Bharatiya Talk

Bharatiya Talk The Vision and moto is ‘आवाज़ तुम्हारी क़लम हमारी ! #न्यूज़

21/12/2024

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो गंजे लोगों को झांसा देकर बाल उगाने का दावा कर रहे थे। सलमान, इमरान और समीर नाम के ये लोग 20 रुपये की फीस और 300 रुपये का तेल बेचकर लोगों को ठग रहे थे!

😲 इन आरोपियों ने दिल्ली, बिजनौर, हरियाणा और उत्तराखंड में लाखों रुपये कमाए हैं। लेकिन अब उनकी ये धोखाधड़ी खत्म हो गई है!

🚔 पुलिस ने इन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। यह एक चेतावनी है कि ऐसे ठगों से सावधान रहें!

सभी के आंखों में आंसू, दिल में दर्द, मन में उदासी और ज़हन में बेचैनी भरते हुए आज एक प्रेम कहानी ख़त्म हो गई😢यह कहानी थी ...
20/12/2024

सभी के आंखों में आंसू, दिल में दर्द, मन में उदासी और ज़हन में बेचैनी भरते हुए आज एक प्रेम कहानी ख़त्म हो गई😢

यह कहानी थी नेपाल के विवेक पंगेनी और श्रीजना सुबेदी की,

स्कूल टाइम से ही दोनों में प्यार हुआ, 6 साल प्यार चलने के बाद 2020 में शादी कर ली, दोनों ही बहुत खुश थे,

विवेक पंगेनी ने अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में PhD के लिए दाखिला ले लिया मगर

2022 में पता चला कि विवेक को ब्रेन ट्यूमर है, यह तो मात्र कहानी थी मगर यहां से प्रेम कहानी शुरू हुई,

श्रीजना ने विवेक को कैंसर के बाद संभाला, श्रीजना ने विवेक की बीमारी से लड़ने में विवेक का जो साथ दिया वो अभूतपूर्व था,

श्रीजना यह सब सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के साथ शेयर करती रहती थीं, एक पत्नी का जो कर्तव्य श्रीजना ने निभाया यह तब तब याद किया जायेगा जब कहीं प्रेम की बात चला करेगी,

कल विवेक पंगेनी श्रीजना सुबेदी को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए😢 🇳🇵

दुनियाभर के लोगों के लिए गुड न्यूज..  #कैंसर की वैक्सीन तैयार, रूस का दावा..
18/12/2024

दुनियाभर के लोगों के लिए गुड न्यूज.. #कैंसर की वैक्सीन तैयार, रूस का दावा..

18/12/2024

गौतमबुद्ध नगर जिले के वकीलों की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी ने की महत्वपूर्ण घोषणा

भारतीय क्रिकेटर  ्विन ने अंतराष्ट्रीय  #क्रिकेट से सन्यास लिया,  विभिन्न श्रेणियों में 765 विकेट लिए, 116 टेस्ट मैच में ...
18/12/2024

भारतीय क्रिकेटर ्विन ने अंतराष्ट्रीय #क्रिकेट से सन्यास लिया, विभिन्न श्रेणियों में 765 विकेट लिए, 116 टेस्ट मैच में 156, 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट और टी -20 में 72 विकेट लिएI

18/12/2024

अंबेडकर जी का अपमान: नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफे की कहानी और कांग्रेस की नीतियों पर सवाल

इस तस्वीर से समझिए- जनता की आवाज़ की ताक़त… - अपनी राय भी लिखे ! ?
17/12/2024

इस तस्वीर से समझिए- जनता की आवाज़ की ताक़त…
- अपनी राय भी लिखे ! ?

माँ बगलामुखी आप सभी पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। जय माँ बगलामुखी। 💫
16/12/2024

माँ बगलामुखी आप सभी पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। जय माँ बगलामुखी। 💫

मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण श्री ज़ाकिर हुसैन जी नहीं रहें। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार एवं ...
15/12/2024

मशहूर तबला वादक पद्म विभूषण श्री ज़ाकिर हुसैन जी नहीं रहें। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार एवं प्रशंसकों को इस मुश्किल घड़ी में संबल प्रदान करें।

अतुल सुभाष.. अब तुम्हारी अस्थियां कोर्ट के सामने नाली में बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तुम्हारी खुदकुशी के तीनों आरोपियों...
15/12/2024

अतुल सुभाष.. अब तुम्हारी अस्थियां कोर्ट के सामने नाली में बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तुम्हारी खुदकुशी के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब तुम्हारे माता-पिता पूरे सम्मान और विधि-विधान से तुम्हारी अस्थियां विसर्जित कर सकेंगे. तुम जहां भी होगे, ये फोटो देख रहे होगे.. देखो, कैसे तुम्हारी पत्नी निकिता पुलिस की गिरफ्त में बेबस खड़ी है.. ठंड में भागी-भागी फिर रही थी. बेंगलुरु पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. निकिता की मां निशा और भाई अनुराग प्रयागराज से दबोचे गए हैं.. फिलहाल पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है.
#अतुल_सुभाष #अतुल

15/12/2024

आज PM Modi ने देश के समक्ष रखे 11 संकल्प

14/12/2024

यूपी के #संभल में पुलिस के तलाशी अभियान के दौरान एक मंदिर मिल गया. बताया जाता है कि 1978 से ये मंदिर बंद था

Breaking News : जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर; कैद में बिताई पूरी रात*_तेलुगु सुपरस्टा...
14/12/2024

Breaking News : जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर; कैद में बिताई पूरी रात*
_तेलुगु सुपरस्टार #अल्लूअर्जुन आखिरकार जेल से रिहा हो गए। उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी शुक्रवार की पूरी रात जेल में ही बिताई।_

13 साल को लड़की जिया की खोपड़ी मे गोली लगने से मौत हो गई।👇हरियाणा के चरखी दादरी मे विवाह समारोह के दौरान हो रही हर्ष फाय...
13/12/2024

13 साल को लड़की जिया की खोपड़ी मे गोली लगने से मौत हो गई।👇
हरियाणा के चरखी दादरी मे विवाह समारोह के दौरान हो रही हर्ष फायरिंग के दौरान 13 साल को लड़की जिया की खोपड़ी मे गोली लगने से मौत हो गई। लड़की फायरिंग के दौरान परिवार के साथ दूर खड़ी हुई हुड़दंग को देख रही थी। लड़की की माँ सविता भी गोली लगने से घायल है।लड़की के पिता अशोक कुमार ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

13/12/2024

दिल्ली पुलिस का बयान -

दिल्ली के 4 स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी वाले ई-मेल मिले,जाँच जारी,अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है !!

12/12/2024

नोएडा पुलिस ने अगर वकीलों की ये बात नहीं मानी तो नेशनल तक जाएगी आवाज, किसान के लिए बड़ा फैसला

11/12/2024

पति-पत्नी के रिश्ते में 99% गलतियां पुरुषों की होती हैं. इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं.

: BJP सांसद कंगना रनौत

ये बेहद चौंकाने वाला डेटा है- 99% पुरुषों की गलती होती है.

भावपुर्ण श्रद्धांजलि 🙏माँ नर्मदा के अनन्य भक्त संत श्री सियाराम जी बाबा  ने देह त्याग दिया है, जिन्होंने अपनी 116 वर्ष क...
11/12/2024

भावपुर्ण श्रद्धांजलि 🙏

माँ नर्मदा के अनन्य भक्त संत श्री सियाराम जी बाबा ने देह त्याग दिया है, जिन्होंने अपनी 116 वर्ष की उम्र माँ नर्मदा जी की सेवा में लगा दिये।
सुप्रसिद्ध संत, परम पूज्य सियाराम बाबा जी के देवलोकगमन के समाचार से हृदय स्तब्ध है। वह नर्मदा मैया के परम भक्त थे और आज मोक्षदा एकादशी पर नर्मदा मैया की ही गोद में उन्होंने देह त्यागी है।

महाराज जी के विचार, शिक्षाएं और उपदेश सदैव हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे। श्रद्धेय महाराज जी के श्रीचरणों में कोटि-कोटि प्रणाम!

Address

Noida
Greater Noida
201307

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharatiya Talk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharatiya Talk:

Videos

Share