आप सभी देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जय श्री राम
.
.
.
.
#newsofmadhyabharat
पीएम मोदी ने चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा, 70 साल बाद भारत की धरती पर चीतों ने रखा कदम
Noida
नोएडा स्थित ट्विन टावर आखिरकार चंद सेकंड के अंदर जमींदोज हो गया. 13 साल में बनाई गई ये इमारत अनुमान के मुताबिक करीब 9 से 10 सेकंड के समय में गिर गई. बिल्डिंग गिरते ही चारों ओर मलबे का धुआं ही धुआं देखने को मिला. जब ट्विन टावर को गिराया गया तो यहां मौजूद लोगों को एक तेज धमाका सुनाई दिया
.
.
.
.
Jai Shree Krishna
आप सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां 🙏🏻💐🎂❤️
।। जय श्री कृष्णा ।।
Amarnath yatra
Breaking News
अमरनाथ गुफा के पास गुफा और काली माता मंदिर के बीच बादल फटा। गुफा के पास ही 10-12 हजार श्रद्धालु मौजूद हैं अमरनाथ गुफा से 2 किमी. दूर बादल फटा, कई टेंट बहे।अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोकी गयी।
ITBP की टीम राहत बचाव में जुटी
13 लोगो की मारे जाने की खबर
Accident
मध्य प्रदेश, ग्वालियर शहर नई सड़क स्थित बेकाबू Mahindra XUV ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मारते हुए खड़ी गाड़ी को टक्कर मारी। बाइक सवार महिला एवं पुरुष को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया। गाड़ी संचालक एवं उसके साथ बैठी सवारियां मौके पर फरार हो गए। Mahindra XUV शिवपुरी की बताई जा रही है
#Gwalior #GwaliorNews
This is PURE GOLD❤️❤️
नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगें बहुत तेज़ दौड़ता नज़र आया
मैंने सोचा
किसी परेशानी में होगा , लिफ़्ट देनी चाहिए
बार बार लिफ़्ट का ऑफ़र किया पर इसने मना कर दिया
वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा ❤️😊
Video captured by award winning filmmaker Vinod Kapri
News of Madhya Bharat
रुस यूक्रेन के युद्ध के बीच केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुचे बुखारेस्ट वहां उन्होंने भारतीयों से मिलकर उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर आश्वस्त किया , कहा कि चिंता मत करो, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आपकी सुरक्षित घर वापसी के लिए आया हूँ। @jyotiradityascindia
Jammu
देश के पर्वतीय इलाकों में आजकल भारी बर्फ़बारी देखने को मिल रही है. जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी धाम भी बर्फ की चादर में ढक गया है. बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई है
Gwalior
2 किलोमीटर लंबा पथ संचलन वीरांगना की सामाधि से GYMC तक सड़क पर घोष वादन करते निकाला पथ संचलन, राम मंदिर की झांकी रही आकर्षक, गजब का दिखा अनुशासन
ग्वालियर में शुरू हुए चार दिवसीय स्वर साधक संगम शिविर में दूसरे दिन घोष वादकों का पथ संचलन खास रहा। 550 घोष वादक वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि से पथ संचलन में अपने वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन करते हुए GYMC तक गए। इस दौरान पूरे शहर में उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वर साधक संगम शिविर के लिए पूरा शहर भगवामय हो गया है। शिविर में शामिल होने के लिए RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत भी शुक्रवार शाम 7.55 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से ग्वालियर आएंगे। उन्हें Z प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है इसलिए शहर में स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक कारकेड भी निकाला गया। सुरक्षा के सभी इंतजामों को फाइनल टच दे दिया गया है। पुलिस चौराहों से लेकर हाइवे तक अलर्ट है।
.
.
.
.
.
News of Madhya Bharat
मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्ग-उधमपुर ट्रेन की बोगी में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि ट्रेन वैष्णोदेवी से लौट रही थी। हालांकि घटना में जनहानि होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के करीब 4 एसी कोचों में दोपहर तीन बजे के करीब हेतमपुर के पास आग लग गई। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। हालांकि जल्दी ही इन कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। चारों डिब्बों से लपटें निकलने लगीं। साथ ही, आग बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है। मौके पर पुलिस, प्रशासन समेत रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं। शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही ह
Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में कोविड से जुड़े प्रतिबंध समाप्त करने के निर्देश, आयोजनों पर अब कोई रोक नहीं
शादी में मेहमानों की लिमिट खत्म, 100% क्षमता से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज; नाइट कर्फ्यू भी आज रात से हटा।
सरकार ने ये छूट दी, नियमों का पालन भी जरूरी रहेगा।
✅सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे।
✅चल समारोह निकल सकेंगे। विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे।
✅रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू अब नहीं लगेगा।
सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे।
✅स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।
✅मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज लगी हों।
✅हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं और समस्