गोवंश के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
लोगों ने लगाई मदद की गुहार
#NagarPalikaCheeka
#GUHLA
#kaithal
#cheeka
#spkaithal
#cheekapolice
#CM
कैथल हरियाणा
शैंकी जिंदल
नशा तस्करों की धरपकड़ तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए थाना शहर में सर्च ऑपरेशन तहत करीब 100 संदिग्ध घरो में की गई सघन जांच,
आगे भी निरंतर जारी रहेगा अभियानः एसपी राजेश कालिया
नशा तस्करो की धरपकड़ व अन्य अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी राजेश कालिया के निर्देसानुसार डीएसपी कुलदीप बेनीवाल के नेतृत्व में कैथल पुलिस लगातार प्रयासरत है। रविवार की सुबह एसएचओ थाना शहर इंस्पेक्टर बीर सिंह, सदर एसएचओ एसआई ओमप्रकाश, सीआईए 1 प्रभारी पीएसआई अमन, अनाज मंडी चौकी इंचार्ज एएसआई संदीप, चौकी क्योडक इंचार्ज एएसआई दयानन्द, चौकि संगतपुरा प्रभारी एसआई विक्रम सिंह, थाना सिविल लाइन पुलिस व कमांडो दस्ते के साथ कुल 8 पुलिस टीमों द्वारा थाना शहर क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया गया। जिसके तहत करीब 100 सं
‘टेली प्रॉम्पटर मुख्यमंत्री’ धान का MSP ₹3100/क्विंटल कब देंगे?
DAP हुआ अदृश्यमान - किसान दे रहा जान, है परेशान - भाजपा सरकार अनजान!
भाजपा सरकार के किसान विरोधी, शकुनि रूपी तीन प्रपंच :-
1. धान का ₹3100 प्रति क्विंटल तो मिला नहीं,
मिले केवल ‘झूठ के गुब्बारे’ – ‘छलावे के लिफाफे’ – ‘जुमलों के शगूफे’!
प्रदेश में धान खरीद को लेकर किसान की जो मिट्टीपलीत हुई, व हजारों करोड़ का नुकसान हुआ, व अब पूरे प्रदेश में DAP खाद को लेकर जो हाहाकार मचा है, उसका हल निकालने की बजाय, श्री नायब सैनी लिखे लिखाए सरकारी बयानों को टेली प्रॉम्पटर पर पढ़कर झूठ की फसल बीजने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक तौर से वादा कर 8 अक्टूबर, 2024 से ₹3100 प्रति क्विंटल MSP पर धान खरीदने का वादा करने वाले श्री नायब सैनी अब झूठ का लबादा ओढ़कर बगलें क्यों छिपा रहे हैं?
किसान को मजबूरन अपनी धान की फसल ₹2300 प्
सिलेंडर फटने के मामले को लेकर विधायक देवेंद्र हंसते अधिकारियों को लगाई लताड
हरियाणा में जिला ग्रीवेंस कमेटी की नोटिफिकेशन जारी
लोगों की शिकायत सुनने के लिए बनीं ग्रीवेंस कमेटी
मंत्रियों को दी गई अलग जिलों की जिम्मेदारी
#Haryana #DistrictPublicRelations #GrievanceCommittee #Nayabsaini #Gurugram #NewsIndia24x7
@cmohry
@BJP4Haryana
@anchalkadyan07
कैथल सुरजेवाला ने एक गंभीर विषय को लेकर की प्रेस वार्ता
प्रेस वार्ता करते समय उसने कहा मैं सभी मीडिया के माध्यम से धनतेरस व दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं
इसके साथ उन्होंने कहा यह सरकार किसान आंदोलन की आड़ में उनको सजा देने में लगी हुई है
धीरे-धीरे यह सरकार एम एस पी को भी खत्म करना चाहती है
पिछले सालों के मुकाबले अबकी बार एम एस पी पर कम फसल की खरीद की है
#RandeepSinghSurjewala
#congress2024
#BJPHaryana
संदीप सुरजेवाला ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं
इसके साथ-साथ खेती की उपज कम करने के लिए व कम उपज हो उसके लिए यूरिया व डीएपी खाद्य समय पर प्रोवाइड नहीं करवाई जा रही