24/07/2022
*ब्रेकिंग न्यूज*
*जनपद संत रविदास नगर भदोही*
आज दि 24 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता सूरज कुमार जी ने जनपद के विभिन्न गाओं का भ्रमण किया। क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जिन्हे जनपद वासी *गुरूजी* के नाम से पुकारते है, *मा. कमला शंकर भारती* पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मिर्जापुर मण्डल तथा उनके साथ समाज सेवी सर्वोदय हास्पीटल के MD. *डॉ.राजेश कुमार जैसवाल* ग्रामीणों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाते मिले । पहली बार सदस्यता ग्रहण करने वालों में बसपा के प्रति दिखा रहा उत्साह। डॉ. साहब ने लोगो को आस्वाशन दिए कि अब हमलोग आपके यहाँ हमेशा आएगे केवल सदस्य बनाने ही नही आपके सुख दुःख मे शामिल होने भी आएँगे और आप लोग अपने गाँव मे कैडर कैम्प लगाए फिर हम बिधान सभा के पदाधिकारियों के साथ आएँगे और लोगो को वर्तमान राजनीति से निपटने के लिए *मा. बहन कुमारी मायावती जी* की योजनाओं से अवगत कराएगे ,
मा० कमला शंकर भारती जी ने बताया कि 2023 मे मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, काश्मीर, तेलंगाना आदि प्रदेशों विधान सभा के चुनाव होगा जिसमे बहुजन समाज पार्टी काफी मजबूती से चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी मे हमारे युवा नेता नौजवानों के हृदय के धड़कन नेशनल क्वार्डिनेटर मा. आकाश आनन्द जी, सासंद राज्यसभा मा.रामजी गौतम जी आदि पूरी ताकत रात दिन लगे हुए है, 15 से 20 किलोमीटर जरूरत पड़ने पर पैदल मार्च भी कर रहे है और उसका जो असर है मै दावे के साथ कह रहा हू कि उपरोक्त प्रदेशों मे बसपा की सरकार बनेगी अथवा बिना बसपा के किसी की सरकार नही बनेगी। मा.बहन जी ने प्रत्येक विधान सभा मे 75 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है , बसपा के समर्थक और हमारे सभी ज़िला कमेटी, विधानसभा कमेटी, तथा सेक्टर कमेटी के साथी सदस्यता अभियान मे जी जान से जुटे हुए है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी पूंजीपतियों से सहयोग नही लेती हमारे गरीब कार्यकर्ता एवं समर्थकों से सहयोग लेकर पार्टी चलती है क्योंकि *मान्यवर कांशीराम साहब जी* ने कहा था जो पार्टियां पूँजीपतिओ का सहारा लेती है वे पार्टीया उनके इशारे पर चलती है आप खुद देख रहे है आज भाजपा की सरकार देश के सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियो को बेच रही है जिसे . रेलवे स्टेशन ,हवाई अड्डे, दूर संचार, परिवहन निगम, देश का हाईवे हर 15 से 20 किलोमीटर पर टोल टैक्स आदि। आटा,चावल,दाल,देश,दही,माठा पर GST लगा रही है और देश की जनता डबल इंजन की सरकार से त्रस्त है और 2024 मे भाजपा की विदाई तय है। मानवीय सोच रखने वाले लोग बहन मायावती जी को आशा भरी निगाह से देख रहे है ऐसा लगता है कि 2024 मे बिना बसपा के किसी की सरकार नही बनेगी और अंत देश से मंहगाई, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, से मुक्ति के लोग सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मजबूर हो जाएगा ।