खुशी और आम इंसानों की जिंदगी से जोड़ने का हुनर भी सीखा।
इस तरह की दस्तारबंदी सिर्फ एक रस्म नहीं होती, बल्कि यह मज़हबी तालीम के सफर की एक बुलंदी की अलामत होती है। इससे यह पैग़ाम मिलता है कि इल्म और दीन की रोशनी को फैलाने वाले लोग हमारी सोसायटी के सबसे क़ीमती लोग हैं। दस्तार सिर्फ सिर पर रखी जाने वाली पगड़ी नहीं, बल्कि यह एक ज़िम्मेदारी है, जो इल्म के हक़ को अदा करने और इसे दूसरों तक पहुंचाने की ताकीद करती है।

अल्लाह तआला हुफफा जे के राम को दीन की और ज्यादा खिदमत की तौफीक अता फरमाए और उनकी दस्तारबंदी मुबारक करे। आमीन!

इस मौके पर शामिल हुए।
Hazrat M***i Kazim Raja Markaji
Utpal Yadav
Disco Bhai
Sallan Bhai
Lal Mohammad Sahab
Faiz Khan Sahab
Sonu Siddiqui Sahab
Nigari Salam urf daha bhai
Sohail Ahmed Sahab
Janab haleem Sahab
Janab Daddu Sahab
Hafiz mukim Sahab
Farooq Alam Sahab
Imroz alam Saheb
Halim saheb
Karim saheb
Munna masoori Saheb

03/02/2025

बाबा भुइयां की जय।
सरस्वती पूजा के दिन दूध चढ़ाने लाखों की संख्या में पहुंचे लोग। मानर की धुन से गूंजा बाबा भुइयां स्थान।

02/02/2025

जंदाहा में कनिए विद्युत अभियंता को पंचायत समिति अवधेश पासवान ने जूता फेंककर मारा, हो गया बवाल,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। मामला पहुंचा थाने।

02/02/2025

हाजीपुर में खुला VIP रेस्टोरेंट, जहां लोगों को मिलेगा दिल्ली मुंबई रेस्टोरेंट वाली फैसिलिटी,बजट आम रेस्टोरेंट की तरह।

02/02/2025

महानार में सिर्फ हो रहा है भ्रष्टाचार, लोग यहां हर जगह से ले रहे घुस, अगर लोगों ने मेरे पर भरोसा किया तो महानार की भ्रष्टाचार को करेंगे खत्म - ई. रवींद्र सिंह, महनार विधानसभा।

01/02/2025

बिहार में एक लोल डिप्टी सीएम और दूसरा बर बोला-तेजस्वी यादव।

आप सभी का धन्यवाद अब यह बच्ची मिल गई है और पुलिस के सामने इसके पापा को सौंप दिया गया ।अगर आप में से कोई भी इस बच्ची को ज...
01/02/2025

आप सभी का धन्यवाद अब यह बच्ची मिल गई है और पुलिस के सामने इसके पापा को सौंप दिया गया ।
अगर आप में से कोई भी इस बच्ची को जानते हैं तो नवीन सिनेमा के पास अभी यह बच्ची है यह खो गई है और ना अपना नाम पता कुछ नहीं बता रही है हाजीपुर कार्निवल के पास विजय होटल में लोगों ने बैठा रखा है इस न पर कॉल करे।9801564827

महनार विधानसभा का विकास, हमारा संकल्प!महनार विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई लहर लाने के संकल्प के साथ, इंजीनियर रबिंद्र...
01/02/2025

महनार विधानसभा का विकास, हमारा संकल्प!
महनार विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई लहर लाने के संकल्प के साथ, इंजीनियर रबिंद्र सिंह ने "पदयात्रा" कार्यक्रम के पाँचवें चरण के पहले दिन ग्राम पंचायत गोरिगामा के विभिन्न गाँवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रियजनों से मिलकर आगामी चुनाव में महनार विधानसभा के समग्र विकास के लिए मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर इंजीनियर रबिंद्र सिंह ने कहा कि अब समय आ चुका है कि महनार विधानसभा क्षेत्र को एक नई दिशा में आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने युवाओं को आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद महनार विधानसभा के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, "आपका एक-एक वोट महनार विधानसभा के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा। हम सभी मिलकर महनार विधानसभा को एक विकसित और समृद्ध क्षेत्र बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएँ।"

आइए, एकजुट होकर महनार विधानसभा के विकास के लिए मतदान करें और क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में अपनी भागीदारी निभाएँ।
इस पदयात्रा में मुख्य रूप सिंह बि.डी सहनी,अमन कुमार सिंह, विक्रम शर्मा,अजय सिंह ,सौरभ कुमार,डां वकिल जी, अवधेश सिंह, निलेश सिंह,कुकु सिंह,विक्रम प्रसाद,विजय शर्मा, मंटू शर्मा, शिलानाथ पासवान,प्रेमांशु सिंह,कवि जी, हरिन्द्र, शर्मा,धनवंती देवी,सिमा देवी,सोनी देवी,खुशी सिंह, श्री निवास सिंह,कुंदन सिंह लोहा,विनोद सिंह,संजय सिंह,पुट्टु कुमार, रोहित कुमार,प्रेम साह,धुनी लाल, जी के साथ सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

01/02/2025

हाजीपुर के लोग हो जाएं सावधान अगर प्लास्टिक का किया इस्तेमाल तो होगी फाइन।
हाजीपुर नगर परिषद हर घर तक पहुंचाएगा झोला।

01/02/2025

परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंची छात्रा को परीक्षा केंद्र में घुसने के दौरान पीटा । वीडियो वायरल।

01/02/2025

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमारी सरकार बनी तो वृद्धा पेंशन 400 से 1500, माई बहन को 2500 और गैस सिलेंडर 500 में करेंगे।

01/02/2025

राजद नेताओं ने किया तेजस्वी यादव का स्वागत।

01/02/2025

दुकान में लगी भीषण आग सब कुछ जलकर राख, 1 करोड़ 27 लाख की छती। आग का वीडियो वायरल।

31/01/2025

महाकुंभ जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा हम तो महाकुंभ की यात्रा पर निकले हुए हैं। हमारी यात्रा ही महाकुंभ।
जब अमित शाह ने अंबेडकर जी का अपमान किया तो कहां थे दलितों के नेता चिराग पासवान-तेजस्वी यादव

31/01/2025

हाजीपुर में तेजस्वी यादव का हुआ भव्य स्वागत।

30/01/2025

आवास योजना में नाम जुड़वाने के नाम पर लेता था घुस, ग्रामीणों ने बनाया बंधक।

30/01/2025

तेजस्वी यादव की महिला संवाद सह कार्यकर्ता दर्शन की चल रही जोरो से तैयारी।
महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन बता रहे क्या है कार्यक्रम।

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा चंदामामा हीरो हाजीपुर में स्कूटर सेगमेंट में क्रांति सबसे बेहतरीन माइलेज और इंडस्ट्री - फर्स्ट फीच...
30/01/2025

हीरो मोटोकॉर्प द्वारा चंदामामा हीरो हाजीपुर में स्कूटर सेगमेंट में क्रांति सबसे बेहतरीन माइलेज और इंडस्ट्री - फर्स्ट फीचर के साथ डेस्टिनी 125 को हाजीपुर की सभापति संगीता कुमारी, चंदामामा के संचालक मनीष कुमार एवं सुधांसु रंजन, हीरो मोटोकॉर्प के एरिया मैनेजर सुभाष कुमार, एरिया सेल्स मैनेजर सौरभ कुमार, टेरोटेरी मैनेजर मुनावर करीम के द्वारा लॉन्च कराया गया
अपने ग्राहकों को विश्व स्तर के प्रोडक्ट मुहैया कराने के अपने वादे को पूरा करते हुए विश्व के सबसे बड़ी स्कूटर और मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने चंदामामा हीरो हाजीपुर में नए डेस्टिनी 125 आधुनिक तकनिकी, बेहतरीन माइलेज और भरोसेमंद परफॉरमेंस का अनूठा संयोजन है, जो इसे शहर में रोजमर्रा की सवारी के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनता है। चंदामामा के जनरल मैनेजर के. पी. सिंह एवं सेल्स मैनेजर नीरज कुमार ने बताया की नया डेस्टिनी 125 हीरो मोटोकॉर्प की नई तकनीक और इनोवेशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसमें 30 पेटेंट एप्लीकेशन और सेगमेंट में पहली बार पेश किये गए फीचर्स , जैसे इल्यूमिनटेड स्टार्ट स्विच और ऑटो-कैंसल इंडिकेटर शामिल हैं। ये फीचर्स राइडर को न केवल सहूलियत देता हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा भी बढ़ता हैं। हीरो मोटोकॉप डीलरशीप में डेस्टिनी 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध होंगे - डेस्टिनी 125VX डेस्टिनी 125ZX एवं destini 125ZX+ |

Address

Hajipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hajipur News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hajipur News Today:

Videos

Share