उसरी महोत्सव के बारे गिरिडीह को जानकारी देने के लिए किया गया पद यात्रा,सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे थे मौजूद- राजेश सिन्हा
उसरी महोत्सव 17,18 और 19 जनवरी को होना तय है उसके लिए जागरूकता के लिए आज पद यात्रा निकाली गई, झंडा मैदान से पदयात्रा निकाल कर काली बाड़ी गया और वहां न्यू मुरली मनोहर के मालिक और सहयोगियों ने सभी को बिस्किट और पानी पिलाया उसके बाद फिर लौट कर जेपी चौक में समाप्ति हुई।
पद यात्रा की उसरी बचाव अभियान की महिला संगठन तनुजा सहाय,कुसुम सिन्हा संगीता सिन्हा और प्रीति भास्कर कर रही थी,जबकि कोर कमिटी के संयोजक राजेश सिन्हा,कोर कमिटी के विनय सिंह, आलोक मिश्रा,रंजय बरदियार,सतीश कुंदन,धरणीधर प्रसाद,उदय सिन्हा,गोपाल भदानी,निशांत भास्कर,नुरुल हाेंदा, दीपक श्रीवास्तव आदि बारी बारी से उसरी नदी के बारे बात कर रहे थे नारा लगा रहे थे।
ज्ञात हो कि 17,18 और 19 जनवरी को
मोटर कामगार यूनियन की हुई बैठक कई टोटो और ऑटो चालक - राजेश सिन्हा
मोटर कामगार यूनियन की हुई बैठक कई टोटो और ऑटो चालक 16 जनवरी को बगोदर के लिए रवाना होंगे - राजेश सिन्हा ने कहा
16 जनवरी बगोदर चलो अभियान को लेकर शास्त्रीनगर में हुई बैठक
इस अभियान में मोटर कामगार यूनियन का बैठक रखी गई जिसकी अगुवाई,चंदन गुप्ता ,रपन गुप्ता,भीम,कैफ़ी,नबाब,फरीद और कलाम ने की
माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि माले का मोटरकामगर यूनियन 1994 का रजिस्टर्ड है किसी भी दल का रजिस्टर्ड मोटर कामगार यूनियन गिरिडीह में रजिस्टर्ड नहीं है,श्री सिन्हा ने टोटो द्वारा ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए सभी जगह लीडर तैयार कर रहा है जिसका काम होगा शहर में वैसे नशा करने वाले की पहचान करना यूनियन को बताना,यूनियन के अगुवा नेता पहले माले नेता को बताएंगे राजेश सिन्हा प्रशासन से बात कर के वैसे चालक जो नशा करते है या रफ टफ बात करते है,या छेड़ छाड़ करते है उसे चिन्हित करेंगे,प
मैट्रिक परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थी
प्रिय मैट्रिक परीक्षा लिखने वाले विद्यार्थी
विद्याकुलम tutorials जमुआ के द्वारा निःशुल्क Online Test के माध्यम से बोर्ड परीक्षा मे पूछने योग्य महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों एवं Model Sets का अभ्यास करवाया जा रहा है. आप भी Test देकर तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Whatsapp Group मे जुड़ने के लिए whatsapp no 8541000555 पर लिखें Class 10.
गिरिडीह जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। गुलाब और पंपलेट देकर बेहतर नागरिक बनने का संदेश दिया गया। सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, घायलों की मदद करने वालों को Rs 5000 और गुड सेमेरिटन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
सड़क सुरक्षा अभियान - उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ
गिरिडीह जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। गुलाब और पंपलेट देकर बेहतर नागरिक बनने का संदेश दिया गया। सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए, घायलों की मदद करने वालों को Rs 5000 और गुड सेमेरिटन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
16 जनवरी शहीद महेंद्र दिवस के शहादत दिवस की तैयारी
16 जनवरी शहीद महेंद्र दिवस के शहादत दिवस की तैयारी,शास्त्री नगर और श्रीरामपुर क्षेत्र के महुआ टांड़ में हुई बैठक,हरेक इलाके में होगी बैठक,सैकड़ों की संख्या में जायेंगे बगोदर
---
गिरिडीह विधानसभा में राजेश सिन्हा,एकराम अंसारी और नौशाद आलम की अगुवाई में बैठक हुईं वही महुवातांड में माले कन्हाई पाण्डेय,सनातन साहू,नवीन पांडे की अगुवाई में बैठक हुई,गिरिडीह विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में 16 जनवरी को माले के सदस्यगण बगोदर पहुंचेंगे,दस जनवरी से मोहल्ला और बस्ती में जागरूकता अभियान चलाएंगे माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि दबे कुचले की आवाज थे,झारखंड और बिहार के नेतागण और जनता के लिए बड़ा सहारा थे, मजदूर, किसान,छात्र,दबे कुचले के आवाज थे,गिरिडीह विधानसभा में पुलिस के द्वारा जनता पर दबिश के मामले में बदड़ीहा और तेलोडीह जैसे बड़े कांड में सभी नेताओं ने जिस समय दोनों ब
✨ Naya Saal, Naya Phone, Aur Ek Special Tohfa Bilkul FREE! 🎁🎉
Har mobile ke saath laye hain aapke liye ek khaas gift, sirf naye saal ke celebration ke liye! 📱🎀
🎊 Ab naye phone ke saath paaiye extra khushiyan bilkul muft!
📅 Offer valid for a limited time, toh jaldi karein!
📍 Visit [NEW VINAYAK TELECOM,Bus Stand Road,Giridih ] aur banayein naye saal ko yaadgaar!
☎️9661004170,7808533333
#NewYearSpecial #FreeGiftOffer #GiridihShopping #CelebrateWithUs #Newvinayaktelecom
Naya Saal, Naya Phone, Aur Ek Special Tohfa Bilkul FREE
✨ Naya Saal, Naya Phone, Aur Ek Special Tohfa Bilkul FREE! 🎁🎉
Har mobile ke saath laye hain aapke liye ek khaas gift, sirf naye saal ke celebration ke liye! 📱🎀
🎊 Ab naye phone ke saath paaiye extra khushiyan bilkul muft!
📅 Offer valid for a limited time, toh jaldi karein!
📍 Visit [NEW VINAYAK TELECOM,Bus Stand Road,Giridih ] aur banayein naye saal ko yaadgaar!
☎️9661004170,7808533333
#NewYearSpecial #FreeGiftOffer #GiridihShopping #CelebrateWithUs #Newvinayaktelecom
मकतपुर में कोयला सवार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराकर धराशाई हो गया, वहीं कोयले के नीचे दबने से कोयला लोड बाइक सवार की जान पर बन आई, मगर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
मकतपुर में कोयला सवार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराकर धराशाई हो गया
मकतपुर में कोयला सवार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकराकर धराशाई हो गया, वहीं कोयले के नीचे दबने से कोयला लोड बाइक सवार की जान पर बन आई, मगर स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
गिरिडीह कायस्थ महापरिवार के सैकड़ों परिवार ने खंडोली में मिलन समारोह का किया आयोजन
गिरिडीह कायस्थ महापरिवार के सैकड़ों परिवार ने खंडोली में मिलन समारोह का किया आयोजन
आज खंडोली डैम में गिरिडीह कायस्थ महापरिवार की परिवार मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम गिरिडीह कायस्थ महापरिवार की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें भारी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से भी कायस्थ समाज के लोग जुटे थे मिलन समारोह की अध्यक्षता श्री कृष्ण कुमार सिन्हा ने किया संचालन सतीश कुन्दन तथा राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत करते हुए सचिव संजीव नाथ धूल्लु ने कहा कि आज एक सपना कारगर हुआ है प्रकाश सहाय ने कहा हम एक मंच पर आए हैं खुशी की बात है सतीश्वर सिन्हा ने कहा ईस हुजूम को एक दिशा देने की जरूरत है सिर्फ खाने पीने का यह आयोजन नहीं रहे सतीश कुन्दन ने ईस मिलन समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे प्रयास का नतीजा है हम सभी भेदभाव भुलाकर एक मंच पर इकठ्ठा हुए
शास्त्री नगर छठ घाट में 17,18 और 19 जनवरी को मनाया जाएगा
उसरी नदी में उसरी महोत्सव स्थल का चयन किया गया, विस्तार से जानकारी दी गई
शास्त्री नगर छठ घाट में 17,18 और 19 जनवरी को मनाया जाएगा, पर्यावरण को बचाने के लिए उसरी महोत्सव - राजेश सिन्हा उसरी बचाव अभियान का संयोजक
समाजसेवी धरणीधर प्रसाद,उसरी महोत्सव के आयोजन समिति के आलोक मिश्रा के साथ उसरी महोत्सव के कोर कमिटी व पूर्व वार्ड प्रसाद संगीता सिन्हा की अगुवाई में उसरी नदी का भ्रमण किया गया,उसरी महोत्सव करने का स्थल का चुनाव किया गया,मीडिया को उन्होंने बताया कि गिरिडीह के इतिहास में पहली पार यह प्रयास किया जा रहा है,जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूक लाने के लिए कई कार्यकर्म किया जाएगा,उन्होंन कहा की, सांस्कृतिक कार्यक्रम,नदी के पानी खेल कूद,तैराकी प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, गायन, नाटक, संस्कृति को बचाने के लिए कई कार्यकर्म करवाने की बात की गई है,आम