27/01/2024
*सूचना भवन, गोड्डा*
====================
*जिला जनसम्पर्क कार्यालय*
==================
*प्रेस विज्ञप्ति संख्या :- 47*
*दिनांक :- 26/01/2024*
====================
*आज दिनांक-26.01.2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में उपायुक्त महोदय गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री नाथूसिंह मीना के द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। उपायुक्त महोदय ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आईआरबी के जवानों की टुकड़ी सहित, महिला पुलिस जवान, झारखंड सशस्त्र पुलिस के जावनों सहित स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक परेड की प्रस्तुति की गई कार्यक्रम के दौरान 18 विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।*
*इस दौरान उपायुक्त महोदय ने अपने अभिभाषण में कहा कि 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला के इस ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में उपस्थित माननीय, न्यायपालिका, विधायिका एवं कार्यपालिका के समस्त सम्मानित सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, स्वतंत्रता सेनानी , पदाधिकारीगण मंच एवं मैदान में उपस्थित प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक, परेड में शामिल पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु एवं तमाम गोड्डा वासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।*
*उन सभी अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन है जिनकी बदौलत आज हम एक आजाद देश के नागरिक हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद, अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू, धरती आबा- बिरसा मुण्डा, सिद्धो-कान्हू चांद-भैरव जैसे वीर सपूतों फूलो-झानो जैसी वीरांगणाओं व अन्य महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लेते हैं।*
*झारखण्ड राज्य देश के मानचित्र पर 15 नवम्बर 2000 को 28वें राज्य के रूप में स्थापित हुआ। अप्रतिम प्राकृतिक सौन्दर्य को समेटे, वन, खनिज सम्पदा से भरपूर इस राज्य का निर्माण जनजातीय समुदाय एवं सामाजिक-आर्थिक रूप से हाशिए पर खड़े तबके समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से की गई। जन, जल, जंगल एवं जमीन के सरोकार से जुड़कर जिले के सर्वांगीण एवं चहुंमुखी विकास की परिकल्पना करते हुए विगत 23 वर्षों में हमने कुछ उपलब्धियों हासिल की हैं और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। राज्य सरकार द्वारा द्रुत गति से कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।*
*गोड्डा जिला में चलाए जा रहे विकास एवं अन्य कार्यों तथा उपलब्धियों को मैं संक्षेप में आपके समक्ष रखना चाहता हूँ -*
*स्वास्थ्य विभाग :-*
*➤ जिला में पूर्व से संचालित कुल 5 कुपोषित उपचार केन्द्र के अलावे एक नये कुपोषण उपचार केन्द्र यथाशीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।*
*> पुराने समाहरणालय परिसर में PM-ABHIM योजना के तहत एक Critical Care Block का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इससे आमजनों को Critical Care से संबंधित्त बीमारियों का ईलाज संभव हो सकेगा।*
*➤ DMFT के तहत सदर अस्पताल, गोड्डा के द्वितीय तल पर एक नये भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है। जिससे सदर अस्पताल के बेड की क्षमता 200 हो जाएगी।*
*> मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए सुन्दरपहाड़ी के सबैकुण्डी, बोआरीजोर के रतनपुर एवं सदर प्रखंड अन्तर्गत मलमला ग्राम में DMFT से एक-एक जननी आश्रय खोलने हेतु जाने पर कार्य किया जा रहा है।*
*➤ DMFT मद से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु एक डायग्नोस्टिक वाहन एवं एक एम०सी०एच० वाहन का परिचालन यथाशीघ्र किया जाएगा।*
*> जिला अस्पताल थेलेसिमिया, हेमोफेलिया एवं सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के लिए में दो बेड का डे केयर सेन्टर स्थापित कर दिया गया है, जिसमें मरीजों का ईलाज सुनिश्चित किया जा रहा है।*
*शिक्षा विभाग :-*
*> जिले में 03 उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellance) एवं सी.बी.एस.ई. बोर्ड से संबद्ध (Affliated) किया गया है। इन विद्यालयों में निजी विद्यालय के तर्ज पर सारी सुविधाएँ यथा-व्यवसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, आई.सी.टी लैब, विज्ञान लैब, स्मार्ट डिजिटल बोर्ड, पुस्तकालय इत्यादि उपलब्ध करायी गयी है। उत्कृष्ट विद्यालय है:- (1) District CM SoE Godda*
*(ii) District CM SoE Girls, Godda*
*(iii) District CM SoE KGBV Sundar Pahari*
*➤ इस वित्तीय वर्ष में कुल 21 विद्यालयों में व्यवसायिक शिक्षा (IT, Beauty & Wellness, Electronics & Hardware, Healthcare, Automotive and Agriculture) की शिक्षा दी जा रही है।*
*> इस वित्तीय वर्ष में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत लगभग 1 लाख 64 हजार छात्र-छात्राओं को पोशाक, कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत लगभग 2 लाख 43 हजार छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक एवं कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत लगभग 2 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग उपलब्ध कराया गया।*
*मनरेगा :-*
*> मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल 74,342 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हुए कुल 35 लाख से अधिक मानव दिवस का सृजन किया गया।*
*> नए आंगनबाड़ी केन्द्र में कुल 94 योजनाओं की स्वीकृति दी गई।*
*> पोटो हो खेल विकास योजनान्तर्गत कुल 328 में कुल 69 योजनाओं में कार्य प्रगति पर है।*
*> बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजनान्तर्गत कुल 4,803 लाभुकों को कूप की स्वीकृति दी गई है जिसमें से 1,771 कूप की योजना में कार्य चालू करा दिया गया है।*
*आवास योजना :-*
*> "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना अन्तर्गत लगभग 1,42,019 आवेदन प्राप्त हुए है। प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर जाँच दल गठित कर लाभुकों का सर्वे करा लिया गया है।*
*> इस वित्तीय वर्ष में लगभग 2460 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को पूर्ण कर गृह प्रवेश कराया गया एवं 1552 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का निर्माण कार्य प्रगति पर है।*
*> बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना में इस वित्तीय वर्ष में लगभग 291 आवास पूर्ण कर गृह प्रवेश कराया गया एवं 431 आवास में कार्य प्रगति पर है।*
*कल्याण विभाग:-*
*> इस वित्तीय वर्ष में*
*प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत* *कुल 92 हजार से अधिक छात्र/छात्राओं को लगभग कुल 14.15* *करोड़ (चौदह करोड़ पन्द्रह लाख) रूपये पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत कुल-21728 छात्र/छात्राओं को लगभग कुल भुगतान किया गया है। 21.54 करोड़ (इक्कीस करोड़ चौवन लाख) रूपये।*
*मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति के कुल 306 लाभुकों को अनुदान की राशि 19.65 लाख (उन्नीस लाख पैसठ हजार) रू० भुगतान किया गया।*
*> मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत*
**अनुसूचित जनजाति के 17*
*अनुसूचित जाति के 09,*
*• पिछड़ा वर्ग के 110,*
*दिव्यांग वर्ग के 6 एवं*
*अल्पसंख्यक के 15 को स्वरोजगार के संचालन हेतु ऋण प्रदान करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं दिव्यांग श्रेणी के लिए कल्याण विभाग द्वारा कुल 152 लाभुकों का सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।*
*समाज कल्याण:-*
*➤ इस वित्तीय वर्ष में राज्य योजनान्तर्गत संचालित-*
*सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में गोड्डा जिला झारखण्ड राज्य में वर्तमान में प्रथम स्थान पर है। इस योजना में अबतक कुल-31290 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से योग्य पाये गए 28625 लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा चुका है।*
*मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अबतक कुल-276 लाभुकों को योजना के लाभ लाभान्वित किया जा चुका है।*
*• आंगनबाड़ी केन्द्रों के 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए गर्म पोशाक योजना अन्तर्गत अबतक कुल 71428 बच्चों को प्रति बच्चा 2 स्वेटर कुल 142856 स्वेटर का वितरण किया जा चुका है।*
*प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत अबतक 5685. लाभुकों को योजना के लाभ से लाभान्वित किया जा रहा है।*
*कृषि विभाग :-*
*➤ बिरसा बीज विनिमय कार्यक्रम के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर कुल 5302 किसानों के बीच गेहूँ बीज 2450 क्वीं० एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शत् प्रतिशत अनुदान पर कुल-5903 किसानों के बीच मक्का, सरसों एवं गेहूँ कुल-484 क्वीं० वितरण किया गया।*
*DMFT:-*
*> जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवा हेतु संविदा पर 12 चिकित्सक एवं 42 पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति की गई है जो जिले के सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में कार्यरत हैं।*
*> प्रखण्ड पोडैयाहाट, मेहरमा,* *महागामा, सुन्दरपहाड़ी एवं बोआरीजोर में Portable X-Ray*
*मशीन का क्रय हेतु जिसकी कुल* *प्रशासनिक स्वीकृत राशि 1.33 करोड़ है।*
*> जिले में सुखाड़ को देखते हुए सिंचाई हेतु 50 अद्द पोखर / बांध के जीर्णोद्धार हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसकी कुल स्वीकृत राशि 24.64 करोड़ है।*
*> प्रखण्ड पोडैयाहाट में बंद पत्थर खदानों में जमा पानी से सिंचाई हेतु 02 अद सोलर आधारित Lift irrigation का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी कुल प्रशासनिक स्वीकृत राशि 49 लाख है एवं इस प्रखण्ड में पार्क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी कुल प्रशासनिक स्वीकृत राशि 2.24 करोड़ है।*
*➤ सभी प्रखण्डों में 1365 बंद पड़े चापाकलों के सड़े पाईप को बदलने का कार्य कराया जा रहा है जिसकी कुल प्रशासनिक स्वीकृत राशि 2.02 करोड़ है।*
*सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना :-*
*> मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत् कुल 68,356,*
*➤ राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के तहत कुल 15,834,*
*➤ राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के तहत कुल 6,856,*
*> स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 11,371,*
*> HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना के तहत कुल-98*
*> इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत कुल 1,367*
*> वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कुल 57.170*
*> विधवा पेंशन योजना के तहत कुल 10,014 लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।*
*आपूर्ति विभाग :-*
*> धान अधिप्राप्ति योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में कुल निबंधित किसानों की सं0-15921 एवं धान अधिप्राप्ति लक्ष्य-200000 है। चयनित 30 लेम्प/पैक्स एवं FPC केन्द्र से ऑनलाईन e-Pos मशीन द्वारा धान अधिप्राप्ति की जा रही है।*
*JSLPS :-*
*> सामाजिक विकास के तहत असुरक्षित परिवारों को विभिन्न आकस्मिक आपदाओं और विपत्तियों में त्वरित मदद हेतु इस वितीय वर्ष में गोड्डा जिला के 57 ग्राम संगठन में VRF (असुरक्षा न्यूनीकरण कोष) निधि के तहत कुल 57 लाख राशि उपलब्ध कराया गया है।*
*> जिला के पोडैयाहाट प्रखंड में उड़ान परियोजना अंतर्गत कुल 285 PVTG परिवारों के सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार एवं गरीबी उन्मूलन हेतु 02 PVTG चेंजमेकर के द्वारा "PVTG पाठशाला' संचालित किया जा रहा है। इससे पहाड़िया समुदाय के शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी हो रही है।*
*> सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र सुन्दरपहाड़ी प्रखंड में 'उपज परियोजना" अंतर्गत 1134 अतिगरीब परिवारों के आजीविका संवर्धन के लिए इस वर्ष सी०आर०पी० ड्राइव चलाया गया है।*
*> फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत महिलाओं को हडिया एवं शराब न बेचना पड़े इसके लिए विभिन्न वैकल्पिक आजीविका व्यवसायों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है एवं कुल 1663 दीदियों को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया गया है।*
*खेल विभाग, गोड्डा :-*
*> दिनांक-12.10.2023 को गोड्डा जिला के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को संबंधित खेल में कुल 6 खिलाडियों एवं 3 प्रशिक्षकों को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राँची में कुल 4.80,000 (चार लाख अस्सी हजार) रूपये नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।*
*> गोड्डा जिला अन्तर्गत दिनांक 21.12.2023 से 27.12.2023 तक 29वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता का जिला प्रशासन के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।*
*कार्यकारी एजेन्सियों द्वारा क्रियान्वित योजना :-*
*> आर०ई०ओ० के द्वारा इस वितीय वर्ष में पथ प्रमंडल की 04 योजनाओं में (कुल लम्बाई 74.566 कि०मी०) लगभग 300.00 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति अनुमोदित है।*
*➤ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, गोड्डा के द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत पुल का निर्माण लगभग 52.16 करोड़ (बावन करोड़ सोलह लाख) रूपये की लागत से करायी जा रही है।*
*> राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, गोड्डा के द्वारा कुल-42 स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, 03 प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य इकाई, 43 आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, 16 विभिन्न विद्यालयों के चहारदिवारी एवं अतिरिक्त कक्ष का निर्माण लगभग 15 करोड़ रूपये की लागत से करायी जा रही है।*
*> स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अन्तर्गत छोटे बच्चों की गुणवत्तापूर्ण ईलाज की व्यवस्था हेतु District Early Intervention Centre गोड्डा सदर अस्पताल के प्रांगण में निर्माणाधीन है।*
*➤ स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अन्तर्गत महागामा अनुमंडल क्षेत्र में 50 शय्या वाली अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है।*
*➤ कल्याण विभाग अन्तर्गत एकलव्य विद्यालय तसरिया, प्रखण्ड सुन्दरपहाड़ी जिला गोड्डा प्रांगण में 500 Capacity Multipurpose Auditorium का निर्माण कराया जा रहा है।*
*पशुपालन विभाग, गोड्डा :-*
*> इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों को MAITRI प्रशिक्षण हेतु रॉची भेजी गई है एवं पशुपालन कार्य में रूचि लेने वाले कुल 175 पशुपालकों को बकरा पालन, सूकर पालन, कुक्कुट पालन का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हेतु दुमका भेजी गई है, एवं गव्य प्रक्षेत्र अंतर्गत 1700 पशुपालकों को स्थल प्रशिक्षण तथा 375 पशुपालकों को संस्थागत प्रशिक्षण हेतु दुमका भेजा गया है।*
*आज जरूरत इस बात की है कि संविधान की आत्मा में निहित तत्वों, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय की प्राप्ति की दिशा में जन सहभागिता, सकारात्मक सोच एवं जीवन के मूल्यों के साथ राष्ट्र एवं राज्य की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। बुलंद हौसले के साथ भविष्य में आने वाली हर चुनौतियों का सामना एवं उसे नेस्टनाबूद करते हुए एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की ओर अपना कदम बढ़ाएँ ताकि देश की एकता और अखण्डता सुनिश्चित हो सके। इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ मैं पुनः आप सबों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।*
*आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार :-*
*> "आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कुल 2,31,772 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सरकार के निर्देशानुसार निष्पादन का कार्य किया जा रहा है।*
*आइये, हम गोड्डा वासी सभी एकजुट होकर वर्ग, जाति-धर्म, लिंग, भाषा, क्षेत्र आदि से ऊपर उठकर देश पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान विभूतियों के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए गोड्डा जिला एवं झारखण्ड की उन्नति तथा खुशहाली के लिए दृढ संकल्पित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान दें।*
*आज जरूरत इस बात की है कि संविधान की आत्मा में निहित तत्वों, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय के सार्थकता की दिशा में जन सहभागिता, सकारात्मक सोच एवं जीवन मूल्यों के साथ देश की प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएँ। बुलंद हौसले के साथ भविष्य में आने वाली हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला करे एवं एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की ओर अपना कदम बढ़ाएँ, ताकि देश की एकता और अखण्डता सुनिश्चित हो सके।*
*इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ मैं पुनः* *आप सबों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ।*
*कार्यक्रम के दौरान झांकी में प्रथम पुरस्कार समाज कल्याण विभाग गोड्डा एवं द्वितीय पुरस्कार वन विभाग एवं तृतीय पुरस्कार परिवहन के द्वारा प्राप्त की गई।उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।*
*गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन अबुल कलाम आजाद के द्वारा की गई।*
*कार्यक्रम में मौके पर माननीय विधायक ,पोड़ैयाहाट श्री प्रदीप यादव,उपविकास आयुक्त महोदया गोड्डा श्रीमती स्मिता टोप्पो अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री बैद्यनाथ उरांव ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा श्री जेपीएन चौधरी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी ,गोड्डा श्री धीरज कुमार ठाकुर जिला भू -अर्जन पदाधिकारी गोड्डा श्री रितेश जायसवाल कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा श्रीमती मोनिका बास्की, कार्यपालक दंडाधिकारी, गोड्डा श्री मनोज कुमार ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री दिनेश प्रसाद यादव, जिला खनन पदाधिकारी श्री मेघलाल टुडू , सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी गोड्डा श्री अविनाश कुमार , JSLPS के डीपीएम सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी,सहित अन्य गणमान्य व प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बंधु उपस्थित थे।*
====================
* (Godda)*