Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur

Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur News / Media
(2)

रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष श्रीमत् स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के ब्रह्मलोक प्राप्ति की वार्ता सुनकर रामकृष्ण मठ के अ...
27/03/2024

रामकृष्ण मठ और मिशन के अध्यक्ष श्रीमत् स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के ब्रह्मलोक प्राप्ति की वार्ता सुनकर रामकृष्ण मठ के असंख्य श्रद्धालु तथा श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के अनगिनत अनुयायी अतीव दुःख का अनुभव कर रहे हैं.श्रीमत् संघगुरु ने सेवा और अध्यात्म के प्रति अपने अनुकरणीय समर्पण के साथ रामकृष्ण मिशन और मठ को उनकी महान और प्रेरक परंपरा में उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सभी अनुयायियों के दुःख में सहभागी है और मुक्तात्मा स्वामीजी की प्रेरक स्मृति को नम्रतापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. हम प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि रामकृ्ष्ण मठ का महान कार्य अपने संकल्प व भावधारा के साथ निरंतर बढ़ता रहे.
ॐ शांतिः

मोहन भागवत, सरसंघचालक
दत्तात्रेय होसबाले, सरकार्यवाह

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली परंपरागत भगवान नरसिंह की शोभायात्रा संघ प्रार्थना के पश्चा...
26/03/2024

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली परंपरागत भगवान नरसिंह की शोभायात्रा संघ प्रार्थना के पश्चात संपन्न हुई।।यात्रा में उपस्थित जनमानस को उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत जी, गोरक्ष प्रांत के आदरणीय प्रांत प्रचारक रमेश जी ने संदेश देते हुए होली की शुभकामनाएं दी और रंग-गुलाल-फूलो की होली खेली।।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली परंपरागत भगवान नरसिंह की शोभायात्रा संघ प्रार्थना के पश्चा...
26/03/2024

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखपुर में घंटाघर से निकलने वाली परंपरागत भगवान नरसिंह की शोभायात्रा संघ प्रार्थना के पश्चात संपन्न हुई।।यात्रा में उपस्थित जनमानस को उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत MYogiAdityanath जी, गोरक्ष प्रांत के आदरणीय प्रांत प्रचारक रमेश जी ने संदेश देते हुए होली की शुभकामनाएं दी और रंग-गुलाल-फूलो की होली खेली।।

रंगोत्सव के अवसर पर, भगवान श्री रामलला सरकार भक्तों के संग होली खेलते हुए। प्रभु आज एक पिचकारी भी धारण किए हुए हैं।
26/03/2024

रंगोत्सव के अवसर पर, भगवान श्री रामलला सरकार भक्तों के संग होली खेलते हुए।

प्रभु आज एक पिचकारी भी धारण किए हुए हैं।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,गोरखपुर दक्षिणी भाग के तीन नगरों द्वारा "फालगुनोत्सव" आयोजित किया गय...
24/03/2024

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,गोरखपुर दक्षिणी भाग के तीन नगरों द्वारा "फालगुनोत्सव" आयोजित किया गया।जिसमे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक रमेश जी ने सम्पूर्ण समाज को होली की शुभकामनाएं दी।।फालगुनोत्सव कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने अबीर,गुलाल और फूलों की होली खेली।।

 #शिवसृष्टीराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने आज पुणे के नऱ्हे में शिवसृष्टी के कार्य की जानकारी ...
23/03/2024

#शिवसृष्टी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने आज पुणे के नऱ्हे में शिवसृष्टी के कार्य की जानकारी ली. नऱ्हे आंबेगांव में पद्म विभूषण शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे जी की संकल्पना से शिवसृष्टी के निर्माण का कार्य चल रहा है.
सरसंघचालक जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए.

रंगभरी एकादशी के अवसर पर भगवान श्री रामलला सरकार के मनोरम दर्शन...🙏🏻
20/03/2024

रंगभरी एकादशी के अवसर पर भगवान श्री रामलला सरकार के मनोरम दर्शन...🙏🏻

सम्पूर्ण समाज को जोड़कर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने का संघ का संकल्प‘समरसता’ रणनीति नहीं, निष्ठा का विषय है – स...
17/03/2024

सम्पूर्ण समाज को जोड़कर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने का संघ का संकल्प

‘समरसता’ रणनीति नहीं, निष्ठा का विषय है – संघ

नागपुर, 17 मार्च. सामाजिक समरसता यह संघ की रणनीति का हिस्सा नहीं है, वरन यह निष्ठा का विषय है. सामाजिक परिवर्तन समाज की सज्जन-शक्तियों के एकत्रीकरण और सामूहिक प्रयास से होगा. सम्पूर्ण समाज को जोड़कर सामाजिक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ने का संघ का संकल्प है.

सामाजिक समरसता यह संघ की रणनीति का हिस्सा नहीं है, वरन यह निष्ठा का विषय है. सामाजिक परिवर्तन समाज की सज्जन-शक्तियो....

अ. भा. प्र. स. प्रस्ताव - श्रीराममन्दिर से राष्ट्रीय पुनरुत्थान की ओरपौष शुक्ल द्वादशी, युगाब्द 5125 (22 जनवरी 2024) को ...
17/03/2024

अ. भा. प्र. स. प्रस्ताव - श्रीराममन्दिर से राष्ट्रीय पुनरुत्थान की ओर

पौष शुक्ल द्वादशी, युगाब्द 5125 (22 जनवरी 2024) को श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीरामलला के विग्रह की भव्य-दिव्य प्राणप्रतिष्ठा विश्व इतिहास का एक अलौकिक एवं स्वर्णिम पृष्ठ है। हिन्दू समाज के सैकड़ों वर्षों के सतत संघर्ष एवं बलिदान, पूज्य संतों और महापुरुषों के मार्गदर्शन में चले राष्ट्रव्यापी आंदोलन तथा समाज के विभिन्न घटकों के सामूहिक संकल्प के परिणामस्वरुप संघर्षकाल के एक दीर्घ अध्याय का सुखद समाधान हुआ।

पौष शुक्ल द्वादशी, युगाब्द 5125 (22 जनवरी 2024) को श्रीरामजन्मभूमि पर श्रीरामलला के विग्रह की भव्य-दिव्य प्राणप्रतिष्ठा .....

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का शुभारम्भ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और सरकार्यवाह दत्तात्र...
15/03/2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक का शुभारम्भ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया.
इस वर्ष बैठक का आयोजन नागपुर (महाराष्ट्र) में रेशिम बाग, स्मृति मन्दिर परिसर में 15-17 मार्च तक किया गया है. बैठक में सभी 45 प्रांतों से 1500 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित हैं.

सरकार्यवाह जी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कियानागपुर, १४ मार्चराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा क...
14/03/2024

सरकार्यवाह जी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

नागपुर, १४ मार्च
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के महर्षि दयानंद सरस्वती सभागृह परिसर में लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन 14 मार्च को प्रातः माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले जी ने किया.

हर हर महादेवश्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसरमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुबेर टीला स्थित महादेव मंदिर की सज्जाFloral Decora...
08/03/2024

हर हर महादेव

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुबेर टीला स्थित महादेव मंदिर की सज्जा
Floral Decoration at Mahadev Mandir at Kuber Tila, on the auspicious festival of Mahashivratri.

23/02/2024
महान तीर्थंकरों की श्रेष्ठतम परंपराओं को अपने जीवन में साक्षात करने वाले जैन धर्म के महान आचार्य पूज्य श्री विद्यासागर ज...
18/02/2024

महान तीर्थंकरों की श्रेष्ठतम परंपराओं को अपने जीवन में साक्षात करने वाले जैन धर्म के महान आचार्य पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज का शरीर आज प्रातः डोंगरगढ़- राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में पूर्ण हो गया। पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 1968 में दिगंबरी दीक्षा ली थी और तब से आज तक वे निरंतर सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य, ब्रह्मचर्य की साधना करते हुए इन पंच महाव्रतों के देशव्यापी प्रचार हेतु समर्पित हो गए। लोक कल्याण की भावना से अनुप्राणित होकर पूज्य आचार्य श्री महाराज ने अपने जीवन में सैकड़ों मुनियों एवं आर्यिकाओं को दीक्षा प्रदान की और लोकोपकारी कार्यों हेतु सदैव अपनी प्रेरणा और आशीर्वाद प्रदान किया। संपूर्ण भारतवर्ष में उन्होंने अनेक स्थानों पर गौशालाएं, शिक्षा संस्थान, हथकरघा केंद्र तथा भिन्न-भिन्न प्रकार की लोकमंगलकारी योजनाओं का शुभारंभ कराया। अनेक कारागारों में वहां रह रहे हजारों लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करने का अभूतपूर्व कार्य आपके आशीर्वाद से ही चल रहा है। उनकी यही अभिलाषा थी कि यह देश अपनी उदात्त शिक्षाओं और जीवनादर्शों को लेकर पुनः खड़ा हो और वर्तमान समय में विश्व को नई दिशा प्रदान करे। उनका संपूर्ण जीवन इन आदर्शों के प्रति पूरी तरह समर्पित था। अंतिम श्वांस तक उन्होंने अपने कठोर साधनाव्रत का निर्वाह किया। लाखों लोग उन आदर्शों पर आज चल रहे हैं। उनके चले जाने का दु:ख तो सभी को होना स्वाभाविक ही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके द्वारा दिग्दर्शित इस मार्ग पर हम सभी लोग और अधिक दृढ़ता और समर्पित भाव से निरंतर आगे बढ़ते रहें तथा उन आदर्शों को तीव्र गति प्रदान करें। हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

डा. मोहन भागवत
सरसंघचालक 

दत्तात्रेय होसबाले
सरकार्यवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

महान तीर्थंकरों की श्रेष्ठतम परंपराओं को अपने जीवन में साक्षात करने वाले जैन धर्म के महान आचार्य पूज्य श्री विद्यासागर ज...
18/02/2024

महान तीर्थंकरों की श्रेष्ठतम परंपराओं को अपने जीवन में साक्षात करने वाले जैन धर्म के महान आचार्य पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज का शरीर आज प्रातः डोंगरगढ़- राजनंदगांव (छत्तीसगढ़) में पूर्ण हो गया। पूज्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने 1968 में दिगंबरी दीक्षा ली थी और तब से आज तक वे निरंतर सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, अचौर्य, ब्रह्मचर्य की साधना करते हुए इन पंच महाव्रतों के देशव्यापी प्रचार हेतु समर्पित हो गए। लोक कल्याण की भावना से अनुप्राणित होकर पूज्य आचार्य श्री महाराज ने अपने जीवन में सैकड़ों मुनियों एवं आर्यिकाओं को दीक्षा प्रदान की और लोकोपकारी कार्यों हेतु सदैव अपनी प्रेरणा और आशीर्वाद प्रदान किया। संपूर्ण भारतवर्ष में उन्होंने अनेक स्थानों पर गौशालाएं, शिक्षा संस्थान, हथकरघा केंद्र तथा भिन्न-भिन्न प्रकार की लोकमंगलकारी योजनाओं का शुभारंभ कराया। अनेक कारागारों में वहां रह रहे हजारों लोगों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन करने का अभूतपूर्व कार्य आपके आशीर्वाद से ही चल रहा है। उनकी यही अभिलाषा थी कि यह देश अपनी उदात्त शिक्षाओं और जीवनादर्शों को लेकर पुनः खड़ा हो और वर्तमान समय में विश्व को नई दिशा प्रदान करे। उनका संपूर्ण जीवन इन आदर्शों के प्रति पूरी तरह समर्पित था। अंतिम श्वांस तक उन्होंने अपने कठोर साधनाव्रत का निर्वाह किया। लाखों लोग उन आदर्शों पर आज चल रहे हैं। उनके चले जाने का दु:ख तो सभी को होना स्वाभाविक ही है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ईश्वर से प्रार्थना करता है कि उनके द्वारा दिग्दर्शित इस मार्ग पर हम सभी लोग और अधिक दृढ़ता और समर्पित भाव से निरंतर आगे बढ़ते रहें तथा उन आदर्शों को तीव्र गति प्रदान करें। हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

डा. मोहन भागवत
सरसंघचालक

दत्तात्रेय होसबाले
सरकार्यवाह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

न्यायालय के आदेश के पश्चात ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा प्रारंभ
01/02/2024

न्यायालय के आदेश के पश्चात ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा प्रारंभ

पूजा का अधिकार मिलाबुधवार को ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने सोमनाथ...
31/01/2024

पूजा का अधिकार मिला
बुधवार को ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने सोमनाथ व्यास जी के तहखाने में नियमित पूजा-पाठ को लेकर हिन्दुओं को पूजा करने का अधिकार दे दिया. यह भी निर्देश दिया कि 7 दिन के भीतर वहां पूजा कराने की व्यवस्था की जाए

आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संघ कार्यालय महल (नागपुर) में आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने राष्ट्र...
26/01/2024

आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संघ कार्यालय महल (नागपुर) में आयोजित कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

श्रीरामलला के मनोहारी विग्रह पर सोने, हीरे, माणिक्य और पन्नों से जड़े आभूषणों ने खूबसूरती में चार-चाँद लगा दिए। प्राण-प्...
25/01/2024

श्रीरामलला के मनोहारी विग्रह पर सोने, हीरे, माणिक्य और पन्नों से जड़े आभूषणों ने खूबसूरती में चार-चाँद लगा दिए। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन जो चित्र दिखे, उनमें रामलला का रूप बेहद मनमोहक नजर आया। रामलला के आभूषण हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स ने तैयार किए हैं। उन्होंने 10 से 12 दिनों में ये आभूषण बनाए हैं। रामलला को मुकुट समेत 14 आभूषण पहनाए गए हैं। इन 14 आभूषणों में रामलला का मुकुट, कानों के कुण्डल, गले के लिए चार हार, हाथों में कंगन, कमरबन्द, उंगली में अगूठियाँ, तिलक और धनुष-बाण शामिल हैं।

भगवान श्री रामलला सरकार के अलौकिक दर्शन - अयोध्या धाम
23/01/2024

भगवान श्री रामलला सरकार के अलौकिक दर्शन - अयोध्या धाम

Address

Gorakhpur

Telephone

+919452246780

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishwa Samvad Kendra, Gorakhpur:

Videos

Share

Category


Other Media in Gorakhpur

Show All

You may also like