News Lane

News Lane Giridih Advertisement

झंडा मैदान में लगा किसान मेला सह फसल प्रदर्शनीशुक्रवार को झंडा मैदान में जिला स्तरीय किसान मेला-सह-फसल प्रदर्शनी कार्यक्...
17/01/2025

झंडा मैदान में लगा किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी

शुक्रवार को झंडा मैदान में जिला स्तरीय किसान मेला-सह-फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह ,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव साहित उप विकास आयुक्त , सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी के अलावा जिले के सभी प्रखण्डों से अधिक से अधिक संख्या में किसान, किसान मित्र, प्रगत्तिशील कृषक उपस्थित थे।

इस मेले में कृषि एवं कृषि संबंध विभाग के साथ-साथ कृषि विज्ञान केंद्र एफपीओ खाद बीज भंडार सहित कुल 18 स्टॉल लगाए गए एवं मंच के साथ-साथ कृषि एवं कृषि संबंध विभाग के पदाधिकारी सभी विभाग के कर्मी किसान मित्र एग्री स्मार्ट ग्राम के कृषक पाठशाला के कर्मी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक जन सेवक एग्री क्लीनिक के कर्मी कृषक उत्पादक संगठन के कृषक विभिन्न प्रखंड से सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए नयी तकनीकों, जैविक खेती, उद्यानिकी और मत्स्य पालन में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा। मेले में किसानों को उनकी उपज का मूल्य बढ़ाने, विपणन रणनीतियों और पर्यावरण अनुकूल खेती पर जोर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता है।

एशियाई कराटे चैंपियनशिप का आयोजन अप्रैल में गिरिडीह में होगा , जिसमें भारत, पाकिस्तान ,अफ़गानिस्तान ,मलेशिया, बांग्लादेश...
17/01/2025

एशियाई कराटे चैंपियनशिप का आयोजन अप्रैल में गिरिडीह में होगा , जिसमें भारत, पाकिस्तान ,अफ़गानिस्तान ,मलेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका ,नेपाल होंगे शामिल ,

वर्ल्ड फूनाकोशी सोटोकान कराटे ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में तीन दिवसीय साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड के गिरिडीह के नगर भवन में होगा ।
प्रतियोगिता में भारत नेपाल बांग्लादेश श्रीलंका अफगानिस्तान पाकिस्तान और मलेशिया के कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे इसका जानकारी वर्ल्ड फूनाकोशी सोटोकान कराते झारखंड चीफ सेंसई उज्जवल सिंह ने दी ।
होटल गिरनार में महाराष्ट्र से सिंहा हंसराज प्रतियोगिता का जायजा लेने गिरिडीह पहुंचे ।इस मौके पर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष विजय सिंह ,संरक्षक चुन्नू कांत एवं अमरजीत सिंह सलूजा ने पुष्प गुलदस्ता और मालाअर्पण देकर स्वागत और अभिनंदन किया ।

मौके पर संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल सभी कोच खिलाड़ी ऑफिशियल को गिरिडीह के धरती पर स्वागत और अभिनंदन है और इसकी तैयारी को लेकर कमेटी की ओर से अपने-अपने जिम्मेदारी को सोपा गया है ।साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता में वर्ल्ड फूना कोशी स्टोककान कराटे के भारत के मुख्य के हंसी हसन मोहम्मद स्माइल सभी कमेटी के मेंबर और गिरिडीह वासियों को कितने अच्छे पल के लिए बधाई दिया ।

सिमडेगा की सलीमा को मिला राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड ,झारखंड के सिमडेगा निवासी और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा ...
17/01/2025

सिमडेगा की सलीमा को मिला राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवार्ड ,

झारखंड के सिमडेगा निवासी और भारतीय हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा । राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 वितरण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से सम्मानित किया ।इसी के तहत हॉकी में शानदार प्रदर्शन और कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में पदक दिलाने वाली सलीमा को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया । सलीमा सहित 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया ।
सलीमा के गृह क्षेत्र सिमडेगा में ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं
पूरे झारखंड में खुशी की लहर है ।

16/01/2025

देशी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार , अपराधियों की उम्र 19 वर्ष और 20 वर्ष ।

खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया की रंगामाटी के इंद्रदेव कुमार वर्मा द्वारा जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार को सूचना दी कि इंद्रदेव कुमार वर्मा के घर में छ लड़कों द्वारा देशी कट्टा के साथ उनके भाई मणिलाल वर्मा को मारने की नियत से हमला कर दिया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सहित पदाधिकारी और दल बल के साथ रंगामाटी गांव पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो लड़कों रितेश पांडे उम्र 19 वर्ष दूसरा अनिमेष पाण्डेय उम्र 20 वर्ष दोनों ग्राम चुंगलों थाना जमुआ एक देशी कट्टा एवं दो मोटर साइकल के साथ पकड़ा गया।
इस संबंध में वादी इंद्रदेव कुमार वर्मा के आवेदन के आधार पर जमुआ थाना कांड संख्या 03/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कांड में बची हुई अभियुक्तों की छापेमारी की जा रही है।

मेला से आइसक्रीम बेचकर लौट रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत ।डुमरी मुख्य पथ पर  बुधवार देर रात करीब तीन बज...
16/01/2025

मेला से आइसक्रीम बेचकर लौट रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत ।

डुमरी मुख्य पथ पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे हुए भीषण सड़क हादसे में तीन आइसक्रीम विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई l

बताया जाता है कि पारसनाथ पर्वत मधुबन में आयोजित मकर संक्रांति मेले में तीनों मारुति से आइसक्रीम बेचने के लिए मधुबन गए हुए थे l आइसक्रीम बेचकर देर रात को ये तीनों व्यक्ति ओमनी वैन से वापस अपने घर निमियाघाट के रंगामाटी लौट रहे थे l इसी दौरान मधुबन थाना क्षेत्र के करमाकुशमा के समीप अज्ञात वाहन ने मारुति वैन को ठोकर मार दी जिसके बाद तीनों युवकों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

मृतक की पहचान रंगामाटी निवासी देवचंद साव , थानू कुमार और घनश्याम साव के रूप में हुई । मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।

16/01/2025

शुक्रवार को गिरिडीह उपायुक्त तीन से चार बजे के बीच करेंगे उसरी महोत्सव का उद्घाटन , और आज उसरी बचाओ अभियान के सदस्य व अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण : राजेश सिन्हा

राजेश सिन्हा ने बताया उसरी महोत्सव मनाने का कारण एक ही है कि गिरिडीह वासियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता हो,उसरी नदी जीवन दायिनी है,गंदे नाले का पानी,बिना टेंडर के रात भर बालू उठाव,उसरी का अतिक्रमण, घटता हुआ जल स्तर का कारण,उसरी नहीं में गोबर की भरमार,छिलका डेम का निर्माण,नदी में खुले शौच एक बड़ी समस्या,नदी के तट पर रात्रि कालीन नशा खोरी से आहत हुए है,प्रकृति को बर्बाद बेहतर रखने की मांग
एस , डी एम डीएसओ सर,नगर आयुक्त, डीएफओ जीएम डीटीओ सभी थाना,डीएसपी के अलावा दर्जनों अफसर रहेंगे

ढाई से चार का समय है खेल का भी और स्टेज का भी भी उद्घाटन है,उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।
फर्स्ट हाफ में जीके, स्पीच,पेंटिंग,मेहंदी,खेल कूद आदि जैसे बालू में क्रिकेट,फुटबॉल आदि आदि जबकि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा ।
सहयोग लेने के लिए कोई रसीद नहीं बनाई,कही नहीं गए मांगने हमने कहा कि जिनको सहयोग देना है खुद लाकर दें,हम 1200 मेंबर है उसरी का 100 एक्टिव है,कोर ग्रुप,सलाहकार ग्रुप में सभी दल सभी सामाजिक संस्था आम और खास है,सभी जिला अध्यक्ष को भी रखा गया है।
उपस्थित मुन्ना कुशवाहा,नुरुल हुदा ,नौशाद आलम, अमित कुमार,गोपाल दास भदानी अरुण कुमार गुप्ता कृष्ण कुमार सिंहा रंजन बरदियार विकास कुमार आलोक मिश्रा निशांत भास्कर पन्ना दास,विक्रम लहरी,बिपिन अग्रवाल,मजहर,रेहान

16/01/2025

केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि को राज्य सरकार सही तरीके से उपयोग नहीं कर रही है; अन्नपूर्णा देवी,

कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को समाहरणालय परिसर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति DISHA की बैठक शामिल होने गिरिडीह आई थी । बैठक केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई ।

झारखंड में नगर निकाय चुनाव अब जल्द ही होने के आसार हैं । झारखंड हाई कोर्ट ने भी सरकार को निर्देश दिया है कि तीन महीने के...
16/01/2025

झारखंड में नगर निकाय चुनाव अब जल्द ही होने के आसार हैं । झारखंड हाई कोर्ट ने भी सरकार को निर्देश दिया है कि तीन महीने के अंदर नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी करें ।गुरुवार को जस्टिस आनंद सेन की अध्यक्षता वाली अदालत ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा । सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी उपस्थित थी और सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अपना पक्ष रखा ।जबकि याचिकाकर्ता से की ओर से वकील विनोद सिंह अपनी बातें रखी ।महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को बताया वह ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया के बाद चुनाव कराएगी लेकिन अदालत ने राज सरकार की दलील को नहीं मानते हुए तीन महीने के भीतर चुनाव प्रक्रिया को शुरू करने का आदेश दिया ।सरकार की ओर से बताया गया की चुनाव आयोग द्वारा 5 जनवरी से पुनः प्रकाशित की गई मतदाता सूची अभी तक उन्हें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है जिससे चुनावी प्रक्रिया में दिक्कत आ सकती है ।इस पर अदालत ने चुनाव आयोग को एक सप्ताह के भीतर सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया ।

16/01/2025

शादी विवाह,फैमिली पार्टी , बर्थडे पार्टी ,कॉरपोरेट मीटिंग आदि के लिए शहनाई बैंक्वेट हॉल आपकी सेवा में , पचंबा रोड ,नव अल्ट्रा डायग्नोस्टिक सेंटर के बगल में , संपर्क : 8709030378

बिरनी के अंचल अधिकारी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे ,बिरनी के अंचल अधिकारी संदीप मद्धेशिया अपनी गाड़ी से सरिया की ओर जा ...
15/01/2025

बिरनी के अंचल अधिकारी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे ,

बिरनी के अंचल अधिकारी संदीप मद्धेशिया अपनी गाड़ी से सरिया की ओर जा रहे थे, की सरिया के पास हनुमान मंदिर की नजदीक एक हाइवा ने अंचल अधिकारी की गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में टक्कर मार दी । बताया जाता है की दोनों गाड़ी की स्पीड धीमी थी , जिस वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई । किसी के घायल होने की सूचना नहीं है ।

हेल्पिंग कॉर्प्स के लोगों ने कड़ाके की ठंड को देखते जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीचबांटा कंबल। लोगों ने दी दुआएं बुधवार क...
15/01/2025

हेल्पिंग कॉर्प्स के लोगों ने कड़ाके की ठंड को देखते जरूरतमंद और असहाय लोगों के बीचबांटा कंबल। लोगों ने दी दुआएं

बुधवार को गिरिडीह के जमुआ पूर्वी क्षेत्र के डुमरियाटांड़ में हेल्पिंग कॉर्प्स
के ब्लॉक समन्वयक राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में वृद्ध, असहाय व जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया । ठंड से ठिठुर रहे करीब एक सौ जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया जिससे लोगो को इस ठंड में राहत मिल पाएगी । भेंट स्वरूप कंबल पाकर लोगों के चेहरे में काफी खुशी देखी गई। बताते चले कि हेल्पिंग कॉर्प्स संस्था के राजेश कुमार पिछले दो वर्षों से ऐसे समाजिक कार्य लगातार कर रहे हैं । इस बाबत राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि हेल्पिंग कोर्प्स फाउंडेशन से जुड़े लोग हमेशा जरूरतमंद व असहाय की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप से वृद्ध गरीब व असहाय काफी परेशानी में थे जिसके मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस बाबत संस्था के लोगो ने कहा कि कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

इस दौरान मौके पर हेल्पिंग कॉर्प्स के राज्य उपाध्यक्ष मनोज चावला,राजेश राणा,जिला सचिव रंजीत कुमार, जिला काॅडिनेटर जाकिर अंसारी,व रमेश दास सौरेन कोडा, रमेश रवि दास,डॉ प्रदीप वर्मा,डॉ महादेव वर्मा,सुरज वर्मा, मुन्ना वर्मा लोग मौजूद थे।

स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि जिला परिषद के पास वर्मा चौक पर मनाया गया । इस मौके पर  जिला परिषद अध्यक्ष श्री...
15/01/2025

स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि जिला परिषद के पास वर्मा चौक पर मनाया गया । इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया देवी एवं कोलावरी मजदूर यूनियन संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर पुण्य तिथि मनाया ।
डॉ वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा पूरे झारखंड के पूर्ण नेता थे कोडरमा के लाल रीतलाल गरीब पिछड़े मजदूर और असहाय लोगों के मसीहा बन कर लोगों समस्या का समाधान करते थे। आज उनके ही बताए रास्ते पर चल कर लोगो को सेवा करने का संकल्प लिया गया ।

15/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर बढ़ाकर नदी के तट पर लगा खिचड़ी मेला , हजारों की संख्या में लोग पहुंचे पिकनिक मनाने ।
बताया जाता है बढ़ाकर नदी के तट पर पिछले सैकड़ो वर्षों से खिचड़ी मेला का आयोजन होता रहा है । श्रद्धालु स्नान कर मंदिर में पूजा करते हैं उसके बाद खिचड़ी मेला का आनंद उठाते हैं ।

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स ने हुनर सेंटर के बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति  मकर संक्रांति के उपलक्ष...
15/01/2025

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स ने हुनर सेंटर के बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रांति

मकर संक्रांति के उपलक्ष पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के मेंबर्स ने हुनर सेंटर के बच्चों के साथ मनाया ।फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की देखरेख में पिछले 3 सालों से इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन के बैनर तले चल रहा है।
केंद्र के बच्चों को क्लब की सेक्रेटरी राखी झुनझुनवाला ने काइट डेकोरेशन सिखाया , एवं डेकोरेटेड काइट में इनर व्हील लोगो लगाकर खुले आसमान में उड़ाया गया यह सोच रखते हुए कि हमारा क्लब भी एक दिन ऐसे ही ऊंचाइयों को छूएगा। बच्चों को पेंटिंग प्लॉटर भी बांटा गया जिसे स्पॉन्सर एडवोकेट तान्या सहाय द्वारा किया गया। साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच पीडीसी पूनम सहाय ने अपने पिता के याद में बच्चों को गरम टोपी एवं सॉक्स का भी वितरण किया गया।
मकर संक्रांति के उपलक्ष में बच्चों को तिलकुट एवं बिस्किट भी दिया गया। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, ट्रेसर स्मृति आनंद,एडिटर दीप्ति सिन्हा चार्ट प्रेसिडेंट रंजना बगड़िया,मेंबर्स शबाना रब्बानी रश्मि गुप्ता एवं अन्य मेंबर्स मौजूद थी।

14/01/2025

मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा नेता सह गिरिडीह बार एसोसिएशन के महासचिव के आवासीय कार्यालय गिरीडीह परिसर में मिलन कार्यक्रम के तहत दही ,चूड़ा ,तिलकुट सहित अन्य सामग्री के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया ।
इस अवसर पर चुनुकांत ने बताया की सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है, यह दिन सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं रखता है बल्कि इसका संबंध विज्ञान, कृषि एवं सामाजिक जीवन से भी जुड़ा हुआ है, तथा आज के दिन से शुभ कार्य प्रारंभ किए जाते हैं, कार्यक्रम में काफी संख्या में अधिवक्ता,नेता , बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए ।

अधिवक्ता साजिद महमूद ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी ।

14/01/2025

कलम चलाने वाले आंदोलन के लिए सड़क पर उतरे यह उचित नहीं है, दोषियों पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी : मंत्री

वरिष्ठ पत्रकार अमर सिन्हा के साथ हुए मारपीट मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाइ के मांग को लेकर टावर चौक के पास पत्रकारों ने आज धरना दिया ,धरना के दौरान नगर विकास मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ ।

14/01/2025

जुमा की नमाज के लिए गिरिडीह ब्लॉक के कर्मचारियों को छुट्टी नहीं देने से नाराज है मंत्री , कहीं कार्रवाई की बात ।

जुम्मा की नमाज में गए चार कर्मचारियों को गिरिडीह बीडीओ द्वारा शो कोज किए जाने के मामले को इरशाद अहमद वारिस, निवर्तमान पार्षद नूर अहमद ,झामुमो नेता फरदीन अहमद ने मंत्री के समक्ष रखा । मंत्री से विचार विमर्श करने वालों में झामुमो नेता फरदीन अहमद, नौशाद अहमद चांद , हारून रशीद ,साबिर अहमद ,सगीर अहमद खान, तूफान ,गुलाम गौस ,शादाब अहमद ,रॉकी ,जीशान आदि शामिल थे ।

मंत्री हफीजुल हसन बीते रात रांची से लौटते वक्त गिरिडीह में रुके थे , जिसकी अगवानी इरशाद अहमद वारिस,फरदीन अहमद, निवर्तमान पार्षद नूर अहमद आदि नेताओं ने किया ।

Address

Mohanpur, Pachamba Road
Giridih

Telephone

+918210899916

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Lane posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Lane:

Videos

Share