Haryana ki takat

Haryana ki takat HARYANA KI TAKAT
news
For Advertisement & news contact
9812722679
(1)

IPS अजय सिंघल बने हरियाणा के नए डीजीपी, हरियाणा सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश, 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं अजय सिंघ...
31/12/2025

IPS अजय सिंघल बने हरियाणा के नए डीजीपी, हरियाणा सरकार ने जारी किए नियुक्ति के आदेश, 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं अजय सिंघल

31/12/2025

भाजपा हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष जसपाल आंतिल की और से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

30/12/2025

हरियाणा DGP ओपी सिंह 31 दिसंबर 2025 को रिटायर होंगे। ओपी सिंह डीजीपी पद पर रहते हुए काफी सुर्खियों में रहे। वह फिटनेस और बयानों के कारण मीडिया में छाए रहे..

क्या कहोगे इस नई राजनैतिक जोड़ी को
30/12/2025

क्या कहोगे इस नई राजनैतिक जोड़ी को

यो के सांग से 😂गब्बर का महकमा है यू तो इब .....पी जो रबड़ी ने
30/12/2025

यो के सांग से 😂
गब्बर का महकमा है यू तो इब .....
पी जो रबड़ी ने

29/12/2025

'SIR ड्राफ्ट लिस्ट के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे कम मतदाता हटाए गए हैं. बीजेपी का बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठ का मुद्दा पूरी तरह फेल हो गया है.'
- अभिषेक बनर्जी, सांसद, TMC

29/12/2025

हरियाणा मंत्रीमंडल में हो रहा फेरबदल! 31 दिसंबर तक सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द, हरियाणा में मंत्रीमंडल फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। सीएम नायब सैनी ने 31 दिसंबर तक सभी कार्यक्रम रद्द किए

29/12/2025

सहकारिता मंत्री और गोहाना हलके से विधायक डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हांसी की तरह गोहाना भी जिला बन जाता, मगर खरखौदा ने गोहाना में शामिल होने से इनकार कर दिया, जिसके कारण प्रस्ताव अटक गया। अब नए सिरे से जिला बनाने का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

29/12/2025

सुरक्षा देना-लेना कोई तमाशा नहीं, जो लोग शौकिया अपने पीछे पुलिस को लगाना चाहते हैं, वो बिल्कुल नहीं चलेगा, ऐसे लोगों को जिन्हें पहले सुरक्षा दी गई थी, उनसे खर्च की वसूली भी करेंगे। DGP

28/12/2025

पूर्व मंत्री से मिले शिक्षा मंत्री, बोले दो चार लोग आओ फोटो

पहल न्यूट्रीशन के मालिक वीरेंद्र पहल से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी विदेश में छिपे गैंगस्टर रोहित ग...
28/12/2025

पहल न्यूट्रीशन के मालिक वीरेंद्र पहल से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
यह रंगदारी विदेश में छिपे गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग ने मांगी है।
गैंग के सदस्य महेंद्र ढीढलाना ने वीरेंद्र पहल को फोन कर रंगदारी मांगी और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो उन्हें बर्बाद कर दिया जाएगा।
वीरेंद्र पहल ने पुलिस को शिकायत दी है और अपनी और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है

28/12/2025

सर्वसम्मति से फैसला पास,हरियाणा के विधायक अब फाइव स्टार होटल में रुक सकेंगे। नए नियमों के तहत, उन्हें मेट्रो शहरों में 12 हजार तक के किराए पर लग्जरी होटल का कमरा लेने की अनुमति दी गई है।

Address

Haryana, Sonipat
Gohana
131301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana ki takat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share