Goonj 90.8 FM-Aapki Apni Awaaz

Goonj 90.8 FM-Aapki Apni Awaaz Radio Goonj 90.8 FM Radio station Gwalior, Madhya Pradesh. Ra
(2)

Mrs Kranti Devi Social worker & Poetess
07/11/2024

Mrs Kranti Devi
Social worker & Poetess

गूँज के खास मुलाक़ात कार्यक्रम में आज हमारे गेस्ट के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता एबं वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार श्री...
05/11/2024

गूँज के खास मुलाक़ात कार्यक्रम में आज हमारे गेस्ट के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता एबं वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार श्रीमान श्याम श्रीवास्तव जी उपस्थित थे। जिनसे आर जे कल्पना के हुए कई सबाल जबाब, साथ गूँज ग्रुप की डायरेक्टर एबं समस्त टीम ने श्रीवास्तव जी के जन्मदिन को सेलिब्रेट कर बधाई शुभकामनायें भी दीं।आपके आगमन के लिए हम तह दिल से आभारी है।।

Goonj Guest Today Sh. Sahab Singh GurjarCongress MLA Gwalior
26/10/2024

Goonj Guest Today
Sh. Sahab Singh Gurjar
Congress MLA
Gwalior

Goonj Guest TodayDr Rajesh Tomar Vice Chancellor Amity University Gwalior
26/10/2024

Goonj Guest Today
Dr Rajesh Tomar
Vice Chancellor
Amity University
Gwalior

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें करिश्नी सिंह को सम्म...
23/10/2024

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें करिश्नी सिंह को सम्मानित किया गया !!

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जी, ग्वालियर लालटिपारा से ऋषभ देवानंद महाराज, संत कृपाल सिंह, आशीष सिंह राठौड़ उपस्थित रहे इस कार्यक्रम सभी ने कार्यक्रम को समाज के उत्थान के लिए एक बेहतर मंच बताया और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह तोमर जी को इस सफल आयोजन के लिए बधाई !!

Karishni Singh



Get ready for the Exhibition cm fashion sale …
23/10/2024

Get ready for the Exhibition cm fashion sale …

बहुत आभार 🙏Karishni Singh
12/10/2024

बहुत आभार 🙏
Karishni Singh

गूँज आर जे कल्पना को  ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹आर जे कल्पना बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी ए...
11/10/2024

गूँज आर जे कल्पना को ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹
आर जे कल्पना बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी एन डी टी की ब्रांड एम्बेसडर! ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा की गई घोषण!
*स्वास्थ्य विभाग ने नव दुर्गा उत्सव पर ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नाम की सूची जारी की :-*

( पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत 20 ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नामों की सूची हुई जारी ) :-

( पीसीपीएनडीटी एक्ट की बैठक हुई सम्पन्न )

ग्वालियर - ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया और उनकी सूची नवदुर्गा महोत्सव में आज जारी की गई है। ये बेटियां अब ग्वालियर जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने स्कूल/कालेजों के साथ आमजन के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी ताकि बेटा-बेटी में समाज से भेदभाव को समाप्त किया जा सके।
साथ ही दिनांक 10.10.2024 को पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य )डॉ.अमित सक्सेना सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ.प्रबल प्रताप सिंह तथा अन्य समिति सदस्य ,डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, डॉ. सिंह के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी श्री सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे ।

*जिन ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ उनके नाम निम्नानुसार हैं।*

1- मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया
2 - मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल
3- करिष्नी सिंह / कृति सिंह
4 आकृति परमार / रामप्रकाश परमार
5- भावनी वरूआ /हर्ष वरूआ
6- भव्या वरूआ /हर्ष वरूआ
7 -वैष्णवी शर्मा/ नरेन्द्र शर्मा
8 प्राची भगत - - मुरार
9 - आरून्या सोनी/ अभिनाश
10- वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर -
11- अंशिका मेहता /पूनम मेहता
12- वंशिका मेहता /पूनम मेहता
13- डोल / जयेश कुमार
14 -लावन्या गोयल / संजय गोयल
15- ल़क्ष्यता शर्मा /राहुल शर्मा
16- दिव्या यादव /रवी यादव
17- अभिनिष्टा मिश्रा /अभिषेक मिश्रा
18- आकृति भदोरिया/ ब्रिजेश सिंह भदोरिया
19- कल्पना पाल /राजू पाल
20-आकृति जैन / अनिल कुुमार

भवानी एबं भव्या को  ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹भवानी एबं भव्या बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी ...
11/10/2024

भवानी एबं भव्या को ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹
भवानी एबं भव्या बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी एन डी टी की ब्रांड एम्बेसडर! ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा की गई घोषण!
*स्वास्थ्य विभाग ने नव दुर्गा उत्सव पर ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नाम की सूची जारी की :-*

( पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत 20 ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नामों की सूची हुई जारी ) :-

( पीसीपीएनडीटी एक्ट की बैठक हुई सम्पन्न )

ग्वालियर - ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया और उनकी सूची नवदुर्गा महोत्सव में आज जारी की गई है। ये बेटियां अब ग्वालियर जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने स्कूल/कालेजों के साथ आमजन के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी ताकि बेटा-बेटी में समाज से भेदभाव को समाप्त किया जा सके।
साथ ही दिनांक 10.10.2024 को पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य )डॉ.अमित सक्सेना सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ.प्रबल प्रताप सिंह तथा अन्य समिति सदस्य ,डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, डॉ. सिंह के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी श्री सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे ।

*जिन ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ उनके नाम निम्नानुसार हैं।*

1- मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया
2 - मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल
3- करिष्नी सिंह / कृति सिंह
4 आकृति परमार / रामप्रकाश परमार
5- भावनी वरूआ /हर्ष वरूआ
6- भव्या वरूआ /हर्ष वरूआ
7 -वैष्णवी शर्मा/ नरेन्द्र शर्मा
8 प्राची भगत - - मुरार
9 - आरून्या सोनी/ अभिनाश
10- वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर -
11- अंशिका मेहता /पूनम मेहता
12- वंशिका मेहता /पूनम मेहता
13- डोल / जयेश कुमार
14 -लावन्या गोयल / संजय गोयल
15- ल़क्ष्यता शर्मा /राहुल शर्मा
16- दिव्या यादव /रवी यादव
17- अभिनिष्टा मिश्रा /अभिषेक मिश्रा
18- आकृति भदोरिया/ ब्रिजेश सिंह भदोरिया
19- कल्पना पाल /राजू पाल
20-आकृति जैन / अनिल कुुमार

अंशिका वंशीका को  ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹अंशिका वंशीका बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी एन ड...
11/10/2024

अंशिका वंशीका को ब्रांड एंबेसडर बनने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🌹🌹
अंशिका वंशीका बनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी सी पी एन डी टी की ब्रांड एम्बेसडर! ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा की गई घोषण!
*स्वास्थ्य विभाग ने नव दुर्गा उत्सव पर ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नाम की सूची जारी की :-*

( पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत 20 ब्रांड एम्बेसडर बेटियों के नामों की सूची हुई जारी ) :-

( पीसीपीएनडीटी एक्ट की बैठक हुई सम्पन्न )

ग्वालियर - ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ग्वालियर जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी / सक्षम प्राधिकारी अधिकारी पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन, चयन समिति द्वारा किया गया और उनकी सूची नवदुर्गा महोत्सव में आज जारी की गई है। ये बेटियां अब ग्वालियर जिले में बेटी -बेटा में अन्तर एवं भेदभाव को समाप्त करने स्कूल/कालेजों के साथ आमजन के बीच जाकर लोगों को जागरूक करेंगी ताकि बेटा-बेटी में समाज से भेदभाव को समाप्त किया जा सके।
साथ ही दिनांक 10.10.2024 को पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न, बैठक में समिति ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, बैठक में डॉक्टर ज्योति बिंदल (वीडियो कालिंग के माध्यम से जुड़ीं ), डॉ.बिन्दु सिंघल ( आमंत्रित सदस्य )डॉ.अमित सक्सेना सभापति पीसीपीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ.प्रबल प्रताप सिंह तथा अन्य समिति सदस्य ,डॉ मनोज सेमिल, डॉ.श्रीमती वंदना शर्मा, डॉ. सिंह के अलावा जिला जिला मीडिया अधिकारी श्री आई.पी. निवारिया व शाखा प्रभारी श्री सत्यवृत शर्मा उपस्थित थे ।

*जिन ब्रांड एंबेसडर बेटियों का चयन हुआ उनके नाम निम्नानुसार हैं।*

1- मेहरा सिरोठिया / अभिषेक सिरोठिया
2 - मुक्तेश्वरी / सुरेन्द्र पाल
3- करिष्नी सिंह / कृति सिंह
4 आकृति परमार / रामप्रकाश परमार
5- भावनी वरूआ /हर्ष वरूआ
6- भव्या वरूआ /हर्ष वरूआ
7 -वैष्णवी शर्मा/ नरेन्द्र शर्मा
8 प्राची भगत - - मुरार
9 - आरून्या सोनी/ अभिनाश
10- वैष्णवी पाराशर / मुरारी लाल पाराशर -
11- अंशिका मेहता /पूनम मेहता
12- वंशिका मेहता /पूनम मेहता
13- डोल / जयेश कुमार
14 -लावन्या गोयल / संजय गोयल
15- ल़क्ष्यता शर्मा /राहुल शर्मा
16- दिव्या यादव /रवी यादव
17- अभिनिष्टा मिश्रा /अभिषेक मिश्रा
18- आकृति भदोरिया/ ब्रिजेश सिंह भदोरिया
19- कल्पना पाल /राजू पाल
20-आकृति जैन / अनिल कुुमार

Address

Gwalior
474002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goonj 90.8 FM-Aapki Apni Awaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Radio Stations in Gwalior

Show All