एक स्वयंसेवक The Sanghi

एक स्वयंसेवक The Sanghi धर्म-सत्य-न्याय

इस वर्ष भी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक ‘मनुस्मृति' रही..मनुस्मृति को जलाने वालों का धन्यवाद की उन्होंने हिन्दु...
31/12/2024

इस वर्ष भी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक ‘मनुस्मृति' रही..

मनुस्मृति को जलाने वालों का धन्यवाद की उन्होंने हिन्दुओं मे जागरूकता फैलाई...

आज हर हिन्दू पढ़ना चाहता है की आखिर मनुस्मृति मे आखिर ऐसा क्या लिखा है जो उसे जलाया जा रहा है, संसद तक मे दिखाया जा रहा है...

30/12/2024

चीन ने 6th जनरेशन फाइटर जेट बनाकर टेस्टिंग भी चालू कर दी है दूसरी तरफ भारत की संसद मे चीन से निबटने के लिए अलग ही बहस चल रही है

नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ दोनों तत्समय अपने अपने देशों के राष्ट्राध्यक्ष थे, समकक्ष थे, वहां नवाज की जगह कोई और भी होता...
30/12/2024

नरेंद्र मोदी और नवाज़ शरीफ दोनों तत्समय अपने अपने देशों के राष्ट्राध्यक्ष थे, समकक्ष थे, वहां नवाज की जगह कोई और भी होता तो मोदी उसी से मिलते...

लेकिन डा मनमोहन सिंह और यासीन मालिक मे क्या समानता थी? और यासीन मलिक जैसे आतंकी से मिलने की क्या मज़बूरी थी भारत के PM की?

कुछ कहना चाहोगे?
30/12/2024

कुछ कहना चाहोगे?

29/12/2024

नरसिम्हा राव, प्रणब मुखर्जी और डॉ मनमोहन सिंह के परिवारों से कोई संसद में क्यों नहीं है? जबकि गांधी परिवार से तीन सदस्य संसद में हैं?

ये भेड़ नहीं दिल्ली की जनता हैँ... जिन्हे केजरीवाल ने उन्ही की ऊन से बने स्वीटर पहनाये हुए हैँ 😀
29/12/2024

ये भेड़ नहीं दिल्ली की जनता हैँ... जिन्हे केजरीवाल ने उन्ही की ऊन से बने स्वीटर पहनाये हुए हैँ 😀

दिल्ली से एक हजार किलोमीटर दूर, टीन की छत वाला, यह है देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का स्मारक। गंगा किनारे...
29/12/2024

दिल्ली से एक हजार किलोमीटर दूर, टीन की छत वाला, यह है देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का स्मारक। गंगा किनारे, यहीं, पटना में उनका अंतिम संस्कार हुआ था
इस स्मारक में सिवाय उनके नाम के और कुछ नहीं लिखा कि वो कौन थे.?
स्मारक के ठीक नीचे कूड़े के ढेर साफ़ दिख रहे हैं।
ऐसे सम्मान करती थी कांग्रेस देश के नेताओं का।

समर्थन करते हो तभी Like करना!!
29/12/2024

समर्थन करते हो तभी Like करना!!

14 साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ 43 साल का आदमी एक साल तक रेप करता रहा। बाद में केस खुलने पर बच्ची के मां बाप पर ही SC-ST...
29/12/2024

14 साल की मूक-बधिर बच्ची के साथ 43 साल का आदमी एक साल तक रेप करता रहा। बाद में केस खुलने पर बच्ची के मां बाप पर ही SC-ST एक्ट से केस करवा दिया।

अगर मनुस्मृति के अनुसार कभी देश चलता होगा तब का तो कोई इतिहास है नहीं...

लेकिन बाबा साहब के संविधान में आर्टिकल 14 के समानता क्या हाल है वो हम देख रहे हैं।

औरते नबी नही हो सकती,औरते पैगम्बर नही हो सकती,औरते पीर नही हो सकती ,औरते पूजनीय नही हो सकती ,औरतो का मजार नही हो सकता ,औ...
29/12/2024

औरते नबी नही हो सकती,
औरते पैगम्बर नही हो सकती,
औरते पीर नही हो सकती ,
औरते पूजनीय नही हो सकती ,
औरतो का मजार नही हो सकता ,
औरते जन्नत मेँ नही जा सकती ,
औरते मस्जिद नही जा सकती ,
औरते बुद्धीहीन होती है ,
औरते ईमान बिगाड देती है ,
औरते जहन्नम की आग मेँ जलाई जायेँगी ,
औरते जहन्नम का ईधंन है ,

ये सब बातें इनकी आसमानी किताब मे लिखी है और बात करती है बराबरी की...

29/12/2024

आजकल कह रहा है की कुंभ में निमंत्रण नहीं देना चाहिए और जब राम मंदिर शिलान्यास था तब कह रहे थे कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है

केजरीवाल से भी बड़ा पलटीबाज आदमी है

पाकिस्तान को बने भले ही मात्र 75 साल हुए हैँ पर स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक वहां 150 वर्षों से होने का दावा कर रहा है
29/12/2024

पाकिस्तान को बने भले ही मात्र 75 साल हुए हैँ पर स्टैंडर्ड चार्टेड बैंक वहां 150 वर्षों से होने का दावा कर रहा है

29/12/2024

“राड़िया ऑडियो टेप" जिसे हर कांग्रेसी भूलना चाहेगा...
इन ऑडियो को डॉ. मनमोहन सिंह की विरासत के तहत प्रधानमंत्री संग्रहालय में भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां समझ सकें कि उनकी सरकार में किस तरह संवैधानिक तरीके से कैबिनेट मे मंत्रियो की नियुक्तियां न होकर, सब्जी मंडी की तरह सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के लिए की जाती थीं।
कैसे कोरपोरेट और पत्रकार बिचौलिया बनकर नेताओं से बात करके उन्हें केबिनेट मे पद और विभाग तक दिलाने की बातें कर रहे थे कैसे खुलेआम मंत्री पदों की दलाली की जा रही थी
एक ओर जहां पत्रकार और कंपनियों के सीईओ तय कर रहे थे कि कैबिनेट में कौन मंत्री बनेगा और किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा दूसरी ओर कैबिनेट के लिए निर्णय को राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से फाड़ रहे थे सारे मंत्री घोटाले में लिप्त थे
उनके व्यक्तिगत व्यवहार और ईमानदारी के किस्से जरूर गढ़े जाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री पद पर रहते होने वाली यह सब घटनाएं बताती है कि बतौर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह न अच्छे नेतृत्वकर्ता थे और न निर्णयकर्ता!!

29/12/2024

प्रियंका वाड्रा ने मुंह की खाई....

यूपी के एक गरीब दलित महिला के घर में यह सोच कर गई कि चूल्हे या केरोसिन (मिट्टी का तेल) पर खाना बन रहा होगा और वह खूब योगी सरकार को बदनाम करेगी

प्रियंका महिला से पूछ रही है कोई कह रहा था कि मिट्टी का तेल (केरोसिन) का खूब इस्तेमाल होता है

तब वह महिला कर रही है मिट्टी के तेल तो कब के बंद हो गए अब तो सब काम गैस पर होते हैं

फिर प्रियंका वाड्रा को झटका लगा फिर उसने पूछा बाकी सब महिलाएं कैसे खाना बनाते हैं तब वह महिला कहती है पूरे मक्खनपुर के एरिया में सभी के सभी महिलाएं गैस पर खाना बनाती हैं

उसके बाद प्रियंका वाड्रा मुंह लटकाकर
खड़ी हो गई

लेकिन प्रियंका वाड्रा के फेसबुक पेज और ट्विटर पर यूपी के इस तरह के दौरे के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं लेकिन इस वीडियो को प्रियंका वाड्रा ने पोस्ट नहीं किया और ना ट्वीट किया

कांग्रेस के पाप भूले नहीं हैं लोग....
29/12/2024

कांग्रेस के पाप भूले नहीं हैं लोग....

यही सत्य है....
29/12/2024

यही सत्य है....

जिस साल यानी 1991 में रिज़र्व बैंक ने अपना सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान में गिरवी रखकर पैसा उठाया था, देश की अ...
28/12/2024

जिस साल यानी 1991 में रिज़र्व बैंक ने अपना सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान में गिरवी रखकर पैसा उठाया था, देश की अर्थव्यवस्था पस्त थी, सरकारी ख़ज़ाना ख़ाली था, उस साल वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने नेहरू-गांधी ख़ानदान के प्राइवेट ट्रस्ट- राजीव गांधी फ़ाउंडेशन- को सौ करोड़ रुपए देने का प्रावधान बजट में किया।

कितना दबाव रहा होगा उस ईमानदार आदमी पर!

देखिए उस साल का बजट भाषण।

28/12/2024

सुरक्षा कर्मियों को हटा दें तो 100 लोग भी शामिल नहीं थे मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा मे...

कांग्रेस पार्टी अपने नेता को प्रधानमंत्री रहते भी सम्मान नहीं दे पाई और अंतिम समय मे भी सम्मान नहीं दे रही

Address

Greater Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एक स्वयंसेवक The Sanghi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share