Pushpanjali Today

Pushpanjali Today Pushpanjali Today News

नितिन गडकरी के खिलाफ भी एक दिन हो सकता है CBI का इस्तेमाल’, नागपुर में  कन्हैया कुमार का सन्सनीखेज बयान
20/08/2022

नितिन गडकरी के खिलाफ भी एक दिन हो सकता है CBI का इस्तेमाल’, नागपुर में कन्हैया कुमार का सन्सनीखेज बयान

दैनिक पुष्पांजली टुडे न्यूज़ पेपर ग्वालियर वार्ड 19 पार्षद बलबीर सिंह तोमर
20/08/2022

दैनिक पुष्पांजली टुडे न्यूज़ पेपर ग्वालियर वार्ड 19 पार्षद बलबीर सिंह तोमर

20/08/2022

स्मार्ट सिटी ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर स्मार्ट LED

जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है । अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने ...
20/08/2022

जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है । अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ग्वालियर कोतवाली थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई कुछ फुटपाथ यों को हटाया और कुछ  को छोड़ा
19/08/2022

ग्वालियर कोतवाली थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई कुछ फुटपाथ यों को हटाया और कुछ को छोड़ा

दतिया जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव दैनिक पुष्पांजली टुडे समाचार पत्र पढ़ते हुए
19/08/2022

दतिया जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव दैनिक पुष्पांजली टुडे समाचार पत्र पढ़ते हुए

जन्माष्टमी की शुभकामनायें
18/08/2022

जन्माष्टमी की शुभकामनायें

ग्वालियर। श्याम भक्तो के लिए सूचना
18/08/2022

ग्वालियर। श्याम भक्तो के लिए सूचना

18/08/2022

गोले के मंदिर भिण्ड रोड पर एक कार कंट्रोल से बाहर हो गई जिससे वह रोड के बीच डिवाइडर पर चढ़ गई।

पीतम सिंह लोधी पर आज दूसरी fir दर्ज हुई ग्वालियर के झांसी रोड थाने में।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने कर...
18/08/2022

पीतम सिंह लोधी पर आज दूसरी fir दर्ज हुई ग्वालियर के झांसी रोड थाने में।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने करवाई कार्यवाही।

ग्वालियर नगर निगम
18/08/2022

ग्वालियर नगर निगम

पंचायत चुनाव 2022 में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमान अतिरिक्क्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर ज़ोन द्वारा उप निरीक्षक अ...
18/08/2022

पंचायत चुनाव 2022 में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए श्रीमान अतिरिक्क्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर ज़ोन द्वारा उप निरीक्षक अवदेश सिंह कुशवाह थाना प्रभारी उटीला को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

बहुत बहुत बधाई

Gwalior Police
Gwalior Police Avdesh kushwah

प्रीतम सिंह पर अपराध दर्जब्राह्मणों के विरुद्ध अपमान कारी व नफरत फैलाने वाले वक्तब्य पर प्रीतम सिंह के विरुद्ध थाना रन्न...
18/08/2022

प्रीतम सिंह पर अपराध दर्ज

ब्राह्मणों के विरुद्ध अपमान कारी व नफरत फैलाने वाले वक्तब्य पर प्रीतम सिंह के विरुद्ध थाना रन्नौद जिला शिवपुरी में अपराध दर्ज किया गया है।

18/08/2022

शोक सूचना....

नईदुनिया के आधार स्तंभों में से एक रहे श्री महेन्द्र सेठिया जी नहीं रहे....अंतिम संस्कार कल

2 माह से सीवर लाइन की गंदगी से क्षेत्रवासी बेहालसमस्या ग्रस्त कॉलोनी में जनता के बीच पहुंचे पूर्व विधायक गोयल___________...
18/08/2022

2 माह से सीवर लाइन की गंदगी से क्षेत्रवासी बेहाल

समस्या ग्रस्त कॉलोनी में जनता के बीच पहुंचे पूर्व विधायक गोयल
____________________________________
वार्ड 20 के अंतर्गत रणधीर कॉलोनी में पिछले 2 माह से सीवर लाइन चौक हो जाने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है नलों में गंदा पानी आ रहा है जिसके कारण क्षेत्रवासी परेशान थे । आज क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल जी ने रणधीर कॉलोनी पहुंच कर समस्या ग्रस्त क्षेत्रवासियों से चर्चा की एवं निगमायुक्त से चर्चा कर सीवर समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए ।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र सिंह कुशवाह जी आदि उपस्थित थे ।

ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस की कार्रवाई
17/08/2022

ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस की कार्रवाई

तीन लाख तक के लघु अवधि के कृषि ऋण पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज सहायता की मंजूरीनई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सभी...
17/08/2022

तीन लाख तक के लघु अवधि के कृषि ऋण पर डेढ़ प्रतिशत ब्याज सहायता की मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सभी वित्तीय संस्थानों के लिए 3 लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण पर 1.5 प्रतिशत की ब्याज सहायता को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में पर्याप्त ऋण प्रवाह सुनिश्चित करना है. कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय संस्थानों के लिए अल्पकालिक कृषि ऋण पर ब्याज सहायता देने के प्रस्वात को मंजूरी दी गई.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 के लिए किसानों को तीन लाख रुपये तक के लघु अवधि के कृषि ऋण प्रदान करने के लिए ऋण देने वाली संस्थाओं (सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, छोटे वित्त बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों और कम्प्यूटरीकृत प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) को 1.5 प्रतिशत की ब्याज सहायता प्रदान की जाएगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'ब्याज सहायता समर्थन में इस वृद्धि के लिए योजना के तहत 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिए 34,856 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय प्रावधानों की आवश्यकता है.' ब्याज सहायता में वृद्धि कृषि क्षेत्र में ऋण प्रवाह की स्थिरता के साथ-साथ वित्तीय स्वास्थ्य और ऋण देने वाली संस्थाओं की व्यवहार्यता सुनिश्चित करेगी.

साथ ही मंत्रिमंडल ने आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत व्यय 50,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर पांच लाख करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को स्वीकर कर लिया है।

बालाघाट। लांजी आते वक़्त मंगोली के पास बस दुर्घटना ग्रस्त
17/08/2022

बालाघाट। लांजी आते वक़्त मंगोली के पास बस दुर्घटना ग्रस्त

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न ग्वालियर के सपूत स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ग्वालियर...
16/08/2022

ग्वालियर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न ग्वालियर के सपूत स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर ग्वालियर महापौर श्रीमती डॉ शोभा सिकरवार जी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा जी, 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डॉ सतीश सिकरवार जी ने पुष्पांजलि अर्पित की

देख रहा हैं विनोद इस का जिम्मेदार कौन हैंकश्मीर के पहलगाम की ओर ITBP जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटना में 10 जवानों के ...
16/08/2022

देख रहा हैं विनोद इस का जिम्मेदार कौन हैं

कश्मीर के पहलगाम की ओर ITBP जवानों को लेकर जा रही बस दुर्घटना में 10 जवानों के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दे।
ॐ शाँति!!

15/08/2022

शिवपुरी मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड शिवपुरी में झंडा वंदन परेड और रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई

15/08/2022

बालाघाट जिले की लांजी तहसील अंतर्गत ग्राम उमरी में बाघ नदी में आई बाढ़ के पश्चात शंकरटोला में फंसे लगभग 200 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ

15/08/2022

भिण्ड।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम

14/08/2022

15 अगस्त की पुष्पांजली टुडे समूह की और से समस्त देशवासियो की शुभकामनायें और बधाई

13/08/2022

रास्ते मे युवक को रोककर हतियार से किये हवाई फायर, थाना हजीरा में मामला दर्ज।

इस संबंध में अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी हो तो कृपया ग्वालियर पुलिस एवं दिये गये नम्बरो पर सम्पर्क करें..धन्यबाद.
13/08/2022

इस संबंध में अगर आपको किसी प्रकार की जानकारी हो तो कृपया ग्वालियर पुलिस एवं दिये गये नम्बरो पर सम्पर्क करें..

धन्यबाद.

13/08/2022
13/08/2022

हर घर तिरंगा अभियान के तहत एएसपी शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दंडोतिया द्वारा आत्मज्योति आवासीय दृष्टिहीन कन्या विद्यालय, गोला का मंदिर के दृष्टिहीन बच्चों को तिरंगा झंडा बांटे गए, बच्चों द्वारा इस अवसर पर अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति के गाने भी सुनाए।

मध्य प्रदेश के सतना जिला के रेलवे पुलिस जीरपी थाना प्रभारी ने किया तिरंगा का अपमान। फोटो में आप साफ़ देख सकते हैं कैसे थ...
13/08/2022

मध्य प्रदेश के सतना जिला के रेलवे पुलिस जीरपी थाना प्रभारी ने किया तिरंगा का अपमान। फोटो में आप साफ़ देख सकते हैं कैसे थाना प्रभारी ने तिरंगा को अपने पैर के पास झुकाएं है।

12/08/2022

शिवपुरी पुलिस ,प्रशासन द्वारा आइटीबीपी, एसएएफ , वन विभाग, लायंस क्लब वकील ,स्काउट एंड गाइड, ऑटो यूनियन एवं आमजन के साथ निकाली विशाल रैली

देशभर में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इस महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिए आज शिवपुरी पुलिस ,प्रशासन ,आइटीबीपी, सीआरपीएफ, वन विभाग जनप्रतिनिधि, लायंस क्लब ,स्काउट एंड गाइड, एन एस एस ,ऑटो यूनियन एवं आमजन आदि के द्वारा संयुक्त रुप से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा हवाई पट्टी से की गई, रैली हवाई पट्टी से शुरू होकर आईटीआई तिराहा, गुना नाका, पोहरी चौराहा ,रेलवे स्टेशन होते हुए बस स्टैंड ,पोहरी चौराहा ,ग्वालियर नाका ,माधव चौक ,राजेश्वरी रोड ,अग्रसेन चौराहा होते हुए पोलो ग्राउंड पर समाप्त हुई उक्त रैली में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया इसमें 700 से अधिक मोटरसाइकिल एवं 60 से अधिक चार पहिया वाहनों शामिल हुए रैली में सभी लोग अपने वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाए हुए थे ।इस रैली का शिवपुरी शहर के आम नागरिकों द्वारा जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया, रैली के दौरान माइक से लोगों से आव्हान किया गया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं एवं हर व्यक्ति अपने घर दुकान प्रतिष्ठान कार्यालय आदि में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा अवश्य लगाए

12/08/2022

लांजी की सरजमीं पर विशाल तिरंगा रैली, प्रशासनिक अमला, कर्मचारी संघ, नगर पालिका, पंचायत, कोटवार संघ, भाजपा सभी शामिल

अब तो मानो देश का झंडा उल्टा पकड़ने का चलन शुरू हो गयायें तस्बीर बिरखड़ी गोहद जिला भिण्ड की हैं सूत्रों से पता चला हैं बिर...
12/08/2022

अब तो मानो देश का झंडा उल्टा पकड़ने का चलन शुरू हो गया

यें तस्बीर बिरखड़ी गोहद जिला भिण्ड की हैं सूत्रों से पता चला हैं बिरखड़ी में जो स्व सहायता समूह चल रहा हैं अध्यक्ष पति हैं यें

11/08/2022

ग्वालियर-
थाना हजीरा अंतर्गत यादव धर्मकांटे के पास एक युवक के ऊपर फायर करने की सूचना, हजीरा थाना पुलिस जांच में जुटी..

रक्षाबंधन पर बहन नहीं  बांध सकेंगी राखी ग्वालियर जेल में
11/08/2022

रक्षाबंधन पर बहन नहीं बांध सकेंगी राखी ग्वालियर जेल में

10/08/2022

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात UP पुलिस के सिपाही मनोज कुमार ने रो रो कर खाने की बदहाली को बताया।

मनोज ने कहा कि 12-12 घंटे काम करने के बाद ऐसा खाना मिलता है जिसे हम खा नहीं सकते।

मुख्यमंत्री के गृहजिले में आदिवासियों पर गोली चलना शर्मनाक, शिवराज तुरन्त इस्तीफा दें : डाक्टर गोविन्द सिंहभोपाल। मध्य प...
10/08/2022

मुख्यमंत्री के गृहजिले में आदिवासियों पर गोली चलना शर्मनाक, शिवराज तुरन्त इस्तीफा दें : डाक्टर गोविन्द सिंह
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृहजिले विदिशा के थाना लटेरी में 25 वर्ष के युवा आदिवासी युवक की मौत की घटना पर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। साथ ही कहा कि इस घटना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के झूठे आदिवासी प्रेम को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल वोट की सियासत करते रहे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में एक के बाद एक आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृहजिले में ग्रामीण आदिवासियों को शिवराज सरकार के हुक्मरानों के निर्देश पर उस समय गोलियां चलबाई गई, जब गरीब आदिवासी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए जंगल में लकड़ियां बीनने गए हुए थे। उसी समय इन आदिवासियों को लकड़ी तस्कर बताते हुए बर्बरता के साथ गोलियां बरसाई गईं। उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय घटित हुई, जब प्रदेश में शिवराज सरकार वोट की सियासत के लिए विश्व आदिवासी दिवस मनाने का ढ़ोंग कर रही थी। इस घटना में 25 वर्ष के युवा आदिवासी चैनसिंह की मौत हुई और भगवान सिंह, महेंद्र सिंह तथा रोड सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविन्द सिंह ने घटना के दोषी सभी अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तुरन्त गिरफ्तारी की मांग करते हुए पीड़ित परिवारों को अविलम्ब आर्थिक इमदाद पहुंचाने तथा परिवार के सदस्य को नौकरी देने की बात कही है।

10/08/2022

पेट्रोल पंपों पर चकमा देकर हजारों रुपए का डीजल पेट्रोल ले जाने वाले गैंग का पर्दाफास...

ग्वालियर में पिछले कई दिनों से विभिन्न पेट्रोल पंपों से यह शिकायत आ रही थी कि कुछ अनजान नवयुवक आते हैं और अपनी गाड़ी और केनो में 40-50 हज़ार का डीजल पेट्रोल लेते हैं और सेल्समेन को बातों में उलझाके बिना पैसे देकर चले जाते हैं ग्वालियर में अभी तक इस तरह की 5 FIR हो चुकी है आज दो आरोपी भी पकड़े गए हैं जिन्होंने 9 घटनाएं स्वीकार की है एवं एक scorpio इनसे ज़प्त हुई है तथा एक कट्टा एवं डीजल की खाली केने प्राप्त हुई है l

भिण्ड।जिले में निर्वाचित नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की सूची।
10/08/2022

भिण्ड।जिले में निर्वाचित नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष की सूची।

गुना। चुनाव परिणाम पर कांग्रेस ने की आपत्ति दर्ज
10/08/2022

गुना। चुनाव परिणाम पर कांग्रेस ने की आपत्ति दर्ज

10/08/2022

ग्वालियर महापौर शोभा सिकरवार ने एम आई सी के 5 सदस्यों की नियुक्तियों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की नंबर 1 अवधेश सिंह कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग नंबर दो नाथूराम ठेकेदार सामान्य प्रशासन विभाग नंबर 3 सुनीता अरुण कुशवाहा लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग नम्बर 4 सुरेश सिंह सोलंकी राजस्व विभाग नंबर 5 आशा सुरेंद्र सिंह चौहान जल कार्य तथा सीवरेज विभाग इन 5 लोगों की एमआईसी नियुक्तियां हुई

Address

GS Plaza Surya Mandir Road Gole Ka Mandir
Gwalior
474005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pushpanjali Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pushpanjali Today:

Videos

Share


Other Gwalior media companies

Show All