News Fire

News Fire Media

02/05/2025

*अवैध खनन कार्यवाही - 3*

गोण्डा थाना मोतीगंज क्षेत्र अंतर्गत राजगढ़ में देर रात अवैध रूप से मिट्टी का खनन और परिवहन करते हुए तीन वाहनों—दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक ट्रैक्टर लोडर—को पकड़ा गया। संबंधित टीम द्वारा इन वाहनों को जब्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु थाना मोतीगंज की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

01/05/2025

गेहूं खरीद के संबंध में गोण्डा जिलाधिकारी की बाइट।

01/05/2025

*बाढ़ से पहले गोण्डा में तटबंधों की सुरक्षा को मिली गति, घाघरा किनारे तटबंधों की मरम्मत व निर्माण कार्य तेज़*

*जिला प्रशासन ने बढ़ाई सतर्कता, बाढ़ पूर्व तैयारियां युद्धस्तर पर*

*गोंडा में 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केएमसी यूनिट शुरू, 7 पर काम जारी**पहली बार नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल...
03/03/2025

*गोंडा में 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केएमसी यूनिट शुरू, 7 पर काम जारी*

*पहली बार नवजात शिशुओं के लिए विशेष देखभाल केंद्र, माताओं को भी मिलेगा लाभ*

*मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट (MNCU) से शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी*

*स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए केएमसी यूनिट, नवजातों को मिलेगा सुरक्षित माहौल*

*निःशुल्क चिकित्सा सुविधा से ग्रामीण परिवारों को राहत, नवजातों को मिलेगा जीवनदान*

गोंडा। जिले में नवजात शिशुओं की देखभाल को बेहतर बनाने के लिए 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर कंगारू मदर केयर यूनिट (KMC Unit) शुरू की जा चुकी हैं, जबकि 7 सीएचसी पर निर्माण कार्य तेजी से जारी है। यह यूनिट विशेष रूप से कमजोर और समय से पहले जन्मे नवजातों के लिए बनाई गई हैं, जहां मां और शिशु को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। इस पहल का उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को कम करना, स्तनपान को बढ़ावा देना और माताओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।

गोंडा जिले में पहली बार नवजात शिशुओं को ऐसी विशेष सुविधा मिलने से माताओं को भी राहत मिलेगी, और नवजातों को सुरक्षित एवं स्वस्थ जीवन की बेहतर शुरुआत मिलेगी।

*पहली बार नवजात शिशुओं को मिलेगी ऐसी व्यवस्था*

गोंडा जिले में पहली बार नवजात शिशुओं के लिए ऐसी आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक कमजोर नवजातों को केवल एनबीएसयू (Newborn Stabilization Unit) में भर्ती किया जाता था, लेकिन केएमसी यूनिट की शुरुआत से माताएं अपने शिशु की देखभाल में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगी। यह व्यवस्था त्वचा से त्वचा के संपर्क (Skin-to-Skin Contact) के जरिए नवजातों को ऊष्मा, पोषण और सुरक्षा प्रदान करेगी।

*मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट (MNCU) की अनूठी पहल*

गोंडा जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट (MNCU) की स्थापना की गई है, जिसमें मां और नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब डिलीवरी रूम, बीमार नवजातों के लिए एनबीएसयू और केएमसी यूनिट एक साथ होंगे, जिससे माताओं और नवजातों को अलग-अलग स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे चिकित्सकीय देखभाल सुचारू होगी और शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

*इन 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू हुई सुविधा*

सीएचसी खरगूपुर

सीएचसी कर्नलगंज

सीएचसी वजीरगंज

सीएचसी मनकापुर

सीएचसी इटियाथोक

सीएचसी छपिया

सीएचसी कटरा बाजार

सीएचसी नवाबगंज

सीएचसी तरबगंज

इसके अलावा, परसपुर, हलधरमऊ, बेलसर, मुजेहना, पंडरी कृपाल, बभनजोत और काजीदेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में केएमसी यूनिट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इन केंद्रों पर इस महीने के अंत तक यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

*जनवरी 2025 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य*

केएमसी यूनिट्स की स्थापना के लिए जनवरी 2025 में कार्य शुरू किया गया था। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इन यूनिट्स का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया गया, ताकि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जा सके।

गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, "यह पहल जिले के नवजात शिशुओं और माताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। केएमसी यूनिट से कमजोर और समय से पहले जन्मे शिशुओं को बेहतर देखभाल मिलेगी, जिससे शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। स्वास्थ्य विभाग इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रहा है।"

मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकिता जैन ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा, "केएमसी यूनिट न केवल नवजातों के लिए बल्कि माताओं के लिए भी लाभकारी है। इससे स्तनपान को बढ़ावा मिलेगा और माताओं को अपने बच्चों के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा। सरकार इस सुविधा को जल्द से जल्द हर स्वास्थ्य केंद्र में लागू करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है।" उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इन केंद्रों की नियमित निगरानी कर रहा है, ताकि सभी माताओं और नवजातों को यह सुविधा उपलब्ध हो सके।

*केएमसी यूनिट से उपलब्ध हैं यह लाभ*

कम वजन वाले और समय से पहले जन्मे शिशुओं को बेहतर देखभाल मिलेगी।

मां और शिशु के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होगा।

स्तनपान को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शिशु को आवश्यक पोषण मिलेगा।

निःशुल्क चिकित्सा सुविधा से ग्रामीण परिवारों को राहत मिलेगी।

शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

*डीएम नेहा शर्मा की पहल से ‘शक्ति रसोई’ की शुरुआत: जरूरतमंदों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन**गोण्डा जिला अस्पताल में 6...
03/03/2025

*डीएम नेहा शर्मा की पहल से ‘शक्ति रसोई’ की शुरुआत: जरूरतमंदों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन*

*गोण्डा जिला अस्पताल में 6 मार्च को होगा उद्घाटन, महिलाओं को मिलेगा रोजगार*

गोण्डा। अब जिला अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजों और उनके तीमारदारों को सस्ते दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर ‘शक्ति रसोई’ की शुरुआत की जा रही है। 6 मार्च को जिला अस्पताल परिसर में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस रसोई का संचालन दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक संसाधन सूडा (SUDA) द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

*पौष्टिक भोजन के साथ महिलाओं को मिलेगा रोजगार*

इस रसोई का संचालन ‘रंजना स्वयं सहायता समूह’ द्वारा किया जाएगा, जिसमें सीमा, नुसरत और सोनी शामिल हैं। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी। ‘शक्ति रसोई’ का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों और कमजोर वर्गों को राहत प्रदान करना है। यहां सस्ते, स्वच्छ और संतुलित भोजन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भोजन की समस्या का सामना न करना पड़े।

*सामाजिक समरसता को मिलेगा बढ़ावा*

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस पहल को सामाजिक सहयोग का अनूठा उदाहरण बताते हुए कहा कि ‘शक्ति रसोई’ से जरूरतमंदों को पौष्टिक भोजन मिलेगा और महिलाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। यह योजना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।शक्ति रसोई की इस पहल का स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे गरीबों को राहत मिलेगी और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

*जनपद की तीसरी शक्ति रसोई*

गोण्डा में शक्ति रसोई की यह तीसरी इकाई होगी। इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है।

22/01/2025
17/01/2025

गोंडा शहर में डी.के.भारत जादूगर मचाएगा धमाल, करेगा नए नए कमाल.. शुक्रवार से कार्यक्रम का हुआ भव्य शुभारंभ। तो परिवार के साथ आप भी आएं, जादू के शो का लुत्फ उठाएं।

टामसन कॉलेज मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम में प्रतिभाग करती हुई जिलाधिकारी
04/01/2025

टामसन कॉलेज मे आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करती हुई जिलाधिकारी

गोण्डा।।जिला कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत् पदाधिकारी की बैठक आयोजित  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्...
04/01/2025

गोण्डा।।जिला कांग्रेस कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान के तहत् पदाधिकारी की बैठक आयोजित

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव शह प्रभारी उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री माननीय धीरज गुर्जर जी विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के महासचिव संगठन प्रभारी अनिल यादव उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जिला प्रभारी मुकेश सिंह चौहान प्रदेश सचिव सुभाष राजवंशी प्रदेश सचिव ज्ञानेश शुक्ला प्रदेश सचिव सचिन रावत उपस्थित रहे
इस संबंध में जानकारी देते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार संगठन सृजन अभियान के तहत पूरे उत्तर प्रदेश में नए संगठन निर्माण की कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी गण सभी जनपदों में जाकर जिले के सभी नए पुराने लोगों से मिलकर नए संगठन निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं इसी क्रम में आज राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर जी के संयोजन में जनपद गोंडा के सभी नए पुराने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा और लगभग 4 घंटे तक एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी राय लेकर नए संगठन निर्माण की बात कही
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री राम प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह डिंपल, पूर्व प्रमुख विश्वनाथ पांडे, जटा शंकर सिंह,बृजेन्द्र सिंह, शिव कुमार दुबे,अरविंद शुक्ला, सगीर खान, अविनाश मिश्रा, सुरेश गौतम, राज बहादुर सिंह,निशांत सिंह बिसेन, प्रद्युम्न शुक्ला,त्रिलोकी नाथ तिवारी,तवबाज खान, वाजिद अली, सुरेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र तिवारी ,,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह राणा, अतीक खान, वेद प्रकाश सिंह, यदुनाथ पांडे, राजेश त्रिपाठी, शाहिद अली कुरेशी,अविनाश मिश्रा, सुभाष पांडे, श्रीमती संतोष ओझा, अरुण गौतम, सत्येंद्र सिंह, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान,हरीराम वर्मा, सफी मोहम्मद, सहित सैंकडों कांग्रेस जन उपस्थित रहे

7 जनवरी को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह की मनाई जाएगी जन्म-जयंतीसमाजवादी पार्टी के कद्दावर ने...
04/01/2025

7 जनवरी को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह की मनाई जाएगी जन्म-जयंती

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री पंडित सिंह की जन्म-जयन्ती का कार्यक्रम 7 जनवरी को होटल सूरज कॉन्टीनेंटल में सम्पन्न होगा।
उक्त कार्यक्रम में धार्मिक गुरु, समाजसेवी, शिक्षाविद के साथ-साथ प्रदेश स्तर के समाजवादियों का जमावड़ा होगा।
पूर्व-मंत्री के पुत्र सूरज सिंह ने बताया कि
जन्म-जयन्ती को अमरत्व परम्परा नाम दिया गया है, स्मृतिशेष पंडित सिंह जी का जन्मदिवस उनके शुभचिंतकों ने पिछले पचीस वर्षों से मनाया है अब जन्म-जयन्ती मनायी जायेगी। सूरज सिंह ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैँ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, वर्तमान परिवेश पर नाट्य रूपान्तर आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे। जनपद की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कई सांसद, विधायक एवं अन्य नेतागण शामिल होंगे।

शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ सीखें छात्र : शिवमूर्ति मिश्र- रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव  में छात्रों की सांस...
28/12/2024

शिक्षा के साथ अनुशासन का पाठ सीखें छात्र : शिवमूर्ति मिश्र

- रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर मुग्ध हुए दर्शक
गोंडा।
नगर के प्राचीन इंग्लिश मीडियम स्कूल रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया । एकेडमी के प्रबंधक शिव मूर्ति मिश्र ने आमंत्रित अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के पांच दशक पुराने इंग्लिश मीडियम रवि चिल्ड्रेन्स एकेडमी की स्थापना वर्ष 1970 में जे. नेल्सन द्वारा की गई थी। सीबीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त इस कालेज का लक्ष्य छात्रों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा, सांस्कृतिक चेतना एवं अनुशासित करना है।
वार्षिकोत्सव में
केजी से इंटर तक के तीन दर्जन से अधिक छात्र - छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रस्तुति से अतिथियों व अभिभावकों को मुग्ध कर दिया। शिक्षक हरिशंकर शुक्ल व गरिमा मिश्रा के संयुक्त संचालन में आयोजित कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत अंधेर नगरी चौपट राजा व वृद्धाश्रम नाटक, राजस्थानी कठपुतली नृत्य, पहाडी नृत्य संगीत, लोक संगीत कजरी, दक्षिण भारतीय संगीत व एकल समूह नृत्य की स्तरीय प्रस्तुतियों ने दर्शको का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट राजीव सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रघुराज प्रसाद उपाध्याय,उमेश शाह, खरगूपुर चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव रस्तोगी,
एलबीएस प्राचार्य डा रवीन्द्र कुमार, एसपी मिश्र, डा. ओंकार पाठक व डा. अनीता मिश्रा
मौजूद रहे।

गोण्डा।।नगर पालिका की लापरवाही पर सख्त हुईं डीएम नेहा शर्मा, त्वरित कार्रवाई के आदेशगोंडा: ठंड के प्रकोप के बीच नगर पालि...
26/12/2024

गोण्डा।।नगर पालिका की लापरवाही पर सख्त हुईं डीएम नेहा शर्मा, त्वरित कार्रवाई के आदेश

गोंडा: ठंड के प्रकोप के बीच नगर पालिका की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कड़ा रुख अपनाया है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और हीटर की उचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने नगर पालिका परिषद गोण्डा के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र को फटकार लगाते हुए तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्हें मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पालिका क्षेत्र में ठंड के दौरान राहत प्रदान करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए हैं। डीएम ने स्पष्ट किया कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और प्रमुख चौराहों पर अलाव और हीटर की व्यवस्था के अभाव से जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस लापरवाही को प्रशासन की छवि के लिए नुकसानदायक बताते हुए डीएम ने अधिशासी अधिकारी को फौरन कदम उठाने को कहा है।

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि लकड़ी की आपूर्ति और हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित न कर पाना नगर पालिका की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

*डीएम का रुख सख्त*

जिलाधिकारी ने यह भी कहा, "शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाली ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठंड के दौरान नागरिकों को राहत प्रदान करना प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसे नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।"

*प्रशासन ने दिए स्पष्ट निर्देश*

इस आदेश की प्रति अपर जिलाधिकारी और स्थानीय निकाय को भेजी गई है, ताकि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि समय पर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ, तो कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

Address

Gonda Oudh

Telephone

+917800719793

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Fire posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share