चीन ने 6th जनरेशन फाइटर जेट बनाकर टेस्टिंग भी चालू कर दी है दूसरी तरफ भारत की संसद मे चीन से निबटने के लिए अलग ही बहस चल रही है
आजकल कह रहा है की कुंभ में निमंत्रण नहीं देना चाहिए और जब राम मंदिर शिलान्यास था तब कह रहे थे कि मुझे निमंत्रण नहीं मिला है
केजरीवाल से भी बड़ा पलटीबाज आदमी है
कल मेलबर्न के मैदान मे शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी का परिवार सुनील गावस्कर से मिलकर भावुक हो गया
नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने पैर छूकर गावस्कर का आशीर्वाद लिया तो गावस्कर ने भी उन्हें लगे से लगाया
#nitishreddy #Gavaskar #melbourne #indvsausTestseries
#boxingday
“राड़िया ऑडियो टेप" जिसे हर कांग्रेसी भूलना चाहेगा...
इन ऑडियो को डॉ. मनमोहन सिंह की विरासत के तहत प्रधानमंत्री संग्रहालय में भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां समझ सकें कि उनकी सरकार में किस तरह संवैधानिक तरीके से कैबिनेट मे मंत्रियो की नियुक्तियां न होकर, सब्जी मंडी की तरह सबसे ऊंची बोली लगाने वाले के लिए की जाती थीं।
कैसे कोरपोरेट और पत्रकार बिचौलिया बनकर नेताओं से बात करके उन्हें केबिनेट मे पद और विभाग तक दिलाने की बातें कर रहे थे कैसे खुलेआम मंत्री पदों की दलाली की जा रही थी
एक ओर जहां पत्रकार और कंपनियों के सीईओ तय कर रहे थे कि कैबिनेट में कौन मंत्री बनेगा और किसे कौन सा विभाग दिया जाएगा दूसरी ओर कैबिनेट के लिए निर्णय को राहुल गांधी सार्वजनिक रूप से फाड़ रहे थे सारे मंत्री घोटाले में लिप्त थे
उनके व्यक्तिगत व्यवहार और ईमानदारी के किस्से जरूर गढ़
प्रियंका वाड्रा ने मुंह की खाई....
यूपी के एक गरीब दलित महिला के घर में यह सोच कर गई कि चूल्हे या केरोसिन (मिट्टी का तेल) पर खाना बन रहा होगा और वह खूब योगी सरकार को बदनाम करेगी
प्रियंका महिला से पूछ रही है कोई कह रहा था कि मिट्टी का तेल (केरोसिन) का खूब इस्तेमाल होता है
तब वह महिला कर रही है मिट्टी के तेल तो कब के बंद हो गए अब तो सब काम गैस पर होते हैं
फिर प्रियंका वाड्रा को झटका लगा फिर उसने पूछा बाकी सब महिलाएं कैसे खाना बनाते हैं तब वह महिला कहती है पूरे मक्खनपुर के एरिया में सभी के सभी महिलाएं गैस पर खाना बनाती हैं
उसके बाद प्रियंका वाड्रा मुंह लटकाकर
खड़ी हो गई
लेकिन प्रियंका वाड्रा के फेसबुक पेज और ट्विटर पर यूपी के इस तरह के दौरे के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं लेकिन इस वीडियो को प्रियंका वाड्रा ने पोस्ट नहीं किया और ना ट्वीट किया
सुरक्षा कर्मियों को हटा दें तो 100 लोग भी शामिल नहीं थे मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा मे...
कांग्रेस पार्टी अपने नेता को प्रधानमंत्री रहते भी सम्मान नहीं दे पाई और अंतिम समय मे भी सम्मान नहीं दे रही
हिन्दुओं के विवाह समारोह अब सर्कस बन चुके हैँ
विवाह संस्कार को जिस प्रकार मजाक बना दिया जा रहा है तो पुरोहित जी का आक्रोश और विरोध उचित ही है। विवाह संस्कार कराने वाला हर पुरोहित ऐसा विरोध करने की हिम्मत करे तो यह मजाक बंद हो जाये। पुरोहितों को ऐसी अभद्रता करने वाले विवाहों मे संस्कार कराने से मना करना चाहिए।
पाकिस्तानियो को समझ आने लगी है..
आज शास्त्री जी छोडेंगे नहीं...🔥
क्या हुआ ज़ब अब्दुल को मंदिर के भीतर एक पत्रकार ने पकड़ लिया..?
पैसे देकर मिडिया बुलाओ, सबसे एक ही सवाल पूछवाओ... 😀