Giridih City

Giridih City Business update, IT, Market update, Education update in Giridih Giridih district was created on 6 December 1972 by carving some parts of Hazaribagh district.
(1136)

In 1999 part of it became Bokaro district, Giridih is located at 24.18°N 86.3°E. It has an average elevation of 289 metres (948 ft). Śrī Sammeta Shikharji also known as the Parasnath Hills, located in Giridih is the highest mountain peak in Jharkhand. It is a conical granite peak located 4,477 feet (1,365 metres) above the sea level. Giridih District is geographically divided into two natural divi

sions, which are the central plateau and lower plateau. The central plateau touches the western portion of the district near Bagodar block. The lower plateaus have an undulating surface and an average height of 1300 feet.In the north and north-west, the lower plateaus form fairly level tablelands until they reach the ghats when they drop to about 700 feet. The district has uniformly distributed and vast forests. Sal tree is the most famous and predominant trees here. Among other common trees are bamboo, semal, Mahua, palash, kusum, kend, Asian pear and bhelwa. Giridih district is divided into two main water heads – Barakar and Sakri rivers. Giridih is rich in mineral resources and has several large coal fields with one of the best qualities of metallurgical coal in India. Mica is found in abundance near the blocks Tisri and Gawan. Mica is of importance not only to Jharkhand but to India and other countries as well. The climate of Giridih is generally dry. It is pleasant during winter season between October and March. Summer season starting April, is generally hot, with May being hottest when temperature rises up to 47C. Often high temperature is accompanied by high humidity levels, specially during June when premonsoon rain falls. It rains maximum during July and August, and rainy season continues up to mid October. Ravindra Kumar Pandeyfrom the Bharatiya Janata Party won the Indian general election, 2014 from Giridih (Lok Sabha constituency) and is the present Member of Parliament. Giridih city forms the Giridih (Vidhan Sabha constituency).[6] Bharatiya Janata Party, Jharkhand Mukti Morcha, Jharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik) and Indian National Congress are some of the political parties in the city. Late Nageshwar Prasad Sinha was the first MP from Giridih, when the town declared as separate district from Hazaribagh. Rail- Giridih Station is connected to Madhupur Junction located 48 km to the east by a single broad gauge railway line. There is a single passenger train which runs five times a day between the two stations and takes about an hour to reach Giridih.[7] Parasnath Station, on the Howrah-Delhi grand chord line, is 48 km from Giridih towards the west. The Giridih station is under the administration of the Asansol division of the Eastern Railway zone of Indian Railways. There is a direct train service from Giridih to Kolkata and [Patna]
The Grand Trunk Road passes through Giridih. Giridih lies on the junction of NH-2 and NH-100. Bus- Giridih has a bus terminus in the center of the town. The bus stand is divided into platforms for private buses. A Government Bus terminus is just adjacent to the main bus terminus. There are regular bus services from the city to other parts in the district. Bus service to Dhanbad, Bokaro, Hazaribagh, Deoghar, Asansol, Durgapur, Kolkata, Howrah, Patna, Ranchi and Jamshedpur is available. Private cars and taxi facilities are available in the city. Other transport is trekkers, autos, rickshaws and mini buses. Air- By air, there is a landing airstrip known as Boro aerodrom at the district headquarters of Giridih.[8] Giridih is well connected to some of the popular airports of Bihar, Jharkhand and West Bengal and they are :

Birsa Munda Airport, Ranchi 155 kilometres (96 mi)
Gaya Airport 169 kilometres (105 mi)
Lok Nayak Jayaprakash Airport, Patna 223 kilometres (139 mi)
Netaji Subhas Chandra Bose International Airport, Kolkata 309 kilometres (192 mi)
This town used to bustle with economic activity in the period from 60s to 80's when the mineral mica processing and export community reaped tremendous gains through exports to the USSR. Since the decline of the USSR however and its split into twelve CIS countries, the industry has slowly declined and is currently ailing. On the southern side of Giridih, in Beniadih, are the coal mines of Central Coalfields Limited, a subsidiary of Coal India Limited (a Maharatna and the world's largest coal miner). It is the largest industry in the Giridih district and major contributor to the economy of the town. Central Coalfields Limited itself is a Miniratna. The Data Processing Center of Data Processing Division (DPD) of National Sample Survey Office (NSSO) provides complete IT solution from sample selection, software development to processing and tabulation of data canvassed through various socio-economic surveys of National Sample Survey Organisation. With the formation of new state of Jharkhand and governments' initiative, a lot of small scale industries have come up in Giridih. They all are basically related to metals, the majority of them being Sponge Iron (DRI) Units, Induction Furnaces & Rolling Mills like Lal's, Mongia, Bharat Alloys, Atibir, Saluja Power and steel limited, Sri Ram Steels, Bhardwaj, Salasar, Allied, Shivam Group and Gaurishanker Electrocastings. Mica business also contribute a lot in the trade data, mainly mica are exported to China, Europe, Japan, Taiwan, USA the total value of mica exports are USD 100 million, the main mica exporters are Jalan Mica Exports, Ratan Mica Exports, Jai Mica, Mount Hill Etc.

मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा द्वारा मकर संक्रांति पर समाज सेवा के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें पुलिस सहायता क...
14/01/2025

मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा द्वारा मकर संक्रांति पर समाज सेवा के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इनमें पुलिस सहायता केंद्र का सुंदरीकरण उद्घाटन और जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी वितरण शामिल था।

पुलिस सहायता केंद्र का सुंदरीकरण उद्घाटन 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे महिला कॉलेज रोड पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र में किया गया। यह कार्यक्रम समाजसेवा की एक नई पहल के रूप में उभरकर सामने आया। सुंदरीकरण कार्य के मुख्य सहयोगकर्ता युवा विकास खैतान और युवा सौरभ केजरीवाल थे।

खिचड़ी वितरण कार्यक्रम 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे महिला कॉलेज रोड स्थित पुलिस सहायता केंद्र और जैन मंदिर बड़ा चौक में आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को सहयोग प्रदान करना था। स्थानीय लोग और मंच के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा के इन प्रयासों ने मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए मंच की पूरी टीम की सराहना की गई।

कार्यक्रम के सहयोगकर्ता:
आयुष धनधारिया, विशाल सिंघानिया, अमित अग्रवाल, आयुष जालान, अंकुश बसईवाला, अमर अग्रवाल, गौरव केडिया, सुमित भूदोलिया, सारंग केडिया, पंकज राठी, अजय चौधरी, सूरज बगला

कार्यक्रम के दौरान मंच के वरिष्ठ सदस्य विकाश खैतान, पूर्व अध्यक्ष दीपक जैन और धीरज जैन, शाखा अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी और कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, रवि अगरवाल,आयुष धँधारिया,अंकुश बसईवाला,सुमित भुदोलिया,आशीष जालान ,संदीप केडिया मीडिया प्रभारी निखिल झुंझुनवाला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।

धन्यवाद!
मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा

मकर संक्रांति के दिन उसरी महोत्सव के कोर कमिटी ने पतंग उड़ायाउसरी महोत्सव में दस हजार उत्साहित लोग आने की संभवनाखिलाड़ी,...
14/01/2025

मकर संक्रांति के दिन उसरी महोत्सव के कोर कमिटी ने पतंग उड़ाया

उसरी महोत्सव में दस हजार उत्साहित लोग आने की संभवना

खिलाड़ी,प्रतियोगी,कलाकार,स्टूडेंट,आम और खास पहुंचेंगे तीन दिवसीय महोत्सव में

शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में पहले से तय कार्यकर्म पतंग उड़ाव कार्यकर्म किया गया,कोर कमिटी और सलाहकार कमिटी के सतीश कुंदन,सुनील विश्वकर्मा,राजेश सिन्हा शिखर,विकास सिन्हा,रतीश सिन्हा,रंजय बरदियार,मनोज कुमार मुन्ना,रुपेश,आदि स्वयं सोशल मीडिया में मीटिंग की बुलाहट पर आए और सब ने बारी बारी से पतंग को उड़ाया,छोटे छोटे बच्चे सक्षम,अक्षय, सुमित और सत्यम ने भी पतंग को उढ़ाया।

पतंग उड़ाने के बाद एक औपचारिक बैठक हुई जिसमें 17,18 और 19 जनवरी जनवरी की उसरी महोत्सव पर चर्चा हुई,उसरी बचाव अभियान के कोर कमिटी के संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि दस बजे से दो बजे तक खेल और जीके,पेंटिंग,भाषण आदि प्रतियोगिता चलेगी,तीन से पांच विचार गोष्ठी होगी,पांच बजे से छ बजे तक रिजर्व समय रखा जाएगा जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधि को हम सुन पाएंगे, जबकि 6 बजे शाम से दस बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा,जैसे भजन, गायन, कव्वाली,मुशायरा,क्रांतिकारी गीत,बंगाली,आदिवासी,पंजाबी गीत संगीत के आलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होगी,17 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक सभी का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा,सिन्हा ने कहा कि लगभग 20 स्टॉल बनाए गए है जिसमें कई दुकान का प्रचार होगा,वही जिला प्रशासन की सभी विभाग से भी रिक्वेस्ट किया गया है कि अपना अपना विभाग का काउंटर बना कर जागरूकता लाने का कार्य कर सकते है,तीन दिनों में दस हजार,बुजुर्ग,महिला,छात्र स्टूडेंट,कलाकार और प्रतियोगी के साथ कई शुभचिंतक और सहयोगी का बड़ा नेटवर्क भी शामिल होगा।

सिन्हा ने कहा कि लगभग तीन लाख खर्च है उसरी बचाव अभियान की कमिटियों 14 जनवरी तक ने लगभग एक लाख रुपए स्वयं सहयोग दिया है,आगे भी सहयोग करेंगे जिससे सभी कार्यक्रम का होना तय है,यदि कोई उद्योगपति कोई आयेंगे तो स्वागत होगा,उनसे भी निवेदन होगा कि उसरी को बचाने में साथ दें,सिर्फ कार्यकर्म तक सीमित नहीं रहे।

हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिवार से मिले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
14/01/2025

हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिवार से मिले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग, 12,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैंलॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग ने 24 लोगो...
14/01/2025

लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग, 12,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं
लॉस एंजिल्स क्षेत्र में लगी भीषण आग ने 24 लोगों की जान ले ली है, और 150,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. तेज़ हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे 12,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं और 1000 घर जलकर राख हो गए हैं.

लॉस एंजिल्स की आग में यूपी-बिहार के बजट से भी ज्यादा की संपत्ति हुई राख!

अमेरिका का पॉश इलाका लॉस एंजिलिस पिछले 6 दिनों से धधक रहा है।

जंगलों से फैली आग रिहायशी इलाकों में तांडव कर रही है।

अमेरिका की तमाम एजेंसियों के आंकड़ों के मुताबिक, लॉस एंजिल्स में लगी आग अमेरिका के इतिहास की सबसे खतरनाक और महंगी आग हो सकती है।

अगर इस नुकसान को भारत के संदर्भ में समझें तो यह यूपी-बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के बजट के बराबर है

अगर कोई AAP उम्मीदवार पैसे बांटता है, तो उन्हें वोट मत दीजिए - अरविंद केजरीवाल
14/01/2025

अगर कोई AAP उम्मीदवार पैसे बांटता है, तो उन्हें वोट मत दीजिए - अरविंद केजरीवाल

अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन का गिरिडीह में आगमन हुआ, 13 जनवरी रात 9 बजे झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन का गिर...
14/01/2025

अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन का गिरिडीह में आगमन हुआ, 13 जनवरी रात 9 बजे झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हाफिजुल हसन का गिरिडीह में आगमन हुआ। उनके स्वागत के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कई नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान मंत्री जी ने चाय का आनंद लेते हुए स्थानीय समुदाय की मांगों को ध्यानपूर्वक सुना। प्रमुख मांगों में शामिल थीं.

जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी, अल्पसंख्यक समुदाय ने अनुरोध किया कि झारखंड के सभी मुस्लिम सरकारी अधिकारी और कर्मचारी को जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए हर शुक्रवार को छुट्टी दी जाए

उर्दू स्कूलों में जुम्मे के दिन छुट्टी: मुस्लिम समुदाय द्वारा यह भी मांग रखी गई कि राज्य के सभी उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया जाए

मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के हितों को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने वादा किया कि इन मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श कर मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा

झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री जी को धन्यवाद दिया और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय को न्याय और सहयोग मिलेगा

इस दौरान पार्टी के नेता फरदीन अहमद, इरशाद अहमद वारिस, नौशाद अहमद, नूर अहमद समेत कई लोग मौजूद थे

एक महिला के खाते में पहुंच रही 8 लाभुकों की राशिजिन महिलाओं-पुरुषों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि पहुंच रही है...
14/01/2025

एक महिला के खाते में पहुंच रही 8 लाभुकों की राशि
जिन महिलाओं-पुरुषों के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि पहुंच रही है, वे कहती हैं कि जितनी राशि उनके खाते में आ रही है, उसका आधा कंप्यूटर ऑपरेटरों को बतौर कमीशन देना पड़ता है. मामला कूपा पंचायत का है. यहां सत्यनारायण गुप्ता के खाते में छह लाभुक महिलाओं के हिस्से की राशि जा रही है. वहीं सत्येंद्र साह के खाता में एक महिला, मुकेश शाह के खाते में एक महिला, लालती देवी के खाते में आठ महिलाओं और रेशम देवी के खाते में कूपा की ही सुनीता देवी, रानी कुमारी, देवंती देवी, पुनीता देवी, चानी कुमारी एवं सविता देवी की योजना राशि भेजी जा रही है.

आशंका जतायी जा रही है कि इस तरह की गड़बड़ी पूरे प्रखंड में हुई है. इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद खरौंधी के बीडीओ रवींद्र कुमार ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

महाकुम्भ के प्रथम अमृत स्नान के अवसर पर संगम तट का अद्भुत व आलौकिक दृश्य।😍🥀🚩🔱तो आप कब जा रहे हैं हमारे कुम्भ नगरी प्रयाग...
14/01/2025

महाकुम्भ के प्रथम अमृत स्नान के अवसर पर संगम तट का अद्भुत व आलौकिक दृश्य।😍🥀🚩🔱
तो आप कब जा रहे हैं हमारे कुम्भ नगरी प्रयागराज मे..

#महाकुम्भ_अमृत_स्नान।।

जुगसलाई से गुमशुदा बच्चा चक्रधरपुर से बरामद।सामाजिक कार्यकर्ता अफजल खां के टिविट से प्रशासन हुआ शख्त।जुगसलाई के यह बच्चा...
13/01/2025

जुगसलाई से गुमशुदा बच्चा चक्रधरपुर से बरामद।

सामाजिक कार्यकर्ता अफजल खां के टिविट से प्रशासन हुआ शख्त।

जुगसलाई के यह बच्चा इस्लाम नगर से शाम 6 बजे से गायब हो गया था बच्चा का नाम गुलाम फरीद है इनके वालिद (पिता ) मोहम्मद शमीम है जो कुछ दिन पहले गल्फ गए है जॉब के लिए यह बच्चा अपनी अम्मी के साथ यहां रहता है। बच्चों की गुमशुदी सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लगा बोकारो के सामाजिक कार्यकर्ता अफजल खान ने इस मामले को लेकर ट्विटर हैंडल से प्रशासन से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग रखी गई थी इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और बच्चे को चक्रधरपुर से बरामद कर लिया गया जिसकी जानकारी प्रशासन ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
अफजल खान ने अभिभावकों से निवेदन किया है कि अपने बच्चों की निगरानी मौजूदा दौर को देखते हुए पुरी रखें। ये जिंदगी का पुंजी है परिवार का।

गिरीडीह में बन रही शॉर्ट फिल्म SHERA - the alone warrior.Vinzz entertainment के production से बन रही short action movie ...
13/01/2025

गिरीडीह में बन रही शॉर्ट फिल्म SHERA - the alone warrior.
Vinzz entertainment के production से बन रही short action movie SHERA - the alone warrior का shooting start हुआ जिसके director vineet swarup sinha और producer Dr. ck singh हैं और साथ में ही actor में SANJEET KUMAR (sonu), vishal , ravi, prem, nagendra nath, vineet, pawan, aaditya, raj sinha, sunny, ankhush etc aur or herione में shristi giri , aashika sharma ,shruti sinha रोल कर रही हैं. जिसकी shooting giridih के विभिन्न इलाके में होगी.
Camera man:- vikram, bablu
Editing:- shubhash tuddu, Vikash
Mackup:- sachin das

गिरिडीह बाजार में तिलकुट और घेवर की दुकानें सजकर तैयार हो गयी हैं. यहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. तिलकुट की सोंधी...
13/01/2025

गिरिडीह बाजार में तिलकुट और घेवर की दुकानें सजकर तैयार हो गयी हैं. यहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. तिलकुट की सोंधी-सोंधी खुशबू फिजा में फैल रही है. सुबह से लेकर शाम तक तिलकुट की दुकानों पर महिला-पुरुषों की भीड़ लगी रही.

सभी ने जमकर तिलकुट की खरीदारी की. इधर घेवर की दुकान में भी खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घेवर प्रति पीस 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक बिक रही है. वहीं तिलकुट प्रति किलो 300 रुपए से लेकर 400 रूपये तक में बिका. इसमें खोवा वाले तिलकुट की मांग काफी ज्यादा है. हालांकि कई ग्राहक ऐसे हैं जो गुड़ वाले तिलकुट को पसंद करते हैं.

रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर जेब ढीली नहीं करनी पड़ रही है, बल्कि परिसर में ही उन्हें ब...
13/01/2025

रिम्स में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदने पर जेब ढीली नहीं करनी पड़ रही है, बल्कि परिसर में ही उन्हें बाजार से 60 फीसदी रियायती दर पर भारत सरकार की अमृत फार्मेसी (अफॉर्डेबल मेडिसिंस एंड रिलायबल इंप्लांट्स ट्रीटमेंट) से दवाएं और जरूरी उपकरण रियायत दरों पर मिल रहे हैं.
कैंसर, क्रिटिकल केयर, मेडिसिन, कॉर्डियो और न्यूरोलॉजी समेत अन्य गंभीर बीमारियों से जुड़ी ब्रांडेड और उच्च गुणवत्तावाली दवाएं अब आसानी से उपलब्ध हैं.

आंकड़ों पर गौर करें, तो रिम्स में 26 मार्च 2023 में स्टोर खुलने के बाद से लेकर अब तक कुल 3,01,599 मरीज और उनके परिजन दवा की खरीदारी कर चुके हैं. तुलनात्मक दृष्टि से देखें, तो अमृत फार्मेसी में दवा खरीदने से बाजार के मुकाबले करीब 8 करोड़ की बचत खरीदारों को अब तक हो चुकी है.

यहां सर्जरी और इंप्लांट्स में करीब 50 से 60 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर आयुष्मान पेशेंट को दवा दी जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से अमृत फार्मेसी को किफायती दर पर दवाइयां (ऑपरेटिंग मार्जिन करीब 10 प्रतिशत) दी जाती हैं.

श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेला 2025 सुरक्षा और सफलता के लिए प्रशासन मुस्तैदगिरिडीह, खरगडीहा में श्री श्री 108 लंगेश्व...
13/01/2025

श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा मेला 2025 सुरक्षा और सफलता के लिए प्रशासन मुस्तैद

गिरिडीह, खरगडीहा में श्री श्री 108 लंगेश्वरी बाबा समाधि स्थल पर 11 से 15 जनवरी 2025 तक मेला आयोजित होगा। पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) को बड़ी संख्या में श्रद्धालु चादर चढ़ाने आएंगे। मेला को सफल बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती की है। सभी अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सतर्क रहकर अपने दायित्व निभाने, श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करने, और किसी भी समस्या के तत्काल समाधान का निर्देश दिया गया। ठंड और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हेमंत सोरेन सरकार 5 लाख स्टूडेंट्स को साइकिल देने जा रही है. आठवीं कक्षा...
13/01/2025

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. हेमंत सोरेन सरकार 5 लाख स्टूडेंट्स को साइकिल देने जा रही है. आठवीं कक्षा के 5 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलेगी.
अप्रैल 2025 में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने के बाद मई में साइकिल का वितरण शुरू कर दिया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. मार्च 2025 में 7वीं की परीक्षा हो जाएगी. इसी महीने रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट आने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 1 अप्रैल 2025 से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. सरकार मई 2025 में साइकिल का वितरण शुरू कर देना चाहती है.

साइकिल वितरण समय पर हो जाए, इसके लिए फरवरी-मार्च में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. अगर एक बार फिर टेंडर नहीं हो पाता है, तो स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) स्टूडेंट्स को कल्याण विभाग की ओर से साइकिल खरीदने के लिए 4,500 रुपए मिलेंगे. वहीं, सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग की ओर साइकिल खरीदने के लिए 3500 रुपए दिए जाएंगे. पिछले 3 साल से यही व्यवस्था चल रही है.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है. बताया गया है कि 7वीं में 5.20 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. ये सभी इस बार परीक्षा देंगे और करीब 5 लाख बच्चों के आठवीं में दाखिला लेने की उम्मीद है. 8वीं में एडमिशन लेने वाले 5 लाख बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकार की ओर से साइकिल दी जाएगी, ताकि उन्हें स्कूल आने-जाने में दिक्कत न हो.

गिरिडीह के मकतपुर में नई लाइब्रेरी SHREE LIBRARY, Makatpur, B arganda Road, near bengali school, giridihFor Both Boys & ...
13/01/2025

गिरिडीह के मकतपुर में नई लाइब्रेरी
SHREE LIBRARY, Makatpur, B arganda Road, near bengali school, giridih

For Both Boys & Girls

CALL/Whatsapp 7004958542

WHY CHOOSE US?

• Fully Air-Conditioned Environment
Unlimited Wi-Fi
Private Cabins for Comfort
24/7 CCTV Surveillance
Hygienic Washroom
Reliable Power Backup
Pure RO Water

Starts from 19th jan 2025

BLOCK YOUR SEAT TODAY @99
AND PAY REST AMOUNT AFTER JOINING

Mob: 7004958542

रांची समेत पूरे राज्य में सर्दी का सितम जारी है। राजधानी व आसपास के जिलों में सुबह में कोहरा या धुंध का असर देखने को मिल...
13/01/2025

रांची समेत पूरे राज्य में सर्दी का सितम जारी है। राजधानी व आसपास के जिलों में सुबह में कोहरा या धुंध का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में तापमान में इजाफा होगा, वहीं इसके बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावा उत्तर पश्चिमी हिस्से पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहेगा। साथ ही इन जिलों में आंशिक बादल भी छाए रहेंगे।

बादल छाए रहने से इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तो होगी। इसके बाद 14, 15 और 16 जनवरी को दोबारा ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। इन तीन दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।

केंद्र के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में उतार चढ़ाव का दौर इस माह के अंत तक जारी रहेगा। बादल छाने के बाद तापमान बढ़ेगा और बादल छंटते ही तापमान में गिरावट होगी। तीन दिनों बाद यानी 16 जनवरी के बाद बादल छंटने के आसार हैं। हालांकि, तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

आज से प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरुआत हो गई है. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुम्भ में साधु - सन्यासियों के साथ देश विदे...
13/01/2025

आज से प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरुआत हो गई है. 45 दिनों तक चलने वाले इस महाकुम्भ में साधु - सन्यासियों के साथ देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की सम्भावना है. इस महाकुम्भ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को है.

रांची में साढ़े 22 लाख रुपये की ठगी करने के बाद आरोपी मुंबई पहुंच गया और पुलिस से बचने के लिए वहां चाऊमीन की स्टाल लगाने...
13/01/2025

रांची में साढ़े 22 लाख रुपये की ठगी करने के बाद आरोपी मुंबई पहुंच गया और पुलिस से बचने के लिए वहां चाऊमीन की स्टाल लगाने लगा. जब रांची में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ तो पुलिस की टेक्निकल सेल ने उसे ट्रेस कर लिया.

उसके बाद रांची पुलिस ने मुंबई से आरोपी रविंद्र राणा को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी रांची के सुखदेव नगर इलाके में एचआर एंटरप्राइजेज नाम की दुकान चलाता था. रांची पुंदाग के रहने वाले कारोबारी शैलेंद्र कुमार पाठक ने रविंद्र राणा पर 22 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सुखदेव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

सुखदेव नगर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी ने शैलेंद्र कुमार पाठक से इलेक्ट्रिकल तार खरीदने के लिए पैसे लिए थे. काफी दिन बीत जाने के बाद जब शैलेंद्र कुमार पाठक ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी मोबाइल बंद कर मुंबई फरार हो गया था. इतना ही नहीं आरोपी ने शैलेंद्र कुमार पाठक को एक चेक भी दिया था जो बाउंस हो चुका था.

आरोपी रविंद्र राणा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस रजिस्टर होने के बाद से ही टेक्निकल सेल आरोपी के पीछे पड़ी थी. जैसे ही ये इनपुट मिला कि आरोपी मुंबई में पनाह लिए हुए हैं, सुखदेव नगर पुलिस की टीम मुंबई गई और आरोपी को धर दबोचा.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि फरार आरोपी मुंबई जाने से पहले बिहार के गया और झारखंड के बोकारो में पनाह लिए हुए था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस के द्वारा वहां भी नोटिस भेजा गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिर टेक्निकल सेल से यह जानकारी मिली कि आरोपी रविंद्र राणा मुंबई में छिपकर रह रहा है. जानकारी मिलने पर सुखदेव नगर थाने की एक टीम मुंबई पहुंची तो पाया की आरोपी रविंद्र राणा मुंबई में बड़े आराम से चाऊमीन की दुकान चला रहा है. रविंद्र राणा को उसकी दुकान से ही गिरफ्तार कर रांची लाया गया और उसे जेल भेज दिया गया है.

Address

Giridih
815301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share