Gwalior live news

Gwalior live news Welcome to Gwalior live news �
(1)

25/05/2024
शिव ही सत्य है 🔱🌹
20/05/2024

शिव ही सत्य है 🔱🌹

नगर निगम की लापरवाही ग्वालियर 15 विधानसभा के तानसेन नगर इलाके मे दिन मे भी जल रही है लाइट
19/05/2024

नगर निगम की लापरवाही ग्वालियर 15 विधानसभा के तानसेन नगर इलाके मे दिन मे भी जल रही है लाइट

मां के जाने का दर्द स्वयं महसूस किया जा सकता है और यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है सादर नमन ईश्वर श्रीमंत महाराज एवं परिवार क...
16/05/2024

मां के जाने का दर्द स्वयं महसूस किया जा सकता है और यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है सादर नमन ईश्वर श्रीमंत महाराज एवं परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें

16/05/2024

Gwalior live news
03/06/2023

Gwalior live news

14/01/2023

सभी देश वसियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

जय जय श्री राम
09/10/2022

जय जय श्री राम

चंदनपुरा निवासी अमन राजावत और उसके बड़े भाई निखिल राजावत को चाकुओं से जान से मारने की की गई कोशिस झगड़ा आपसी बताया जा रह...
12/09/2022

चंदनपुरा निवासी अमन राजावत और उसके बड़े भाई निखिल राजावत को चाकुओं से जान से मारने की की गई कोशिस
झगड़ा आपसी बताया जा रहा है प्रशासन जाँच पढ़ताल मैं लगा हुआ है

Gwalior live news 180 कैमरे खराब, स्ट्रीट लाइट बंद रहने से अंधेरा भी रहता है, महिला थाने की व्यवस्थाएं भी ठीक नहींहाई को...
21/07/2022

Gwalior live news 180 कैमरे खराब, स्ट्रीट लाइट बंद रहने से अंधेरा भी रहता है, महिला थाने की व्यवस्थाएं भी ठीक नहीं

हाई कोर्ट की युगल पीठ ने बुधवार को उस जनहित याचिका की सुनवाई की, जिसमें शहर में महिला सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने की मांग की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने पालन पालन प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश की। महिला वकीलों के साथ हुई बैठक के भी मिनट्स रिपोर्ट के साथ पेश किए। शहर में 575 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें 180 कैमरे खराब हैं। इन्हें सुधारने का कार्य किया जा रहा है। शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं। महिला थाने की व्यवस्थाएं ठीक नही हैं। यहां शिकायत करने आने वाली महिलाओं को इधर से उधर भटकाया जाता है। महिला शौचालयों की भी हालत खराब है। इन सभी कमियों को सुधारने के लिए विभागों को सूचित कर दिया है। याचिका की सुनवाई अब 20 अगस्त को होगी।

.

Gwalior_live_news शहर के चिड़ियाघर में चैन्नई से ढाई लाख में लाया जाएगा शुतुरमुर्ग
26/06/2022

Gwalior_live_news शहर के चिड़ियाघर में चैन्नई से ढाई लाख में लाया जाएगा शुतुरमुर्ग

  बिरला नगर स्टेशन का रास्ता खस्ताहालपुल के सहारे यात्रियों की आवाजाहीबिरलानगर रेलवे स्टेशन से अगर आपको ट्रेन पकडऩा है ...
23/06/2022

बिरला नगर स्टेशन का रास्ता खस्ताहाल
पुल के सहारे यात्रियों की आवाजाही

बिरलानगर रेलवे स्टेशन से अगर आपको ट्रेन पकडऩा है तो वहां पहुंचने में खासी मशक्कत करना पड़ेगी, क्योंकि स्टेशन तक पहुंचने का सिर्फ एक कच्चा रास्ता है। उसकी हालत भी इन दिनों खस्ता हो चुकी है, इसलिए यहां ट्रेन पकडऩे और उतरने वाले मुसाफिर परेशान हैं। रास्ते की स्थिति खराब होने की वजह से स्टेशन तक सवारी वाहनों की आवाजाही भी लगभग ठप है।
ग्वालियर से सटे बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों की आवाजाही तो रहती है, लेकिन उनके लिए स्टेशन तक आने जाने का सही रास्ता नहीं है। यहां आने वाले मुसाफिर और रेलवे स्टाफ बताता है स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आने का रास्ता गोला का मंदिर की मेन रोड से सटे ओवर ब्रिज के बाजू से है, लेकिन इस लायक नहीं है उस पर वाहन फर्राटे से आ सकें। रास्ता संकरा और ऊबड़ खाबड़ है। पुल के दूसरी तरफ की पट्टी का रास्ता बंद है, इसलिए लंबे समय से सिर्फ एक कच्चे खस्ता हाल रास्ते का ही इस्तेमाल लोगों को करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरने वाले मुसाफिरों को संजयनगर पुल के नीचे मंडी से होकर जाना पड़ता है। दोनों प्लेटफॉर्म से सीधे रोड पर पहुंचने का कोई जरिया नहीं है।

  होटल रमाया में  महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप, होटल मालिक और कारोबारी पर आरोपजानकारी के अनुसार ग्वालियर के एक गांव की रह...
23/06/2022

होटल रमाया में महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप, होटल मालिक और कारोबारी पर आरोप

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने विश्वविद्यालय थाना में शिकायत दर्ज की है। शहर के चर्चित रमाया होटल के संचालक और एक क्रेशर कारोबारी को आरोपी बनाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसने अपने परिचित व्यक्ति से नौकरी दिलवाने के लिए कहा तो उसने शहर के रामाया होटल के संचालक रामनिवास शर्मा से मिलवाया था। उसके बाद आरोपी होटल संचालक ने महिला को होटल में ऑफिस दिखाने के लिए कहा और उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी रामनिवास शर्मा होटल की बजाय उसे बलवंत नगर में एक फ्लैट पर ले गया, जहां पर पहले से क्रेशर कारोबारी अमित मिश्रा मौजूद था।

10/05/2022

ग्वालियर लाइव न्यूज़ मैं आप सभी साथियों का हार्दिक अभिनंदन है 🙏

Gwalior live news   चंदनपुरा निवासी भीम उर्फ चरण सिंह जादौन समेत पांच अपराधीयों को किए जिलाबदरकलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ...
24/02/2022

Gwalior live news चंदनपुरा निवासी भीम उर्फ चरण सिंह जादौन समेत पांच अपराधीयों को किए जिलाबदर

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने पांच आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही आठ आदतन अपराधियों को संबंधित थाने में तीन दिवस के अंदर 50-50 हजार रुपये के बंध पत्र भरने के आदेश दिए हैं। इन अपराधियों को हर माह की पहली व 15 तारीख को संबंधित पुलिस थाने में हाजिरी भी देनी होगी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति व जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिला दंडाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने आदतन अपराधी भीम उर्फ चरण सिंह जादौन निवासी चंदनपुरा बिरलानगर को एक वर्ष के लिए जिलाबदर कर दिया है। इसी तरह आदतन अपराधी गजराज निवासी दीनदयाल नगर व मंजीत जाटव निवासी न्यू संजय नगर हजीरा को छह माह की अवधि के लिए, भूपे ऊर्फ भूपेंद्र गुर्जर निवासी लक्ष्मणगढ़ महाराजपुरा व पकौली ऊर्फ खुरखुरा निवासी पनिहार को तीन माह की अवधि के लिए जिलाबदर करने के आदेश जारी किए हैं। 50-50 हजार का बंध पत्र भरने वाले अपराधियों में राहुल पासी निवासी लक्ष्मणपुरा को पुलिस थाना पड़ाव, हरीओम मिर्धा निवासी खेरिया मोदी को पुलिस थाना बिजौली, इंदरसिंह निवासी लधैरा को पुलिस थाना बिलौआ, इम्मों ऊर्फ इमरान खान निवासी गस्त का ताजिया को पुलिस थाना इंदरगंज, मोनू उर्फ मानवेंद्र निवासी मादरिया की माता गुढ़ा को पुलिस थाना माधौगंज, देवेंद्र सिंह गुर्जर निवासी ग्राम नौगांव को पुलिस थाना कंपू, छोटेखान ऊर्फ शफीक खान निवासी थौराट की गोठ को थाना कोतवाली व आदतन अपराधी नीरज निवासी गुब्बारा फाटक शामिल है
#ग्वालियर

Gwalior live news मीटर जब्त करने गई बिजली कंपनी की टीम पर हमलागोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी की टीम पर कुछ ल...
24/02/2022

Gwalior live news मीटर जब्त करने गई बिजली कंपनी की टीम पर हमला

गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में बिजली कंपनी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिस पर टीम ने गोला का मंदिर थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है। बिजली कंपनी में पदस्थ शिवानी अग्रवाल ने शिकायत करते हुए बताया कि दोपहर एक बजे वह काल्पी ब्रिज के पास ब्रिगेडियर चौराहा पर बिजली चोरी होने के चलते मीटर जब्त किया था, तभी सतेंद्र कुशवाह, छोटू कुशवाह व मीरा देवी वहां पर आ गए और गाली गलौज करते हुए स्टाफ के हाथों से जब्त किए गए मीटर को खींच कर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और धक्का मुक्की की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#ग्वालियर

Gwalior live news छोटे जिलों की प्रतिभाएं वेट लिफ्टिंग में कुछ कर दिखाने को बेताबग्वालियर-चंबल की छोरियां छोरों से कम नह...
21/02/2022

Gwalior live news छोटे जिलों की प्रतिभाएं वेट लिफ्टिंग में कुछ कर दिखाने को बेताब

ग्वालियर-चंबल की छोरियां छोरों से कम नहीं हैं। छोटी-सी उम्र में ये छोरियां अपने वजन से ज्यादा वेट उठाकर सबको हैरत में डाल रही हैं। मुरैना जैसे छोटे जिले की यह छोरियां...

ग्वालियर-चंबल की छोरियां छोरों से कम नहीं हैं। छोटी-सी उम्र में ये छोरियां अपने वजन से ज्यादा वेट उठाकर सबको हैरत में डाल रही हैं। मुरैना जैसे छोटे जिले की यह छोरियां पावर लिफ्टिंग जैसे खेल को चुनकर बड़ा कमाल कर रही है। सभी का सपना है देश के लिए खेलना और अपने जिले और मां-पिता का नाम रोशन करना है। दिन-रात ये छोरियां समाज के तानों को दरकिनार कर जिम में पसीना बहा रही हैं, इस उम्मीद के साथ कि एक दिन आए जब वे देश के लिए पदक जीतेंगी और सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। ऐसी पावर लिफ्टिर खिलाडिय़ों से पत्रिका ने विशेष बातचीत की।

Gwalior live news सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाएं – कलेक्टर श्री सिंह अंतरविभागीय समन्वय ...
21/02/2022

Gwalior live news सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाएं – कलेक्टर श्री सिंह

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश

हर हफ्ते विशेष शिविर लगाकर सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण कराएँ। इन शिविरों में संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी आमंत्रित करें और उनकी संतुष्टि के साथ विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा जिले के हर राजस्व अनुविभाग में मंगलवार व शुक्रवार को शिविर लगाए जाएं। साथ ही निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतों के निराकरण में ढ़िलाई बरती जाए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी प्रस्तावित करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मौजूद थे।

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में आयुष्मान कार्ड, श्रम पोर्टल पर संबल एवं भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के श्रमिकों का पंजीयन व राशन वितरण सहित सरकार की अन्य प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा हुई। साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए।

एक साथ बस में बैठकर सुशासन शिविर में पहुँचेंगे जिला स्तरीय अधिकारी

जिले में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत प्रभावी ढंग से जिला स्तरीय सुशासन शिविर लगाए जायेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में निर्देश दिए कि शिविर के दिन कलेक्ट्रेट से सभी अधिकारी एक बस में बैठकर शिविर स्थल पर पहुँचें और प्रात: 9 बजे से लेकर सायंकाल 5 बजे तक जन समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा जिन आवेदनों का उसी दिन निराकरण संभव न हो, उनके निराकरण की जानकारी दो दिन बाद फिर से फॉलोअप शिविर लगाकर आवेदकों को दी जाए।

बैठक में तय किया गया कि इस हफ्ते गुरूवार के दिन विकसखण्ड घाटीगाँव के अंतर्गत बरई में जिला स्तरीय सुशासन शिविर लगाया जायेगा। कलेक्टर ने शिविर की तिथि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी बैठक में दिए। उन्होंने कहा अधिकाधिक ग्रामीणों की भागीदारी इन शिविरों में होना

Gwalior live news गजरथ महोत्सव में लें भाग, कराएं अपना वैक्सीनेशनआज शहर में अयोध्या नगरी फूलबाग मैदान में पंचकल्याणक गजर...
21/02/2022

Gwalior live news गजरथ महोत्सव में लें भाग, कराएं अपना वैक्सीनेशन

आज शहर में अयोध्या नगरी फूलबाग मैदान में पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दौरान जन्म कल्याण दिवस का आयोजन किया जाएगा। हालांकि फूलबाग में पिछले दो दिन से जैन समाज का कार्यक्रम हो रहा है। यहां पर जैन मुनियों के प्रवचन भी आप सुन सकते है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए आज 200 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण होगा जंहा आप टीका लगवा सकते हैं। क्योंकि कोरोना अभी गया नहीं है। टीकाकरण के साथ साथ आप मास्क व सुरिक्षत शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। तभी कोरोना को हरा सकत है।आज निगमायुक्त शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शहर का भ्रमण करेंगे इस दौरान कचरा फैलाने वालों पर चालानी कार्यवाई भी की जाएगी। इसलिए संभालकर सही जगह पर कचरे का निस्तारण करें। हर जगह कचरा न फैलाएं और अपने शहर को न केवल स्वच्छ बनाएं। बल्कि देश में अच्छी स्वच्छता रैकिंग दिलाने में सहयोग करें। इन सभी कार्यक्रमों को देखकर आप अपने दिन का प्लान कर सकते हैं।

#ग्वालियर

सिलाई मशीन लेने आई भाभी को देवर ने हथौड़े से पीटा और सीढ़ियों से धक्का दे दिया। घटना कंपू थाना क्षेत्र के विजय नगर आमखो क...
20/02/2022

सिलाई मशीन लेने आई भाभी को देवर ने हथौड़े से पीटा और सीढ़ियों से धक्का दे दिया।

घटना कंपू थाना क्षेत्र के विजय नगर आमखो की है। बेरहमी से मारपीट कर देवर व अन्य ससुराल वाले घायल को अपने गांव ले गए, जहां पर उसकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए ग्वालियर लेकर आए। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कंपू थाना क्षेत्र के विजय नगर आमखो निवासी रंजना पत्नी लक्ष्मण यादव ने शिकायत की है कि उसकी शादी वर्ष 2014 में लक्ष्मण यादव से हुई थी। शादी के बाद वर्ष 2021 से वह पति के साथ किराए के मकान में माधौगंज में रह रही थी। दो दिन पहले वह अपनी ससुराल में सिलाई मशीन लेने आई थी जब वह कमरे में पहुंची तो कमरे में उसका देवर मनोज यादव मिला। जब उसने उसे उसके कमरे में होने का पूछा तो उसकी सास गुड्डी देवी और ननद दीप्ति यादव आ गई और उसकी मारपीट करना शुरू कर दिया और देवर ने हथौड़े से उसे पीटा। इसके बाद सीढ़ियों से धक्का देकर गिरा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद पति ने भी उसकी मारपीट की।

गर्लफ्रैंड को महंगे तोहफे देने के लिए गैंग बनाकर करते थे लूटशिवाजी नगर थाटीपुर निवासी छात्रा कीर्ति 17 फरवरी को कोचिंग स...
20/02/2022

गर्लफ्रैंड को महंगे तोहफे देने के लिए गैंग बनाकर करते थे लूट

शिवाजी नगर थाटीपुर निवासी छात्रा कीर्ति 17 फरवरी को कोचिंग से घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर मोबाइल लूटकर भाग गए थे। पुलिस को पता चला कि बदमाश भिंड की तरफ भागे हैं। इस पर मेहगांव पुलिस की मदद से चेकिंग लगा दी गई। मात्र २४ घंटे बाद ही उस चेकिंग में तीन बदमाश दबोच लिए गए। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम दीपक कंजर, भोलू कोरकू निवासी बाह जिला आगरा यूपी और संदीप कोरकू निवासी रोहित नगर थाटीपुर बताए। बदमाश नशे की लत को पूरा करने और प्रेमिका को महंगे तोहफे देने के लिए यह लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

Gwalior live news ट्रेनों में ठगी व लूट करने वाले चार बदमाश पकड़ेयात्रियों के साथ प्लेटफार्म व ट्रेनों में ठगी और लूट की...
20/02/2022

Gwalior live news ट्रेनों में ठगी व लूट करने वाले चार बदमाश पकड़े

यात्रियों के साथ प्लेटफार्म व ट्रेनों में ठगी और लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को जीआरपी ने पकड़ा है। ये बदमाश ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों से दोस्ती गांठते थे और उनके मोबाइल से टिकट आरक्षण करने के बहाने यूपीआइ आदि की जानकारी ले लेते थे। इन बदमाशों ने गत 14 फरवरी को एक बीएसएफ जवान के साथ ऐसे ही एक लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी, तभी से जीआरपी इनकी तलाश कर रही थी। ये चारों बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं और झांसी तक ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देते थे।़जिीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक ये गिरोह उस यात्री को निशाना बनाते थे, जिनके पास नकदी या खातों में पैसे होने की उम्मीद दिखती थी। ज्यादातर आर्मी, बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों को ये टारगेट करते थे, क्योंकि उनके खातों में पैसा होने की संभावना ज्यादा होती है। ये लोग ठगी के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते थे। कभी एक बदमाश पीड़ित बनकर ट्रेन में पैसों या टिकट कराने की गुहार लगाता था तो दूसरा बदमाश अन्य यात्रियों को मदद करने के लिए तैयार करता था। गत 14 फरवरी को बीएसएफ के एक जवान फौजदार सिंह ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी कि रेलवे टिकट बनाने के बहाने अज्ञात लोगों ने उसके मोबाइल से यूपीआइ का इस्तेमाल कर एक लाख पांच हजार रुपये ठग लिए हैं। इस पर जीआरपी ने मामले की विवेचना शुरू की। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर जीआरपी ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के नाम असलम खान, मुजम्मिल शेख, अनवर और मोहम्मद समीर निवासी बबाना जेजे कालोनी नई दिल्ली हैं। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने फौजदार सिंह के साथ ठगी करने के अलावा 15 जनवरी को मप्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक यात्री अंशुल गोटिया से लैपटाप लूटना भी स्वीकार किया है। इनके कब्जे से जीआरपी को एक लाख रुपये से अधिक नकदी भी बरामद हुई है।

Gwalior live news एसआइ झुलसने का मामला, गले का घाव नहीं भरा, लगेगा समयफूलबाग चौराहे पर सीएम का पुतला दहन करते में झुलसे ...
20/02/2022

Gwalior live news एसआइ झुलसने का मामला, गले का घाव नहीं भरा, लगेगा समय

फूलबाग चौराहे पर सीएम का पुतला दहन करते में झुलसे एसआइ दीपक गौतम के गले का घाव अभी भरा नहीं है। इस घाव के रिकवर होने में और समय लग सकता है जिसकी सप्ताह में दो बार ड्रेसिंग चल रही है। दीपक दिल्ली में ही हैं और सफदरजंग अस्पताल में उनको रूटीन ड्रेसिंग के लिए ले जाया जाता है। घाव में आराम मिलने व ड्रेसिंग पूरी होने के बाद ही उन्हें ग्वालियर लाया जाएगा। दीपक के साथी पुलिस अफसर लगातार उनका हालचाल ले रहे हैं।

Gwalior live news ट्रेन से लाए 28 लाख का सोना, भरनी पड़ी 1.68 लाख की जीएसटीपठानकोट एक्सप्रेस से ग्वालियर में 28 लाख रुपय...
20/02/2022

Gwalior live news ट्रेन से लाए 28 लाख का सोना, भरनी पड़ी 1.68 लाख की जीएसटी

पठानकोट एक्सप्रेस से ग्वालियर में 28 लाख रुपये कीमत के 800 ग्राम सोने के आभूषण लेकर आ रहे दो युवकों को जीआरपी के जवानों ने पकड़ लिया। इन दोनों युवकों से सोने के बिल के बारे में पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ऐसे में जीआरपी के जवानों ने इन्हें थाने में बैठाकर राज्य कर विभाग के अफसरों को सूचना दी। राज्य कर अफसरों ने इस सोने का 1.68 लाख रुपये का टैक्स जमा कराया है।

मुरार प्रसूतिगृह में होगा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंडप्रसूतिगृह से जिला अस्तपाल की 300 मीटर की दूरी गर्भवती महिलाओं ...
20/02/2022

मुरार प्रसूतिगृह में होगा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड

प्रसूतिगृह से जिला अस्तपाल की 300 मीटर की दूरी गर्भवती महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने प्रसूतिगृह में अल्ट्रासाउंड कराने का निर्णय लिया है। रेडियोलाजिस्ट की कमी के चलते गायनिक डाक्टर अल्ट्रासाउंड का काम करेंगी।

असल में जिले में रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सकों की कमी होने के कारण शासकीय अस्पतालो में पहुंचने वाले मरीजों को अल्ट्रासउण्ड के लिए परेशान होना पड़ता है। जबकि शासकीय प्रसूति गृह व जच्चा खाने में पदस्थ कई ऐसी स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, जिन्होंने अल्ट्रासाउण्ड करने के लिए प्रशिक्षण भी लिया है और वह अपनी निजी क्लीनिकों पर अल्ट्रासउण्ड करती हैं। लेकिन शासकीय अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड करने से कतराती है। इसी के चलते जिलाधीश के निर्देश पर मुरार जच्चा खाने में पदस्थ 9 महिला रोग विशेषज्ञों के पंजीयन अल्ट्रासाउण्ड के लिए कराए गए हैं, जो अब जच्चा खाने में भी गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं के अल्ट्राउण्ड करेंगे। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा द्वारा जगह भी चिंहित कर ली है। डॉ. शर्मा का कहना है कि पैथोलॉजी के सामने बने कक्ष में अल्ट्राउण्ड सुविधा शुरू की जाएगी। इसमें तीन से चार दिन का समय लगेगा। जिसके बाद गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालांकि इससे पहले पूर्व आरएमओ डा विपिन गोस्वामी ने कोरोना की दूसरी लहर में जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड बंद करा दिया था और प्रसूतिगृह में अल्ट्रासाउंड चालू कराया था। लेकिन दूसरी लहर जाने के बाद प्रसूतिगृह में अल्ट्रासाउंड बंद हो गया और फिर से जिला अस्पताल में चालू कर दिया गया। इस दौरान डा विपिन गोस्वामी भी आरएमओ के पद से हट गए। जिसके बाद किसी ने प्रसूतिगृह में अल्ट्रासाउंड चालू कराने का प्रयास नहीं किया । पर इस बार कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने प्रयास किया है।

हिंदी की परीक्षा से 21 मिनट पहले वायरल हुए फर्जी वैकल्पिक प्रश्न, एक नकलची पकड़ामाध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के...
20/02/2022

हिंदी की परीक्षा से 21 मिनट पहले वायरल हुए फर्जी वैकल्पिक प्रश्न, एक नकलची पकड़ा

माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत शनिवार को 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा 10 बजे से शुरू हुई, लेकिन उससे ठीक 21 मिनट पहले यानी 9:39 बजे वाट्सएप पर पेपर के वैकल्पिक प्रश्न (ओटी) वायरल हो गए। वायरल प्रश्नों के साथ एक पन्ने पर इनके उत्तर भी लिखे हुए थे। हालांकि बाद में यह फर्जी निकले। परीक्षा के दौरान जिले में एक नकल प्रकरण बनाया गया है। इसमें परीक्षार्थी प्रिंटेड पर्ची से नकल करता हुआ पकड़ा गया है।

इस परीक्षा के लिए जिले में 20030 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें से 19303 ने परीक्षा दी। 727 छात्र इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा का प्रश्न पत्र 9:45 बजे खोला जाता है, लेकिन शनिवार की सुबह कई वाट्सएप ग्रुप में हिंदी विषय की परीक्षा के वैकल्पिक प्रश्न आ गए। यह देखने में हू-ब-हू असली प्रश्न पत्र जैसे ही लग रहे थे, लेकिन तब तक अधिकतर परीक्षार्थी केंद्रों में प्रवेश कर चुके थे। इस कारण कोई गफलत वाली स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। दरअसल, इस बार की परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक वैकल्पिक प्रश्नों के ही रखे गए हैं। ऐसे में यदि वैकल्पिक प्रश्न वायरल होते हैं, तो परीक्षार्थियों को लगता है कि इनके उत्तर पता होने पर उन्हें पास होने लायक नंबर मिल जाएंगे। हालांकि बाद में पता चला कि यह वैकल्पिक प्रश्न पत्र भिंड से वायरल किए गए थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कालोनी में एक परीक्षार्थी को प्रिंटेड पर्ची के साथ नकल करते हुए पकड़ा। उसके खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया है। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को 12वीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

भितरवार के सुखना खिरिया गांव के बाहर की वारदात:बकरी चराने गए 15 साल के बालक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्याQuiz ...
20/02/2022

भितरवार के सुखना खिरिया गांव के बाहर की वारदात:बकरी चराने गए 15 साल के बालक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या

Quiz banner

भितरवार के सुखना खिरिया गांव के बाहर की वारदात:बकरी चराने गए 15 साल के बालक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या
भितरवार4 घंटे पहले
बकरी चराने गए 15 साल के बालक की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर कर दी हत्या|डबरा,Dabra - Dainik Bhaskar
हरमन बघेल।
मां ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

भितरवार क्षेत्र के सुखना खिरिया गांव के बाहर बकरियां चरा रहे एक 15 वर्षीय बालक की शनिवार की शाम काे कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। पास में ही खेतों में पानी दे रहे युवक ने हत्या करने वाले युवक काे टाेका ताे वह उसके पीछे भी कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा। जैसे तैसे उसने गांव में भागकर अपनी जान बचाई। मृतक बालक के परिजन द्वारा पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है।

जानकारी के अनुसार हरमल बघेल (15) पुत्र ग्यासीराम बघेल निवासी बागवई शनिवार की सुबह घर से बकरियां चराने के लिए निकला था। रोज उसकी दादी बकरियां चराने जाती थीं लेकिन परिवार में तेरहवीं होने के कारण वे शनिवार को नहीं गईं। उनकी जगह हरमल बकरियां ले गया। शाम करीब 5:15 बजे सुखना खिरिया के पास एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वारकर उसकी हत्या कर दी।

पास में ही खेतों में पानी दे रहे पुरुषोत्तम कुशवाहा ने हत्या करने वाले को रोकने का प्रयास किया तो वह कुल्हाड़ी लेकर उसके पीछे दौड़ा। जैसे तैसे अपनी जान बचाकर पुरुषोत्तम दौड़ते हुए गांव पहुंचा और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गईl एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे और थाना प्रभारी राजकुमारी परमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन हत्या करने वाले का पता नहीं चल सका।

मां ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप लगाया, एसडीओपी बोले- वह घर से फरार

Gwalior live news कोरोना के साथ अब डेंगू की दस्तककोरोना के साथ अब डेंगू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। शनिवार को जिला अस्पता...
20/02/2022

Gwalior live news कोरोना के साथ अब डेंगू की दस्तक

कोरोना के साथ अब डेंगू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। शनिवार को जिला अस्पताल में 14 लोगों की जांच में आदित्यपुरम के रहने वाले 53 साल के देवी प्रसाद शर्मा डेंगू पाजिटिव पाए गए। मरीज का कहना है कि कुछ दिन से बुखार नहीं टूट रहा था डाक्टर की सलाह पर जांच कराई थी। इससे पहले डेंगू का एक मरीज 1 जनवरी को मिला था। जिसके बाद ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के केस मिलना बंद हो चुके थे और कोरेाना केस बढ़ने लगे थे। लेकिन मौसम में जैसे ही ठंडक घटी तो मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने लगी हैं।

Address

Birla Nagar
Gwalior
474004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gwalior live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Gwalior

Show All