प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर ISRO के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए
LIVE: आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर ISRO - Indian Space Research Organization के वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए
चंद्रयान 3
साक्ष्य है कि हम कभी हार नही मानते, आशाएं टूट सकती है, मिशन अधूरे हो सकते है, किंतु हम कभी हार नही मानते, दोबारा संघर्ष कर पुनः उस मुकाम को प्राप्त करने में लग जाते है जिसके हम उत्तराधिकारी है
36 घंटों में 9बार बादल फटने, 13बार लैंडस्लाइड होने पर भी मंडी का 300साल पुराना पंचवक्त्र शिवमंदिर
पिछले 36 घंटों में 9 बार बादल फटने और 13 बार लैंडस्लाइड होने के बावजूद हिमाचल के मंडी ज़िले का ये 300 साल पुराना पंचवक्त्र शिव मंदिर जस का तस खड़ा है।
ये शिव जी का चमत्कार है या नहीं ये तो शिव जी ही जानें, लेकिन एक बात ये समझ में आई कि जब से दुनिया में प्रॉपर सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हुई और इमारतें आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग के अनुसार बनाई जाने लगीं तबसे कोई इमारत 100 साल से ज़्यादा नहीं टिकती, ज़्यादातर इमारतों सौ साल के पहले ही जर्जर और ध्वस्त हो जाती हैं, लेकिन हमारे पूर्वज जो आधुनिक सिविल इंजीनियरिंग का सी नहीं जानते थे उनकी बनाई इमारतें बड़ी से बड़ी आपदा में भी खड़ी हैं, जबकि आधुनिक इमारतें तास के पत्तों की तरह बह रही हैं।
।। हर हर महादेव ।।