MEWAT A DREAM

MEWAT A DREAM जिंदगी में कुछ नेक काम
ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा
गवाह ना हो..
(3)

15/06/2024

15/06/2024
15/06/2024

देखो आगे तुम,
पीछे क्या रखा है,
पछताने के लिए खुद में,
और क्या बचा रखा है।

क्यूँ डरते हो आगे बढ़ने से,
क्या गिर जाने के डर से,
या भयभीत हो तुम,
दुनिया से लड़ने से।

तुम खुद में एक मिसाल हो,
न डर के आगे बढ़ पाओगे ,
बस खुद पर रखो विश्वास,
आगे बढ़ते जाओगे।

14/06/2024

भारत कहो या इसको हिंदुस्तान,
इसमे बसती है हम सब जान,
हमारे भारत में सब रहते हैं मिलजुलकर,
इसमे बहता है नदियों का स्वर,

अनेकता में एकता ही हमारे भारत की शान है,
इसी कारण ये हमारे भारत वासियों की जान है,
कई प्रकार के धर्मो से ये विद्यमान हैं,
संस्कार और संस्कृति ही भारत की पहचान हैं,

नफ़रत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते हैं,
ये वो देश है जिसे हिंदुस्तान कहते हैं,
भगवान को यहां वृक्ष और
नदियों में पूजा जाता,
यही कारण है की हमारा
भारत देश महान कहलाता है,

गंगा, यमुना, नर्मदा, नदियां इसका श्रृंगार है,
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाईयों का प्रेम यहां बेशुमार है,
इतिहास, काला, संस्कृति से भारत भरपूर है,
धर्म स्थलो और भवनो के लिए ये मशहूर है,

भारत जैसा देश नहीं इस जहान में,
सुदृढ़ प्रेम है यहां के देशवासियों में,
यहाँ सब को गले लगाया जाता है,
तभी तो भारत देश महान कहलाता है,

14/06/2024

एक पेड़ ही हे जो सभी
प्राणियों को छाँव देता हे और
एक परिवार ही हे जो घर के
सभी लोगो को आधार देता हे

14/06/2024

आपको पता हैं प्रेम अँधा क्यों होता हैं?
क्योकि आपकी “माँ” ने आपका चेहरा
देखने से पहले आपसे प्रेम करना शुरू
कर दिया था…

14/06/2024

माँ-बाप का दिल जीत लो,
कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत
कर भी हार जाओगे…

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।एक लाख फोलवार होने पर भाई को दिल की गहराईयो से ब...
14/06/2024

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

एक लाख फोलवार होने पर भाई को दिल की गहराईयो
से बधाई ❤️❤️❤️❤️❤️💓🌹
Mewat Ki Tukbandi

14/06/2024

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।
मुट्ठी उसकी खाली हर एक बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

14/06/2024

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, बार बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

14/06/2024

ना खड़ा तू देख गलत को
अब तो तू बवाल कर

चुप क्यों है तू
ना तो अपनी आवाज दबा
अब तो तू सवाल कर

ना मिले जवाब
तो खुद जवाब तलाश कर

क्यों दफन है सीने में तेरे आग
आज आग को भी
तू जलाकर राख कर

कमियों को ना गिन तू
ना उसका तू मलाल कर

कुछ तो अच्छा ढूंढ ले
ना मन को तू उदास कर
जो भी पास है तेरे
तू उससे ही कमाल कर

तू उठ कुछ करके दिखा
ना खुद को तू बेकार कर

खुद मिसाल बनकर
जग में तू प्रकाश कर
सोचता है क्या तू
तू वक्त ना खराब कर

जिंदगी जो है तो
जी के उसका नाम कर
रास्ते जो ना मिले
तो खुद की राह निर्माण कर

काल के कपाल पर
करके तांडव तू दिखा
दरिया जो दिखे आग का
प्रचंड अग्नि बन कर
तू उसे भी पार कर

14/06/2024

सफ़र में धूप तो होगी, जो चल सको तो चलो

सभी हैं भीड़ में, तुम भी निकल सको तो चलो

इधर-उधर कई मंजिल है, चल सको तो चलो

बने बनाये हैं साँचे, जो ढल सको तो चलो

किसी के वास्ते राहें कहाँ बदलती हैं

तुम अपने आप को खुद बदल सको तो चलो

यहाँ किसी को कोई रास्ता नहीं देता

मुझे गिराके अगर तुम संभल सको तो चलो

यही है जिंदगी कुछ ख्वाब चंद उम्मीदें

इन्हें खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो

हर एक सफ़र को है मह्फूज़ रास्तों की तलाश

हिफाज़तों की रिवायत बदल सको, तो चलो

कहीं नहीं कोई सूरज, धुआँ-धुआँ है फिज़ा

ख़ुद अपने आप से बाहर निकल सको, तो चलो.

14/06/2024

गति प्रबल पैरों में भरी फिर क्यों रहूं दर दर खड़ा

जब आज मेरे सामने है रास्ता इतना पड़ा

जब तक मंजिल न पा सकूं तब तक मुझे न विराम है

चलना हमारा काम है. कुछ कह लिया, कुछ सुन लिया

कुछ बोझ अपना बंट गया अच्छा हुआ, तुम मिल गई

कुछ रास्ता ही कट गया क्या राह में परिचय कहूं

राही हमारा नाम है चलना हमारा काम है.

जीवन अपूर्ण लिए हुए पाता कभी खोता कभी

आशा निराशा से घिरा हँसता कभी रोता कभी

गति-मति न हो अवरूद्ध इसका ध्यान आठो याम है

चलना हमारा काम है. इस विषद विश्व-प्रहार में

किसको नहीं बहना पड़ा सुख-दुःख हमारी ही तरह

किसको नहीं सहना पड़ा फिर व्यर्थ क्यों कहता फिरूं

मुझ पर विधाता वाम है चलना हमारा काम है.

मैं पूर्णता की खोज में दर-दर भटकता ही रहा

प्रत्येक पग पर कुछ न कुछ रोड़ा अटकता ही रहा

निराशा क्यों मुझे? जीवन इसी का नाम है

चलना हमारा काम है. साथ में चलते रहे

कुछ बीच ही से फिर गए गति न जीवन की रुकी

जो गिर गए सो गिर गए रहे हर दम

उसी की सफ़लता अभिराम है चलना हमारा काम है.

फ़कत यह जानता जो मिट गया वह जी गया

मूंदकर पलकें सहज दो घूंट हँसकर पी गया

सुधा-मिक्ष्रित गरल वह साकिया का जाम है चलना हमारा काम है.

14/06/2024

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।

14/06/2024

अगर बिकने पे आ जाओ
तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो
तो क़ीमत और बढ़ती है।

14/06/2024

Agon V/S Akhnaka live match

Nitin Gadkari
13/06/2024

Nitin Gadkari

क्या फायदा किसी को मदद करने का ,जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले।
13/06/2024

क्या फायदा किसी को मदद करने का ,
जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले।

Swinging beauts! 🤌🏼💥   📸 : ICC
12/06/2024

Swinging beauts! 🤌🏼💥


📸 : ICC

Mohammed Siraj with a beauty of a catch! 🫡  |   |
12/06/2024

Mohammed Siraj with a beauty of a catch! 🫡
| |

12/06/2024

लोकसभा स्पीकर पद के चुनाव की ओर केवल TDP एवं JDU ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता उत्सुकता से देख रही है। यदि भाजपा के मन में आगे जाकर कोई भी अलोकतांत्रिक कृत्य करने का इरादा नहीं है तो उन्हें स्पीकर का पद किसी सहयोगी दल को ही देना चाहिए। गठबंधन धर्म को निभाते हुए 1998 से 2004 तक श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में TDP व शिवसेना के स्पीकर एवं UPA सरकार में 2004 से 2009 तक CPI(M) के स्पीकर रहे और अच्छे से लोकसभा का प्रबंधन हुआ।

TDP और JDU को महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश एवं राजस्थान में भाजपा द्वारा किए गए सरकार गिराने के षड़यंत्रों को नहीं भूलना चाहिए। इनमें से कई राज्यों में तो स्पीकर की भूमिका के कारण ही सरकार गिरी और पार्टियां टूटीं। 2019 में TDP के 6 में से 4 राज्यसभा सांसदों भाजपा में शामिल हो गए थे और तब TDP कुछ भी नहीं कर सकी थी। अब अगर भाजपा लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखती है तो TDP और JDU को अपने सांसदों की हॉर्स ट्रेडिंग होते देखने के लिए तैयार रहना चाहिए।

RBI ला सकती है जल्द 1000 का नोट
11/06/2024

RBI ला सकती है जल्द 1000 का नोट

Address

Nuh
Gurugram
122104

Telephone

+919050232132

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEWAT A DREAM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEWAT A DREAM:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Gurugram

Show All