Be the first to know and let us send you an email when ABPS Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
समाज और राष्ट्रहितो के लिए स्वेच्छा से संघर्ष का मार्ग चुनने वाले और सारा जीवन उन्ही हितों की सुरक्षा के लिए लड़ते रहने वाले कलमकारों पत्रकारो और मीडिया प्रतिनिधियों को उनकी सेवा और श्रम का यथोचित सम्मान न मिल पाना चिंताजनक है। हम समाज और राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं। लोकतन्त्र का चौथा और सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ है। यदि प्रहरी समस्याओं और चिंताओं से ग्रस्त हो, स्तम्भ कमजोर हो तो लोकतंत्र का भविष्य भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता। केवल चिंता और चिंतन समस्या का हल नहीं उसके लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता बुद्धिजीवी समाज द्वारा शिद्दत से महसूस तो की जाती रही है लेकिन वैसे प्रयास किये नहीं जा सके। हमने इस ओर कदम बढ़ाये हैं और यह प्रयास है कि भारत के सभी भाषाओं के पत्रकारो वेब एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करना और उनका साझा मंच तैयार करना।
हमारा किन्ही अन्य पत्रकार या कलमकार संगठनों के साथ कोई वैमनष्य विरोध या दुर्भाव नहीं है लेकिन उनके दायरों में सिमित होने, सबको साथ लेकर न चल पाने की प्रवृति के कारण बुद्धिजीवी समुदाय की जो असीम शक्ति बिखरी हुई है उसे हम सब एक साथ लाना चाहते है। हम कलमकारों पत्रकारो और मीडिया जगत के बीच निरंतर बढ़ती जा रही खाइयो को पाटना चाहते हैं। सभी एक दूसरे के पूरक हैं इसलिए आवश्यक है उनके बीच समन्वय। और इसी समन्यवात्मक प्रयास को हमने साझा मंच प्रदान किया है और इस पहचान को नाम दिया है, ‘अखिल भारतीय पत्रकार संघ’ जहां आपका सहयोग भी अपेक्षित है और आपकी सक्रिय रचनात्मक भागीदारी भी। यदि आप समान विचारधारा वाले किन्ही अन्य संगठनो संस्थाओं से जुड़े भी हैं तो भी आप हमारे सहयोगी बन सकते है बशर्ते कि हमारे उद्देश्यो के प्रति आप निष्ठावान हों।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ के वह भी लोग सदस्य होंगे जो संपादक स्वतंत्र पत्रकार संवाददाता छायाकार कैमरामैन लेखक तथा सभी प्रकार के समाचार पत्र पत्रिका से जुड़े व्यक्ति आदि।
आर0 टी0 आई0 एक्टिविस्ट अधिवक्ता डॉक्टर शिक्षक साहित्यकार लेखन में रूचि रखने वाले वह व्यक्ति एवं समाजसेवी भी हमारे सदस्य हो सकते हैं।
केंद्रीय प्रसाशनिक सेवा से सेवानिवृति वह व्यक्ति जिनकी अभिरुचि लेखन क्रिया से है वह भी सदस्य बनकर अपनी सेवायें तथा योगदान दे सकता है।
देश का वह व्यक्ति जो समाचार लिखता है या समाचार पत्र बेचता है वह भी सदस्य हो सकता है।
वह वयक्ति जो मीडिया संस्थान में कार्य करता है वह भी हमारा सदस्य हो सकता है।
पत्रकारों व पत्रकारिता जगत से जुड़ी समस्याओ को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना व् शोषण मुक्त्त वातावरण तैयार करना।
पत्रकारों के हितो के लिए अखिल भारतीय पत्रकार संघ सभी प्रकार के कार्य करेगी तथा उन्हें मिलने योग्य विभिन्न प्रकार की रियायतें व सुविधायें प्रदान कराने का प्रयास करेगी।
पत्रकारो के लिए वर्क शॉप व् मीडिया हाउस की स्थापना करना व् कराना
पत्रकारो एवं मीडिया संस्थानो को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रतिवर्ष अवार्ड व् सम्मान समारोह करना
सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण कोष का गठन करना व् करवाना
पत्रकारो के उचित वेतन भविष्य निधि पेंशन बिमा आवासीय व्यवस्था आदि का प्रबन्ध करवाना
पत्रकार सम्मलेन संगोष्ठी आदि की व्यवस्था करना
जिन पत्रकारों एवं सदस्यों की आकस्मिक दुर्घटना या मृत्यु हो जाती है उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए कोष की स्थापना करना एवं
केन्द्र राज्य सरकार द्वारा परिजनों को सरकारी या निजी क्षेत्र में योग्यता के अनुसार रोजगार में मदद करना व् करवाना।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ एवं अन्य पत्रकारो को टोल टेक्स निःशुल्क करना व् टैक्स में छूट कराने का प्रयास करना ।
पत्रकारो एवं आश्रितों के लिए केंद्र/राज्य/जिला सरकार से अस्पताल नर्सिंग होम आदि की स्थापना एवं अन्य संचालित व्यक्तिगत/सार्वजनिक/सरकारी/गैरसरकारी अस्पतालों एवं लैब से निःशुल्क /अल्प शुल्क पर उपचार की व्यवस्था करवाना।
केंद्र एवं राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभागों में अखिल भारतीय पत्रकार संघ एवं पत्रकारो की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करना।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अन्तर्गत जनर्लिस्टो के बिच आपसी सहयोग एकता एवं भाईचारे की भावना जागृत करना
DAVP द्वारा पत्र पत्रिकाओ समाचार पत्रो न्यूज़ एजेंसीज एवं न्यूज़ चैनलो के लिए आसान कारगर निति बनवाना और बिलो के भुगतान को आसान कारगर बनाना एवं सरकार से सम्बन्ध स्थापित करना।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ द्वारा पत्रकारो को प्रेस मान्यता दिलवाना व् उन्हें होने वाली समस्याओं (परेशानी) को दूर करना एवं उनकी सहायता करना।
पत्रकारो के लिए टाइपिंग शार्टहैंड पत्रकारिता फोटोग्राफी कम्प्यूटर शिक्षण आदि के लिए केन्द्रो की स्थापना करना व् उन्हें सिखाना।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ पदाधिकारियों/सदस्यों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा करवाना