Gwalior Stories

Gwalior Stories ग्वालियर की समस्या के निराकरण एवं चर्?

  Airport Summer Flight Schedule period 31.03.24 to 26.10.24
02/04/2024

Airport Summer Flight Schedule period 31.03.24 to 26.10.24

Happy Republic Day 🇮🇳☺️ everyone
26/01/2024

Happy Republic Day 🇮🇳☺️ everyone

Shri Ram mandir ayodhya-AI   🚩  ✌️💪
22/01/2024

Shri Ram mandir ayodhya-AI



🚩 ✌️💪

19/01/2024
2023   Vidhan Sabha voting started today at 7 am till 6 PM. Cast your vote as a responsible citizen.
17/11/2023

2023 Vidhan Sabha voting started today at 7 am till 6 PM. Cast your vote as a responsible citizen.

Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh has imposed a complete ban on firecrackers considering Gwalior Poor AQI in co...
22/10/2022

Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh has imposed a complete ban on firecrackers considering Gwalior Poor AQI in compliance with the order received from the Supreme Court, New Delhi. This order has been issued today on 22 October.

The Joy Of Giving
21/10/2022

The Joy Of Giving

Gwalior police action on ho**ah bar running under the guise of cafe, police arrested two cafe staff including director G...
09/10/2022

Gwalior police action on ho**ah bar running under the guise of cafe, police arrested two cafe staff including director

Gwalior Police's campaign against illegal alcohol and drugs will continue: SSP Sanghi

Gwalior. On the instructions of Superintendent of Police Gwalior Shri Amit Sanghi (Bhapuse), Effective action is being carried out by Gwalior Police against illegal alcohol and drug addicts and youth addicts. During the campaign, Superintendent of Police Gwalior Mr. Amit Sanghi, Bhapuse received information today on 09.10.2022 that the youth are being smuggled through ho**ah under the guise of some cafes and restaurants located in the police station areas of the city. SP Gwalior took action by verifying the information. Superintendent of Police City (Ex/Crime) Mr. Rajesh Dandotia directed Crime Branch team to take action. Too much. Superintendent of Police by City (Ex/Crime). Coordinating with Superintendent of Police City (West) Mr. Gajendra Singh Vardhaman, the joint team of Crime Branch and Police Station Padav police were imposed to take action on the hookabar being run under the guise of cafe.
Crime Branch and Police Station Padav under the guidance of CSP Indarganj Shri Munish Rajouriya under the compliance of the instructions of senior officials. The joint team of Crime Branch and Police Station Padav Police were sent to Park and Puff Cafe located near Mukhbir Vikas Nagar, Phulbagh. When the Crime Branch team went inside the cafe in plain uniform, there were a lot of addictive flavors including ho**ah. During the raid action on the cafe, the police team also found some minor youths using ho**ah who were explained by the police team. Two cafe employees, including the operator of the ho**ah bar, being run by police, were caught on the spot. Investigation by the police admitted them to add different flavors to school/college youth through ho**ah. The police team found a large amount of ho**ahs and drug materials from the cafe during the search and the silver falls used in drug addiction to police inside the cafe. Police are taking action against two employees including cafe operator in police station milestone

Deepak Singh takes charge as Commissioner of  -  Chambal division. नवागत संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने आज प्रातः 10 बजे...
09/10/2022

Deepak Singh takes charge as Commissioner of - Chambal division.

नवागत संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने आज प्रातः 10 बजे ग्वालियर चंबल संभाग के संभाग आयुक्त पद पर पदभार ग्रहण किया और जिले व संभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
ज्ञात हो कि पूर्व संभागायुक्त श्री आशीष सक्सेना की सेवानिवृत्ति के बाद राज्य शासन द्वारा उच्च शिक्षा विभाग से स्थानांतरित कर श्री दीपक सिंह को ग्वालियर-चंबल संभाग का संभाग आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही श्री सिंह को चंबल संभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ग्वालियर संभाग के संभाग आयुक्त पद पर पदभार ग्रहण करते हुए श्री दीपक सिंह ने कहा कि ग्वालियर में चल रही विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा कराया जाएगा। जिससे आम नागरिकों को विकास कार्यों का लाभ मिल सके।

बारिश से रॉक्सी पुल भरा, आवागमन बंद,नगर निगम का कार्य जारी !
08/10/2022

बारिश से रॉक्सी पुल भरा, आवागमन बंद,नगर निगम का कार्य जारी !

रोटरेक्ट क्लब ग्वालियर रिगल की पूरी टीम रोटरेक्ट हेरिटेज द्वारा आयोजित "चाय पर चर्चा " कार्यक्रम मैं सम्मनलित हुई जिसमे ...
21/09/2022

रोटरेक्ट क्लब ग्वालियर रिगल की पूरी टीम रोटरेक्ट हेरिटेज द्वारा आयोजित "चाय पर चर्चा " कार्यक्रम मैं सम्मनलित हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लौर जी थे ।इस यूथ डेवलपमेंट कार्यक्रम मैं सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला और एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ ।

Rs. 1199 crore development works inaugurated in     केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गड़करी ने दी ग्वालियर ...
15/09/2022

Rs. 1199 crore development works inaugurated in

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री गड़करी ने दी ग्वालियर को बड़ी-बड़ी सौगातें
स्वर्ण रेखा पर प्रथम चरण के साथ ही होगा एलीवेटेड रोड़ के द्वितीय चरण का कार्य
926 करोड़ों की परियोजना के तहत चंबल से लायेंगे ग्वालियर के लिये पानी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
1199 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

ग्वालियर प्रवास पर आए केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने मध्यप्रदेश के लिये सौगातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने घोषणा की कि ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नदी पर एलीवेटेड रोड़ के प्रथम चरण के साथ ही दूसरे चरण के टेण्डर की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। श्री गड़करी ने इस आशय की घोषणा एलीवेटेड रोड़ के प्रथम चरण के शिलान्यास समारोह में की। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ निर्माण से ग्वालियर के विकास का नया अध्याय शुरू होगा। श्री गड़करी ने ग्वालियर से इटावा तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा भी की। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ग्वालियर शहर में विकास के नए आयाम के रूप में जुड़ने जा रहे एलीवेटेड रोड़, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और 122 किलोमीटर लम्बी 7 सड़कों सहित लगभग 1199 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर विकास की नई उड़ाने भर रहा है, इसे और गति दी जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि लगभग 926 करोड़ रूपए की लागत की परियोजना के तहत चंबल व कोतवाल डैम से ग्वालियर के लिये पानी लायेंगे, जिससे शहर के सभी 66 वार्डों में दीर्घकाल तक पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
गुरूवार को यहाँ गोला का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर ट्रिपल आईटीएम के सामने स्थित केन्द्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर में आयोजित हुए इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर एक जिला-एक उत्पाद तथा अन्य प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांग हितग्राहियों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राइस्किल प्रदान की और सरकार की स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 11 हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सहायता वितरित की। सहायता पाकर हितग्राही गदगद थे और उन्होंने अपने शब्दों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिथियों ने रिमोट का बटन दबाकर विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास और ग्वालियर व चंबल संभाग की तहसीलों को ई-ऑफिस में तब्दील किया।
समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व व परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद ग्वालियर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, सांसद भिण्ड श्रीमती संध्या राय, महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह तथा श्री कमल माखीजानी व श्री कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

ग्वालियर में भी होगा लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण – श्री गड़करी

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने समारोह में घोषणा की कि ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा पर दोनों चरणों का एलीवेटेड रोड़ अत्याधुनिक मलेशिया से आई नई तकनीक के साथ बनाया जायेगा। एलीवेटेड रोड़ के दोनों चरण के टेण्डर एक साथ निकाले जायेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6 लेन के आगरा – ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा और मात्र तीन घंटे में दिल्ली से ग्वालियर की दूरी तय की जा सकेगी। लगभग 87 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 2500 करोड़ रूपए की लागत से होगा। उन्होंने घोषणा की कि आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना भी की जायेगी। श्री गड़करी ने यह भी घोषणा की कि ग्वालियर-आगरा के पुराने मार्ग का जीर्णोद्धार कर फोरलेन सीमेंट कंक्रीट मार्ग बनाया जायेगा, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।


1200 करोड़ रूपए की लागत से ग्वालियर-भिण्ड मार्ग होगा फोरलेन

केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी ने कार्यक्रम में यह भी घोषणा की कि ग्वालियर - भिण्ड – इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग को 1200 करोड़ रूपए की लागत से फोरलेन मार्ग में तब्दील किया जायेगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसी तरह मुरैना से सबलगढ़ तक 300 करोड़ रूपए की लागत से 72 किलोमीटर लम्बा फोरलेन सड़क मार्ग बनाया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इन दोनों सड़क मार्गों के निर्माण की मांग रखी थी। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की मांग को पूरा करते हुए उन्होंने मुरैना शहर में बैरियर चौराहे से रेलवे स्टेशन तक फ्लाईओवर बनाने की घोषणा भी की।

अटल एक्सप्रेस-वे अन्य एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा

साथ ही कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास में क्रांतिकारी साबित होगा। लगभग 20 हजार करोड़ रूपए की लागत से कोटा से इटावा तक 415 किलोमीटर लम्बाई में बनने जा रहे इस एक्सप्रेस-वे का अगले तीन माह के भीतर भूमिपूजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे बुन्देलखंड व यमुना एक्सप्रेस-वे तथा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। जाहिर है ग्वालियर चंबल अंचल के विकास को नए पंख मिलेंगे। श्री गड़करी ने अटल एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लॉजिस्टिक पार्क, उद्योग, एज्यूकेशन हब बनाने का सुझाव मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दिया।

फूलबाग से किले तक 120 करोड़ रूपए की लागत से होगा रोप-वे का निर्माण

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि ग्वालियर शहर में फूलबाग से किले तक 120 करोड़ रूपए की लागत से रोप-वे का निर्माण कराया जायेगा। इससे ग्वालियर के पर्यटन विकास में नए आयाम स्थापित होंगे।

जलालपुर में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने ग्वालियर में जलालपुर – बरौआ के बीच नए रेलवे ओवरब्रिज बनाने की घोषणा भी इस अवसर पर की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने इस ओर केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी का ध्यान आकर्षित किया था। इस आरओबी के निर्माण से जलालपुर व बरौआ सहित लगभग दो दर्जन गांवों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही शनिश्चरा मंदिर जाने वाले श्रृद्धालुओं को भी आवागमन में आसानी रहेगी।

इक्यूवेशन सेंटर बनाकर ग्वालियर को बनायेंगे औद्योगिक हब – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर घोषणा की कि ग्वालियर का औद्योगिक वैभव फिर से लौटायेंगे। इक्यूवेशन सेंटर का निर्माण कर ग्वालियर को फिर से औद्योगिक हब बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर तेज गति से बढ़ता हुआ शहर है। यहाँ पर आद्योगिक निवेश के साथ-साथ पर्यटन, मेडीकल व इलेक्ट्रोनिक हब बनाने का काम भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा प्रदेश सरकार इस बात के लिये कटिबद्ध है कि हमारे युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। साथ ही कहा कि सरकार एक साल के भीतर एक लाख भर्ती करने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आगरा एक्सप्रेस-वे व चंबल एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक धंधे स्थापित होंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

रॉक्सीपुल से महाराज बाड़ा तक बनेगा फ्लाई ओवर – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर को आधुनिक शहर बनाने की बड़ी में रॉक्सी पुल से महाराज बाड़ा तक और हजीरा क्षेत्र में फ्लाई ओवर बनाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम और फूलबाग से किले तक के रोप वे के निर्माण में भी राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

प्रदेश सरकार किसानों को डिफॉल्टर नहीं रहने देगी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिये कटिबद्ध है। सरकार किसानों को डिफॉल्टर नहीं रहने देगी। किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार द्वारा भरा जायेगा।

उत्कृष्ट सड़कों के निर्माण से देश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है – केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि देश में उत्कृष्ट सड़कें व अधोसंरचना का निर्माण हो रहा है, इससे देश की तस्वीर व तकदीर बदल रही है। उन्होंने कहा वर्ष 2014 से पहले जहाँ प्रतिदिन मात्र तीन किलोमीटर हाईवे का निर्माण होता था, वहीं अब 38 किलोमीटर हाईवे का निर्माण प्रतिदिन किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे व सड़क कोरीडोर के निर्माण से देश के विकास में तेजी आई है। उन्होंने कहा देश के अधोसंरचनागत विकास में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी का बहुत बड़ा योगदान है। श्री तोमर ने इस अवसर पर ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-लखनऊ मार्ग को 6 मार्गीय बनाने, एक्सप्रेस-वे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण, एलीवेटेड रोड़ का द्वितीय चरण, मुरैना-सबलगढ़-पाली तक नेशनल हाईवे का निर्माण और मुरैना में बैरियर चौराहे से रेलवे स्टेशन तक फ्लाईओवर बनाने की मांग रखीं, इनमें से अधिकांश मांगों को केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने पूरा करने की कार्यक्रम में घोषणा की।

केन्द्र व राज्य सरकार के साझा प्रयासों से ग्वालियर को आधुनिक शहर बनायेंगे – केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों के साझा प्रयासों से ग्वालियर को ऐसा आधुनिक शहर बनायेंगे, जिससे शहर में अगले 50 सालो तक बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने एलीवेटेड रोड़ सहित ग्वालियर को अन्य सौगातें देने के लिये केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी के प्रति आभार जताया। साथ ही लॉजिस्टिक पार्क, एलीवेटेड रोड़ के द्वितीय चरण का काम सहित ग्वालियर शहर के अन्य विकास कार्यों की मांग रखी, जिसे केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गड़करी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

ग्वालियर को औद्योगिक हब बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने किया आग्रह

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर को विकास की बड़ी-बड़ी सौगातें देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्रिगणों के प्रति आभार जताया। साथ ही मांग की कि युवाओं के चेहरे पर चमक लाने के लिये ग्वालियर को फिर से औद्योगिक हब बनाया जाए। उन्होंने जेसीमिल के शेष श्रमिकों को भी पट्टे दिलाने की मांग भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान से की।
कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी के प्रति आभार जताया। साथ ही आगरा-ग्वालियर 6 लेन एक्सप्रेस-वे और वेस्टर्न बाइपास का काम तेजी के साथ आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत उदबोधन राज्य सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री दीपक शर्मा ने किया।

एलीवेटेड रोड़ से महानगर का रूप लेगा ग्वालियर शहर

फ्लाई ओवर के रूप में बनने जा रही फोर लेन एलीवेटेड रोड़ से ग्वालियर शहर महानगर का रूप लेगा। इस एलीवेटेड रोड़ के निर्माण से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, साथ ही यह शहर के चहुँमुखी विकास और लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने में कारगर साबित होगा। सीआईआरएफ (केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि) से ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर प्रथम चरण में ट्रिपल आईटीएम कॉलेज से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि तक लगभग 7 किलोमीटर लम्बाई में लगभग 406 करोड़ रूपए की लागत से फोर लेन एलीवेटेड रोड़ का निर्माण होने जा रहा है। दूसरे चरण में लक्ष्मीबाई समाधि से गिरवाई तक लगभग 11 किलोमीटर लम्बाई में एलीवेटेड रोड़ का निर्माण किया जायेगा।

ग्वालियर शहर के सुनियोजित विकास में अहम कड़ी के रूप में जुड़ेगा आईएसबीटी

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग 64 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत से हैरीटेज थीम पर आईएसबीटी (अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) का निर्माण होने जा रहा है। यहाँ गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर स्थित हजीरा थाने के समीप करीबन 25 एकड़ भूमि पर आईएसबीटी का निर्माण होगा। बस टर्मिनल में 52 प्लेटफॉर्म बनाए जायेंगे। साथ ही टर्मिनल परिसर में 80 बसों की पार्किंग के लिये अलग से व्यवस्था रहेगी। इस प्रकार एक साथ कुल 132 बसें टर्मिनल परिसर में खड़ी हो सकेंगीं। आईएसबीटी परिसर का भवन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट के तहत तैयार होगा। साथ ही अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय, दिव्यांगों के लिये बाधा रहित आवागमन, बस चालकों के लिये विश्राम गृह तथा निजी वाहन, ऑटो, कैब व टैक्सी इत्यादि के लिए पिक एण्ड ट्रॉप लेन बनाई जायेंगीं। बसों के लिये वर्कशॉप क्षेत्र का प्रावधान भी किया गया है।

इन कार्यों का भी हुआ शिलान्यास व लोकार्पण

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा अन्य अतिथियों द्वारा एलीवेटेड रोड़ व आईएसबीटी के शिलान्यास के अलावा जिन कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया, उनमें सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत चीनौर-करहिया एवं करहिया-भितरवार सड़कमार्ग एवं डबरा-पिछोर रोड़ से कटारे बाबा की समाधि-बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है। साथ ही सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर एक किलोमीटर लम्बाई में लगभग 21 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज और लगभग 6 करोड़ 67 लाख रूपए की लागत से बनकर तैयार हुए 100 सीटर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा अतिथियों ने सीआरआईएफ योजना के अंतर्गत ही कोलारस जिला शिवपुरी के अंतर्गत मेघोनाबाड़ा से अमरौद (मुँगावली जिला अशोकनगर) तक सड़क निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया।


मंच से प्रतीक स्वरूप इन हितग्राहियों को बाँटी सहायता

केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों ने मंच से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत ऑटो मोबाइल व्यवसाय के लिये श्री शिवम सिंह तोमर को 18 लाख 75 हजार रूपए और श्री जितेन्द्र जैन को पेपर कप निर्माण इकाई स्थापित करने के लिये 32 लाख 28 हजार रूपए की आर्थिक सहायता सौंपी। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत सुश्री रचना गुप्ता को चिप्स वेफर्स निर्माण इकाई के लिये 23 लाख 75 हजार रूपए की सहायता प्रदान की। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत नन्ही-मुन्ही बालिका कनिष्का व रिषका व उनकी माँ को लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण-पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत ग्वालियर शहर के वार्ड-65 निवासी श्रीमती रजनी कुशवाह को घर का मालिक बनाया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत श्री दिनेश साहू को कपड़े का व्यवसाय शुरू करने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की। सुश्री कृष्णा कोगर को अतिथियों ने आयुष्मान कार्ड और धारण अधिकार अधिनियम के तहत श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह को 1500 वर्गफुट का आवासीय पट्टा सौंपा। इसी प्रकार मत्स्य पालन के लिये रतनगढ़ वाली माता मत्स्योद्योग सहकारी समिति रमौआ के अध्यक्ष श्री अर्जुन बाथम को सिंचाई जलाशय का 10 वर्षीय पट्टा दिया गया।

वीरू आदिवासी बोले धन्यवाद प्रधानमंत्री एवं मामाजी

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर पाकर ग्राम बरई निवासी श्री वीरू आदिवासी की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने मंच पर पहुँचकर अपने शब्दों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभान्वित ग्राम मेहदपुर निवासी कृषक श्री लायक सिंह भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त करने आए थे। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित चेतना यादव ने भी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।

https://www.instagram.com/reel/CiH1txpATgn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
07/09/2022

https://www.instagram.com/reel/CiH1txpATgn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Gwalior Stories shared a post on Instagram: "ग्वालियर फूलबाग चौराह ट्रैफिक यातायात व्यवस्था ! कैमरा से चालान करना बहुत आसान है ,पुलिस के केलिए...

Blood Donation Drive at kampu
30/08/2022

Blood Donation Drive at kampu

Ace investor Rakesh Jhunjhunwala passes away at 62
14/08/2022

Ace investor Rakesh Jhunjhunwala passes away at 62

Message is clear and loud
12/07/2022

Message is clear and loud

बाग़ी होने पर पार्टी ने किया निष्कासित तो कार्यकर्ता ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष को दिखाया आइना।बापस माँगे टिकट के नाम पर लिए...
10/07/2022

बाग़ी होने पर पार्टी ने किया निष्कासित तो कार्यकर्ता ने भाजपा ज़िला अध्यक्ष को दिखाया आइना।
बापस माँगे टिकट के नाम पर लिए गए अपने 10 हज़ार रूपये ।

SSP Amit Sanghi says someone called 100 dial and reported bomb at the station. That's why the entire premises have been ...
27/06/2022

SSP Amit Sanghi says someone called 100 dial and reported bomb at the station. That's why the entire premises have been evacuated.

Chakka jam happened at the temple of Gola, youths vandalized and students set fire in the tyres at the crossroads...Stud...
16/06/2022

Chakka jam happened at the temple of Gola, youths vandalized and students set fire in the tyres at the crossroads...

Students protested against the recruitment of the central government, students demand- central government should cancel the fire exam recruitment.

Police and administration officers on the spot.

29/05/2022

29/05/2022

27/05/2022

Come be a part of welcome video . जैसा कि आप सभी जानते हैं, सद्गुरु 29 मई को भारत में प्रवेश कर रहे हैं !!

भारत भर के विभिन्न केंद्र उनके स्वागत के लिए वीडियो बना रहे हैं। हमारे पास इसका हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है..(

आज वीडियो बनाने के लिए ग्वालियर के स्वयंसेवक साथ आएंगे।

हम आप सभी को इसका हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं और सद्गुरु का स्वागत करने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं।

समय: आज शाम 5.30 बजे

स्थान: I Love Gwalior Selfie Point, Phool Bagh, ग्वालियर

संपर्क: 9713634113

दिनांक : 27 मई, 2022, शुक्रवार

रजिस्टर करें:

https://tinyurl.com/welcomesadhguru या की बायो में दी गई लिंक से ।

हमें आप सभी का इसमें जुड़ने की प्रतीक्षा है।

प्रणाम

Save Soil. Let's Make It Happen



,

बड़ागांव हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पाँच लोगों को पाँचों ने मौके पर ही तोड़ा दम कुचला,ग्वालियर में शादी समारोह से लौट रहे ए...
26/05/2022

बड़ागांव हाईवे पर अज्ञात वाहन ने पाँच लोगों को पाँचों ने मौके पर ही तोड़ा दम कुचला,

ग्वालियर में शादी समारोह से लौट रहे एक दंपत्ति सहित तीनों बच्चों अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। घटना बड़ागांव खुरेरी के पास की है। परिवार सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहा था।

जिले की जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का आरक्षण हुआ पूर्ण।जनपद पंचायत डबरा के अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित मुरार जनपद पंचायत ...
25/05/2022

जिले की जनपद पंचायतों के अध्यक्षों का आरक्षण हुआ पूर्ण।
जनपद पंचायत डबरा के अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित मुरार जनपद पंचायत अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित भितरवार जनपद पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित बरई जनपद पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित हुआ

समाधियां कॉलोनी में स्वर्ण रेखा नाले के किनारे धसकी सड़क रात के समय हो सकता है बड़ा हादसा
24/05/2022

समाधियां कॉलोनी में स्वर्ण रेखा नाले के किनारे धसकी सड़क रात के समय हो सकता है बड़ा हादसा



ग्वालियर में फौजी की पत्नी को ब्लैकमेल कर किया 4 साल तक रेप रुपये भी ऐंठे  घटना ग्वालियर के मुरार की हरिओम कॉलोनी की है।...
24/05/2022

ग्वालियर में फौजी की पत्नी को ब्लैकमेल कर किया 4 साल तक रेप रुपये भी ऐंठे


घटना ग्वालियर के मुरार की हरिओम कॉलोनी की है। यहां 36 वर्षीय महिला दो बच्चों के साथ रहती है। पति सेना में जवान हैं। फरवरी 2018 में जब महिला के पति जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। तब महिला ऑटोमैटिक गैस चूल्हा खरीदने ग्वालियर के व्यापार मेला गई थी। यहां उसकी मुलाकात सेल्समैन गोविंद थापक से हुई। वहां गैस फिटिंग करने के नाम पर गोविंद ने महिला से उसका नाम, एड्रेस व मोबाइल नंबर ले लिया।

तीन दिन बाद वह महिला के घर पहुंचा और गैस फिटिंग करके चला गया। यहां बातों ही बातों में उसने घर का माहौल भांप लिया। इसके दो दिन बाद वह गैस चैक करने के बहाने घर आया। इस दौरान महिला घर पर अकेली थी। यहां उसने महिला के गले पर पेंचकस अड़ाकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं, उसका VIDEO भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। वो हर कभी महिला को होटल में बुलाकर रेप करता था।

फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है

23/05/2022

पशु क्रूरता, एक कलंक: प्रोफेसर के आदेश पर गार्ड ने चलाई स्ट्रीट डॉग पर गोली, गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज, प्रोफेसर के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं...

शहर में अब पशु भी सुरक्षित नहीं है, दरअसल एक निजी कॉलेज के प्रोफेसर के पालतू कुत्ते और एक स्ट्रीट डॉग के बीच लड़ाई हो गई, जिससे नाराज होकर प्रोफेसर ने वहां खड़े गार्ड को उस स्ट्रीट डॉग को मारने का हुक्म दिया, जिसके बाद गार्ड ने स्ट्रीट डॉग के ऊपर गोली चला दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

यह मामला तब गरमाया जब एनिमल लवर्स ने आरोपी गार्ड और प्रोफेसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए गार्ड के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

Hearing of knowledgeable case in Supreme Court has been postponed until Friday. In addition, the hearing of the Banaras ...
19/05/2022

Hearing of knowledgeable case in Supreme Court has been postponed until Friday. In addition, the hearing of the Banaras trial court has also been banned till Friday.

The Supreme Court will hold a hearing on this matter tomorrow at 3 pm.

The Supreme Court has said in its order that the Banaras court should not give any order on this matter today.

Address

Gwalior
474002

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior Stories posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Media Agencies in Gwalior

Show All