संघ गीत श्रृंखला

संघ गीत श्रृंखला वीर केशव ने यह गीत गाया
राम राज्य का डंका बजाया।
हम जिए या मरे,हर बला से लडे,हमने ठाना।
हम बदल देंगे राष्ट्र उत्थान मे कार्यरत सहयोगी

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
17/08/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Jogesh Kumar, Tajinder Singh, Vansh Bhatia, Deepak Gautam, Shubham Welekar, Rajesh Kumar Pathak, Vishal Kumar, Hemant Sharma, Parmod Sharma, विजय शर्मा, Sahil Sharma, Sk Mittal, Sandeep Kumar, Vishal Trehan, Karan Singh, Sanjeev Bansal, Davinder Bawa, Paban Ghosh, Bablu Biswas, Gourav Sharma, , Pawan Kumar Garg, Sankhi Saab, Raghav Sharma, Monu Kumar, Raj Kumar, Sandeep Thakur, S R Khaira Raghuwanshi, Jagmohan Singh

What types of content are you liking so far?

03/08/2024

विश्व गुरु तव अर्चना में
विश्व गुरु तव अर्चना में भेंट अर्पण क्या करें - 2
जब कि तन-मन-धन तुम्हारे और पूजन क्या करें - (विश्व गुरु तव अर्चना में भेंट अर्पण क्या करें)

प्राची की अरुणिम छटा है यज्ञ की आभा विभा है - 2
अरुण ज्योतिर्मय ध्वजा है दीप दर्शन क्या करें -

वेद की पावन ऋचा से आज तक जो राग गून्जे - 2
वन्दना के इन स्वरों में तुच्छ वन्दन क्या करें -

राम के अवतार आये कर्ममय जीवन चढ़ाये - 2
अजिर तन तेरा चलाये और अर्चन क्या करें -

पत्र फल और पुष्प जल से भावना ले हृदय तल से - 2
प्राण के पल पल विपल से आज आराधन करें -
#श्रीगुरूदक्षिणा #समर्पण #गुरू_पुजा #भगवा_ध्वज
Ancient India पुराना भारत Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Arjun Kumar जय श्रीराम संघ गीत सनातन संस्कृति संघ गीत - Sangh Geet संघ गीत संघ दर्शन संघ गीत श्रृंखला

02/07/2024

अपने संघ में शाखा पर प्रार्थना के समय उन्नीसवीं पंक्ति में कहा जाता है !!परं वैभवं नेतुमेतत् स्वराष्ट्रम्।।
यानी कि... हे मेरे देश हम तुम्हे परम वैभव पर ले जायेंगे ।
भारत माता की जय
जय श्रीराम

12/04/2024

✔️लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ मे पथिक विश्राम कैसा✡️
#संगठन
Ancient India पुराना भारत

कोई स्वयंसेवक आज अच्छी तरह से काम कर रहा है और कल वह अपने घर बैठ जाए. यदि किसी दिन कोई स्वयंसेवक शाखा में न उपस्थित न रह...
08/04/2024

कोई स्वयंसेवक आज अच्छी तरह से काम कर रहा है और कल वह अपने घर बैठ जाए. यदि किसी दिन कोई स्वयंसेवक शाखा में न उपस्थित न रहा, तो तुरंत उसके घर पहुंचकर कह क्यों नहीं आया इस बात की जानकारी लेनी चाहिए. नहीं तो दूसरे दिन भी वह शाखा में नहीं आएगा. तीसरे दिन उसके संघ स्थान जाने में संकोच होगा. चौथे दिन उसको कुछ डर सा मालूम होगा और पांचवें दिन वह टालमटोल करने लग जायेगा. अतः किसी स्वयंसेवक को शाखा से अनुपस्थित नहीं होने देना चाहिए - डॉ. हेडगेवार जी (1935 में एक भाषण के दौरान)

31/03/2024

गीत
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना।
हम जैसे रहते हैं , तुम भी रहो ना। ।।

बहती हुई नदियां देखो , कल-कल बहती है ,
कल-कल बहती,और ,सागर में मिल जाती है।
नदिया यह कहती है , तुम भी कहो ना ,
हम जैसे बहते हैं , तुम भी बहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना। ।

पत्थर की ये मूरत देखो,पहले तो यह पत्थर थी ,
घावों को सहते सहते,कष्टों को सहते,सहते मूर्त बन गई है
मूरत यह कहती है,तुम भी कहो ना
हम जैसे सहते हैं ,तुम भी सहो ना
हम जैसे चलते हैं,तुम भी चलो ना। ।
हम जैसे रहते हैं , तुम भी रहो ना
तुम भी रहो ना।

नन्हे नन्हे दीपक देखो , जगमग – जगमग करते है ,
खुद को जलाकर ये,अंधेरा दूर करते है,
दीपक यह कहते है , तुम भी कहो ना
हम जैसे जलते हैं , तुम भी जलो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना
हम जैसे रहते हैं , तुम भी रहो ना
हम जैसे चलते हैं , तुम भी चलो ना। ।
#संगठन

30/03/2024

जय श्रीराम

23/03/2024

श्रद्धासुमन देश के शहीदों को
है नमन उनको के जिनके शौर्य को अम्रत्व देकर,
इस धरा पर शौर्य की अनमिट कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको के जिनके सामने बौना हिमालय,
इस धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं
है नमन उनको 🙏
#शहीदीदिवस #शहीदों

19/01/2024

🚩देवों को भी दुर्लभ है जो,ऐसा संघ हमारा है🚩

13/12/2023



Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra
श्रीरघुवर जी के अवधपुरी में,
प्राण प्रतिष्ठा होना है।
#निमंत्रण_को_स्वीकार_करो-
ो_अयोध्या_चलना_है।
जय बजरंगी जय हनुमान,
वन्दे मातरम् जय श्री राम ।
श्री राम जय राम जय जय राम।
वन्दे मातरम् जय श्री राम।।

इस मन्दिर को पाने हेतु,
बार बार संघर्ष हुआ।
रामभक्तों के बलिदानों से
मन्दिर बनकर खड़ा हुआ।
अब मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा-2
धूम-धाम से होना है।
निमंत्रण को स्वीकार करो,
अब सबको अयोध्या चलना है।
जय बजरंगी जय हनुमान,
वन्दे मातरम् जय श्री राम ।
श्री राम जय राम जय जय राम।
वन्दे मातरम् जय श्री राम।।

पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी को,
प्राण प्रतिष्ठा होना है,
मन्दिर में कीर्तन भजन हो,
घर-घर दिया जलाना है।
मन्दिर भव्य बनाकर हमने-2
अपना वचन निभाया है।
निमंत्रण को स्वीकार करो,
अब सबको अयोध्या चलना है।
जय बजरंगी जय हनुमान,
वन्दे मातरम् जय श्री राम ।
श्री राम जय राम जय जय राम।
वन्दे मातरम् जय श्री राम।।

गाँव-गाँव के मन्दिर मठ में,
सबको एकत्रित करना है
श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा,
जन जन को दिखलाना है,
श्री राम की प्रथम आरती-2
मिलकर सबको गाना है।
निमंत्रण को स्वीकार करो,
अब सबको अयोध्या चलना है।
जय बजरंगी जय हनुमान,
वन्दे मातरम् जय श्री राम ।
श्री राम जय राम जय जय राम।
वन्दे मातरम् जय श्री राम।।

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस की आनन्त शुभकामनाएँ और बधाई।आप दीर्घायु हों यहीं हमार...
17/09/2023

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस की आनन्त शुभकामनाएँ और बधाई।
आप दीर्घायु हों यहीं हमारी भगवान श्री गणेश जी से प्रार्थना है ।
🙏🏻🌹💐🌹🙏🏻
Narendra Modi Modi Supporter’s

Address

Gurdaspur
143533

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संघ गीत श्रृंखला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share