Trif Today News
Live coverage: भूपेंद्र हुड्डा दशहरा ग्राउंड,यमुनानगर विधानसभा चुनाव प्रचार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंचे,.. रिपोर्टर अशोक लांबा
Trif Today News . यमुनानगर, आजाद नगर चौंक पर विधानसभा भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार एवं भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) जी का विधानसभा यमुनानगर आगमन भाजपा प्रत्याशी घनश्याम दास व भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ ) को देखने के लिए काफी लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। ओर पूर्व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगो से अपील करी की आने वाली 5 तारीख को कमल के फूल का बटन दबाकर विधानसभा प्रत्याशी घनश्याम दास अरोड़ा को विजय बनाए और हरियाणा में पुण्य एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएं।... रिपोर्टर अशोक लांबा
आजाद नगर,गली नंबर 4, यमुना की पटरी पर भोला व उसकी मण्डली के नेतृत्व मे विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी के चुनाव प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी रमन त्यागी के बेटे अभिषेक त्यागी ने जनता को संबोधित किया। ओर लोगो को कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताया।ओर जनता की समस्याओं को कांग्रेस सरकार बनने के बाद निवारण करने को भी कहा ओर जनता से अपील करी कि आने वाली 5 अक्टूबर 2024 को कांग्रेस को वोट डालकर कांग्रेस की सरकार बनाए।अभिषेक त्यागी को चुनाव प्रचार कार्यक्रम में भारी जनसैलाब देखने को मिला।... रिपोर्टर अशोक लांबा
यमुना नगर वार्ड नं 9, शास्त्री कालोनी में सरदार परमजीत सिंह बब्बू व उनकी टीम के द्वारा इनैलो,बसपा का जनसभा कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से इनैलो,बसपा गठबधन प्रत्याशी दिलबाग सिंह ने जनता को संबोधित किया। ओर जनता को अपनी सरकार की नीतियों के बारे में बताया। ओर जनता से अपील की,कि आने वाली 5 अक्टूबर को ऐनक का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं। ओर इस चुनाव प्रचार कार्यक्रम में इनैलो, बसपा प्रत्याशी दिलबाग सिंह को लड्डुओं से भी तोला गया। इस मौके पर इनैलो, बसपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।.... रिपोर्टर अशोक लांबा
N H M कर्मचारी (यमुना नगर) ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षा मंत्री चौo कंवरपाल गुर्जर जी के निवास स्थान पर, जहां पुलिस ने उन्हें पहले ही अग्रसेन चौक पर बेरी गेट लगाकर रोक दिया गया... रिपोर्टर अशोक लांबा
TRIF TODAY NEWS. श्री महादेव सेवा समिति (रजि.) यमुनानगर की ओर से 9वाॅ विशाल शिव कावड़ भंडारा, बुधवार 24 जुलाई 2024 से भोलेनाथ की इच्छा तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 30 जुलाई 2024 को पंजाबी कलाकार मास्टर सलीम जी पहुंच रहे हैं। जो की शिव महिमा का गुणगान करेंगे, आप सभी भक्तजन इस आयोजन में सादर आमंत्रित है और भोले नाथ जी के चरणों में हाजिरी लगाने अवश्य पहुंचे और भोलेनाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
स्थान:शाहजहांपुर,जिला सरसावा, यूपी, हरियाणा बॉर्डर।
सेवाकर्ता: तनु, मनु ,मोदा,विक्की पंडित, टिंकू पाहवा...आदि
रिपोर्ट:अशोक कुमार लांबा
आज दिनांक 18/5/2024 को फर्क पुर यमुनानगर में सरदार परमजीत सिंह बब्बू जी व सरदार हरकीरत सिंह खुराना जी अपनी टीम के साथ डोर टू डोर लोगों से ऐनक का बटन दबाने की अपील करते हुए व इंडियन नेशनल लोकदल कुरूक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र के प्रत्याशी चौo अभय सिंह चौटाला जी को भारी मतों से विजय बनाएं। इस मौके पर सरदार सतनाम सिंह बब्बू जी, सरदार हरकीरत सिंह खुराना जी,उज्जवल ठाकुर, अमरजीत, देवेंदर, अशोक,अमरजीत मंडेबर आदि लोग वोट की अपील करते नजर आए.... रिपोर्टर अशोक लांबा
TRIF Today News: यमुनानगर मीरा मार्केट में दुकानदारों ने किस तरह जगह पर अतिक्रमण किया हुआ है और वहां पर आने जाने वालों लोगों को किस तरह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो मीरा मार्केट का रास्ता 15 फुट का है उसमें सिर्फ 5 फीट की ही जगह छोड़ी हुई है बाकी सारे रास्ते पर अतिक्रमण करा हुआ है अगर इन दुकानदारों का बस चले तो यह भी रास्ता ना छोड़े। आप देख सकते हैं कि किस तरह से दो मोटरसाइकिले इतनी मुश्किल से निकल रही है और सबसे ज्यादा महिलाओं को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रास्ते का अतिक्रमण होने की वजह से, क्योंकि महिलाएं ही मीरा मार्केट में सबसे ज्यादा खरीदारी करने आती है। नगर निगम यमुनानगर के अधिकारियों व प्रशासन को मीरा मार्केट में जाकर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाना चाहिए। जिससे कि आने जाने वाले पब्लिक को कोई परेशानी ना हो। रिपोर्टर अशोक लांबा
TRIF Today News: वार्ड नंबर 14, पुराना हमीदा बाल्मीकि बस्ती मैं लोगों के घरों में घुसा 3- 4फुट तक पानी लोगो का हुआ बुरा हाल,करना पड़ा भारी दिक्कतों का सामना। समाजसेवी प्रशांत शर्मा व सोनू पंडित जी ने बताया कि रात को भारी बारिश होने व पानी की निकासी न होने की वजह से वार्ड नंबर 14 पुराना हमीदा बाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में तीन से चार फीट तक पानी घुसा और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। और बताया कि रात से अब तक उनके घरों में खाने के लिए चूल्हा भी नहीं जला क्योंकि घर में पानी घुसने की वजह से रसोई का सारा सामान पानी में डूब गया था जिसकी वजह से वहां के लोगों को भूखा व भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर समाज सेवी प्रशांत शर्मा व सोनू पंडित जी ने लोगों का हाल जाना और प्रशासन से अपील करी कि जल्द से जल्द इनकी समस्या का निवारण किया जाए। रिपोर्टर: अशोक लांबा
जिले में आई फ्लू से मचा हाहाकार ।।
स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे हो रहे इसका शिकार ।।
एक दूसरे को छूने से या एक दूसरे का सामान छूने से फलता-फूलता है यह रोग।
सिविल अस्पताल में नहीं हो रही सोशल डिसटेनसिग की पालना ।
किसी भी अस्तपताल में रोग में प्रयोग होने वाले मुख्य एंटीबायोटिक आई ड्रॉप हैं ही नहीं।।
मरीजों को बाहर से लेने पड़ रहे।
अभिभावक भी ध्यान दे यदि बच्चा बार बार आँख को मल रहा है और उसकी आँख लाल हो रही है या आँखों से पानी बह रहा है तो बिना देर किये आखोँ के डाक्टर ही को दिखाएँ।
2.धूप और धूल से रोगी को दूर रखें ।
3.बाहर खेलने और मोबाइल, टी वी देखने से रोकना जरूरी ताकि आखों से पानी कम से कम बहे।
रोगी बच्चे को कम से कम तीन दिन तक स्कूल मत भेजिए ताकि रोग फैले नहींं।
निवेदक संदीप गांधी अभिवावक सेवा मंच यमुनानगर हरियाणा , रिपोर्टर सत्यम नागपाल
प्रेस विज्ञप्ति
आज आम आदमी पार्टी यमुनानगर की टीम ने यमुनानगर में एक नया कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर के प्रत्येक वार्ड में हर मोहल्ले में जन समस्याओं को लेकर " जन-जन की बात,जन के साथ" कैम्प शुरू करने जा रहे हैं, लोकसभा अम्बाला उपाध्यक्ष सुशील जैन ने बताया कि यमुनानगर जिला में नगर निगम चुनाव के अंतर्गत आते हर प्रत्येक वाली की हर गली मोहल्ले में कैंप लगाएंगे, जिसमें जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी,और सरकारी विभागों में काम करवाने के लिए जनता की मदद करेगी, कुलविंदर राणा ने कहा कि यमुनानगर में 22 वार्ड हैं,निगम में हर वार्ड में आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती के साथ संघर्ष कर रही है। दलीप दड़वा वरिष्ठ संयुक्त सचिव ने कहा कि हरियाणा में 22 में से 16 जिले स्मेक,चिट्टा व नशे की गिरफ्त में है,नशे की वजह से युवा बर्बाद हो रहे हैं, दलीप दड़वा ने बताया कि