Anubhav Bharat News

Anubhav Bharat News क्षेत्रीय, प्रादेशिक, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय समाचार

मिर्ज़ापुर: निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर अब सपा में बगावत। सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय ने आज सपा छोड़ कर आम ...
22/04/2023

मिर्ज़ापुर: निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर अब सपा में बगावत। सपा जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडेय ने आज सपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी कि सदस्यता ली।पार्टी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्यासी बनाया।

 #भदोही: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार।  26 मार्च 2...
07/04/2023

#भदोही:
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार।

26 मार्च 2023 को वाराणसी के एक होटल में आकांक्षा दूबे का शव फांसी से लटकी मिला था । आकांक्षा दूबे के बॉयफ्रैंड रह चुके समर सिंह पर ब्लैकमेल करने का आरोप है।
भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मौत का रहस्य लगातार उलझता जा रहा है, जबकि पुलिस ने इस मामले में स्पष्ट किया है कि अकांक्षा दुबे ने आत्महत्या की थी। इस मामले में ताजा विवाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आया है, जिसमें अकांक्षा के वकील ने पुलिस के ऊपर कई आरोप लगाए हैं, वहीं एक और कड़ी सामने आई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि अकांक्षा ने मौत से पहले ब्रेकअप पार्टी दी थी।
अभिनेत्री आकांक्षा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बात सामने आई है, वह उनके ब्रेकअप पार्टी पर भी सवाल खड़े कर रही है। उनके ब्रेकअप पार्टी में उन्होंने खुद कुछ न खाया है और ना ही किसी प्रकार का नशा किया। उनकी सांस नली के साथ उनके पेट में भी कुछ नहीं मिला जबकि एक 20 एमएल का भूरा सामग्री दिख रहा है, जो मौत का कारण हो सकता है।

Anubhav Bharat News

06/04/2023

जनपद में धारा-144 लागू, 03 अप्रैल से 31 मई 2023 तक सम्पूर्ण जनपद में रहेगा प्रभावी

भदोही 06 अप्रैल, 2023ः-जिला मजिस्टेªट गौरांग राठी ने अपने एक आदेश के तहत जनपद भदोही में आगामी नगर निकाय चुनाव माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल इण्टरमीडिएट का मूल्याकन आदि के दृष्टिगत असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों एवं उनके कार्यकलापों से शान्ति भंग होने की सम्भावना उत्पन्न हो सकने के दृष्टिगत जनपद की सीमा के अन्तर्गत लोक प्रशान्ति एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिला मजिस्टेट भदोही दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारी का प्रयोग करते हुए निम्न आदेश पारित किया।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश में कहा कि गया कि कोई भी व्यक्ति ईट, पत्थर, आग्नेयास्त्र/विस्फोटक पदार्थ, तलवार, भाला, भुजाली लाठी या 5 सेन्टीमीटर से अधिक फल वाली छुरी/धारदार हथियार अथवा अन्य किसी ऐसे हथियार को लेकर नहीं निकलेगा और न ही इसका प्रदर्शन करेगा और न ही एकतित्र करेगा जिसका उपयोग आक्रमण के लिए किया जा सके। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी तथा शिव गोरखा जाति के व्यक्तियों पर जो प्रथा के अनुसार कृपाण व खुखरी के अधिकारी है पर लागू नहीं होगा।
कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने वाले भाषण तथा लोक प्रशान्ति को विक्षुध करने वाले उत्तेजक भाषण व नारे आदि नहीं लगायेगा। कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह नही फैलायेगा और न ही जनता में इस प्रकार की नोटिसे पर्चे अथवा साहित्य प्रकाशित अथवा वितरित करेगा जिससे कि उत्तेजना फैले और हिंसा का मार्ग प्रशस्त्र होकर लोक प्रशान्ति विक्षुब्ध हो ।
कोई भी व्यक्ति जुलूस अथवा सभा किसी सार्वजनिक स्थान पर अधोहस्ताक्षरी अथवा सम्बन्धित उप जिला मजिस्टेट के पूर्व अनुमति के प्राप्त किये बिना नहीं करेगा/निकालेगा और न ही किसी नि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थान अथवा सड़क या गली में पाँच (05) से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। गृह मंत्रालय भारत सरकार / उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत कोविड-19 की गाइडलाइन्स में जारी दिशा निर्देशों के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।
यह आदेश जनपद भदोही के सम्पूर्ण जनपदीय क्षेत्र में दिनांक 03.04.2023 से दिनांक 31.05.2023 तक यदि इसके पूर्व वापस न ले लिया जाय, प्रभावी रहेगा। उक्त प्राविधानों की अवज्ञा मा० द०वि० की धारा-188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

Anubhav Bharat News

बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्...
02/04/2023

बसपा सुप्रीमो सुश्री बहन कुमारी मायावती ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की जिसने प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी रही।

06/09/2022
*ब्रेकिंग न्यूज* *जनपद संत रविदास नगर भदोही*आज दि 24 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता सूरज कुमार जी ...
24/07/2022

*ब्रेकिंग न्यूज*
*जनपद संत रविदास नगर भदोही*
आज दि 24 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता सूरज कुमार जी ने जनपद के विभिन्न गाओं का भ्रमण किया। क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता जिन्हे जनपद वासी *गुरूजी* के नाम से पुकारते है, *मा. कमला शंकर भारती* पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी मिर्जापुर मण्डल तथा उनके साथ समाज सेवी सर्वोदय हास्पीटल के MD. *डॉ.राजेश कुमार जैसवाल* ग्रामीणों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाते मिले । पहली बार सदस्यता ग्रहण करने वालों में बसपा के प्रति दिखा रहा उत्साह। डॉ. साहब ने लोगो को आस्वाशन दिए कि अब हमलोग आपके यहाँ हमेशा आएगे केवल सदस्य बनाने ही नही आपके सुख दुःख मे शामिल होने भी आएँगे और आप लोग अपने गाँव मे कैडर कैम्प लगाए फिर हम बिधान सभा के पदाधिकारियों के साथ आएँगे और लोगो को वर्तमान राजनीति से निपटने के लिए *मा. बहन कुमारी मायावती जी* की योजनाओं से अवगत कराएगे ,
मा० कमला शंकर भारती जी ने बताया कि 2023 मे मध्यप्रदेश, राजस्थान, हिमाचल, काश्मीर, तेलंगाना आदि प्रदेशों विधान सभा के चुनाव होगा जिसमे बहुजन समाज पार्टी काफी मजबूती से चुनाव लड़ेगी जिसकी तैयारी मे हमारे युवा नेता नौजवानों के हृदय के धड़कन नेशनल क्वार्डिनेटर मा. आकाश आनन्द जी, सासंद राज्यसभा मा.रामजी गौतम जी आदि पूरी ताकत रात दिन लगे हुए है, 15 से 20 किलोमीटर जरूरत पड़ने पर पैदल मार्च भी कर रहे है और उसका जो असर है मै दावे के साथ कह रहा हू कि उपरोक्त प्रदेशों मे बसपा की सरकार बनेगी अथवा बिना बसपा के किसी की सरकार नही बनेगी। मा.बहन जी ने प्रत्येक विधान सभा मे 75 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है , बसपा के समर्थक और हमारे सभी ज़िला कमेटी, विधानसभा कमेटी, तथा सेक्टर कमेटी के साथी सदस्यता अभियान मे जी जान से जुटे हुए है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी पूंजीपतियों से सहयोग नही लेती हमारे गरीब कार्यकर्ता एवं समर्थकों से सहयोग लेकर पार्टी चलती है क्योंकि *मान्यवर कांशीराम साहब जी* ने कहा था जो पार्टियां पूँजीपतिओ का सहारा लेती है वे पार्टीया उनके इशारे पर चलती है आप खुद देख रहे है आज भाजपा की सरकार देश के सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियो को बेच रही है जिसे . रेलवे स्टेशन ,हवाई अड्डे, दूर संचार, परिवहन निगम, देश का हाईवे हर 15 से 20 किलोमीटर पर टोल टैक्स आदि। आटा,चावल,दाल,देश,दही,माठा पर GST लगा रही है और देश की जनता डबल इंजन की सरकार से त्रस्त है और 2024 मे भाजपा की विदाई तय है। मानवीय सोच रखने वाले लोग बहन मायावती जी को आशा भरी निगाह से देख रहे है ऐसा लगता है कि 2024 मे बिना बसपा के किसी की सरकार नही बनेगी और अंत देश से मंहगाई, भ्रष्टाचार, गुण्डागर्दी, से मुक्ति के लोग सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मजबूर हो जाएगा ।

समाजवादी पार्टी से प्रसपा अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव को नसीहत, आपको जहाँ सम्मान मिले जा सकते हैं
23/07/2022

समाजवादी पार्टी से प्रसपा अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव को नसीहत, आपको जहाँ सम्मान मिले जा सकते हैं

√√ समाजवादी पार्टी का अपने गठबंधन के दलों से नहीं हो रहा मेल√√ ओ पी राजभर को पत्र लिखकर भाजपा को मजबूत बनाने का लगाया आर...
23/07/2022

√√ समाजवादी पार्टी का अपने गठबंधन के दलों से नहीं हो रहा मेल
√√ ओ पी राजभर को पत्र लिखकर भाजपा को मजबूत बनाने का लगाया आरोप

03/07/2022

विश्व की प्रसिद्ध कम्पनी टेस्ला के CEO एलन मस्क ने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदा।
25/04/2022

विश्व की प्रसिद्ध कम्पनी टेस्ला के CEO एलन मस्क ने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदा।

Address

Gyanpur
221304

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anubhav Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anubhav Bharat News:

Videos

Share