DCPNews31 khiri

DCPNews31 khiri DCP News hindi Lakhimpur Kheri

25/12/2024
22/12/2024

सभी डॉग लवर्स कृपया ध्यान से इस वीडियो को देख ले जिन आवारा कुत्तों को आप रात में जाकर चुपके से दूसरे के घर के आगे खाना डालकर आ जाते हैं वही आवारा कुत्ते किसी भी घर की महिला, बुजुर्ग बच्चों को अकेला पाते ही क्या हश्र करते हैं अपनी आंखों से देख ले....
*नोट :- कृपया इस प्रकार के हिंसक प्रवृति के कुत्तों के खिलाफ आवाज उठाएं क्योंकि ये कुत्ते आपके यहां आने वाले आपके जानकार रिश्तेदारों के लिए ही बड़ा खतरा है और अपने घर के आगे हिंसक आवारा कुत्ते को खाना ना डालें*

20/12/2024

*लखीमपुर खीरी।* खनन माफिया के हौसले बुलंद महेवागंज चौकी क्षेत्र के खंम्भार खेड़ा के पास मिट्टी का खनन हो रहा था जिसकी खबर संकलन के लिए मौके पर कवरेज करने पहुंचे, पत्रकार रामसनेही, संतोष कुमार के साथ पत्रकार अनुराग तिवारी ने अवैध खनन होने की जानकारी चाही जिसपर पड़ोस ग्राम पंचायत गांगाबहेड़़ के खनन माफिया आरिफ पुत्र व पप्पू पुत्रगण लुकमान ने कैमरा छीनते हुए पत्रकारों को गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूसों से काफी मारा पीटा जिसका वीडियो पत्रकार रामसनेही बना रहा था मोबाइल व माइक आईडी छीनते हुए अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्रालियों का वीडियो डिलीट कराया कहा तुम जानते नहीं हो गंगाबहेड़ का नाम मेरे पिता लुकमान के नाम से जाना जाता है मौके की नजाकत को देखते हुए तीनों पत्रकार जान बचाकर भागे विपक्षियों को खनन करने में महारत हासिल है। जो विरोध करता है उसका यही अंजाम होता है विरोधी काफी शातिर दबंग किस्म के ब्यक्ति है जिन्होने खुलेआम एलानिया कहा है खनन करूंगा लेकिन तुम अब इधर से निकल नहीं सकते हैं भयभीत पत्रकार ने महेवागंज पुलिस से शिकायत की उक्त घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।

19/12/2024

pallia chunav Nagar Palika

19/12/2024

paliya ka upchunav lekar Durga Shakti Nagpal

16/12/2024

# *Breaking rishabh*

बड़ी खबर लखीमपुर से

मुझे न्याय नही मिला, विधानसभा आ कर क्या करूँगा- सदर विधायक योगेश वर्मा

साथी विधायकों को क्या मुंह दिखाऊंगा, मेरी हिम्मत नही है विधानसभा जाने की- सदर विधायक योगेश वर्मा

थप्पड़ कांड में कोई कार्यवाही न होने से बेहद नाराज हैं सदर विधायक योगेश वर्मा

मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई थी, आश्वासन मिला था पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई- योगेश

15/12/2024

*प्रेसनोट जनपद कुशीनगर-*
*दिनांक 14.12.2024*

अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.12.2024 को सुबह करीब 08.30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रविन्द्रनगर धूस क्षेत्रांर्गत साहिल आटो मोबाइल के सामने बुद्धा अस्पताल के पास पानी में डूबा हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव है। सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ जिस पर उसका नाम अनुराग कुमार सिंह पुत्र ओमप्रकाश गब्बू सिंह निवासी ई-54/284 अमृत नगर साखर कारखाना घुलेवाडी संगमनेर अहमदनगर महाराष्ट्र उम्र लगभग 36 वर्ष अंकित है। शव को कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस में भेजा गया है। प्रकरण में गहरायी से छान-बीन कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*

12/12/2024

.ब्लॉक बिजुआ के ग्राम मूडा सावरन में प्रधान द्वारा नाली का निर्माण
..........................................
लखीमपुर खीरी l

ब्लॉक बिजुआ के ग्राम मूडा सावरन में प्रधान द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पीला ईट और बालू का प्रयोग किया किया जा रहा है 24 घंटे की जुड़ाई हो जाने के बाद भी किसी भी ईट को आराम से उखाड़ सकता है ऐसी ही घटिया जुड़ाई करने के बाद प्रधान व सचिव के द्वारा जल्दी-जल्दी उसी घटिया ईट और बालू से बनी नालीपर लिसाई करा कर रफा दफा किया जा रहा है लिसाई हो जाने के बाद ईट और बालू से की गई चुनाई का पता नही चलेगा और सरकारी धन का प्रधान और सचिव करते हैं बंदरबन क्योंकि अधिकारी सोए हुए हैं गेहरी नींद में कभी भी किसी भी कार्य की जांच नहीं की जाती अधिकारी जानबूझकर भी अंजान बने रहते हैं मूडॉ सावरण में कराए गए कार्यों की जांच की जाए तो ईट और बालू का ही प्रयोग किया गया है इससे यह *साबित हो जाएगा कि कितना बड़ा घोटाला चल रहा है जब मौके पर पत्रकार ने जाकर खबर को कवरेज किया तो प्रधान के द्वारा फोन से धमकी दी गई अब देखना है कि ऐसे घटिया सामग्री का प्रयोग करने वाले प्रधानों और सचिवों की जांच होती है या उन्हें अभय दान दिया जाता है प्रधान और सचिवों के हौसले बुलंद होते रहेंगे..................................
डीसीपी न्यूज़ रिपोर्टर पुनीत कुमार की खास खबर

11/12/2024

Address

Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DCPNews31 khiri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category