11/11/2024
स्वीकृत आंगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु राशि जारी
प्रत्येक भवन की लागत 11.22 लाख रूपए .
विदिशा जिले में राज्य आयोजना मद के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 95 आंगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु जिला पंचायत के द्वारा राशि जारी की गई है। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने इन आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में सोमवार को की। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना क्रमशः कुरवाई, ग्यारसपुर, नटेरन, बासौदा एक, विदिश ग्रामीण और सिरोंज में कुल 95 नवीन आंगनबाडी केन्द्र भवनो का निर्माण हेतु एक करोड़ 65 लाख नौ हजार रूपए जारी की गई है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने नवीन स्वीकृत आंगनबाडी भवनो के निर्माया कार्यो को तीन माह में पूर्ण कराए जाने के निर्देश निर्माण ऐजेन्सी आरईएस को दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत को उपरोक्त आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति का भ्रमण कर जायजा लेने ओर प्रगति से अवगत कराने हेतु कलेक्टर द्वारा अधिकृत किया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाडी भवन का निर्माण कार्य 11 लाख 22 हजार में पूर्ण कराया जाएगा। जिसकी समयावधि तीन माह नियत की गई है। जिले में परियोजनावार स्वीकृत किए गए आंगनबाडी भवनो की जानकारी इस प्रकार से है। कुरवाई में इमलिया दो, छीरखेडा एक, कुर्रयाई, ग्यारसपुर में गुनुआ चक्क, माला, सुमेरबर्री, खजूरियाखेडा, करारिया, खेरूआपडरात, नटेरन में किशनपुर, गूजरखेडी, खजूरीदास, खेजडा काशीराम, नटेरन, सिलवायखजूरी, सिरसी, नागौर दो, लवाखेडी, पाली और पहरवासा एक शामिल है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना बासौदा एक अंतर्गत हरगनाखेडी एक एवं दो, गोहची, पिपरियाजाजौन, दाउद बासौदा दो, लटेरी में छिरारी, राधौगढ, आनंदपुर एक, शेरगढ एवं बंदीपुर, विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गजारमूडरा, खमतला, दीताखेडी, खामखेडा लश्करपुर, बहलोट, तिलक, सेमरा, बोरिया, बेरखेडी बुर्जुग, लोधाखेडी, बामनखेडी एवं बधिया शामिल है। सिरोंज परियोजना के अंतर्गत राजपुर, सरवरपुर, रामपुर, ओसनियाई, उदयरामपुर, भरवास शामिल है।
#विदिशा