Deepak Yadav khairai

Deepak Yadav khairai mera sharveshawr mera shyaam hamara sankalf hum banaye kuchh behtr..

16/11/2023

राघौगढ़ वासियो दो बाते मत जाना भूल राम का मंदिर ओर कमल का 🌷___फुल___🌷
🎪_____जय श्री राम_____🎪

15/11/2023
27/09/2023

Jay shree shyam

ॐ हं हनुमते नम:. ' अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
17/07/2023

ॐ हं हनुमते नम:. ' अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्

                                                           Created by Inflact Hashtags Generator
25/06/2023


Created by Inflact Hashtags Generator

  से संबंधित अपडेट पाने के लिए कृपया ग्रुप को एक्सेप्ट करें
02/06/2023


से संबंधित अपडेट पाने के लिए कृपया ग्रुप को एक्सेप्ट करें

WhatsApp Group Invite

31/05/2023

#हजार बेर के दई न्यारो होजा,
कितैक बेर कह दई न्यारो होजा

एक जवान औरत कुएं के पास पानी भर रही थी। तभी वहां एक आदमी पहुँचा। उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा। खुशी से...
25/05/2023

एक जवान औरत कुएं के पास पानी भर रही थी। तभी वहां एक आदमी पहुँचा। उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा। खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस व्यक्ति ने औरत से पूछा कि क्या आप मुझे बता सकती हैं कि भगवान भी किसी औरत के चरित्र को क्यों नहीं बता सकते?

इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ...

उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुएं की तरफ दौड़ने लगे। उस आदमी ने औरत से कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही है, मैंने तो आपके साथ कोई गलत हरकत नहीं की और ना ही कोई गलत बात बोली। उस औरत ने कहा मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं कि गांव वाले आए और आपको खूब पीटें और इतना पीटे की आपके होश ठिकाने लग जाए।

यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था।

तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भिगा डाला। इतनी देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए।
गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ?

औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती। गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आदर सत्कार किया और उसको इनाम भी दिया।

जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि अब समझ में आया औरतों का चरित्र???

अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख- चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी।

खाटू वाले श्याम तेरी शरण मे आ गयो, श्याम प्रभु रूप तेरो नयना मे समा गयो, बिसरावे मत बाबा हार मानी तेरे से 🙏🏻 सभी प्रेमिय...
15/05/2023

खाटू वाले श्याम तेरी शरण मे आ गयो, श्याम प्रभु रूप तेरो नयना मे समा गयो, बिसरावे मत बाबा हार मानी तेरे से 🙏🏻 सभी प्रेमियों को मेरा करबद्ध सादर प्रणाम जय जयश्री श्याम 🙏🏻 मालिक के आज के दर्शन🌹 जय जय श्री श्याम जी 🙏 #मेरा_सर्वेश्वर_मेरा_श्याम #खाटूधाम ्री_श्याम #खाटूधाम #श्यामप्रेमी #खाटूवाले #श्यामबाबा #श्रीश्याम ...
#खाटू #श्यामबाबा
#

जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का बाप लड़के के बाप से पूछता है कितनी बारात लाओगे?लड़के का बाप कहता है तीन सौ...
15/05/2023

जब शादी की तारीख फिक्स हो जाती है तो लड़की का बाप लड़के के बाप से पूछता है कितनी बारात लाओगे?
लड़के का बाप कहता है तीन सौ।
लड़की का बाप बोलता है इतनी बारात बहुत ज्यादा हो जाएगी, दो सौ बारात ले आना।
लड़के का बाप कहता है दो सौ बारात में हमें नहीं होगी हमारी इज्जत चली जाएगी। गांव में हर घर से कम से कम एक आदमी तो पूछना ही पड़ेगा तो सिर्फ गांव के दो सौ लोग हो जाएंगे फिर हमारे रिश्तेदार और घर की औरतें हो जाएंगी, जिसे नहीं पूछेंगे वही बुरा मान जाएगा इसलिए कम से कम तीन सौ लोग आएंगे। हम तो आपके हालात देखकर तीन सौ बाराती ला रहे हैं वरना हमारा परिवार इतना बड़ा है कि और इतने नाते रिश्तेदार हैं कि हमें चार सौ बाराती से ज्यादा लाना चाहिए।

कुछ दिनों बाद जब उसी लड़के वालों के घर में कोई बीमार हो जाता है तो पूरे गांव में कोई एक यूनिट खून देने वाला नहीं मिलता। सोशल मीडिया में अपील करना पड़ता है। अगर किसी से झगड़ा हो जाता है तो पूरे गांव में दो लोग ऐसे नहीं मिलते जो कोर्ट में चलकर ज़मानत ले लें।

मेरा मानना है कि बारात में सिर्फ उन्हें ही लेकर जाना चाहिए जो
एक यूनिट ब्लड दे सकें और जो कोर्ट में खड़े होकर तुम्हारी जमानत ले सकें।

बस यही तुम्हारे हैं बाकी सब गैर हैं।
🙏🙏🌹

मेरे बाबा,कब से तुम्हे, पुकार रहा है दास तेरातुम आओगे, ये पक्का विश्वास मेरातेरे भरोसे काट रहा हूं, संकट के दिन रातनजर द...
15/05/2023

मेरे बाबा,

कब से तुम्हे, पुकार रहा है दास तेरा

तुम आओगे, ये पक्का विश्वास मेरा

तेरे भरोसे काट रहा हूं, संकट के दिन रात

नजर दया की कर दो, हे करुणा सागर

करता हूं अरदास, संभालो अब आकार

बीत गई सो बीत गई, अब रख दो सर पर हाथ

क्षमा करो हे दीनदयालु, मेरे सब अपराध

रोज रोज तुम्हे क्या बतलाऊं, अपने मन की बात

छोटी सी अर्जी मेरी, अब तो सुनो हे नाथ

अपने हाथों »की लकीरों को क्या »देखते हो ?किस्मत »तो उनकी भी »होती है, जिनके हाथ »नहीं होते।
09/05/2023

अपने हाथों »की लकीरों को क्या »देखते हो ?
किस्मत »तो उनकी भी »होती है, जिनके हाथ »नहीं होते।

Address

AARON Road KHAIRAI RAGHOGARH GUNA
Guna
473226

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 12pm

Telephone

+918103345641

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Yadav khairai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deepak Yadav khairai:

Videos

Share