Yeh hai mera gurugram

Yeh hai mera gurugram We will show you the actual picture of Gurugram through our page.If you are facing any issues,inboxus

"माँ का नाम लिखने वाले की झोलियाँ खुशी से भरेंगी आज"🚩🚩🚩🚩🚩🚩 जय माता दी 🚩🚩🚩🚩🚩🚩माँ आदिशक्ति शीतला माता मंदिर गुरुग्राम, पाण...
24/12/2024

"माँ का नाम लिखने वाले की झोलियाँ खुशी से भरेंगी आज"
🚩🚩🚩🚩🚩🚩 जय माता दी 🚩🚩🚩🚩🚩🚩
माँ आदिशक्ति शीतला माता मंदिर गुरुग्राम, पाण्डव कालीन सिद्धपीठ, 24 दिसम्बर 2024, मंगलवार, विक्रम संवत 2081 के दर्शन 🚩☘️🌹💐🌹🌻🌹💐🌹☘️🌹☘️🚩
माँ आदिशक्ति राजराजेश्वरी शीतला का आशीर्वाद सदेव सब पर बना रहे 🚩☘️🌹💐🌹🌻🌹💐🌹☘️🌹🌻🚩

AAnand Soni
https://chat.whatsapp.com/Ckno5Cr6P03Kmm1wAUIV4L

24/12/2024

नूह : एक व्यक्ति को फर्जी पुलिस और सेना अधिकारी के रूप में गिरफ्तार किया गया..
सोशल मीडिया पर फर्जी पुलिस और सेना अधिकारियों के नाम से लोगों से ठगी करता था।

24/12/2024

दो चौराहों पर अंडरपास, 8 सड़कें होंगी चौड़ी, कुछ ऐसी है गुरुग्राम शहर मेट्रो रुट की योजना. मेट्रो मार्ग में आ रहे मुख्य चौक चौराहो पर ना केवल अंडरपास बनाने की सलाह दी जा रही है बल्कि इस मेट्रो मार्ग में आने वाली 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढाने के लिए भी कहा जा रहा है

24/12/2024

हर साल एक ही खबर को दोहरा देते है..इंप्लिमेंट कुछ होता नही..
साइबर सिटी में स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे..
गुरुग्राम में यातायात जाम की समस्या को हल करने के लिए एक स्मार्ट पहल की शुरुआत की गई है।

'शव से यौन संबंध पर सजा का प्रावधान नहीं, आरोपी बरी'छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि मौजूदा भारत...
24/12/2024

'शव से यौन संबंध पर सजा का प्रावधान नहीं, आरोपी बरी'

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि मौजूदा भारतीय कानून में शव के साथ दुष्कर्म को अपराध की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है. इसलिए, इस आधार पर किसी को सजा नहीं दी जा सकती है. मामला गरियाबंद जिले की नौ वर्षीय एक बच्ची की हत्था और दुष्कर्म से जुड़ा है. उसकी मां ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. ट्रायल कोर्ट ने मुख्य आरोपी नितिन को हत्या और अन्य अपराधों में उम्रकैद की सजा दी है, जबकि सह आरोपी नीलकंठ नागेश को साक्ष्य मिटाने के आरोप में सात साल की सजा सुनाई है. लेकिन शव के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी को बरी करने के फैसले को बरकरार रखा और मृत बच्ची की मां कि याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय कानून में शव से यौन संबंध पर सजा का कोई प्रावधान नहीं है.

| |

जीत का बाद यहां के विधायक , मंत्री बने राव नरबीर का क्षेत्र... धर्म कॉलोनी का कामधेनु चौक रोड। क्या जीत के बाद सबके नकाब...
24/12/2024

जीत का बाद यहां के विधायक , मंत्री बने राव नरबीर का क्षेत्र... धर्म कॉलोनी का कामधेनु चौक रोड।
क्या जीत के बाद सबके नकाब उतर जाते है?
विकसित भारत ऐसे हालातों के साथ सिर्फ सोशल मीडिया पर बनेगा क्या ?????
सूत्र सुदर्शन झा

24/12/2024

खेल तो चल रहा है, बस आँखे मूंद रखी है अधिकारियों ने...स्थानीय निवासियों ने डिपो होल्डरों के खिलाफ शिकायत दर्ज की..
गुरुग्राम में कुछ राशन डिपो होल्डरों पर आरोप है कि वे लाभार्थियों को कम राशन वितरित कर रहे हैं।

 झज्जर के एम्स तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना पर   काम कर रहा।मेट्रो के दो विकल्प पर सर्वे करने की जिम्मेदारी राइट्स...
24/12/2024


झज्जर के एम्स तक मेट्रो का विस्तार करने की योजना पर काम कर रहा।
मेट्रो के दो विकल्प पर सर्वे करने की जिम्मेदारी राइट्स को सौंपी गई है।
दिल्ली से ढांसा मेट्रो स्टेशन या ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो के सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏 #गुरुग्राम पुलिस ने पैसों से भरा पर्स असल मालिक को लौटाया।रात्रिगश्त के समय राईडर 94 को एक पर्स...
24/12/2024

👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏👍🏻🙏
#गुरुग्राम पुलिस ने पैसों से भरा पर्स असल मालिक को लौटाया।
रात्रिगश्त के समय राईडर 94 को एक पर्स सड़क पर गिरा मिला। जिसमें 3ATM, I'ds व पैसे थे। राईडर-94 पर तैनात सि. रिंकू व SPO जसवंत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स के मालिक प्रवीण के निवास स्थान जाकर पर्स उन्हें वापस लौटाया।

 मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने कन्हई चौक के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी पकड़ी। GMDA ने एक गैरसरकारी संस्था की मदद से इस चौक का सौ...
24/12/2024


मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने कन्हई चौक के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी पकड़ी। GMDA ने एक गैरसरकारी संस्था की मदद से इस चौक का सौंदर्यीकरण करीब 2 करोड़ से किया था।
जांच में सीमेंट के कम कट्टों का इस्तेमाल होना पाया गया।

24/12/2024

हरियाणा में ठंड बढ़ी, हिसार रहा सबसे ठंडा
जहां न्यूनतम तापमान एक दिन पहले की तुलना में करीब 4 डिग्री गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

अच्छा है, देर से ही सही, याद तो आया...
24/12/2024

अच्छा है, देर से ही सही, याद तो आया...

ये है सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की। सीमा मेट्रिमोनियल साइट पर अमीर लोगों को तलाशती। उनसे शादी करती, फिर गंभीर आरोप लगाकर पैस...
24/12/2024

ये है सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की। सीमा मेट्रिमोनियल साइट पर अमीर लोगों को तलाशती। उनसे शादी करती, फिर गंभीर आरोप लगाकर पैसा ऐंठकर रफूचक्कर हो जाती थी।
सीमा ने आगरा के व्यापारी से 75 लाख, #गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 लाख, जयपुर के ज्वेलर से 30 लाख रुपए ऐंठे।
📍जयपुर

THE SIGNAGE STUDIO ✌️ अगर बनवाने है अच्छे और बढ़िया  #ग्लो_साइन_बोर्ड, कम दाम और एक नम्बर की क्वालिटी वाले तो   है न।  #ग...
24/12/2024

THE SIGNAGE STUDIO ✌️
अगर बनवाने है अच्छे और बढ़िया #ग्लो_साइन_बोर्ड, कम दाम और एक नम्बर की क्वालिटी वाले तो है न।
#गुरुग्राम में लगभग 60 प्रतिशत ग्लो साइन बोर्ड हमारे ही कंपनी के है, ये सब इसीलिये संभव हो पाया क्योंकि हमारी क्वालिटी को बीट करना संभव नही और दाम हमारे मार्किट से बेहद कम है। किसी भी तरह के बोर्ड हो, एक बार हमें जरूर याद करियेगा, हम सेवा में सदैव तत्तपर मिलेंगे।
शर्मा जी - 9911308336, 9891710707
Akki Sharma Thesignagestudio

24/12/2024
पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ॥
24/12/2024

पवन तनय बल पवन समाना,
बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ॥

पैसे एडवांस ले कर समान न भेजने वालो का पर्दाफाश, सतर्क रहे...पेज के एक मेंबर के साथ हुई धोखाधड़ी....
23/12/2024

पैसे एडवांस ले कर समान न भेजने वालो का पर्दाफाश, सतर्क रहे...
पेज के एक मेंबर के साथ हुई धोखाधड़ी....

Address

1508 Dlf Phase, 4
Gurugram
122002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yeh hai mera gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share