कम्पोजिट विद्यालय तालागंज ग्रांट हुआ हाई टेक,प्रोजेक्टर से बच्चो को दी जा रही शिक्षा
कम्पोजिट विद्यालय तालागंज ग्रांट हुआ हाई टेक,प्रोजेक्टर से बच्चो को दी जा रही शिक्षा
गोण्डा।मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर विकास खंड छपिया अंतर्गत तालागंज ग्रांट में स्थित कम्पोजिट विद्यालय पूरे विकास खण्ड में हाईटेक होने के कारण चर्चा बना हुआ है।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिये कोई मायने नही रखता।बेसिक शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय से संतुष्ट नही दिखे और न ही कोई कारण बता सके।उनका कहना है पूरे जिले में बहुत सारे विद्यालय है लेकिन तालागंज ग्रांट ग्राम विशेष है यहां का पंचायत सचिवालय जैसा जिले में कोई शौचालय नही है जहां दो दर्जन ओपन जिम के लिये लगाए गए उपकरण,हाईटेक हाल,पुस्तक लाइब्रेरी,पार्क और उसमें फव्वारे,बैडमिंटन मैदान सहित अन्य कार्यो के लिये पिछले वर्ष मुख्य मंत्री द्वारा सम्मनित किया गया है गांव में ही राजकीय इंटर कालेज है उसके बाद कम्पोजिट व
त्रिमुहानी संगम तट पर बजबजा रही गन्दगी, कल्पवासी साधु संतों ने जताया आक्रोश
गोण्डा। मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर पसका सूकरखेत में बुधवार को सरयू संगम तट पर प्रारंभ हुए कल्पवास को पहुंचे साधु संत उस समय बिफर गए, जब उन्हें कल्पवास स्थल पर बजबजाती गन्दगी दिखी। स्नान तट व कल्पवास स्थल पर बजबजा रही गन्दगी कूड़े कचरे के ढेर की समस्याओं पर कल्पवासी संतो ने आक्रोश जताया। और निर्माणधीन शौचालय देखकर सन्त भड़क उठे।
सन्त राम तेज दास, प्रेम दास त्यागी व दयानन्द दास ने बताया कि कल्पवास स्थल पर चारों तरफ गन्दगी बिखरी है। इसी जगह शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में सन्त महात्मा अपने झोपड़ी में भोजन भजन भंडारा में काफी दिक्कतें होंगी। उन्होंने इस गम्भीर समस्या का उपयुक्त समाधान कराए जाने की प्रशासन से मांग की। और चेतावनी देते हुए कहा कि सुनवाई न होने पर अगले वर्ष कल्पवास में शामिल नहीं होंगे।
बाबा बाल्मीकि दास ने बताया कि कौशल दास अखाड़ा के साधु सं
22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घोषित किया जाय सार्वजनिक अवकाश
22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घोषित किया जाय सार्वजनिक अवकाश,संत समित ने पीएम को लिखा पत्र
युवक ने दिखाई जांबाजी,ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से नहर में गिर कर डूब रही लड़की को सुरक्षित बचाई
युवक ने दिखाई जांबाजी,ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से नहर में गिर कर डूब रही लड़की को सुरक्षित बचाई
गोंडा आज दोपहर बाद मनकापुर सादुल्ला नगर मार्ग स्थित मछली बाजार के पास दुबौलिया नहर पुल पर एक युवक को बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर ट्राली पुल से टकरा गई जिससे पुल पर बैठी एक लड़की घायल होकर नहर में गिर कर बहने लगी,जिसे लोग नहर में कूद कर डूबती हुई घायल बच्ची को बाहर निकाल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया,जिससे एम्बुलेंस से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से जिला अस्पताल रिफर किया गया,जहां बच्ची की हालत गम्भीर बनी है।वही दूसरी तरफ ट्रेक्टर ट्राली को मनकापुर कोतवाली अपने कब्जे में ले लिया है।
लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची अब 22 जनवरी तक
लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची अब 22 जनवरी तक
शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन दूसरे दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार
शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन दूसरे दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार,
गोण्डा। आज दुल्हन व एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के समान जेवर,नगदी,कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें थाना खरगूपुर अंतर्गत पांडे पुरवा, बैदौरा बाजार
निवासी बृजभूषण पांडे पुत्र जयसिंह नारायण पांडे ने खरगूपुर थाने में एक मुकदमा धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने तीन टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा जोखन उर्फ पवन,करोड़ी उर्फ सुनील(दुल्हन का असली पति)गुड़िया उर्फ सोनम ,शिवानी उर्फ गोमती ( दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल,छे बिछुआ चांदी का ,एक लहंगा, दो साड़ी, दो कान की बाली सोने की, चूड़ी केस 21 चूड
शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन दूसरे दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार,
गोण्डा। आज दुल्हन व एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के समान जेवर,नगदी,कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें थाना खरगूपुर अंतर्गत पांडे पुरवा, बैदौरा बाजार
निवासी बृजभूषण पांडे पुत्र जयसिंह नारायण पांडे ने खरगूपुर थाने में एक मुकदमा धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने तीन टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा जोखन उर्फ पवन,करोड़ी उर्फ सुनील(दुल्हन का असली पति)गुड़िया उर्फ सोनम ,शिवानी उर्फ गोमती ( दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल,छे बिछुआ चांदी का ,एक लहंगा, दो साड़ी, दो कान की बाली सोने की, चूड़ी केस 21 चूड़ी व 8 कड़े कांच के एक मोबाइल फोन एंव अल्ट्राजोलम के 375 नशीली गोलियां बरामद किया है। पुलिस ने सभी क
उम्र में छूट नही तो वोट नही,पुलिस भर्ती में उम्र को लेकर,छात्र पंचायत का ब्वाला,दिया ज्ञापन
उम्र में छूट नही तो वोट नही,पुलिस भर्ती में उम्र को लेकर,छात्र पंचायत का ब्वाला,दिया ज्ञापन
छात्र पंचायत ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
गोण्डा।आज छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती जो निकाली गई है उसमें सामान्य वर्ग के छात्रों को आयु बहुत कम दी गई है।इसी को लेकर आज छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा है,इस अवसर पर छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने बताया कि सामान्य
वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों को 5 वर्ष की छूट दी गई है लेकिन अगर कोई सामान्य घर में पैदा हुआ है। तो वह इस क्राइटेरिया में फिट नहीं हो रहा है। छात्र की कोई जात नहीं होती है,सरकार को सभी छात्रों को एक नजर से देखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस भर्ती में गरीब
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान
बहन को भाई को किडनी देना पड़ा महंगा,शौहर ने दे व्हाटसप पर दिया तलाक मुकदमा दर्ज
बहन को भाई को किडनी देना पड़ा महंगा,शौहर ने दे व्हाटसप पर दिया तलाक मुकदमा दर्ज
गोंडा ,अपने भाई की जान बचाने के लिए एक बहन का किडनी देना उसके शौहर को इतना बुरा लगा कि उसने अपनी बीवी को ट्रिपल तलाक दे दिया. सऊदी अरब में काम कर रहे पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक वाट्सएप से दिया है जी हां यह चौकाने वाला वाकया गोंडा के धानेपुर थाना छेत्र के जैतापुर निवासिनी तरन्नुम के साथ गुजरा इंसाफ की गुहार लिए ट्रिपल तलाक से पीड़ित तरन्नुम अब अपने मैके में रहने को मजबूर है तरन्नुम ने धानेपुर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
गोंडा धानेपुर थाना छेत्र के बौरियाही गाँव निवासिनी तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर निवासी मोहम्मद रसीद से 20 साल पहले हुई थी बाद में रसीद कमाने सऊदी अरब चला गया तरन्नुम के को
अपना दल की पल्लवी पटेल ने विधान सभा मे ऐसा क्या बोल दिया कि सदन में बैठे भाजपाई तिलमिला गए
अपना दल की पल्लवी पटेल ने विधान सभा मे ऐसा क्या बोल दिया कि सदन में बैठे भाजपाई तिलमिला गए
लखनऊ,विधान सभा सत्र के दौरान अपनादल की नेता पल्लवी पटेल ने भाजपा के सभी पिछड़े और दलित के विधायकों को भरी सदन में पंगु कह दिया,जिससे सदन में भाजपाई तिलमिला गए सुनिए क्या कहा पल्लवी पटेल ने,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
यूपी पुलिस की 60 हजार बैकेन्सी निकलने पर उम्र बढाने के लिये एक युवक ने किया अनोखा प्रदर्शन
यूपी पुलिस की 60 हजार बैकेन्सी निकलने पर उम्र बढाने के लिये एक युवक ने किया अनोखा प्रदर्शन
गोण्डा। शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने एक युवक को अनोखा प्रदर्शन करते देखा गया। युवक अपने शरीर पर लिखी हुई एक पोस्टर और हाथ में एक पोस्टर लेकर सरकार से मांग कर रहा था की, वर्ष 2018 तक तो पुलिस की भर्ती निकल गई लेकिन इसके बाद 2019, 2020, 2021, 2022 में वैकेंसी नहीं निकल गई ,और अब एक साथ में 60,000 वैकेंसी निकाली गई है इतनी वैकेंसी हो ही नहीं सकती। उसने पोस्ट में लिखकर यह मांग किया है की जो 18 के बाद वैकेंसी नहीं निकल गई जिससे लाखों लड़के उम्र बढ़ जाने के कारण इस वैकेंसी में पत्र नहीं हो सकते। युवक शिवम मिश्रा का कहना था कि सरकार इस वैकेंसी के लिए उम्र बढ़ाएं ताकि जो ओवर ऐज हो चुके हैं वह भी इस वैकेंसी का लाभ उठा सके।
नील सिंह पर हमला करने वाले चार हमलावर गिरफ्तार,झंझरी ब्लाक प्रमुख के भाई सहित पांच फरार
नील सिंह पर हमला करने वाले चार हमलावर गिरफ्तार,झंझरी ब्लाक प्रमुख के भाई सहित पांच फरार
गोण्डा।बीते 21 दिसंबर को अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील कुमार सिंह पर हुए हमले के चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दो नामजद अभियुक्त हैं और एक अज्ञात अभियुक्त है तथा एक जो नील कुमार सिंह के आने जाने की सूचना दे रहा था को लेकर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके कब्जे से नजायज देसी तमंचा एवं घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन एवं एक अदत स्टैंप पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान कृष्ण कुमार साहू ,महेश समर उर्फ बिक्कू सिंह को गिरफ्तार किया गया है विक्कू सिंह मुख्य अभियुक्त है जिसे पिछले वर्ष भी नील
मृतक को पुलिस पकड़ कर लायी जिंदा,पत्नी ने ससुर व देवरो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
मृतक को पुलिस पकड़ कर लायी जिंदा,पत्नी ने ससुर व देवरो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
मृतक को पुलिस गुजरात से किया गिरफ्तार,पत्नी ने ससुर व देवरो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
गोण्डा।महिला द्वारा षड्यंत्र के तहत अपने पति की हत्या की झूठी सूचना देकर अपने ससुर व देवरों को फँसाने के प्रकरण का पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, षड़यंत्रकारी पति ‘जिन्दा‘ गुजरात से बरामद।
गोण्डा।कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-263/23, धारा 323,504,506,452,364,302 भादवि से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की हत्या की झूठी सूचना देने वाली महिला के ‘जीवित‘ पति को गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद कर लिया गया।
वादिनी श्रीमती गुड़िया पत्नी रामकरन निवासिनी बेसिया चैन थाना कोतवाली देहात का अपने ससुर ननके व देवर अर्जुन, श्याम, आज्ञाराम के मध्य जमीनी विवाद था
हर घर नल से अब हर घर को शुद्ध जल मिलेगा, उद्घाटन जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया
हर घर नल से अब हर घर को शुद्ध जल मिलेगा, उद्घाटन जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया
गोण्डा।शनिवार को हर घर नल से जल अभियान के अंतर्गत प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झंझरी विकास खण्ड के ग्राम पूरे उदई में एलएनटी द्वारा निर्मित ओवर हेड पानी की टंकी और पम्प हाउस का फीता काट उद्घाटन कर गांव में नल से जल योजना का लाभ प्रत्येक घरों को समर्पित किया।
गोण्डा जिले के विकास खण्ड झंझरी के पूरे उदई गांव में जल जीवन हर घर मे नल से जल कार्यक्रम का आयोजन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगमन पर स्वागत किया गया,कार्यक्रम स्थल पर पानी की शुद्धता की जांच करने वाले व तकनीकी ग्रामीण कर्मियों का स्टाल लगाया गया था जो पानी के शुद्धता को जांच कर बताया गया।पानी की जांच करने वाले और तकनीशियन को प्रशिक्षत कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम के मुख
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष,करनी सेना के अध्यक्ष के हत्या के बाद अवधकेशरी सेना अध्यक्ष पर हमला
हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष,करनी सेना के अध्यक्ष के हत्या के बाद अवध केशरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला
गोण्डा,बीती रात्रि अवधकेशरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर पर हमला गम्भीर रूप से हुए घायल,लखनऊ में कराया गया भर्ती।पांच हमलावर नामजद सहित 4 अज्ञात के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।
अवैध खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाई से रसूखदार खनन माफियाओं के हिले चूले
अवैध खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाई से रसूखदार खनन माफियाओं के हिले चूले
प्रशासन ने अब तक अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाई,एक खनन माफिया को लिया हिरासत में चार फरार,मौके से 7 ट्रक दो पोकलैंड मशीन,एक ट्रैक्टर ट्राली किया जब्त
जिला प्रशासन पर उठाए जा रहे उंगलियों को प्रशासन ने नेस्तनाबूत कर दिया है,मंगलवार को देश तक न्यूज़ पर चली खबर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रतिक्रिया दिया था कि प्रशासन कभी लाचार नही होता,दो दिनों की कार्यवाई में करके दिखा दिया है।शहर में स्थित दयाराम तालाब को अवैध रूप से पटाई कर कब्जा किया जा रहा था जिससे आस पास के मोहल्लों में जल भराव हो जाता जनहित में जिला प्रशासन ने सुरक्षित श्रेणी की भूमि को किया सुरक्षित,तालाब की जमीन पर दर्ज खातेदारों के नामों को किया खारिज,एसडीएम सदर को सौंपी भूखण्डों की नवैइयत सुरक्षित रखने व अवैध कब्जा रोकने की जि
अंतरिक्ष प्रयोग शाला में मेरे साथ देखें जीरो ग्राउंड से वर्किंग रोबोट और राकेट
अंतरिक्ष प्रयोग शाला में मेरे साथ देखें जीरो ग्राउंड से वर्किंग रोबोट और राकेट
गोण्डा जिले के कम्पोजिट विद्यालय वजीरगंज में देवीपाटन मण्डल में पहल अंतरिक्ष प्रयोगशाला की स्थापना की गई है यहां बच्चो को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा,जो जिले में ही नही पूरे मण्डल मे चर्चा का विषय बन गया है। यहां के ग्राम प्रधान सुशील जयसवाल को गांव में अच्छे कार्य के लिये मुख्य मंत्री द्वारा पुरुषकृत किया जा चुका गया है और अब लिम्का बुक में दर्ज कराने की प्लानिग की जा रही है।
गोण्डा के वजीरगंज विकास खण्ड के वजीरगंज कस्बे में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान सुशील कुमार जयसवाल द्वारा इसरो के वी वोमिका स्पेस लैब एकाडेमी से
इस अंतरिक्ष प्रयोगशाला की स्थापना कराई गई है। अंतरिक्ष प्रयोग शाला,अंतरिक्ष से संबंधित विज्ञान
अवैध खनन में प्रशासन की कमी या राजनैतिक संरक्षण, खनन रोकने में कहीं मात्र दिखावा तो नही
अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के शहादत दिवस को दगा दे गए जनप्रतिनिधि
जब हेलीकाप्टर से विदा होकर कन्नौज से गोण्डा आयी दुल्हन
गोण्डा में 50 देशों के ज्योतिषियों ने राम भरत,शत्रुघ्न लक्ष्मण के चरित्र पर की चर्चा
दादा जी की छड़ी हूँ मैं, गीत से नन्हे मुन्ने बच्चो ने लोगो का मन मोह लिया
एक विद्यालय के वार्षिक उत्सव क्यो सभी दर्शक,अभिवावक रोने लगे
कर्नेलगंज में किया गया शहरी आवासों के स्वीकृत प्रमाणपत्रों का वितरण
मऊ में दीवाल गिरने से दबकर मरने वालों की संख्या आठ हुई,अभी भी 14 का चल रहा इलाज
सांसद खेल स्पर्धा के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की हुई मौत, परिवार में मचा मातम
भ्रष्टाचार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना प्रदर्शन पुतला दहन कर दिया ज्ञापन