Ganj Basoda गंज बासौदा

Ganj Basoda गंज बासौदा मीडिया/समाचार कंपनी
(1)

Wall painting
17/11/2024

Wall painting

17/11/2024
श्रमदान से स्वच्छता का संदेश .कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले की सभी निकायों में स्वच्छता अभियान में आमजनों की सहभा...
17/11/2024

श्रमदान से स्वच्छता का संदेश .
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने जिले की सभी निकायों में स्वच्छता अभियान में आमजनों की सहभागिता पर बल देते स्वच्छता संबंधी कार्यों को अधिक से अधिक संपन्न कराने हेतु निकाय अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को भी हर रोज प्रातः है निकाय के वार्डों में भ्रमण कर साफ सफाई कार्यो का जायजा लेकर अधिक से अधिक कार्यों में सहभागिता दर्ज कराने के निर्देशों के अनुपालन में आज बासौदा एसडीएम से विजय राय के नेतृत्व में प्रातः आठ बजे से गंजबासौदा में चल रहे प्रतिभागियों के साथ स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका परिषद, ग्राम पंचायत के अमले के साथ गंज स्थित बेतवा रिपटा घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया तथा लोगों को नदियों को स्वच्छ रखने एवं गंदगी ना करने के प्रति जागरूक किया गया है।

#विदिशा
Jansampark Madhya Pradesh

“द्वेष बुद्धि को हम द्वेष से नहीं मिटा सकते, प्रेम की शक्ति ही उसे मिटा सकती है”~ आचार्य विनोबा भावे भूदान आंदोलन के प्र...
15/11/2024

“द्वेष बुद्धि को हम द्वेष से नहीं मिटा सकते, प्रेम की शक्ति ही उसे मिटा सकती है”

~ आचार्य विनोबा भावे

भूदान आंदोलन के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी एवं महात्मा गाँधी जी के अध्यात्मिक अनुयायी माने जाने वाले व भारत रत्न से सम्मानित आचार्य विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।

उन्होंने आजीवन गाँधीवादी मूल्यों का अनुसरण करते हुए सत्य, अहिंसा एवं सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किया और अपना संपूर्ण जीवन समाज के वंचित वर्गों के कल्याण व सेवा के लिए समर्पित कर दिया था।

गुरुनानक जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌼🌹🌻
15/11/2024

गुरुनानक जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌼🌹🌻

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!!!🌼🌻🌷
15/11/2024

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!!!🌼🌻🌷

शमशाबाद का नाम रोशन करने वाले भाई अमन चोकसे जी आपको बहुत बधाई और शुभकामनाएँ 💐🌻🌹
14/11/2024

शमशाबाद का नाम रोशन करने वाले भाई अमन चोकसे जी आपको बहुत बधाई और शुभकामनाएँ 💐🌻🌹

14/11/2024

की मांग लेकर धरने पर बैठे छात्रों को हटाने पहुंची पुलिस?
प्रयागराज में आंदोलन कर रहे हजारों छात्र अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. योगी सरकार और यूपी लोक सेवा आयोग छात्रों की सुनने को तैयार नहीं है . आंदोलन का आज चौथा दिन है .

14/11/2024

प्रशासन का डर खत्म, उत्तर प्रदेश के झांसी में मैडम बैठ बोलेरो में स्पेशल तेरी खातिर लायो गाने पर नृत्यांगना ने बोलेरो के बोनट पर डांस किया!

बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
14/11/2024

बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

भारत में साइबर ठगी के मामले तेज कार्यवाही करने में असफल
14/11/2024

भारत में साइबर ठगी के मामले तेज कार्यवाही करने में असफल

सुविचार
14/11/2024

सुविचार

छतरपुर : 47 लाख की 400 पेटी अवैध शराब जप्त
14/11/2024

छतरपुर : 47 लाख की 400 पेटी अवैध शराब जप्त

लार्वा सर्वे व जन-जागरूकता कार्यक्रम एक साथ जारी अब तक 25148  घरों में लार्वा सर्वे.कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्...
14/11/2024

लार्वा सर्वे व जन-जागरूकता कार्यक्रम एक साथ जारी
अब तक 25148 घरों में लार्वा सर्वे.
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग का अमला लार्वा सर्वे व जागरूकता कार्यो को अभियान के रूप में संचालित कर रहा है।

मलेरिया विभाग द्वारा अब तक 25148 घरों का लार्वा सर्वे किया जा चुका है। आज बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र विदिशा के करैयाखेड़ा, विजय नगर , हरिपुरा, चोपडा ग्राम सन ब्लाक पीपलखेडा , पीरजातपुरा ब्लाक सिरोंज में 300 घरों का लार्वा सर्वे कार्य किया गया। पांच घरों में लार्वा पाये जाने पर टीम द्वरा लार्वा विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गईं। डेंगू प्रतिबंधात्मक गतिविधि के अंतर्गत कीटनाशक दवा का छिड़काव फॉगिंग कार्य किया गया तथा डेंगू से बचाव संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से जनसमुदाय को बताया गया कि वह अपने घर एवं घर के आस-पास में पानी एकत्रित न होने दे टायर, गमले, कूलर, पानी टंकी की नित्य सफाई करे तथा मच्छरदानी का उपयोग करे व फुल अस्तीन के कपड़े पहने व मच्छर पनपने न दे। एनजीओ के माध्यम से भी श्री स्कूलध्कालेज में डेंगू से बचाव की वीडियो दिखाकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही डेंगू प्रचार वाहन के द्वारा विदिशा शहर के वार्डो में प्रचार किया जा रहा है।

आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के 71 सेम्पल लिये गये जिसमें 04 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये। जिला चिकित्सालय में 0 एवं मेडीकल कालेज में 03 मरीज भर्ती है जिनकी स्थिति सामान्य है।

#विदिशा

बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌻🌻🌻
14/11/2024

बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌻🌻🌻

स्वीकृत  आंगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु राशि जारीप्रत्येक भवन की लागत 11.22 लाख रूपए .विदिशा जिले में राज्य आयोजना मद के ...
11/11/2024

स्वीकृत आंगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु राशि जारी
प्रत्येक भवन की लागत 11.22 लाख रूपए .
विदिशा जिले में राज्य आयोजना मद के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 95 आंगनबाडी भवनो के निर्माण हेतु जिला पंचायत के द्वारा राशि जारी की गई है। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने इन आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में सोमवार को की। महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना क्रमशः कुरवाई, ग्यारसपुर, नटेरन, बासौदा एक, विदिश ग्रामीण और सिरोंज में कुल 95 नवीन आंगनबाडी केन्द्र भवनो का निर्माण हेतु एक करोड़ 65 लाख नौ हजार रूपए जारी की गई है।

कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने नवीन स्वीकृत आंगनबाडी भवनो के निर्माया कार्यो को तीन माह में पूर्ण कराए जाने के निर्देश निर्माण ऐजेन्सी आरईएस को दिए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत को उपरोक्त आंगनबाडी भवनो के निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति का भ्रमण कर जायजा लेने ओर प्रगति से अवगत कराने हेतु कलेक्टर द्वारा अधिकृत किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि प्रत्येक आंगनबाडी भवन का निर्माण कार्य 11 लाख 22 हजार में पूर्ण कराया जाएगा। जिसकी समयावधि तीन माह नियत की गई है। जिले में परियोजनावार स्वीकृत किए गए आंगनबाडी भवनो की जानकारी इस प्रकार से है। कुरवाई में इमलिया दो, छीरखेडा एक, कुर्रयाई, ग्यारसपुर में गुनुआ चक्क, माला, सुमेरबर्री, खजूरियाखेडा, करारिया, खेरूआपडरात, नटेरन में किशनपुर, गूजरखेडी, खजूरीदास, खेजडा काशीराम, नटेरन, सिलवायखजूरी, सिरसी, नागौर दो, लवाखेडी, पाली और पहरवासा एक शामिल है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना बासौदा एक अंतर्गत हरगनाखेडी एक एवं दो, गोहची, पिपरियाजाजौन, दाउद बासौदा दो, लटेरी में छिरारी, राधौगढ, आनंदपुर एक, शेरगढ एवं बंदीपुर, विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गजारमूडरा, खमतला, दीताखेडी, खामखेडा लश्करपुर, बहलोट, तिलक, सेमरा, बोरिया, बेरखेडी बुर्जुग, लोधाखेडी, बामनखेडी एवं बधिया शामिल है। सिरोंज परियोजना के अंतर्गत राजपुर, सरवरपुर, रामपुर, ओसनियाई, उदयरामपुर, भरवास शामिल है।

#विदिशा

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया .व्यवस्थाओं में कहीं चूक ना हो के निर्देश . #विदिशा समर्थन मूल्य पर जिले में ...
29/10/2024

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का जायजा लिया .
व्यवस्थाओं में कहीं चूक ना हो के निर्देश .
#विदिशा समर्थन मूल्य पर जिले में सोयाबीन उपार्जन का कार्य पचास केन्द्रो पर क्रियान्वित किया जा रहा है इन केन्द्रो पर उपार्जन नीति के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधो का कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शनिवार को भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज कुमार उपाध्याय, सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री पीएस बरोठिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह उपार्जन कार्यो के लिए नियुक्त नोडल व किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया, सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर तथा मार्कफेड के डीएमओ श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक सहित अन्य विभागो के अधिकारी तथा उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहें।

कलेक्टर श्री सिंह ने सबसे पहले विदिशा शहर में स्थित उपार्जन केन्द्र मार्केटिंग सोसायटी में इसके पश्चात ग्राम सुआखेडी, ग्राम खेजडाबर्री, हथियाखेडा, के उपार्जन केन्द्रो का भ्रमण कर जायजा लिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्रो पर जारी गाइड लाइन के अनुसार किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में जानकारी प्राप्त की और मौके पर मुआयना किया है इसके अलावा उपार्जन केन्द्र पर नमी मापने वाले (माइश्चर) यंत्र पर सोयाबीन फसल की नापजोख करने की प्रक्रिया का अपने समक्ष प्रयोग करके देखा है। उन्होंने कहा कि कितने प्रतिशत माइश्चर होने पर ही खरीदी कार्य किया जा सकेगा।

किसान एवं उपार्जन केन्द्र प्रभारी के आधार ऑथिन्टिकेशन हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस की उपलब्धता, किसानो के लिए पीने के पानी एवं जनसुविधा, किसानो हेतु हेल्प डेस्क की उपलब्धता एवं नामित कर्मचारी, उपार्जन केन्द्र पर कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र परिसर से पानी के निकासी हेतु डेªनेज की व्यवस्था, गुणवत्ता परीक्षण हेतु स्थल, किसानो को बैठने के लिए प्रतीक्षा स्थल, किसानो द्वारा लाई गई उपज की वाहनो से स्कन्ध अनलोेडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्राॅनिक तौल कांटे की व्यवस्था एवं नापतौल प्रमाणीकरण प्रमाण कर, विद्युत व्यवस्था, रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, किसान पंजीयन की जानकारी, ऑनलाइन उपार्जन हेतु इंटरनेट व्यवस्था पर गति, किसानो की जानकारी हेतु लगाए जाने वाले बैनर, उपार्जन केन्द्र पर स्कन्ध के भण्डारण व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र पर अनाज के व्यवस्थित एवं सुरक्षित रखने हेतु डनेज व्यवस्था, उपार्जन केन्द्र परिसर की बाउण्ड्रीवाल एवं प्रवेश निकास द्वार, उपार्जन केन्द्र पर स्कन्ध के गुणवत्ता परीक्षण हेतु उपकरणो की उपलब्धता, उपार्जन केन्द्र पर नान एफएक्यू स्कन्ध के अपग्रेडेशन हेतु उपकरणो के अलावा वारदानो की उपलब्धता तथा स्टेनशील एवं टैग तथा सिलाई हेतु उपयोग में लाए जाने वाले काले रंग के धागे की उपलब्धता का जायजा लेते हुए जानकारियां प्राप्त की है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि उपार्जन केन्द्रो पर आने वाले किसानो को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए किसानो को पंजीयन के आधार पर स्लाॅट बुकिंग दिवस ही तुलाई संबंधी कार्य पूर्ण हो जाए ताकि अनावश्यक रूप से विलम्बता ना हो।

कलेक्टर श्री सिंह ने सम्पूर्ण उपार्जन प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए जिन अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है वे समय पर नियत उपार्जन केन्द्रो पर पहुंचे और कहीं किसी भी प्रकार की गडबडी होने अथवा आशंका होने की संभावना हो तो अविलम्ब उपलब्ध कराएं।



CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Bhopal Commissioner

Address

Ganj Basoda
Gunj Basoda
464221

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ganj Basoda गंज बासौदा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies