हिन्दी माइक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. जो आसान हिन्दी भाषा में राष्ट्रीय स्तर की खबरें प्रसारित करता है. हमारी कोशिश रहती है कि हम खबर के हर दृष्टिकोण से अपने दर्शको को रूबरू करा सके. सरकारी फैसलों और योजनाओं की खूबियों और खामियों को हिन्दी Mic निष्पक्ष तरीके से अपने दर्शकों तक पहुंचाता है.
पाठको एवं दर्शकों तक खबरों को सरल और निष्पक्षता पूर्वक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। समाज के हर तबके को
जो प्रभावित करे हमारे लिए वो ही दिन की बड़ी बात है, इनके हक की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना भी तो हमारा ही काम है.
हिन्दी Mic के इस वेब पेज पर आपको राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, मनोंरजन और राजनीति क्षेत्र के अलावा सोशल मीडिया ट्रेंड और वायरल खबरें भी मिलेंगी. इसके अलावा देश के करेंट मुद्दो और घटनाओं पर हमारी राय व उसका विश्लेषण भी आपको यहां मिलेगा. साथ ही विशेष कॉलम के रूप में विशेष विषयों और खास लोगो की चर्चाएं भी हिन्दी Mic के वेब पेज एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको मिलेगी. हिन्दी Mic की योजना भविष्य में अन्य भारतीय भाषाओं में भी काम करने की है.
हिन्दी Mic डिजीटल न्यूज चैनल का मुख्यालय
524A,
Udyog kendra-II,
Ecotech-III,
Greater Noida, UP में स्थित है.