बीएनएस डीएवी में हुआ क्रिसमस डे उत्सव का आयोजन ।
सिरसिया स्थित बद्रीनारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड जोन-बी में क्रिसमस डे उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 6 तक के छात्रों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक परंपरा के अनुरूप हवन-यज्ञ से किया गया। इस अवसर पर छात्रों को लाल और सफेद परिधान में देखा गया। छात्र सांता के परिधान में मनमोहक और आकर्षक लग रहे थे। विद्यालय के शिक्षक देव बनर्जी ने सांता क्लाज का रुप धारण कर छात्रों को चॉकलेट वितरित किया। साथ ही अंतर सदनीय सोलो डांस प्रतियोगिता भी संपन्न करवाई गई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024-025 में विजेता छात्रों को प्राचार्य योगेश्वर शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया और क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना
24 दिसंबर मंगलवार को बिजली ऑफिस डांडेडीह के सामने सभी दिए गए आवेदन को फाड़ दिया जायेगा - राजेश सिन्हा
हिमालय नेता ने कहा बिजली विभाग, बिजली बिल के मुद्दे पर गंभीर नहीं,बिजली ऑफिस के सामने सभी आवेदन को फाड़ देंगे,लगातार जनता के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है किंतु बिजली विभाग के अफसर ध्यान नहीं देते है।
उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा माले के नेतृत्व में लगभग साढ़े तीन सौ आवेदन दिया गया है उसमें सैकड़ों का हुआ किंतु ढाई सौ आज भी परेशान है,जबकि हजारों जनता आज परेशान है।
सिन्हा ने कहा कि जब राज्य सरकार का स्कीम है तो क्या राज्य सरकार ने मना कर रखा है जो बिजली विभाग जनता के साथ ऐसा रवैया कर रहा है।
बिजली विभाग में गिरिडीह की जनता के द्वारा माले के नेतृत्व बड़े आंदोलन की मांग है वैसे जनता जो बहुत ही सीधा है,गरीब है,रोज कमाने वाले है उनके साथ अफसर का लगातार उपेक्षित
प्री क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर गिरिडीह जिले के मोहनपुर स्थित क्रिस्ट राजा चर्च में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू,पहुंचे ,जहां गिरिडीह जिला के सभी फादर मंत्री के स्वागत में चर्च परिसर में जमा हुए थे । । मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत बुके देकर कियागया वंही सभी फादर ने मंत्री को शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस एक तरह से मिलन का एक पर्व है,और इस पर्व में हमलोग चाहते है कि सभी लोग मिलकर रहेंगे,शान्ति से रहेंगे और भाईचारा के साथ रहेंगे।
फादर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू चर्च में रहकर पढ़ने वाले बच्चों से मिले और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि प्रि क्रिसमस के मौके पर मिशन के फादर को मेरी शुभकामनाएं,।
प्री क्रिसमस और नव वर्ष की तमाम लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को संबोधित करत
दामोदर हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने लाया सामने ।
दामोदर हत्याकांड के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल द्वारा सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा: एसपी गिरिडीह
गिरफ्तार आरोपियों में अहसान अंसारी , मिथुन हांडी,मोहम्मद ताजुद्दीन, मोहन पासवान, मोहम्मद समीर ,मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद ताजुद्दीन शामिल हैं ।
हत्या में प्रयोग किए गए हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है ।
एसपी ने बताया की तौफीक अपने रिश्तेदार की हत्या में भी शामिल रहा है ।
दामोदर हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने की संयम बरतने की अपील ।
रोटरी गिरिडीह एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में कार्मेल स्कूल गिरिडीह में एक नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कार्मेल स्कूल के कक्षा 8 से 10 तक के बच्चों का नेत्र एवं दांत से संबंधित समस्याओं को शहर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अमृत आनंद, डॉ निखिल अग्रवाल एवं रोटरी नेत्र चिकित्सालय के नेत्र जांच विशेषज्ञों द्वारा जांच किया गया एवं उचित परामर्श दिया गया।
इस शिविर में लगभग 250 बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं 200 बच्चों का दांत से संबंधित समस्याओं का जांच किया गया।
इस शिविर के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्षा सोनाली तर्वे, पूर्व इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन श्रीमती पूनम सहाय,मयंक राजगढ़िया,राखी झुनझुनवाला,शिविर संयोजक तरणजीत सिंह,कार्मेल
बीएनएस डीएवी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन
सिरसिया स्थित बद्रीनारायण नारायण साहा डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड जोन-बी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन किया गया। विद्यालय प्राचार्य योगेश्वर शर्मा ने फीता काटकर एवं गुब्बारा उड़ा कर 20 दिसंबर को प्रतियोगिता उद्घाटन किया। प्रतियोगिता कक्षावार संपन्न करवाई गई। जिसमें यूकेजी, एलकेजी से कक्षा 6 के छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।दूसरे दिन कक्षा 3 से कक्षा 6 तक के प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता संपन्न करवाई गई। जिसमें
चम्मच कंचा दौड़ प्रतियोगिता
कक्षा 3 में मो शहजाद प्रथम अंकित मुर्मू द्वितीय और अद्या गुप्ता तृतीया स्थान पर रहे।
कक्षा 4 में वैभवी मिश्रा प्रथम, आरोग्य विश्वकर्मा द्वितीय आलिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहे
बाल रेस प्रतियोगिता
कक्षा 3
कबरीबाद माइंस के पास में एक विवाद को लेकर एक युवक को कुछ लोगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला , मौत
घायल दामोदर गोप को कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया ।
वही ग्रामीणों ने भी हमलावरों में शामिल दो अपराधियों को पड़कर पहले जमकर धुनाई की उसके बाद पुलिस के काफी मान मनौवल के बाद पुलिस के सुपुर्द किया ।
अभी प्राप्त सूचना के अनुसार दामोदर गोप की मौत हो गई है जिनका इलाज धनबाद में चल रहा था । मौत की वजह पेट में चाकू से हुए गहरे घाव को बताया जा रहा है ।
अभी तक सात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
सीनियर पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर अजीडीह टोल कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला , मंत्री ने कहा कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं , पत्रकारों में रोष , पत्रकारों ने प्रशासन से तुरंत अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
गौरतलब है कि टोल कर्मियों द्वारा आए दिन गाड़ी वालों से जबरन वसूली की घटना हो रही थी इसी संबंध में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा ने यह खबर चलाई थी और हाई कोर्ट का शिकंजा टोल कर्मियों पर कसा था । इसी संबंध में पत्रकार अमरनाथ सिंह अजीडीह टोल पर समाचार संकलन के लिए पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया
।
पत्रकार अमरनाथ सिन्हा सदर अस्पताल में एडमिट है और उनसे मिलने नगर विकास मंत्री शुदिव्य कुमार सोनू पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि जिसने कानून को हाथ में लिया है उस पर कानून के तहत कार्रवाई होगी
पुलिस ने टिंकू चौधरी,देव चौधरी, सुशील चौधरी और मोहित याद
टाउन हॉल में हुआ जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन, पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष लोगों ने रखी अपनी समस्याएं ।
चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर करते थे फ्रॉड ।