Read news channel agency

Read news channel agency News related inquiries
(1)

11/11/2024

गोवंश के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
लोगों ने लगाई मदद की गुहार






11/11/2024

कैथल हरियाणा
शैंकी जिंदल

नशा तस्करों की धरपकड़ तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए थाना शहर में सर्च ऑपरेशन तहत करीब 100 संदिग्ध घरो में की गई सघन जांच,

आगे भी निरंतर जारी रहेगा अभियानः एसपी राजेश कालिया

नशा तस्करो की धरपकड़ व अन्य अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देसानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। रविवार की सुबह एसएचओ थाना शहर इंस्पेक्टर बीर सिंह, सदर एसएचओ एसआई ओमप्रकाश, सीआईए 1 प्रभारी पीएसआई अमन, अनाज मंडी चौकी इंचार्ज एएसआई संदीप, चौकी क्योडक इंचार्ज एएसआई दयानन्द, चौकि संगतपुरा प्रभारी एसआई विक्रम सिंह, थाना सिविल लाइन पुलिस व कमांडो दस्ते के साथ कुल 8 पुलिस टीमों द्वारा थाना शहर क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया गया। जिसके तहत करीब 100 संदिग्ध घरो की जांच सहित अन्य जगह की छानबीन की गई कि कहीं किसी जगह कोई मादक पदार्थ छीपा रखा हो या कोई नशा बेचने वाला या अपराधीक कार्य करने वाला गैर कानूनी तरीके से न रहता हो। इस दौरान जाखोली अड्डा कैथल पर इंस्पेक्टर बीर सिंह ने वहा मौजूद व्यक्तियों से कहा की नशा बेचना बहुत घिनोना काम है। इस प्रकार का काम कोई भी व्यक्ति ना करें। किसी भी नशा तस्कर की सूचना पुलिस को दें। बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने मौजूद आमजन व महिलाओ को नशा ना बेचने तथा नशा ना करने बारे जागरूक किया। इस बारे एसपी राजेश कालिया ने बताया कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है, जिला पुलिस का उद्देश्य कैथल जिला को नशा मुक्त बनाना है। नशा तस्करों की जगह सलाखों पीछे है। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा तथा संदिग्ध नशा तस्करों की निरंतर मुहिम दौरान नियमानुसार कार्रवाई अतंर्गत तलाशी ली जाएगी।




11/11/2024

‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP ₹3100/क्विंटल कब देंगे?

DAP हुआ अदृश्यमान - किसान दे रहा जान, है परेशान - भाजपा सरकार अनजान!

भाजपा सरकार के किसान विरोधी, शकुनि रूपी तीन प्रपंच :-

1. धान का ₹3100 प्रति क्विंटल तो मिला नहीं,

मिले केवल ‘झूठ के गुब्बारे’ – ‘छलावे के लिफाफे’ – ‘जुमलों के शगूफे’!

प्रदेश में धान खरीद को लेकर किसान की जो मिट्टीपलीत हुई, व हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, व अब पूरे प्रदेश में DAP खाद को लेकर जो हाहाकार मचा है, उसका हल निकालने की बजाय, श्री नायब सैनी लिखे लिखाए सरकारी बयानों को टेली प्रॉम्पटर पर पढ़कर झूठ की फसल बीजने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्टूबर, 2024 से ₹3100 प्रति क्विंटल MSP पर धान खरीदने का वादा करने वाले श्री नायब सैनी अब झूठ का लबादा ओढ़कर बगलें क्यों छिपा रहे हैं?

किसान को मजबूरन अपनी धान की फसल ₹2300 प्रति क्विंटल के MSP की बजाय औने-पौने दामों पर बेचनी पड़ी है। प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक किसानों ने ₹2000/₹2100 प्रति क्विंटल पर अपनी धान की फसल मजबूरी में बेची है। मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार ये बताएं कि वो धान बिक्री की कीमत व वायदे के मुताबिक ₹3100 प्रति क्विंटल का अंतर कब तक किसानों के खाते में जमा करवाएंगे?

2. DAP की चौतरफा हाहाकार-किसान पर पड़ रही बेतहाशा मार, भाजपा सरकारें कसूरवार!

टेलीप्रॉम्पटर मुख्यमंत्री के मुंह से गाँव भिखेवाला (नरवाना) के किसान राम भगत का नाम क्यों नहीं निकला? DAP न मिलने से और गेहूँ की बिजाई न कर पाने के संकट से घिरे मेहनतकश किसान राम भगत की आत्महत्या हरियाणा की भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदों को न सिर्फ उजागर करता है, पर सरकार की हवाहवाई बातों, जुमलों और शगूफों की धज्जियाँ उड़ा देता है।

क्या मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी किसान राम भगत के गाँव भिखेवाला जाकर हरियाणा के किसानों से माफी मांगेंगे व तीन दिन में DAP संकट का हल निकालने का आश्वासन देंगे? यही किसान राम भगत को सच्ची श्रृद्धांजलि हो सकती है।

3. भाजपा सरकार ‘झूठ पर झूठ’ परोस रही - DAP पर ‘कल-बल-छल’ की राजनीति कब तक चलेगी!

DAP की मारामारी पर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में DAP उपलब्ध ही नहीं या फिर DAPस्टॉक न के बराबर है, फिर भी मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी तथा भाजपा सरकार आए दिन झूठ परोस रही है।

मुख्यमंत्री, श्री नायब सैनी उनके साथ चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल जिलों में चलें तो DAPकी हाहाकार व मारोमार की सच्चाई आईने की तरह उनको नजर आ जाएगी।

सिरसा में 13,000 टन DAP की आवश्यकता है, पर भाजपा सरकार ने केवल 900 टन ही दी। पानीपत में 6500 टन DAPकी आवश्यकता है, तो भाजपा सरकार ने केवल 360 टन DAP उपलब्ध करवाई। बाकि जिलों की स्थिति भी लगभग यही है। उन्होंने कहा कि यमुना नगर में केवल 800 टन DAP उपलब्ध है, नूह में केवल 506 टन DAP उपलब्ध है, पलवल में केवल 650 टन DAP उपलब्ध है, झज्झर में केवल 400 टन DAP उपलब्ध है। लगभग यही हाल जिला सिरसा और फतेहाबाद का भी है। ऐसे में किसान सरसों और गेहूँ की बिजाई कैसे कर पाएगा!

भाजपा सरकार के मुताबिक ही प्रदेश में 25 लाख हेक्टेयर यानी 62 लाख एकड़ में गेहूँ की फसल बीजी जानी है। 07 नवंबर, 2024 तक केवल 37,000 एकड़ में ही गेहूँ की बिजाई हो पाई थी, जो 10 नवंबर तक बढ़कर मुश्किल से 1लाख एकड़ तक पहुँच पाई है। जब 61 लाख एकड़ भूमि में अगले 20 दिन में गेहूँ की बिजाई होनी है, तो भाजपा सरकार DAP कहाँ, कब और कैसे उपलब्ध करवाएगी?

टेली प्रॉम्पटर की झूठ के घड़ों से DAP की कमी पूरी होने वाली नहीं। समय आ गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार देश के प्रधानमंत्री व देश के खाद मंत्री तथा राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष, श्री जे पी नड्डा पर दबाव डालकर हरियाणा प्रदेश में DAP की कमी को पूरा करें।





05/11/2024

सिलेंडर फटने के मामले को लेकर विधायक देवेंद्र हंसते अधिकारियों को लगाई लताड

04/11/2024

हरियाणा में जिला ग्रीवेंस कमेटी की नोटिफिकेशन जारी

लोगों की शिकायत सुनने के लिए बनीं ग्रीवेंस कमेटी

मंत्रियों को दी गई अलग जिलों की जिम्मेदारी







04/11/2024

कैथल सुरजेवाला ने एक गंभीर विषय को लेकर की प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता करते समय उसने कहा मैं सभी मीडिया के माध्यम से धनतेरस व दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं

इसके साथ उन्होंने कहा यह सरकार किसान आंदोलन की आड़ में उनको सजा देने में लगी हुई है
धीरे-धीरे यह सरकार एम एस पी को भी खत्म करना चाहती है

पिछले सालों के मुकाबले अबकी बार एम एस पी पर कम फसल की खरीद की है




संदीप सुरजेवाला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं

इसके साथ-साथ खेती की उपज कम करने के लिए व कम उपज हो उसके लिए यूरिया व डीएपी खाद्य समय पर प्रोवाइड नहीं करवाई जा रही

04/11/2024

एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री, श्रीमान नायब सैनी, अहंकार में चूर होकर डूम दलित समाज का अपमान कर रहे हैं।

जिन्हें PA व PS तक लगाने का अधिकार नहीं, क्योंकि अफ़सर से लेकर मंत्री तक की लिस्ट दिल्ली से आती है, वो बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गाली गलोच कर रहे हैं।

मैंने सीधे सवाल पूछे -:
👉किसान को 8 अक्टूबर से आज तक ₹3,100/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, जो वादा श्रीमान नायब सैनी व भाजपा ने किया था?
👉 किसान, आढ़ती, मंडी मज़दूर, राईसमिल मालिक की दुर्गति क्यों, ₹2,309/क्विंटल धान का भाव क्यों नहीं मिल रहा, 2.5% आढ़त क्यों नहीं मिल रही?
👉 तीसरा सवाल NHM कर्मचारियों को लेकर था, जो निर्णय अगले दिन ही वापस लेना पड़ा।

मुझे डूम कहें या किसी और दलित समाज के नाम से पुकारें, मैं मेहनतकश समाज से नाम जोड़ कर फक्र महसूस करता हूँ, पर आपकी गालियाँ मुझे किसान-मज़दूर-आढ़ती-ग़रीब की आवाज़ उठाने व सरकार को आईना दिखाने को प्रेरित करती रहेंगी।




03/11/2024

*15 दिसंबर को होगा संत गुरु रविदास सभा(रजि.565) प्रताप गेट कैथल का चुनाव*

कैथल हरियाणा
शैंकी जिंदल

संत गुरु रविदास सभा के 2024 के चुनाव करवाने के लिए सभा के सभी सदस्यों ने बैठक की और इस दौरान रिटर्निग ऑफिसर डॉ. मनोज कुमार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए संत गुरु रविदास सभा (रजि.565) प्रताप गेट कैथल की कार्यकारिणी सत्र 2024-27 के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा एवं सूचना जारी की।
संत गुरु रविदास सभा के चुनाव अधिकारी एवं रिटर्न ऑफिसर डॉक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संत गुरु रविदास
सभा के संविधान अनुसार इस चुनाव में 8 पद पदाधिकारी व 9 पद कार्यकारी सदस्य के है। इसमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहसचिव, कार्यक्रम सचिव, प्रैस सचिव ,मुख्य सलाहकार, चुनाव के 8 पद व 9 पद कार्यकारिणी सदस्य चुनाव के है। चुनाव के लिए फाईनल वोटर सूचि में कुल सदस्यों की संख्या 248 है।
उन्होंने बताया कि मतदान 15 दिसम्बर 2024 को सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक होगा! चुनाव का परिणाम 5 बजे सांय इसी दिन होगा। चुनाव के लिए संत गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला प्रताप गेट कैथल स्थान निर्धारित किया गया है ।
चुनाव हेतू नामाकंन राशि 500रू व फार्म प्राप्त करने व जमा करवाने की तिथि 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 है व नाम वापिस लेने की तिथि 16 नवम्बर से 18 नवम्बर 2024 है व नामाकंन फार्म की छंटनी 19 नवम्बर 2024 को होगी। योग्य उम्मीद्वारों की सूचि का प्रकाशन व चुनाव चिन्ह आबंटन 20 नवम्बर 2024 को होगा।
नामांकन से छंटनी तक की सभी प्रकिया के लिए स्थान सभा का कार्यालय संत गुरू रविदास मंदिर एवं धर्मशाला प्रताप गेट कैथल व समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा। प्रसाशक की देखरेख में सभा का चुनाव होगा। चुनाव वोटिगं की विडीयोग्राफी करवाई जाएगी।
चुनाव अधिकारी एवं रिटर्निंग आफीसर डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है! हमारा उद्देश्य है शांतिपूर्वक चुनाव करवाना इसके लिए हम संत गुरु रविदास सभा के सभी सदस्यों से सहयोग की कामना करते हैं।

03/11/2024

कुरुक्षेत्र के माननीय सांसद श्री नवीन जिन्दल जी ने डीएपी खाद की किल्लत को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को लिखा पत्र। मुख्यमंत्री से कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र मे डीएपी उपलब्ध करवाने को लेकर चिट्ठी लिखी।





26/10/2024

गुहला चीका बाजार में रौनक को लेकर दुकानदार से बातचीत

25/10/2024

पशुओं के चोरी से ग्रामीण परेशान



25/10/2024

गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने गुहला रेस्ट हाउस में सुनी लोगों की जन समस्याएं




24/10/2024

पराली जलाने के मामले में किसानों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी हेड क्वार्टर भीर भान ने बताया कि अब तक 18 किसानों को अरेस्ट किया जा चुका है और 22 किसानों पर मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं



24/10/2024

बाबा सिद्दीकी मामले में कैथल के एक आरोपी को और किया अरेस्ट




24/10/2024

कैथल के चंदाना गांव के सरकारी स्कूल में एक सांप के काटने से नौवीं क्लास के बच्चे की मौत



24/10/2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी के आदेश अनुसार चीका नगर पालिका के द्वारा लगाया गया समाधान शिविर





21/10/2024

पराली जलाने के मामले को लेकर कैथल विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा छोटे नियमो के साथ सरकार ला रही है नए कानून


Address

HUDA R-1
Guhla
136034

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Read news channel agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Guhla

Show All