umesh gaming life

umesh gaming life gaming comedy cooking and other

।।यशस्वी भव: ||  #
02/02/2024

।।यशस्वी भव: ||

#

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गाबा टेस्ट की पहली पारी में शेमार जोसेफ के दाहिने पैर के अंगूठे के ठी...
29/01/2024

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गाबा टेस्ट की पहली पारी में शेमार जोसेफ के दाहिने पैर के अंगूठे के ठीक ऊपर लगी। शेमार जोसेफ दर्द से कराह उठे। वह बगैर सहारे के खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद शेमार जोसेफ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शेमार जोसेफ दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए बल्लेबाजी नहीं कर सके। चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच जीतने के लिए 216 का लक्ष्य मिला। शेमार जोसेफ ने फैसला किया कि वह गेंदबाजी के लिए उतरेंगे।

शेमार जोसेफ ने अपने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट से कहा, मैं तब तक बॉलिंग करता रहूंगा जब तक ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट ना गिर जाए। शेमार जोसेफ ने 11.5 ओवर में 68 रन देकर 7 विकेट चटकाए। स्टीव स्मिथ एक छोर पर 146 गेंद खेलकर 91 के स्कोर पर नाबाद रह गए, शेमार जोसेफ ने जोस हेजलवुड को बोल्ड कर जीत वेस्टइंडीज के नाम कर दी। 21 साल में पहली बार वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को किसी टेस्ट मैच में हराया। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह विंडीज की 30 साल में पहली टेस्ट विक्ट्री रही। Rock Raushan के साथ गाबा का घमंड तोड़ने वाले शेमार जोसेफ को बधाई दें। ❤️

अपनी बेडशीट खली को गिफ्ट करते टेम्बा बवुमा 😍
07/10/2023

अपनी बेडशीट खली को गिफ्ट करते टेम्बा बवुमा 😍

साउथ सुपरस्टार राम चरण हाल ही में मुम्बई पहुंचे थे। मुम्बई पहुंचकर राम चरण ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कियें। मंदिर द...
05/10/2023

साउथ सुपरस्टार राम चरण हाल ही में मुम्बई पहुंचे थे। मुम्बई पहुंचकर राम चरण ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन कियें। मंदिर दर्शन के बाद आज राम चरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी दिखें। राम चरण और धोनी मीटिंग करते हुए दिखें हैं जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राम चरण ने भी धोनी से मुलाकात कि तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करी हैं। बता दे धोनी ने 'धोनी एंटरटेनेमेंट' नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोला है। इस कंपनी के तले 'लेट्स गेट मैरिज' फिल्म बनाया गया हैं। शायद राम चरण और धोनी कि आज कि मुलाकात फिल्म रिलेटेड ही था। शायद राम चरण बहुत जल्द धोनी के प्रोडक्शन कंपनी के तले बने फिल्म में दिख सकते हैं।

10/05/2023

MS Dhoni 2 Sixes 6️⃣6️⃣

07/03/2023

Viral girl RENUKA SINGH THAKUR cricket@ 🏏💥

Address

Maduban Parasnath
Giridih
825106

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when umesh gaming life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share