16/01/2025
!!!!!!-----16-01-2025--धन्यवाद👏राष्ट्रीय सहारा राकेश यादव ---!!!!!!
युवाओं की अद्भुत प्रस्तुति ने एमसीए का बजाया डंका
ग्रामीण प्रतिभाओं के निखरने का अवसर है युवा महोत्सव:डा अनिल
उपनगर गोला के सुअरज स्थित एमसीए पब्लिक स्कूल प्रांगण में विद्यालय परिवार व दिव्य जागरण युवा मंच के तत्वाधान में युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय गोला युवा महोत्सव-2025 का भव्य आगाज हुआ तो बच्चों की एक से बढकर एक शानदार व अद्भुत स्टेजतोड़ सांस्कृतिक प्रस्तुति ने पूरे क्षेत्र में एमसीए का डंका बजा दिया।
बतौर मुख्य अतिथि डा अनिल तिवारी व विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डा फूलचंद तिवारी,समाजसेवी हरगोविंद प्रवाह,योगेन्द्र नाथ सिंह,सभासद दिनेश सिंह व एडवोकेट वीर बहादूर चंद,राकेश कुमार यादव तथा कार्यक्रम आयोजक विद्यालय प्रबंधक प्रदीप सिंह व शिक्षा निदेशिका रत्ना सिंह ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शानदार सफलता से प्रफुल्लित प्रबंधक प्रदीप सिंह व शिक्षा निदेशिका रत्ना सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवा महोत्सव में एमसीए ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों व युवा प्रतिभाओ को एक बड़ा मंच दिया है जिसमें वह अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शको को किया मंत्रमुग्ध
युवा महोत्सव-2025 के सांस्कृतिक समारोह की शुरूआत एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। तदुपरांत छात्राओं के मधुर व मनमोहक सरस्वती बंदना व स्वागत गीत से महोत्सव के सांसारिक कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपना हर दिल ऐसे जिओ,स्कूल की यात्रा नाटक,वर्ल्ड आफ घोस्ट डांस,धड़क धड़क,रिम्सी त्रिपाठी ने महिला शशक्तिकरण, रक्त चरित्र नाटक,दादी- नानी डांस,घूमर,रेट्रो थीम, पंचायत नाटक,धीमें धीमे,पुष्पा राज,बैंग-बैंग,लुक छुप,तेरी मिट्टी में मिल जावां,यूपी वाला ठुमके पर डांस किया तो पूरा पांडाल झूमने लगा, एजुकेशनल थीम,घर मोरे परदेशिया,भारत का बच्चा बच्चा,बालीवुड सांग,छोटे छोटे सपने, केशरिया,डेडिकेटेड टू फादर आदि डांस की प्रस्तुति ने दर्शको को खूब गुदगुदाया।