आप सभी की प्रगति पथ पर "शुभकामनाओं का एक दीप" मेरा भी। आप सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं 💐🌄
हैप्पी दिवाली
#Gopalganj #बिहार #Bihar #बिहारी #जय_जय_गोपालगंज #जय_युवा_शक्ति @followers
गोपालगंज, सिवान, छपरा --पूरे बिहार वाले युवा मित्र से जुड़ना चाहता हूं! कृपया फॉलो और लाइक करें।
#जय_युवा_शक्ति #जय_जय_गोपालगंज
#बिहार #Bihar #बिहारी #Gopalganj
@followers
जय युवाशक्ति, जय जय गोपालगंज 💐🙏🌄
#Bihar #बिहार #बिहारी
@followers
ये सरकारी नौकरी के नशे में चूर #उचकागांव प्रखंड के #बीपीआरओ #आदित्य_अंशु हैं, जो आम जनता पर अपने पद पावर का रौब झाड़ रहे हैं। पद की हनक ऐसी की अपने पिता के उम्र के इस #असहाय_वृद्ध को तमाचा भर नहीं जड़ें...इनका चले तो आम जनता को अपने पैरों से रौंदकर चले।
हालांकि इन माननीय का ये पुराना रवैया है। प्रखंड के लोग लगातार ऐसे अमानवीय और बदतमीजी वाले रवैए के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं।
वीडियो में आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि ये सरकारी कर्मचारी कैसे एक बुजुर्ग असहाय आदमी जो हमारे समाज का अभिन्न अंग है उसे अपने मित्रमंडली के साथ मिलकर खिल्ली उड़ा और हड़का रहा है, साथ ही डांटकर उन्हें भगा रहा है। कम से कम उम्र का तो तकाजा कर लिया होता साहब, आपके पिता की उम्र होगी उनकी। आम आदमी को अपनी रोजी रोटी के अलावा इतना समय कहां कि, वो अकारण ऐसे सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाए और अपमानित होने उस बुज
परिवार का सबसे छोटा पहलवान #रॉकी_यादव !😍🥰
#छोटा_पहलवान_जी #भाई
#उचकागांव #गोपालगंज
जय मां थावेवाली।🙏
आज जन्मदिन पर मैया की दिव्य और भव्य आरती कर आशीर्वाद लिया। 💐🙏🙏
#fbreels #गोपालगंज
भेड़ की हाहाकार के बदले, शेर की एक दहाड़ है दंगल..!❤️
आज सुबह अपने पहलवानों के निवास "श्यामपुर" में कुश्ती के दो - दो हाथ आजमाया। आप सभी का प्रेम बना रहे। सादर प्रणाम सभी को..🙏💐✌️
सूरज तेरा चढ़ता ढलता, गर्दिश में करते हैं तारे...दंगल दंगल!!
आपका अपना ही --
विश्वजीत अरविंद यादव
अध्यक्ष, प्रमुख संघ गोपालगंज
प्रखंड प्रमुख, उचकागांव (बिहार)
#kushti #GopalganjNews #Gopalganj_youth #VishwajeetYadav
Tej Pratap Yadav Tejashwi Yadav Mithilesh Kumar Tiwari Dr Nawal Kishor Information & Public Relations Department, Government of Bihar Kiren Rijiju Nityanand Rai Samrat Choudhary Gopalganj District Administration
मेरी चौखट पे चल के आज, मेरे भगवान आए हैं। 🙏
सत्य के विजय की खुशियां...🙏❤️💐
मैं #बिहारी, मेरी छठ पूजा
***********************
छठ महापर्व, एक ऐसा त्योहार जिसका नाम जेहन में आते ही-- अपनी मिट्टी, अपनी गांव, अपने लोगों के लिए यह मन व्यग्र हो उठता है। मेट्रो पोलिटन से पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हुई, बस स्टेशन्स पर क्षमता से अधिक यात्रियों का हुजूम--ऐसे में अपने क्षेत्र और छठ घाट का दृश्य आँखों के सामने से गुजर जाना लाजमी है।
व्यग्रता की पराकाष्ठा उस प्रवासी और खाड़ी के देश में काम करने वाले अपने भाईयों से पूछिए, जो इस मौके पर छुट्टी न मिलने या घर की जरूरतों के कारण चाहकर भी अपने घर से दूर रहने पर मजबूर है। वे शारीरिक रूप से भले हीं अपने काम में व्यस्त रहें पर मन तो पूरे चार दिन अपने क्षेत्र के छठ घाट पर ही घूमते रहता है।
बची-खुची भावनात्मक हलचल, कुछ दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर तैर रही--'केरवा जे फरेला घवद से....' जैसी गीत पूरा कर देते हैं। शारदा सिन्ह
"ये जवानी के पसीने एक दिन रंग लायेंगे।"
आज सुबह दादाजी के सान्निध्य में कुश्ती के गुर सीखते पहलवान गण। क्षेत्र में खेल व कुश्ती के विकास का पारंपरिक तोहफ़ा नए कलेवर में जारी है।
आपका अपना ही -
विश्वजीत यादव।🙏