दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल जी का 90 की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार
डायरेक्टर श्याम बेनेगल का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया. वो 90 साल के थे. उन्होंने जुबैदा, अंकुर जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. उनकी बेटी पिया बेनेगल ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि एक दिन ऐसा होना तय था. खबर है कि उन्होंने 23 दिसंबर को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली. हाल ही में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
पता नो, किसकी नज़र लाग गई....
सभी के आंखों में आंसू, दिल में दर्द, मन में उदासी और ज़हन में बेचैनी भरते हुए आज एक प्रेम कहानी ख़त्म हो गई😢
यह कहानी थी नेपाल के विवेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की,
स्कूल टाइम से ही दोनों में प्यार हुआ, 6 साल प्यार चलने के बाद 2020 में शादी कर ली, दोनों ही बहुत खुश थे,
विवेक पंगेनी ने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में PHD के लिए दाखिला ले लिया मगर 2022 में पता चला कि विवेक को ब्रेन ट्यूमर है, यह तो मात्र कहानी थी मगर यहां से प्रेम कहानी शुरू हुई,
श्रीजना ने विवेक को कैंसर के बाद संभाला, श्रीजना ने विवेक की बीमारी से लड़ने में विवेक का जो साथ दिया वो अभूतपूर्व था,
श्रीजना यह सब सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के साथ शेयर करती रहती थीं, एक पत्नी का जो कर्तव्य श्रीजना ने निभाया यह तब तब याद किया जायेगा जब कहीं प्रेम की बात चला करेगी,
विवेक पंगेनी श्रीजना सुबेदी को हमेशा के लिए छोड़कर चले
जनता की चिंता नही, ठेकेदारो को अक्ल नही, प्रशासन ने आँखे मूंद रखी है.
ये क्या तरीका है काम करने का????
9818470470....
Leaders in real estate industry....
Serving from 2001 in town...
Genuine and transparent deals expert...
दोनों लड़कियां कन्नौज की हैं.. शादी कर रही हैं.. बहुत एडवांस शहर नहीं है कन्नौज.. बावजूद इसके वहां की लड़कियों की सोच काफी एडवांस है. अब सुनिए प्यार की ये अनोखी दास्तान कैसे शुरू हुई..
कन्नौज के सरायमीर में रहने वाले सराफा कारोबारी की बेटी करीब 4 साल पहले एक ज्वेलरी शॉप गई थी.. वहां उसकी मुलाकात ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक लड़की से हुई. ये छोटी सी मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई. सर्राफा कारोबारी की बेटी बचपन से ही लड़कों की तरह रह रही है. पैंट शर्ट पहनना.. छोटे-छोटे बाल रखना.. लड़कों के साथ घूमना फिरना.. ब्यूटी पार्लर संचालिका से शादी करने के लिए उसने 7 लाख रुपए खर्च करके जेंडर चेंज कराया.. उसे 3 ऑपरेशन कराने पड़े.. अपना नाम भी बदल लिया.. अब वो पूरी तरह से लड़का बन गई है. बीते दिनों दोनों ने सात फेरे ले लिए. धूमधाम से दोनों की शादी हुई.. परिवार और समाज के लोगों ने दिल से इस शा
सोहना रोड पर आज फिर से पूरा जाम.... रोज़ का ड्रामा... कोई देखने, संभालने वाला नही...
नोएडा अथॉरिटी में एक बुजुर्ग दंपति फाइल पास कराने के लिए भटक रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।
CEO ने ये देख सभी कर्मचारियों को 30 मिनट तक खड़े होकर काम करने की सजा सुनाई !!
वैसे तो सज़ा पुरे दिन खड़े रख कर और एक दिन की सेलेरी काटने पर होनी चाहिए थी मगर इसी से ही सीख ले ले तो भी बड़ी बात होगी... M