Desh Tak News

Desh Tak News गाँव की पगडंडी से शहर की सड़को तक कि खबर
(1)

29/12/2023

कम्पोजिट विद्यालय तालागंज ग्रांट हुआ हाई टेक,प्रोजेक्टर से बच्चो को दी जा रही शिक्षा

गोण्डा।मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर विकास खंड छपिया अंतर्गत तालागंज ग्रांट में स्थित कम्पोजिट विद्यालय पूरे विकास खण्ड में हाईटेक होने के कारण चर्चा बना हुआ है।
वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिये कोई मायने नही रखता।बेसिक शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय से संतुष्ट नही दिखे और न ही कोई कारण बता सके।उनका कहना है पूरे जिले में बहुत सारे विद्यालय है लेकिन तालागंज ग्रांट ग्राम विशेष है यहां का पंचायत सचिवालय जैसा जिले में कोई शौचालय नही है जहां दो दर्जन ओपन जिम के लिये लगाए गए उपकरण,हाईटेक हाल,पुस्तक लाइब्रेरी,पार्क और उसमें फव्वारे,बैडमिंटन मैदान सहित अन्य कार्यो के लिये पिछले वर्ष मुख्य मंत्री द्वारा सम्मनित किया गया है गांव में ही राजकीय इंटर कालेज है उसके बाद कम्पोजिट विद्यालय को हाईटेक किया है इस जानकारी के बाद बेसिक शिक्षाधिकारी प्रेमचंद
यादव निरुत्तर है।उनके अंदर कोई प्रेम नही जगा।
यहां प्रोजेक्टर से बच्चो को आन लाइन पढ़ाया जाता है।

28/12/2023

गोण्डा। मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर पसका सूकरखेत में बुधवार को सरयू संगम तट पर प्रारंभ हुए कल्पवास को पहुंचे साधु संत उस समय बिफर गए, जब उन्हें कल्पवास स्थल पर बजबजाती गन्दगी दिखी। स्नान तट व कल्पवास स्थल पर बजबजा रही गन्दगी कूड़े कचरे के ढेर की समस्याओं पर कल्पवासी संतो ने आक्रोश जताया। और निर्माणधीन शौचालय देखकर सन्त भड़क उठे।
सन्त राम तेज दास, प्रेम दास त्यागी व दयानन्द दास ने बताया कि कल्पवास स्थल पर चारों तरफ गन्दगी बिखरी है। इसी जगह शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। ऐसे में सन्त महात्मा अपने झोपड़ी में भोजन भजन भंडारा में काफी दिक्कतें होंगी। उन्होंने इस गम्भीर समस्या का उपयुक्त समाधान कराए जाने की प्रशासन से मांग की। और चेतावनी देते हुए कहा कि सुनवाई न होने पर अगले वर्ष कल्पवास में शामिल नहीं होंगे।
बाबा बाल्मीकि दास ने बताया कि कौशल दास अखाड़ा के साधु संत प्रतिवर्ष त्रिमुहानी तट पर कल्पवास को डेरा डालते हैं। माह भर के लिये सरयू संगम तट पर जप तप कीर्तन भजन में लीन कल्पवासी साधु संतों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि स्नान तट पर शवदाह की अधजली लकड़ियां, कचरा गन्दगी बजबजा रही है।

28/12/2023

22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन घोषित किया जाय सार्वजनिक अवकाश,संत समित ने पीएम को लिखा पत्र

27/12/2023

युवक ने दिखाई जांबाजी,ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से नहर में गिर कर डूब रही लड़की को सुरक्षित बचाई

गोंडा आज दोपहर बाद मनकापुर सादुल्ला नगर मार्ग स्थित मछली बाजार के पास दुबौलिया नहर पुल पर एक युवक को बचाने के चक्कर मे ट्रेक्टर ट्राली पुल से टकरा गई जिससे पुल पर बैठी एक लड़की घायल होकर नहर में गिर कर बहने लगी,जिसे लोग नहर में कूद कर डूबती हुई घायल बच्ची को बाहर निकाल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया,जिससे एम्बुलेंस से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से जिला अस्पताल रिफर किया गया,जहां बच्ची की हालत गम्भीर बनी है।वही दूसरी तरफ ट्रेक्टर ट्राली को मनकापुर कोतवाली अपने कब्जे में ले लिया है।

27/12/2023

लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची अब 22 जनवरी तक

27/12/2023

शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन दूसरे दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार,

गोण्डा। आज दुल्हन व एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के समान जेवर,नगदी,कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें थाना खरगूपुर अंतर्गत पांडे पुरवा, बैदौरा बाजार
निवासी बृजभूषण पांडे पुत्र जयसिंह नारायण पांडे ने खरगूपुर थाने में एक मुकदमा धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने तीन टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा जोखन उर्फ पवन,करोड़ी उर्फ सुनील(दुल्हन का असली पति)गुड़िया उर्फ सोनम ,शिवानी उर्फ गोमती ( दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल,छे बिछुआ चांदी का ,एक लहंगा, दो साड़ी, दो कान की बाली सोने की, चूड़ी केस 21 चूड़ी व 8 कड़े कांच के एक मोबाइल फोन एंव अल्ट्राजोलम के 375 नशीली गोलियां बरामद किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया की बृजभूषण पांडे द्वारा तहरीर में कहा है कि उस

26/12/2023

गोण्डा। आज दुल्हन व एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के समान जेवर,नगदी,कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें थाना खरगूपुर अंतर्गत पांडे पुरवा, बैदौरा बाजार
निवासी बृजभूषण पांडे पुत्र जयसिंह नारायण पांडे ने खरगूपुर थाने में एक मुकदमा धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने तीन टीम गठित की गई थी जिसमें पुलिस द्वारा जोखन उर्फ पवन,करोड़ी उर्फ सुनील(दुल्हन का असली पति)गुड़िया उर्फ सोनम ,शिवानी उर्फ गोमती ( दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल,छे बिछुआ चांदी का ,एक लहंगा, दो साड़ी, दो कान की बाली सोने की, चूड़ी केस 21 चूड़ी व 8 कड़े कांच के एक मोबाइल फोन एंव अल्ट्राजोलम के 375 नशीली गोलियां बरामद किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया की बृजभूषण पांडे द्वारा तहरीर में कहा है कि उसकी शादी जोखू पुत्र शोभाराम नाई निवासी पृथ्वी नाथ थाना खरगूपुर जनपद गोंडा ने लखीमपुर खीरी की रहने

26/12/2023

उम्र में छूट नही तो वोट नही,पुलिस भर्ती में उम्र को लेकर,छात्र पंचायत का ब्वाला,दिया ज्ञापन

छात्र पंचायत ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
गोण्डा।आज छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती जो निकाली गई है उसमें सामान्य वर्ग के छात्रों को आयु बहुत कम दी गई है।इसी को लेकर आज छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा है,इस अवसर पर छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने बताया कि सामान्य
वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों को 5 वर्ष की छूट दी गई है लेकिन अगर कोई सामान्य घर में पैदा हुआ है। तो वह इस क्राइटेरिया में फिट नहीं हो रहा है। छात्र की कोई जात नहीं होती है,सरकार को सभी छात्रों को एक नजर से देखने की आवश्यकता है। क्योंकि इस भर्ती में गरीब किसान के घर के ही बच्चे आवेदन करेंगे। वहीं छात्र रजनीश तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा हूं और डेली सुबह 4:00 बजे उठकर दौड़ता भी हूं और यही आस लगाए रहता था कि उत्तर प्रदेश की पुलिस की भर्ती आएगी तो इस

25/12/2023

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

25/12/2023

बहन को भाई को किडनी देना पड़ा महंगा,शौहर ने दे व्हाटसप पर दिया तलाक मुकदमा दर्ज

गोंडा ,अपने भाई की जान बचाने के लिए एक बहन का किडनी देना उसके शौहर को इतना बुरा लगा कि उसने अपनी बीवी को ट्रिपल तलाक दे दिया. सऊदी अरब में काम कर रहे पीड़िता के शौहर ने तीन तलाक वाट्सएप से दिया है जी हां यह चौकाने वाला वाकया गोंडा के धानेपुर थाना छेत्र के जैतापुर निवासिनी तरन्नुम के साथ गुजरा इंसाफ की गुहार लिए ट्रिपल तलाक से पीड़ित तरन्नुम अब अपने मैके में रहने को मजबूर है तरन्नुम ने धानेपुर थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

गोंडा धानेपुर थाना छेत्र के बौरियाही गाँव निवासिनी तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर निवासी मोहम्मद रसीद से 20 साल पहले हुई थी बाद में रसीद कमाने सऊदी अरब चला गया तरन्नुम के कोई बच्चा नही हुआ इस बीच तरन्नुम के मुताबिक उसके शौहर ने दूसरी शादी भी कर ली बीते दिनों तरन्नुम के बड़े भाई मो0 शाकिर की किडनी खराब होने के चलते तबियत काफी खराब हो गयी थी वह अपना इलाज मुम्बई में करा रहे थे तरन्नुम ने देश तक न

25/12/2023

अपना दल की पल्लवी पटेल ने विधान सभा मे ऐसा क्या बोल दिया कि सदन में बैठे भाजपाई तिलमिला गए

लखनऊ,विधान सभा सत्र के दौरान अपनादल की नेता पल्लवी पटेल ने भाजपा के सभी पिछड़े और दलित के विधायकों को भरी सदन में पंगु कह दिया,जिससे सदन में भाजपाई तिलमिला गए सुनिए क्या कहा पल्लवी पटेल ने,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

25/12/2023

यूपी पुलिस की 60 हजार बैकेन्सी निकलने पर उम्र बढाने के लिये एक युवक ने किया अनोखा प्रदर्शन

गोण्डा। शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज के सामने एक युवक को अनोखा प्रदर्शन करते देखा गया। युवक अपने शरीर पर लिखी हुई एक पोस्टर और हाथ में एक पोस्टर लेकर सरकार से मांग कर रहा था की, वर्ष 2018 तक तो पुलिस की भर्ती निकल गई लेकिन इसके बाद 2019, 2020, 2021, 2022 में वैकेंसी नहीं निकल गई ,और अब एक साथ में 60,000 वैकेंसी निकाली गई है इतनी वैकेंसी हो ही नहीं सकती। उसने पोस्ट में लिखकर यह मांग किया है की जो 18 के बाद वैकेंसी नहीं निकल गई जिससे लाखों लड़के उम्र बढ़ जाने के कारण इस वैकेंसी में पत्र नहीं हो सकते। युवक शिवम मिश्रा का कहना था कि सरकार इस वैकेंसी के लिए उम्र बढ़ाएं ताकि जो ओवर ऐज हो चुके हैं वह भी इस वैकेंसी का लाभ उठा सके।

24/12/2023

नील सिंह पर हमला करने वाले चार हमलावर गिरफ्तार,झंझरी ब्लाक प्रमुख के भाई सहित पांच फरार

गोण्डा।बीते 21 दिसंबर को अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील कुमार सिंह पर हुए हमले के चार आरोपियों को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में दो नामजद अभियुक्त हैं और एक अज्ञात अभियुक्त है तथा एक जो नील कुमार सिंह के आने जाने की सूचना दे रहा था को लेकर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है इनके कब्जे से नजायज देसी तमंचा एवं घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन एवं एक अदत स्टैंप पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद खैरूद्दीन खान उर्फ दारा खान कृष्ण कुमार साहू ,महेश समर उर्फ बिक्कू सिंह को गिरफ्तार किया गया है विक्कू सिंह मुख्य अभियुक्त है जिसे पिछले वर्ष भी नील कुमार सिंह से विवाद हुआ था की विक्कू सिंह वजीरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध काफी मुकदमे भी दर्ज है।

24/12/2023

मृतक को पुलिस पकड़ कर लायी जिंदा,पत्नी ने ससुर व देवरो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

मृतक को पुलिस गुजरात से किया गिरफ्तार,पत्नी ने ससुर व देवरो पर दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा

गोण्डा।महिला द्वारा षड्यंत्र के तहत अपने पति की हत्या की झूठी सूचना देकर अपने ससुर व देवरों को फँसाने के प्रकरण का पुलिस द्वारा किया गया खुलासा, षड़यंत्रकारी पति ‘जिन्दा‘ गुजरात से बरामद।
गोण्डा।कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-263/23, धारा 323,504,506,452,364,302 भादवि से सम्बन्धित घटना का सफल अनावरण करते हुए षड्यंत्र के तहत पति की हत्या की झूठी सूचना देने वाली महिला के ‘जीवित‘ पति को गुजरात राज्य के मुन्द्रा थाना मरीन जनपद कच्छ से बरामद कर लिया गया।
वादिनी श्रीमती गुड़िया पत्नी रामकरन निवासिनी बेसिया चैन थाना कोतवाली देहात का अपने ससुर ननके व देवर अर्जुन, श्याम, आज्ञाराम के मध्य जमीनी विवाद था । महिला द्वारा धारा 156(3) crpc के तहत न्यायालय के समक्ष झूठा प्रार्थना पत्र पेश करते हुए अपने ससुरालीजनों पर अपने पति रामकरन की हत्या कर गायब करने का आरोप लगाया था।

24/12/2023

हर घर नल से अब हर घर को शुद्ध जल मिलेगा, उद्घाटन जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया

गोण्डा।शनिवार को हर घर नल से जल अभियान के अंतर्गत प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झंझरी विकास खण्ड के ग्राम पूरे उदई में एलएनटी द्वारा निर्मित ओवर हेड पानी की टंकी और पम्प हाउस का फीता काट उद्घाटन कर गांव में नल से जल योजना का लाभ प्रत्येक घरों को समर्पित किया।
गोण्डा जिले के विकास खण्ड झंझरी के पूरे उदई गांव में जल जीवन हर घर मे नल से जल कार्यक्रम का आयोजन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगमन पर स्वागत किया गया,कार्यक्रम स्थल पर पानी की शुद्धता की जांच करने वाले व तकनीकी ग्रामीण कर्मियों का स्टाल लगाया गया था जो पानी के शुद्धता को जांच कर बताया गया।पानी की जांच करने वाले और तकनीशियन को प्रशिक्षत कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे, विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया की जल जीवन हर घर नल से जल के माध्यम से जो अभियान चल रहा है उसमें 2024 तक सभी घरों को पा

22/12/2023

हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष,करनी सेना के अध्यक्ष के हत्या के बाद अवध केशरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला

गोण्डा,बीती रात्रि अवधकेशरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरपाल सिंह उर्फ नील ठाकुर पर हमला गम्भीर रूप से हुए घायल,लखनऊ में कराया गया भर्ती।पांच हमलावर नामजद सहित 4 अज्ञात के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।

20/12/2023

अवैध खनन को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्यवाई से रसूखदार खनन माफियाओं के हिले चूले

प्रशासन ने अब तक अवैध खनन पर की बड़ी कार्यवाई,एक खनन माफिया को लिया हिरासत में चार फरार,मौके से 7 ट्रक दो पोकलैंड मशीन,एक ट्रैक्टर ट्राली किया जब्त
जिला प्रशासन पर उठाए जा रहे उंगलियों को प्रशासन ने नेस्तनाबूत कर दिया है,मंगलवार को देश तक न्यूज़ पर चली खबर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रतिक्रिया दिया था कि प्रशासन कभी लाचार नही होता,दो दिनों की कार्यवाई में करके दिखा दिया है।शहर में स्थित दयाराम तालाब को अवैध रूप से पटाई कर कब्जा किया जा रहा था जिससे आस पास के मोहल्लों में जल भराव हो जाता जनहित में जिला प्रशासन ने सुरक्षित श्रेणी की भूमि को किया सुरक्षित,तालाब की जमीन पर दर्ज खातेदारों के नामों को किया खारिज,एसडीएम सदर को सौंपी भूखण्डों की नवैइयत सुरक्षित रखने व अवैध कब्जा रोकने की जिम्मेदारी। वहीं जनपद में अवैध खनन पर कार्यवाई करते हुए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और खनन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तरबगंज तहसील के ग्राम ऐली परसौली में 20,947 घनमीटर बालू के अवैध खनन का खुलासा हुआ है। उक्त खनन की औसत गहराई 1.

19/12/2023

अंतरिक्ष प्रयोग शाला में मेरे साथ देखें जीरो ग्राउंड से वर्किंग रोबोट और राकेट

गोण्डा जिले के कम्पोजिट विद्यालय वजीरगंज में देवीपाटन मण्डल में पहल अंतरिक्ष प्रयोगशाला की स्थापना की गई है यहां बच्चो को अंतरिक्ष प्रयोगशाला में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिये प्रशिक्षित किया जाएगा,जो जिले में ही नही पूरे मण्डल मे चर्चा का विषय बन गया है। यहां के ग्राम प्रधान सुशील जयसवाल को गांव में अच्छे कार्य के लिये मुख्य मंत्री द्वारा पुरुषकृत किया जा चुका गया है और अब लिम्का बुक में दर्ज कराने की प्लानिग की जा रही है।
गोण्डा के वजीरगंज विकास खण्ड के वजीरगंज कस्बे में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में ग्राम प्रधान सुशील कुमार जयसवाल द्वारा इसरो के वी वोमिका स्पेस लैब एकाडेमी से
इस अंतरिक्ष प्रयोगशाला की स्थापना कराई गई है। अंतरिक्ष प्रयोग शाला,अंतरिक्ष से संबंधित विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है, बच्चों को अंतरिक्ष ज्ञान केवल किताबों में पढ़ाया जाता है लेकिन यहां बच्चो को प्रैक्टिकल सीखते हैं,प्रेटकल को देखकर बच्चो की रुचि बढ़ती है,भविष्य में उनकी जिज्ञासा बढ़ती है, जिससे बच्चे इस तरफ बढ़ने की कोशिश करते हैं। ग्राम प्रधान सुशील कुमार जयसवाल ने बताया इस प्रयोगशाला में रोबोट बनाना, रोबोट का क्या काम है,कैसे काम करता है यह सब जानकारी दी जाती है। राकेट कैसे लॉन्च होता है इसरो द्वारा जो रॉकेट छोड़े गए हैं सबका मॉडल यहां रखा गया है डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा छोड़ा गया रॉकेट का माडल भी यहां मौजूद है यहां सात एयरक्राफ्ट के मॉडल रखे हैं सभी वर्किंग में है सभी उड़ते भी है। यहां कैंप लगा कर स्कूलों के बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। पहले कैंप में 11 विद्यालयों के 15 शिक्षक और 110 बच्चों को सिखाया गया है,प्रशिक्षित बच्चे अपने यहां जाकर प्रयोग भी कर रहे हैं। वी वोमिका स्पेस एकेडमी जो भारत की पहली स्पेस एकेडमी है उसके द्वारा यह प्रयोगशाला स्थापित किया गया है। साथ-ही इसरो से संबंधित है।यहां से इसरो को रिपोर्ट भी भेजी जाती है। वी वोमिका एकेडमी से 3 साल का एग्रीमेंट है वी वोमिका एकेडमी 3 वर्ष तक बच्चो को ऑनलाइन क्लास देंगे,साथ साथ हर तीन माह पर विज्ञान के अध्यापको का वर्कशाप करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुनमौली ने बताया ग्राम प्रधान को मुख्य मंत्री जी द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा चुका गया है स्पेस लैब मंडल का पहला लैब है इससे बच्चों को अंतरिक्ष के बारे जानकारी प्राप्त होगी,बच्चे प्रशिक्षित किये जा रहे है।इस कार्य के लिए लिम्का बुक में दर्ज कराने की प्लानिग की जा रही है।यहां छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर टेली स्कोप,राकेट और रोबोट के सम्बंध में जानकारी दिया।

19/12/2023
17/12/2023
16/12/2023
15/12/2023
12/12/2023
11/12/2023
11/12/2023
10/12/2023
09/12/2023
09/12/2023
08/12/2023

मांगलिक कार्य मे दीवाल गिरने से एक बच्चा सहित पांच की गई जान,डेढ़ दर्जन हुए घायल,मामला जनपद मऊ का

07/12/2023
06/12/2023
04/12/2023
03/12/2023
01/12/2023
01/12/2023
30/11/2023
28/11/2023
27/11/2023
26/11/2023
26/11/2023

Address

Khaira Kumbh Nagar Gonda
Gonda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desh Tak News:

Videos

Share



You may also like