SPT News GONDA

SPT News GONDA पत्रकार / समाज सेवी / सोशल मीडिया

18/05/2024

ड‍िंपल ने पीएम मोदी व सीएम योगी पर जमकर साधा निशाना।

कहा- ''जो परिवार वाले नहीं हैं उन्हें परिवार का दर्द क्या होता है यह नहीं पता।

सपा प्रत्याशी के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड शो,उमड़ा जन सैलाब

रिपोर्ट -: श्याम फूल तिवारी

गोण्डा। समाजवादी पार्टी की सांसद और मैनपुरी से प्रत्‍याशी ड‍िंपल यादव ने शन‍िवार को गोण्डा लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी व सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। ड‍िंपल ने कहा- ''जो परिवार वाले नहीं हैं उन्हें परिवार का दर्द क्या होता है यह नहीं पता। परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है वह इसे नहीं जानते। समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो रिश्ते निभाना जानती है,जो परिवार का दर्द समझती है‌।'' ड‍िंपल ने कहा क‍ि ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है‌। यह परिवर्तन और बदलाव का चुनाव है। यह बदलाव युवाओं के हाथ में है‌ और इस जनसमूह को देखकर यह तय हो गया है कि इस बार बदलाव होकर रहेगा। सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा को गोंडा की बेटी बताते हुए सपा सांसद ने कहा कि गोंडा की जनता न सिर्फ युवा और नया सा‌ंसद चुनेगी बल्कि वह महिला शक्ति का भी समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा सांसद चुनिए जो आपके बीच में रहे। आपके सुख-दुख में काम आए, न कि ऐसा सांसद जो चुनाव जीतने के बाद दिखाई न दे। गोंडा की जनता ने हमेशा सपा को आशीर्वाद दिया है। यहां की जनता ने बाबूजी (बेनी प्रसाद वर्मा) को भी आशीर्वाद दिया है।
हम अपने कार्यकर्ता पर आंच नहीं आने देंगे। ड‍िंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी व कन्नौज में सपा कार्यकर्ता डरे नहीं, प्रशासन का डटकर मुकाबला किया। आप बताइए डरेंगे तो नहीं, दबाव में तो नहीं आएंगे, घबराएं तो नहीं। हम अपने कार्यकर्ता पर आंच नहीं आने देंगे। भाजपा पर दबाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि इस दबाव की राजनीति का पतन जनता के हाथ में है और जनता के सहयोग से समाजवादी पार्टी इस राजनीति को खत्म करेगी। डिंपल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 20 मई को सुबह सात बजे से दोपहर 12 तक सभी लोग अपना मतदान कर लें। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा, सपा नेता सूरज सिंह साथ रहे। गोंडा लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा के पक्ष में आयोजित रोड शो में डिंपल यादव को सुबह 11.30 बजे पहुंचना था,लेकिन वह अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से गोंडा पहुंची। डिंपल के स्वागत में गोंडा में जनसौलाब उमड़ पड़ा। रोड शो में उमड़ी भीड़ को देखकर डिंपल यादव भी गदगद नजर आईं। भीषण गर्मी और 42 डिग्री तापमान के बीच चुनावी रथ पर खड़ी डिंपल यादव पूरे रौ में दिखी। प्रचंड गर्मी के बीच लोगों को संबोधित किया। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा,सपा नेता सूरज सिंह सहित भारी संख्या में पदाधिकारी,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

11/05/2024

किसान डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को सपा के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ

गोण्डा। कैसरगंज लोकसभा के सपा प्रत्याशी भगतराम मिश्र के समर्थन में शुक्रवार को किसान डिग्री कॉलेज रामापुर कटरा बाजार में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें बूथ के सभी कार्यकर्ता,सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष तथा विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार के संगठन के सभी पदाधिकारीगण एवं देवतुल्य मतदाता उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र 57 कैसरगंज के कर्मठ जुझारू एवं संघर्षशील सपा प्रत्याशी भगतराम मिश्रा लोगों से मुलाकात कर जनसभा को संबोधित करते हुऐ।

22/01/2024

#रात्रि_चेकिंग

जनपद अयोध्या में श्रीराम मन्दिर प्राण_प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री विनीत जायसवाल द्वारा मध्य रात्रि में गोंडा-अयोध्या बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई तथा डाइवर्जन ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।👇

19/01/2024

गोंडा,ब्रेकिंग।

कर्नलगंज क्षेत्र में भुलिया पुर मोड़ के पास सिलेंडर लदा वाहन पलटा,लगी भीषण आग।
दग रहे तेजी से गैस सिलेंडर,लोगों में दहशत।
घटना की सूचना पर मौके पर कई दमकल पहुंचे और भीषण आग पर काबू पाने में जुटे।
लखनऊ-गोंडा रोड का आवागमन बंद।

18/01/2024

प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम को लेकर मंडलायुक्त, डीआईजी और डीएम ने किया बॉर्डर का निरीक्षण

साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन को लेकर दिए कड़े निर्देश- मंडलायुक्त

गोंडा। प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आगामी 22 जनवरी , 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे। गुरुवार को देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने डीआईजी व डीएम नेहा शर्मा के साथ नवाबगंज पहुंचकर गोण्डा-अयोध्या बार्डर सीमा के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था, बाहर से आने को होटलों में रुकने की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था तथा रेलवे के बड़े अधिकारियों से श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर वार्ता की गई। मंडलायुक्त ने सभी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि गोण्डा से अयोध्या तक सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सीएमओ, पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, पर्यटन विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना होने पाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती हो जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना न होने पाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उप जिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, पुलिस क्षेत्राधिकार तरबगंज सौरभ वर्मा थानाध्यक्ष नवाबगंज सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

18/01/2024

गोंडा। अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर गोण्डा से अयोध्या सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था एवं रुट डायर्वजन तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आयुक्त महोदय,देवीपाटन मंडल गोण्डा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी महोदया एवं अन्य अधिकारीगण।

29/11/2023

गोंडा जनपद थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत हुई घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर की बाइट 👇

16/10/2023
16/10/2023
10/10/2023

अयोध्या।
राम की पैड़ी बनी रील प्रेमियों के शूटिंग का अड्डा,धर्म नगरी की मर्यादा तार तार कर रहे हैं रील प्रेमी। आए दिन सरयू की जलधारा में रील बनाने का वीडियो हो रहा है वायरल,राम की पैड़ी पर सरयू की जलधारा में फिल्मी धुन पर ठुमके लगाती नजर आ रही युवती,तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।

10/10/2023

गोंडा जिले के कटरा बाजार समुदाय स्वस्थ केन्द्र में गरीब को अस्पताल से दवा न देकर डॉक्टर साहब ने लिख दी बाहर की दवा डॉक्टर की कार्य शैली से नाराज होकर पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

योगी सरकार गरीबो को बेहतर और निशुल्क इलाज दिलाने के लिए पुरी तरह बचनवद्ध है,लेकिन जिम्मेदारी की कुर्सी बैठे कुछ लोग सरकार की इस मंशा पर पानी फेर रहे है।

गरीब बहुत बड़ी आस लेकर सरकारी स्वस्थ्य केन्द्रो पर आता है,कि उसका इलाज मुफ्त मे हो जायेगा,लेकिन यहां पहुंच कर उसके आस पर पानी फिर जाता है।

डाक्टर द्वारा लिखी गयी बाहर की महगी जांच और महगी दवाए गरीबो का कमर तोड़ देती है,लेकिन डाक्टर साहब को मोटा कमीशन मिल जाता है।

मामला सी.एच.सी.कटरा बाजार जहाँ बीते कुछ दिनों से अस्पताल से दवा न देकर बाहर की सूचना मिल रही थी,जब पत्रकारों ने इसकी पड़ताल की तो मामला काफी हद तक सही था।

जिसको पत्रकारों द्वारा खबर एवं ट्यूटर के माध्यम से जिले और प्रदेश के उच्च अधिकारीयों को अवगत कराया,मामले को संज्ञान मे लेकर जिलाधिकारी महोदय गोंडा ने मौके का औचक निरीक्षण किया और सख्त निर्देश दिये जो सराहनीय कार्य क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया।

लेकिन डाक्टर साहब तो डाक्टर साहब है इन्हे किसका खौफ है,जिलाधिकारी महोदया के जाते ही ब्यवस्था ज्यो की त्यो।

रिपोर्ट श्याम फूल तिवारी गोंडा

06/10/2023

अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 450 किलो महुआ व तीन अभियोग पंजीकृत किया गया

गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद के मजरेठिया, नयनजोत, भावजीतपुर, जैतपुर माझा व भुल भूलिया आदि ग्रामों में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 37 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया व 450 किलो लीटर महुआ लहन नष्ट किया गया। अवैध छापेमारी के दौरान आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अन्तर्गत तीन अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी निरन्तर चल रहा है, जनपद में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों को बक्सा नही जायेगा ।

02/10/2023

गोंडा । कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करती हुई जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा एवं सभी अधिकारीगण व समस्त स्टाफ।

01/10/2023

गोंडा मांगे विश्वविद्यालय के आवाहन पर अवध केसरी सेना प्रमुख नीरज सिंह

01/10/2023

इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

29/09/2023

गोंडा । कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के आकांक्षात्मक विकासखण्डों के ग्राम प्रधानों को मा० प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती हुई जिलाधिकारी महोदया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया।

12/09/2023

नशीली दवा खिलाकर महिला से दुष्कर्म करने वाला पैथालॉजी संचालक/मालिक गिरफ्तार -

श्याम फूल तिवारी/ खबर प्रवाह

करनैलगंज/गोंडा। दिनांक 11/09/2023 को थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना करनैलगंज में सूचना दी गयी कि दिनांक 31/08/2023 को थाना करनैलगंज क्षेत्र स्थित डिजिटल जायनोसिस सेन्टर नाम के पैथालॉजी सेण्टर में ईलाज कराने हेतु आयी थी। जहां पर पैथालॉजी संचालक/मालिक नईम उर्फ सोनू पुत्र नियाज द्वारा नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा घटना की जांच हेतु प्र0नि0 को0 करनैलगंज को निर्देशित किया गया था। जांच के दौरान घटना सही पायी गयी।
आज दिनांक 12/09/2023 को थाना को0 करनैलगंज पुलिस द्वारा डिजिटल जायनोसिस सेन्टर नाम के पैथालॉजी सेंटर संचालक/मालिक नईम उर्फ सोनू निवासी ग्राम निदुरा थाना कटरा बाजार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली करनैलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार कर्ता टीम-*
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली करनैलगंज चितवन कुमार मय टीम।

31/07/2023

गोंडा जनपद के थाना कोतवाली नगर में पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त के फरार होने के फलस्वरूप अपने कर्तव्यों को भली भांति निर्वहन न करने/ लापरवाही बरतने के संबंध पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा में 05 पुलिसकर्मी 1. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह 2. हेड कास्टेबल हौसला प्रसाद 3. महिला आरक्षी कृति मिश्रा 4. आरक्षी दिनेश कुमार 5. आरक्षी रोहित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा चुका है,अन्य कार्यवाही प्रचलित है।

07/07/2023

अपर पुलिस अधीक्षक ने दैनिक जागरण के समन्वय से वृक्षारोपड़ महा अभियान-2023 के तहत निकाली पौध बरात-

गोण्डा। आज दिनांक 07.07.2023 को 35 करोड वृक्षारोपण महा अभियान-2023 के तहत जनपद गोण्डा में दैनिक जागरण के समन्वय से पौध बरात रैली का अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज द्वारा किया गया। रैली के माध्यम से लोगो को पेड़ पौधे के प्रति जन जागरूक किया गया साथ ही बताया गया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत महत्व है बिना पेड़ पौधे के जीवन असम्भव है। इसलिए हम सभी लोगो को पेड़ो को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना चाहिए। रैली में शामिल सभी बच्चों को एक एक पेड़ दिया गया और उन्हे बताया गया कि इसे जाकर घर में लगाये और इनका देखरेख करे। इसके साथ आसपास के लोगो को भी पेड़ पौधे के प्रति जागरूक करें।

रैली में स्कूली बच्चे, एन0सी0सी0 कैडेट, स्काउट गाइट, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्रीय वनाधिकारी गोण्डा व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

07/07/2023

गोंडा थाना करनैलगंज क्षेत्र अंतर्गत अनियंत्रित होकर पिकप पलटने से 03 लोगों की मृत्यु व 01 व्यक्ति के घायल होने के प्रकरण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी करनैलगंज की बाइट👇

15/06/2023

दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस,दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर पाया गया काबू।

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित चौरी चौराहा के पास गुरुवार को एक दुकान/गोदाम में भींषण आग लग जाने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र के चौरी चौराहा स्थित राजन पटवा की कास्मेटिक दुकान/गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज पछुवा हवा के चलते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी का कोई बस नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया कि दुकानदार राजन पटवा के मकान में ही उसका गोदाम है,जहां आग लगने से उनका लाखो का नुकसान हो गया। वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो उक्त आग लगने की घटना गैस सिलेंडर की वजह से हुई है जो घर में रखा हुआ था। इस संबंध में जानकारी करने हेतु उपजिलाधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

14/06/2023

बड़ी खबर
लखनऊ पुलिस स्पेशल...
SI प्रदीप पांडेय को 25 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार..!!

Address

Colonelganj
Gonda
271502

Telephone

+916392864754

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SPT News GONDA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SPT News GONDA:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Gonda

Show All

You may also like