Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर

  • Home
  • India
  • Gorakhpur
  • Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर

Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर, Digital creator, Gola Bazar Gorakhpur, Gorakhpur.

Please follow me on instagram
golabazargorakgpur
https://www.instagram.com/golabazargorakhpur?igsh=eDd2cm4xemF6azRp

Dm Paid Promotion's Available
✉️ [email protected]

Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर � Verified Official © ORIGINAL PAGE ® █║▌│█│║▌█║│█│█║▌║▌║█
� Page Creator : Anil Gaund
Page Code :- @+[343418512402427:]

यह पेज सिर्फ मनोरंजन के लिए है !अगर इस के किसी भी तत्व से किसी को

ठेश पहुचे तो उसके लिए मै छमा प्रार्थी हु !


* गोरखपुर *

गोरखपुर नगर, उत्तर प्रदेश राज्य की राप्ती नदी के बाँए किनारे पर बसा हुआ है।

* इतिहास *

शहर और गोरखपुर ज़िले का नाम एक प्रसिद्ध तपस्वी तप संत गोरक्षनाथ के नाम पर पङा था, प्राचीन समय में गोरखपुर के भौगोलिक क्षेत्र में बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़ के आधुनिक ज़िले शामिल थे।

* कृषि *

गोरखपुर में लकड़ी और चीनी के व्यापार की प्रमुख मण्डी है।

* उद्योग *

यहाँ पर क्रैप तथा रौयेंदार तौलिए, सूत और ऊन के मिले हुए धुस्से तथा चीनी बहुत बनाई जाती है। हस्तशिल्प = हैण्डलूम, टेक्सटाइल, टेराकोटा और पाटरी

* गीता प्रेस *
यहीं से भारत का प्रमुख धार्मिक मासिक पत्र कल्याण प्रकाशित होता है। जो धार्मिक पुस्तकों के प्रसिद्ध प्रकाशन 'गीता प्रेस गोरखपुर' का प्रकाशन है।

* परिवहन *

* रेल *
गोरखपुर देश के सभी बड़े नगरों/पर्यटन स्थलों से रेल-सेवा से जूड़ा हुआ है। यहां कम्प्यूटर आरक्षण सुविधा उपलब्ध है। रेल-सूचना हेतु फ़ोन 139 से सम्पर्क किया जा सकता है।

* बस *
सभी महत्त्वपूर्ण नगरों के लिए गोरखपुर से उ० प्र० रा० स० प० निगम की बस-सेवा उपलब्ध है। फ़ोन 1800 180 2877 (रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड), (राप्ती नगर बस स्टेशन, निकट कचहरी)।

* हवाई-सेवा *
गोरखपुर नगर से 8 किलोमीटर पर हवाई अड्डा स्थित है। भारतीय वायु सेना की अनुमति से वायुयानों की यातायात सुविधा उपलब्ध है। अन्य हवाई-पट्टी : गोरखपुर से 55 किलोमीटर दूरी पर कसया (जनपद-कुशीनगर) में उ० प्र० नागरिक उड्डयन की हवाई पट्टी उपलब्ध है।

* स्थानीय यातायात *
गोरखपुर पर्यटन परिक्षेत्र के सभी नगरों एवं पर्यटन स्थलों पर टैक्सी, रिक्शा और कहीं-कहीं पर आटो रिक्शा एवं सिटी बस सेवा उपलब्ध है।

* दर्शनीय स्थल *

विश्व में जितना अनोखा और सुन्दर भारत है, भारत में उतना ही अनोखा व आकर्षक उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में गोरखपुर पर्यटन परिक्षेत्र एक विस्तृत भू-भाग में फैला हुआ है। इसके अंतर्गत गोरखपुर- मण्डल, बस्ती-मण्डल एवं आजमगढ़-मण्डल के कुल दस जनपद है। अनेक पुरातात्विक, आध्यात्मिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों को समेटे हुए इस पर्यटन परिक्षेत्र की अपनी विशिष्ट परम्पराए है। सरयू, राप्ती, गंगा, गण्डक, तमसा, रोहिणी जैसी पावन नदियों के वरदान से अभिसंचित, भगवान बुद्ध, तीर्थकर महावीर, संत कबीर, गुरु गोरखनाथ की तपःस्थली, सर्वधर्म-सम्भाव के संदेश देने वाले विभिन्न धर्मावलम्बियों के देवालयों और प्रकृति द्वारा सजाये-संवारे नयनाभिराम पक्षी-विहार एवं अभ्यारण्यों से परिपूर्ण यह परिक्षेत्र सभी वर्ग के पर्यटकों का आकर्षण-केन्द्र है।

* गोरखनाथ मन्दिर *
गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी पर नेपाल रोड पर स्थित नाथ सम्प्रदाय के संस्थापक परम सिद्ध गुरु गोरखनाथ का अत्यन्त सुन्दर भव्य मन्दिर स्थित है। यहां प्रतिवर्ष मकर संईद्भांति के अवसर पर खिचड़ी-मेला का आयोजन होता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु/पर्यटक सम्मिलित होते हैं। यह एक माह तक चलता है। यह मेडिकल कॉलेज रोड पर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस मन्दिर में 12वीं शताब्दी की पालकालीन काले कसौटी पत्थर से निर्मित भगवान विष्णु की विशाल प्रतिमा स्थापित है। यहां दशहरा के अवसर पर पारम्परिक ईत्त्रामलीलाई का आयोजन होता है।

* गीताप्रेस *
रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी पर रेती चौक के पास स्थित गीताप्रेस में सफ़ेद संगमरमर की दीवालों पर सम्पूर्ण श्रीमद्भागवत्‌ गीता के 18 अध्याय के श्लोक उत्कीर्ण है। ईत्त्लीलाधामई की दीवालों पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की महत्त्वपूर्ण घटनाओं की 'चित्रकला' प्रदर्शित हैं। यहां पर हिन्दू धर्म की दुलर्भ पुस्तकें, हैण्डलूम एवं टेक्सटाइल्स वस्त्र सस्ते दर पर बेचे जाते हैं। विश्व प्रसिद्ध पत्रिका ईत्त्कल्याणई का प्रकाशन यहीं से किया जाता है।

* पिकनिक स्पाट *
रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर दूर गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर अत्यन्त सुन्दर एवं मनोहारी छटा से पूर्ण यह मनोरंजन केन्द्र (पिकनिक स्पाट) स्थित है।

* गीतावाटिका *
गोरखपुर-पिपराइच मार्ग पर रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित गीतावाटिका में राधा-कृष्ण का भव्य मनमोहक मन्दिर स्थित है।

* रामगढ़ ताल *
रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पर 1700 एकड़ के विस्तृत भू-भाग में रामगढ़ ताल स्थित है। यह पर्यटकों के लिए अत्यन्त आकर्षक केन्द्र है। यहां पर जल क्रीड़ा केन्द्र, बौद्ध संग्रहालय, तारा मण्डल, चम्पादेवी पार्क एवं अम्बेडकर उद्यान आदि दर्शनीय स्थल हैं।

* इमामबाड़ा *
गोरखपुर नगर के मध्य में रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस इमामबाड़ा का निर्माण हज़रत बाबा रोशन अलीशाह की अनुमति से सन्‌ 1717 ई० में नवाब आसफुद्दौला ने करवाया। उसी समय से यहां पर दो बहुमूल्य ताजियां एक स्वर्ण और दूसरा चांदी का रखा हुआ है। यहां से मुहर्रम का जुलूस निकलता है।

* प्राचीन शिव मन्दिर *
गोरखपुर शहर से देवरिया मार्ग पर कूड़ाघाट बाज़ार के निकट शहर से 4 किलोमीटर पर यह प्राचीन शिव स्थल रामगढ़ ताल के पूर्वी भाग में स्थित है।

* मुंशी प्रेमचन्द उद्यान *
गोरखपुर नगर के मध्य में रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मनोरम उद्यान प्रख्यात साहित्यकार मुंशी प्रेमचन्द के नाम पर बना है। इसमें प्रेमचन्द्र के साहित्य से सम्बन्धित एक विशाल पुस्तकालय निहित है तथा यह उन दिनों का द्योतक है जब मुंशी प्रेमचन्द गोरखपुर में एक स्कूल टीचर थे।

* सुर्यकुण्ड मन्दिर *
गोरखपुर नगर के एक कोने में रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ताल के मध्य में स्थित इस स्थान में के बारे में यह विख्यात है कि भगवान श्री राम ने यहाँ पर विश्राम किया था जो कि कालान्तर में भव्य सुर्यकुण्ड मन्दिर बना।

विवरण
हवाई:

गोरखपुर हवाई अड्डे, जो शहर के केंद्र से १० किलोमीटर की दुरी पर है, हवा से जेटलाइट उड़ानों के साथ दिल्ली और लखनऊ के साथ जुड़ा हुआ है.

रेल द्वारा:


गोरखपुर रेलवे स्टेशन के उत्तर - पूर्वी रेलवे के मुख्यालय है. सीधी गाड़ियां मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और कई अन्य प्रमुख भारतीय शहरों के रूप में सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, गोरखपुर से कनेक्ट है.

सड़क मार्ग:


गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, जो उत्तर प्रदेश और अन्य प्रमुख भारतीय शहरों के शहरों को जोड़ता है. गोरखपुर और कुछ महत्वपूर्ण भारतीय शहरों के बीच की दूरी हैं:
लखनऊ (२६० कि.मी. की दूरी पर)
वाराणसी (२१० किलोमीटर)
इलाहाबाद (२९८ कि.मी. की दूरी पर)
कानपुर (३४३ कि.मी. की दूरी पर)
आगरा (६३० कि.मी. की दूरी पर)
दिल्ली (७८६ कि.मी. की दूरी पर)
कोलकाता (८१६ कि.मी. की दूरी पर)
मुंबई (१६३० कि.मी. की दूरी पर)

�¤═══¤۩۞۩??۩۞۩¤═══¤��¤═══¤۩۞۩?
░░░█▀█░█▀▄░█▀▄░░░░█▀▄▀█░█▀▀░░░█░
░░░█▀█░█░█░█░█░░░░█░░░█░█▀░░░░▀░
░░░█░█░█▄▀░█▄▀░░░░█░░░█░█▄▄░░░▄░
�¤═══¤۩۞۩??۩۞۩¤═══¤��¤═══¤۩۞۩?

महाकुंभप्रयागराज से ♥️
13/01/2025

महाकुंभ
प्रयागराज से ♥️

13/01/2025

गेहूं के खेत में छिड़काव करता हुआ किसान

13/01/2025
13/01/2025

✴️प्रयागराज: महाकुंभ में आज पहला पावन स्नान
महाकुंभ में पहले पावन स्नान का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 5:27 बजे से 6:21 बजे तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2:15 बजे से 2:57 बजे तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्त- शाम 5:42 बजे से 6:09 बजे तक रहेगा
निशिता मुहूर्त- रात 12:03 बजे से 12:57 बजे तक रहेगा

खबर-ए-गोला
13/01/2025

खबर-ए-गोला

Har har Mahadev
13/01/2025

Har har Mahadev

Good Morning! मेरे प्रिय मित्रो, भाइयो, बहनो और शुभचिंतको, आपको मेरी ओर से हृदय से प्रणाम। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे ह...
13/01/2025

Good Morning! मेरे प्रिय मित्रो, भाइयो, बहनो और शुभचिंतको, आपको मेरी ओर से हृदय से प्रणाम। आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा प्रेरित करता है। आपका दिन मंगलमय और समृद्धि से भरा हो! नमस्कार और सादर अभिवादन।
♥♥▬♥ag♥▬♥♥

भारत के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या भारती की...
12/01/2025

भारत के आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या भारती की संस्थाएं आज से नहीं, वर्ष 1950 से ही लगातार योगदान दे रही हैं।

आज माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी महाराज के साथ गोरखपुर में सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, पुरातन छात्र सम्मेलन में सहभाग किया।

विद्यालय परिवार व पुरातन छात्र परिषद का हार्दिक अभिनंदन एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

आज गोरखपुर महोत्सव के तृतीय दिवस समापन समारोह के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath ज...
12/01/2025

आज गोरखपुर महोत्सव के तृतीय दिवस समापन समारोह के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी महाराज के साथ सम्मिलित हुआ ।

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर ने 1 से 12 तक के समस्त विद्यालय 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
12/01/2025

कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर ने 1 से 12 तक के समस्त विद्यालय 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

आज गोरखपुर के होटल रेडिसन ब्लू में पोद्दार टेक्सटाइल्स द्वारा आयोजित टेक्सटाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।
12/01/2025

आज गोरखपुर के होटल रेडिसन ब्लू में पोद्दार टेक्सटाइल्स द्वारा आयोजित टेक्सटाइल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया ।

12/01/2025

मोर।।

जब नमक 1 रु किलो था तब गेहूं 11 रु था, अब नमक 30 रु किलो है और गेहूं 22 रु किलो। फर्क ये है गेहूं किसान उगाता है और नमक ...
12/01/2025

जब नमक 1 रु किलो था तब गेहूं 11 रु था, अब नमक 30 रु किलो है और गेहूं 22 रु किलो। फर्क ये है गेहूं किसान उगाता है और नमक उद्योगपति बनाता है।.....

12/01/2025

आज गोरखपुर महोत्सव के द्वितीय दिवस भोजपुरी नाईट में भोजपुरी के लोकप्रिय गायक रितेश पांडे जी ने अपनी प्रस्तुति दी एवं सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया


Address

Gola Bazar Gorakhpur
Gorakhpur
273408

Telephone

+919451154227

Website

https://youtube.com/@anilgaund88

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gola Bazar Gorakhpur गोला बाजार गोरखपुर:

Videos

Share